अक्सर ऐसा होता है कि हम अगर कोई नया नंबर लेते हैं, तो इतनी जल्दी हमें वो याद नहीं होता और उसी समय सभी को नया नंबर देना भी होता है। साथ ही ऐप्स में लॉग-इन करना, पेमेंट ऐप्स को सेटअप करना, सभी के लिए नंबर तुरंत मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है। ऐसे में जल्दी से नंबर याद न आये तो क्या करें ? इसका सबसे आसान तरीका तो ये है कि किइस घरवाले या दोस्त का नंबर अपने फ़ोन से डायल करो और उनके फ़ोन पर आने वाली कॉल से अपना नंबर पता कर लो। लेकिन हर समय तो घरवाले या दोस्त साथ नहीं होते, ऐसे में अगर आपको आपका Jio नंबर याद नहीं है, तो आप इन आसान तरीकों से भी अपना Jio नंबर तुरंत पता कर सकते हैं।
ये पढ़ें: Jio यूज़र कैसे सेट करें Jio कॉलर ट्यून – ये हैं 3 सबसे आसान तरीके
इनमें सबसे आसान तरीका है USSD कोड से Jio नंबर पता करने का, इसके अलावा आप SMS और MyJio ऐप से भी इस नंबर का पता लगा सकते हैं –
USSD कोड द्वारा Jio नंबर कैसे पता करें
USSD (Unstructured Supplementary Service Data) – ये मोबाइल कम्युनिकेशन के लिए बनाया एक ग्लोबल सिस्टम (Global System for Mobile Communications, GSM) है, जिसके द्वारा टेक्स्ट मैसेज भेजे जाते हैं। ये मैसेज या SMS शार्ट (केवल 182 करैक्टर तक) होते हैं। USSD मोबाइल पर उपलब्ध कोडों का इस्तेमाल करके, मैसेज भेजते हैं ये मैसेज एक मोबाइल डिवाइस और एक सर्वर या नेटवर्क के बीच होते हैं।
एक मोबाइल यूज़र USSD द्वारा कोई क्वेरी भेजता है जैसे कि मोबाइल नंबर पूछना या बैंक अकाउंट का पता करना। ऐसे में USSD गेटवे इस मैसेज को उपयोगकर्ता के USSD एप्लिकेशन में भेजता है, जो इस क्वेरी का जवाब देता है और ये जवाब USSD गेटवे पर वापस जाता है, और फिर वो इस जवाब को यूज़र के फ़ोन की स्क्रीन पर दर्शाता है। आइये आपको बताते हैं कि USSD द्वारा आप मोबाइल नंबर कैसे जान सकते हैं –
- सबसे पहले अपने फ़ोन में डायलर (जहां से नंबर डायल करते हैं) खोलें।
- अब *1# डायल करें और यदि आपने अपनी सिम SIM स्लॉट में नंबर 2 में डाली है, तो *2# डायल करें।
- कुछ ही सेकेंड में आपने पास एक मैसेज आएगा जिसमें आपका Jio नंबर लिखा होगा।
ये पढ़ें: नए Jio TV Premium Plans लॉन्च हुए – मात्र 398 रुपए की शुरूआती कीमत पर मिलेंगे फ्री OTT सब्सक्रिप्शन
1299 करें डायल
- अपने फ़ोन से 1299 नंबर डायल करें।
- तुरंत आपके फ़ोन पर एक मैसेज आएगा, जिसमें आपका नंबर और वर्तमान प्लान की सारी जानकारी होगी।
MyJio ऐप द्वारा अपने Jio नंबर का पता कैसे करें
- सबसे पहले आपकी नयी Jio सिम एक्टिवेट होनी ज़रूरी है और जिस फ़ोन द्वारा आप ये नंबर पता कर रहे हैं, उसी फ़ोन में ये सिम डली होनी चाहिए।
- सबसे पहले अपने फ़ोन में Play Store या Apple Store से MyJio एओ को डाउनलोड करें।
- अब इस ऐप में ‘Sign in with SIM’ विकल्प के साथ साइन इन करें।
- ये करते ही आपका Jio नंबर ऐप में सबसे ऊपर आपको नज़र आएगा।
SMS द्वारा Jio नंबर का पता लगाएं
- सबसे पहले अपने फ़ोन में ‘Messages’ ऐप खोलें।
- अब एक नए मैसेज में 199 नंबर पर ‘MYPLAN’ टाइप करके भेज दें।
- अब आपको एक मैसेज आएगा, जिसमें आपके वर्तमान Jio रिचार्ज प्लान की डिटेल के साथ आपका Jio नंबर भी मौजूद होगा।
कस्टमर केयर द्वारा भी पता कर सकते हैं अपना Jio नंबर
- अपने फ़ोन से Jio का कस्टमर केयर नंबर 198 डायल करें।
- कॉल मिलते ही, आपके प्लान की जानकारी दी जाएगी और जिस भाषा में बात करना चाहते हैं, वो चुनने को कहा जायेगा।
- अब आपकी जो भी शिकायत या बात है, उसके अनुसार नंबर दबाएं और आपकी कॉल कस्टमर केयर से कनेक्ट कर दी जाएगी।
- अब इनसे आप अपना नया Jio नंबर या जिससे बात कर रहे हैं, वो नंबर जान सकते हैं।
- अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।