OnePlus ने घोषणा कर दी है कि OnePlus Nord CE 4 भारत में 1 अप्रैल, 2024 को लॉन्च होने वाला है। ये मिड-रेंज स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 3 का सक्सेसर होगा, जिसे पिछले साल भारत में 26,999 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया गया था। ये स्मार्टफोन भी लगभग इसी बजट में भारतीय बाज़ार में दस्तक दे सकता है। कंपनी ने आज इस स्मार्टफोन की स्टोरेज को लेकर घोषणा की है। स्मार्टफोन से समबन्धित इस घोषणा के अनुसार फ़ोन में स्टोरेज को 1TB तक लेकर जा सकते हैं, जिससे आप अपने पसंदीदा गेम, वीडियो और फोटो भरपूर मात्रा में सेव कर पाएं। इसके अलावा फ़ोन में कुल 16GB रैम सपोर्ट होगा। Nord CE 4 में नया Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर आने का खुलासा भी हो चुका है।
ये पढ़ें: OnePlus Nord CE 3 रिव्यु: 30,000 में एक भरोसेमंद विकल्प ?
ये पढ़ें: OnePlus 12 रिव्यु: कम कीमत में एक शानदार फ्लैगशिप
OnePlus Nord CE 4 में 256GB तक की 256GB UFS 3.1 स्टोरेज आएगी, जिसे माइक्रो एसडी स्लॉट के साथ 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। जबकि बेस वैरिएंट में 128GB इंटरनल मेमोरी होने के आसार हैं। इसके अलावा फ़ोन के कलर वैरिएंट भी सामने आ चुके हैं। ये फ़ोन हरे (Celadon Marble) और डार्क ग्रे (Dark Chrome) रंगों में उपलब्ध होगा। साथ ही तस्वीर में इसके डिज़ाइन की झलक भी देखी जा सकती है। इस बार कैमरा का डिज़ाइन बदल दिया गया है और फ़्लैश लाइट में भी बदलाव।
ये पढ़ें: Poco X6 Neo: X6 सीरीज़ का सबसे सस्ता फ़ोन भारत में लॉन्च
OnePlus के इस मिड-रंग फ़ोन में ओक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर आएगा। इसके अलावा Nord CE 4 में 6.7-इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकती है। वहीँ कैमरा की बात करें तो, फ़ोन में 50MP प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा वाइड सेंसर रियर पैनल पर मिल सकते हैं और सेल्फी के लिए यहां 16MP का कैमरा आने के आसार हैं। इसके अलावा इस फ़ोन में 5,000mAh की बैटरी, 80W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलने की सम्भावना है।
OnePlus Nord CE 4 की कीमत भी लगभग वही हो सकती है, जो इसके प्रीडिसेस्सर की थी। हालांकि कीमतें थोड़ा बहुत ऊपर नीचे होने की सम्भावना है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।