यदि इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर हैं, और अक्सर लाइव आकर अपने फैंस के प्रश्नो के उत्तर देना और उनसें इंटरैक्ट होना पसंद करते हैं। कई बार अपने उस लाइव सेशन को सेव करना चाहते हैं, ताकि किसी अन्य प्लेफॉर्म पर या बाद में अपने ही इंस्टाग्राम पर शेयर कर सके, जिससे इंगेजमेंट बढे और अकाउंट में ग्रोथ हो, तो इस लेख में हमनें Instagram live video को सेव या डाउनलोड कैसे करें? इसके आसान तरीकों के बारे में बताया है।
Instagram live video को सेव या डाउनलोड कैसे करें?
यदि आप Instagram live video को सेव या डाउनलोड करना चाहते हैं, तो नीचे हमनें Instagram live video को सेव या डाउनलोड करने के 5 आसान तरीकें बताये है।
Instagram live video सेव करने का पहला तरीका
इंस्टाग्राम में फीचर है, कि आप अपने लाइव सेशन को खत्म करने के तुरंत बाद ही उसे सेव कर सकते हैं। लाइव को तुरंत सेव करने के लिए नीचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम को ओपन करे और लाइव आये।
- लाइव को बंद करने के लिए अब स्क्रीन के दाहिनी ओर ऊपर की तरफ X पर क्लिक करे, फिर नीचे की तरफ End Video के ऑप्शन पर क्लिक करें।


- इसके बाद नीचे दिख रहे Share के बटन पर क्लिक करें।
- अब ये लाइव एक रील के रूप में हो जायेगा, यहाँ टाइटल देकर इसे शेयर करें।
- इस रील को ओपन करे और नीचे दिख रहे तीन डॉट्स पर क्लिक करें, और फिर Save के ऑप्शन पर क्लिक करें। जिससे ये रील आपके Saved के सेक्शन में सेव हो जाएगी।
Instagram live video सेव करने का दूसरा तरीका
इंस्टाग्राम पर लाइव वीडियो सेव करने का दूसरा आसान तरीका है कि आप लाइव आर्काइव के ऑप्शन को ऑन करे। जिससे लाइव खत्म होने के बाद वो आर्काइव के सेक्शन में चली जाये और आप उसे अपने फ़ोन में डाउनलोड कर पाए। इस ऑप्शन को ऑन करने के लिए नीचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले प्रोफाइल पर जाए और तीन लाइन्स वाले आइकॉन पर क्लिक करे, फिर Settings and Privacy के सेक्शन में जाये।
- अब थोड़ा सा स्क्रॉल करने पर Archiving and Downloading का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
- यहाँ पर Save Live to Archive के सामने टॉगल बटन होगा, उसे ऑन करें।
- अब आप जब भी लाइव आएंगे तो वो लाइव वीडियो आर्काइव हो जायेगा।
Archive Feature का उपयोग कैसे करें?
- इसके लिए सबसे पहले अपने प्रोफाइल सेक्शन में जाये और तीन लाइन वाले आइकॉन पर क्लिक करें, और Archive के सेक्शन में जाये।
- यहाँ ड्राप डाउन मेनू को ओपन करें और Live archive को सिलेक्ट करें।
- अब जो लाइव आपने आर्काइव किया था वो यहाँ दिखेगा, उसे ओपन करें और नीचे दिख रहे डाउनलोड के आइकॉन पर क्लिक करें।
- आपका लाइव आपके फ़ोन में डाउनलोड हो जायेगा।
Instagram live video सेव करने का तीसरा तरीका
यदि आप लाइव वीडियो को सेव करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप स्क्रीन रिकॉर्डिंग का उपयोग भी कर सकते हैं। सभी मोबाइल में ये फीचर होता है। लाइव आने से पहले अपने फ़ोन के क्विक मेनू शटर को ओपन करें, यहाँ Screen recording के ऑप्शन पर क्लिक करे और स्क्रीन रिकॉर्डिंग शुरू करें। इसके लिए आप किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन का उपयोग भी कर सकते हैं।
Instagram live video सेव करने का चौथा तरीका
जब आप किसी अन्य व्यक्ति का इंस्टाग्राम लाइव सेव करना चाहते हैं, तो नीचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से कर सकते हैं।
- यदि उस होस्ट ने अपना लाइव शेयर किया है, तो उस पोस्ट को ओपन करें और तीन डॉट्स पर क्लिक करके उस पोस्ट को सेव करें।
- अब अपने प्रोफाइल में जाए, यहाँ ऊपर दिख रहे तीन लाइन वाले आइकॉन पर क्लिक करें और saved के सेक्शन में जाये।
- यहाँ आपको वो लाइव दिख जायेगा, जिसे आप दोबारा से प्ले करके देख सकते हैं।
Instagram live video करने का पाँचवा तरीका
इसके लिए आप ऑनलाइन टूल्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इंटरनेट पर ऐसी बहुत सारी वेबसाइट हैं, जिनके माध्यम से किसी भी इंस्टाग्राम पब्लिक अकाउंट की पोस्ट, स्टोरी, और रील को अपने फ़ोन में डाउनलोड किया जा सकता है। लाइव वीडियो को फ़ोन में डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले शेयर किये गए लाइव वीडियो की पोस्ट पर जाये, और तीन डॉट्स पर क्लिक करे
- अब Link Sharing वला ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करे और उस पोस्ट या रील की लिंक को कॉपी करें।
- अब अपने फ़ोन में ब्राउज़र ओपन करे और sssinstagram की वेबसाइट ओपन करें।
- यहाँ पर कॉपी की गयी लिंक को पेस्ट करें और “Download” के बटन पर क्लिक करें।
- अब थोड़ा सा स्क्रॉल करे नीचे वो रील या पोस्ट दिखेगी, उसके नीचे बने Download के बटन पर क्लिक करें, लाइव वीडियो आपके फ़ोन में डाउनलोड हो जायेगा।
निष्कर्ष
अब आपको इंटरनेट पर Instagram live video को सेव या डाउनलोड कैसे करें? इसके विषय में सर्च करने की आवश्यकता नहीं होगी, क्यूंकि इस लेख में हमनें इंस्टाग्राम लाइव वीडियो को डाउनलोड करने के तरीकें आसान शब्दों में समझाए हैं , इन स्टेप्स को फॉलो करे और लाइव वीडियो को सेव करें।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।