अपना Vodafone Idea(VI) नंबर कैसे पता करे, जाने आसान तरीका

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

यदि आप एक Vodafone Idea SIM यूजर है और अपना नंबर भूल गए हैं, या आपको पहले से अपना नंबर नहीं पता है, तो इसके लिए बहुत सारे ऑप्शन हैं, जिनसें अपने Vodafone Idea SIM के नंबर का पता लगाया जा सकता हैं। यदि आप जानना चाहते हैं, कि 2024 में अपना Vodafone Idea(VI) नंबर कैसे पता करे? तो इसके बारे में हमनें इस लेख में विस्तार से बताया हैं।  

अपना Vodafone Idea(VI) नंबर कैसे पता करे

अपना Vodafone Idea(VI) नंबर कैसे पता करे 

जैसा कि हमने बताया हैं, इसे चेक करने के कई तरीके हैं, और उन सभी तरीको को आसान शब्दों में समझाया गया है, जिनमें USSD कोड, कस्टमर केयर, दूसरों को कॉल करके, और ऐप के माध्यम से नंबर की जाँच की जानकारी शामिल हैं।

USSD कोड के माध्यम से अपना Vodafone Idea (Vi) मोबाइल नंबर पता करने का तरीका 

इसका सबसे आसान तरीका हैं जिसमें आपको बस एक USSD कोड डाल कर अपने फ़ोन नंबर का पता चल जायेगा। सभी सिम के लिए एक अलग सुनिश्चित USSD कोड होता हैं। ये तरीका तब काम आता हैं जब आपके पास कीपैड फ़ोन हो। 

  1. इसके लिए सबसे पहले अपने फ़ोन का “Dialer” ओपन करे, जिस पर नंबर टाइप करके कॉल किया जाता हैं। 
  2. अब उस पर *199# या *111*2# डायल करे, और अपनी Vodafone Idea (Vi) से कॉल करे। 
  3. फ़ोन के बीच में एक छोटी सी विंडो ओपन होगी और उस कोड को रीड करने के बाद आपकी स्क्रीन पर आपका Vodafone Idea का नंबर दिख जायेगा।  

कस्टमर केयर के माध्यम से अपना Vi मोबाइल नंबर पता करने का तरीका 

हर सिम कंपनी अपने ग्राहको के लिए कस्टमर केयर सपोर्ट की सुविधा देती हैं, उसी तरह Vodafone Idea ने भी अपने ग्राहकों के लिए ये सुविधा दी हैं, जिसके माध्यम से आप अपने नंबर से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

  1. सबसे पहले फ़ोन में 199 या 198 नंबर डायल करे और Vi सिम का चयन कर कॉल करे। 
  2. अब एक कैसेट बजेगी जिसमे आपको अपनी भाषा का चयन करना होगा, डायलपैड के माध्यम से भाषा चुने। 
  3. अब आपको विकल्प 1 को चुनना हैं, और IVR के निर्देशों को सुनना हैं। 
  4. अब  डायलपैड के माध्यम से विकल्प 4 को चुने, आपका कॉल उनके कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव से कनेक्ट कर दिया जायेगा। 
  5. उनसे आप अपने नंबर की जानकारी ले सकते हैं। 

ऐप के माध्यम से वोडाफोन आइडिया (Vi) का मोबाइल नंबर पता करने का तरीका 

यदि आप एक स्मार्टफोन यूज़ करते हैं, तो आप इनके ऑफिसियल ऐप के माध्यम से भी अपने नंबर का पता लगा सकते हैं। इस तरीके से नंबर पता करने के लिए नीचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करे। 

  1. सबसे पहले अपने फ़ोन में Google Play Store खोलें। 
  2. अब ऊपर सर्च बार में Vi ऐप सर्च करे, और उसे इनस्टॉल करें। 
  3. अब Vi ऐप को ओपन करे और लॉगिन करने के लिए अपना नंबर और पूछी गयी जानकारी भरें। 
  4. अब सिस्टम आपके नंबर पर एक OTP भेजेगा, उसे सबमिट करें। 
  5. ऐसा करने पर आप उस ऐप में लॉगिन हो जायेंगे, और होम स्क्रीन पर ही आपको अपना Vi नंबर दिख जायेगा। 

