सीनियर सिटिज़न कार्ड के लिए ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें – How to apply for a senior citizen card online

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

भारत में सीनियर सिटिज़न (वरिष्ठ नागरिकों) की सुविधाओं का ख़ास ध्यान रखते हुए सरकार ने सीनियर सिटिज़न कार्ड (senior citizen card) की घोषणा की हुई है। इसके अंतर्गत कोई भी व्यक्ति जो भारत का नागरिक है और उसकी उम्र 60 वर्ष से ऊपर है, उसे सरकारी विभागों, अस्पतालों और आर्थिक संस्थाओं (बैंक) में कई लाभ मिलते हैं। इस कार्ड के साथ आपकी अस्पताल के बिलों में छूट भी मिल सकती है और बैंकों में जमा पूँजी पर ऊँची ब्याज भी। इसके अलावा भी इसके कई और फायदे हैं। ऐसे में अगर आप वरिष्ठ नागरिक हैं, तो आपको ये कार्ड ज़रूर बनवाना चाहिए। इसे लिए आप ऑनलाइन ही अप्लाई कर सकते हैं। अगर आप जानना चाहते हैं कि सीनियर सिटिज़न कार्ड के लिए ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें (how to apply for a senior citizen card online), तो यहां हर एक स्टेप के साथ हम पूरी गाइड दे रहे हैं।

ये पढ़ें: आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं, जिसमें सरकार द्वारा मिलता है 5 लाख का बीमा

सीनियर सिटिज़न कार्ड के लिए ये मापदंड ज़रूरी –

  • आपकी उम्र 60 वर्ष से ऊपर हो, इसके लिए आप कोई पहचान प्रमाण पत्र दे सकें।
  • जिस राज्य में आप senior citizen card के लिए अप्लाई कर रहे हैं, वहाँ का निवास स्थान प्रमाण पत्र देना होगा।

सीनियर सिटिज़न कार्ड बनवाने के लिए कौन से प्रमाण पत्र देने होंगे –

  • पहचान पत्र – आधार कार्ड / वोटर कार्ड / पेंशन कार्ड / पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस / बैंक का सर्टिफिकेट / राशन कार्ड (इनमें से आप कोई भी दे सकते हैं)
  • आयु प्रमाण पत्र – जन्म प्रमाण पत्र / पासपोर्ट / स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट
  • निवास प्रमाण (एड्रेस प्रूफ) – टेलीफोन / बिजली का बिल / आधार कार्ड / रेंट एग्रीमेंट / राशन कार्ड / बैंक पासबुक जिस पर आपकी फोटो हो / वोटर आईडी / राशन कार्ड

सीनियर सिटिज़न कार्ड होने के लाभ –  

  • आर्थिक रूप से अपना खर्चा ना उठा पाने पर वृद्धा आश्रम में जगह मिलेगी।
  • ये कार्ड पूरे भारत में कहीं भी मान्य होगा।
  • अगर कोई कानूनी केस चल रहा है, तो सुनवाई जल्दी हो सकती है।
  • सरकारी अस्पतलालों में बिलों पर छूट मिलेगी।
  • बस टिकट / ट्रेन टिकट कम दाम में मिलेगी।
  • टैक्स पर रियायत
  • बैंक में जमा पैसों में ब्याज ज़्यादा मिलेगी।

ये पढ़ें: राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ? – How to apply for Ration Card online

सीनियर सिटिज़न कार्ड के लिए ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें

इसके लिए अलग से कोई वेबसाइट नहीं है। आपको ऑनलाइन Google या अन्य किसी सर्च इंजन पर senior citizen card लिखकर अपने राज्य का नाम लिखना है।