दूसरों को कॉल करके वोडाफोन आइडिया (Vi) मोबाइल नंबर पता करने का तरीका 

यदि आप इन तीनो तरीको का उपयोग नहीं करना चाहते हैं, तो सबसे आसान तरीका है अपने फ़ोन से किसी भी अन्य व्यक्ति के नंबर पर कॉल करके नंबर पता किया जा सकता हैं।

  1. इसके लिए अपने कांटेक्ट लिस्ट को खोले और उस व्यक्ति का नंबर डायल करे जो उस समय आपके साथ मौजूद हो। 
  2. कॉल लगने पर उसके फ़ोन में आपको अपना Vi मोबाइल नंबर दिख जायेगा। 

निष्कर्ष

इस लेख में हमनें (अपना Vodafone Idea(VI) नंबर कैसे पता करे) के विषय में आसान शब्दों में बताया है, जिससे आपके लिए अपने नंबर की जानकारी प्राप्त करना बहुत ही आसान हो जायेगा, इसके अतिरिक्त इस सिम के लिए और भी USSD कोड्स का उपयोग करके अन्य जानकारी प्राप्त की जा सकती हैं।

Akash SharmaAkash Sharma
आकाश शर्मा BCA ग्रेजुएट हैं टेक्नोलॉजी की दुनिया में होने वाली डवलपमेंट को काफी बारीकी से फॉलो करते है | वह पिछले दो वर्षों से एक content writer के रूप में काम कर रहे हैं।

Related Articles

ImageApple के डायनामिक आइलैंड जैसे सेटअप के साथ 7 मार्च को लॉन्च होगा Realme C55

Realme C55 को अभी हाल ही में ऑनलाइन वेबसाइट पर देखा गया था, जिसके बाद से फोन की चर्चा तेज़ हो गयी थी। अब खबर मिली है, कि यह नवीनतम स्मार्टफोन 7 मार्च को लॉन्च किया जायेगा। दरअसल, Realme की इंडोनेशियाई शाखा ने आधिकारिक वेबसाइट पर एक प्रोमो पेज के माध्यम से फोन के लॉन्च …

Imageबिना इंटरनेट PF अकाउंट बैलेंस कैसे पता करें – कॉल या SMS से भी पता लगा सकते हैं PF बैलेंस

ज़्यादातर प्राइवेट दफ्तरों में काम करने वाले लगभग हर कर्मचारी का PF अकाउंट होता ही है। पहले हमने आपको बताया कि PF फण्ड से आप ऑनलाइन कैसे पैसे निकाल सकते हैं। आज हम आपको बताने वाले हैं कि बिना इंटरनेट के PF अकाउंट का बैलेंस आप कैसे जान सकते हैं। EPFO यानि Employees Provident Fund Organization की …

Imageभूल गए आप Jio नंबर, इन 5 ट्रिक्स से कहीं भी आसानी से कर सकते हैं पता

अक्सर ऐसा होता है कि हम अगर कोई नया नंबर लेते हैं, तो इतनी जल्दी हमें वो याद नहीं होता और उसी समय सभी को नया नंबर देना भी होता है। साथ ही ऐप्स में लॉग-इन करना, पेमेंट ऐप्स को सेटअप करना, सभी के लिए नंबर तुरंत मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है। ऐसे में …

ImageAndroid में नंबर कैसे ब्लॉक करे, जाने सबसे आसान तरीका

जब से हमनें फोन का उपयोग करना शुरू किया है, कही न कही हम अननॉन नंबर से आने वाले कॉल्स से परेशान रहते है, कोई हमे अननॉन नंबर से कॉल करके परेशान करता है तो कभी कभी स्पैम कॉल्स से परेशानी होती है, लेकिन हमारे फोन में ये ऑप्शन है कि हम अननॉन नंबर से …

ImageYoutube पर ads कैसे बंद करे?, जाने आसान तरीका

आज के समय में youtube सबसे बड़ा वीडियो सर्च इंजन है, जिसका उपयोग लगभग हम सभी करते हैं। लेकिन काम के वीडियो देखने के साथ साथ मनोरंजन के बीच में भी बार बार दिखने वाले ads काफी परेशान करते हैं, और ज्यादातर वो ads जिन्हें हम स्किप नहीं कर सकते हैं। यदि इस परेशानी से …

Discuss

Be the first to leave a comment.