  • गूगल सर्च में सीनियर सिटीजन कार्ड और राज्य का नाम लिखें (उदहारण के लिए मैंने Senior Citizen card Haryana लिखा।
  • इसके बाद दूसरे नंबर की वेबसाइट, जिसमें प्रदेश का नाम दिख रहा है, वो चुना।
सीनियर सिटिज़न कार्ड
  • अब यहां सबसे पहले इस कार्ड के लिए अप्लाई करने से पहले विवरण दिया है, उसे पढ़ें।
  • अब ऊपर दूसरे सेक्शन Application form को चुनें।
सीनियर सिटिज़न कार्ड के लिए ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें -
  • अब जो फॉर्म आपके सामने आया है, उसमें अपनी पूरी जानकारी जैसे नाम, उम्र, पता, पिता का नाम, ज़िला, बीमारी (यदि है तो), और आखिर में आधार नंबर भरें। यहीं पर OTP वेरिफिकेशन का विकल्प होगा, उसे चुनें और जानकारी को एक बार जांच लें।
  • इसके बाद नीचे Declaration सेक्शन में I agree पर टिक करें और फॉर्म जमा करें।

ये पढ़ें: Silai Machine Yojana: कैसे मिलेंगे सिलाई मशीन खरीदने के लिए सरकार से 15,000 रुपए

नोट – आप जिस राज्य के स्थायी निवासी हैं, उसी की वेबसाइट द्वारा इस कार्ड के लिए आवेदन दे सकते हैं। साथ ही अगर आपने ऑफलाइन दफ्तर में जाकर आवेदन दे दिया है, तो कृपया दोबारा ऑनलाइन रजिस्टर न करें।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

Pooja ChaudharyPooja Chaudhary
Pooja has been covering technology and gadgets for more than 5 years. Most of her work has been centred around smartphones and smartphone apps, but she occasionally likes to dabble with content on people and relationships. She is also a bit of a TV junkie and is often trying to make time to catch up with her favourite shows and classic movies.

Related Articles

ImageJio e-SIM को कैसे एक्टिवेट करें ?

फिज़िकल सिम की जगह e-SIM के कई फायदे हैं, जो हम आपको पहले बता चुके हैं। ऐसे में अगर आप भी फिज़िकल सिम की जगह e-SIM अपने फ़ोन में एक्टिवेट करना चाहते हैं, तो इसका तरीका बहुत ही आसान है। यहां हम Jio eSIM के बारे में बात कर रहे हैं। आपके Android या iPhone, …

ImagePAN Card बनाने के लिए इस तरह करें ऑनलाइन अप्लाई

भारत में सभी लोगों के लिए PAN Card (पैन कार्ड) बनवाना अनिवार्य है और साथ ही इसे बैंक अकाउंट नंबर से लिंक करना भी ज़रूरी है। PAN यानि कि परमानेंट अकाउंट नंबर (Permanent Account Number) एक इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम या तरीका है, जो देश में टैक्स का भुगतान करने वालों की पहचान करता है। ये 10 …

Imageखो गया आधार कार्ड ? इन आसान स्टेप्स के साथ डुप्लीकेट आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन करें अप्लाई

यदि आप भारत के नागरिक हैं, तो आधार कार्ड का मूल्य आपको भी ज़रूर पता होगा। भारत में आपका सबसे महत्वपूर्ण पहचान पत्र आपका Aadhaar card ही है। छोटे बच्चे के स्कूल में दाखिले से लेकर, नौकरी के लिए डॉक्यूमेंट जमा करने तक और हवाई जहाज़ की टिकट बुक करने से लेकर अस्पताल में एडमिट होने …

Imageराशन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ? – How to apply for Ration Card online

भारत में आधार कार्ड की तरह राशन कार्ड भी बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है। पहचान पत्र होने के साथ साथ ये आपको कम-से-कम दाम में अनाज मुहैया कराने का साधन है। राशन कार्ड द्वारा भारत सरकार राष्‍ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत लोगों में अनाज का वितरण करती है। लेकिन अगर आपके पास राशन कार्ड …

ImageAadhaar card PAN card link status online कैसे चेक करे?

यदि आपने बहुत पहले ही अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड बनवा लिया था, तो आपको पता होना चाहिए कि भारतीय कानून के नए प्रावधान के अनुसार आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक होना जरुरी है, नहीं तो आयकर फाइलिंग और रिटर्न के समय परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। यदि आपको नहीं …

Discuss

Be the first to leave a comment.