राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ? – How to apply for Ration Card online

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

भारत में आधार कार्ड की तरह राशन कार्ड भी बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है। पहचान पत्र होने के साथ साथ ये आपको कम-से-कम दाम में अनाज मुहैया कराने का साधन है। राशन कार्ड द्वारा भारत सरकार राष्‍ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत लोगों में अनाज का वितरण करती है। लेकिन अगर आपके पास राशन कार्ड नहीं है, तो ज़रूर बनवा लें, क्योंकि अनाज पाने के अलावा ये आधार कार्ड, वोटर कार्ड बनवाते समय या कोई सरकारी स्कीम का लाभ उठाने के समय एक पहचान पत्र के रूप में भी काम आता है। आप चाहें तो ऑनलाइन भी राशन कार्ड के लिए अप्लाई (How to apply for Ration Card Online) कर सकते हैं। इसकी पूरी जानकारी आपको इस लेख में हर-एक स्टेप के साथ मिल जाएगी।  

ये पढ़ें: आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं, जिसमें सरकार द्वारा मिलता है 5 लाख का बीमा

राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ?

इसके लिए पहले आपको NFSA की वेबसाइट पर Sign-up करना होगा। अपनी लॉग-इन आईडी और पासवर्ड बनाने के बाद आप Ration Card के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 

  • इसके लिए आपको सबसे पहले NFSA की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है। या आप सीधे यहां क्लिक करें कर सकते हैं। 
  • अब यहां आपको ऊपर दाएं कोने में Sign in/Register के विकल्प पर Public Login और Official Login के ऑप्शन दिखेंगे, इनमें से Public Login पर क्लिक करें। 
  • अब आपको नए पेज पर Common Registration Facility के  तीन Sign In के विकल्प नज़र आएंगे, इनके नीचे हरे बटन के साथ New User! Sign up here का विकल्प होगा, जिस पर आपको क्लिक करना है। 
  • अब आपके सामने एक फॉर्म आएगा, जिसमें आपको नाम, जन्म तिथि, जो लॉग-इन आईडी आपको याद रहे, वो नया लॉगिन आईडी और नया पासवर्ड आधार, ई-मेल, इत्यादि जानकारी भरें। 
  • ध्यान रहे इसमें Login ID और पासवर्ड थोड़ा अलग और ऐसा रखें जो आपको याद रहे। 
  • अब नीचे दोनों बॉक्स में टिक करके Submit का बटन दबाना है। 
  • इसके बाद OK बटन भी दबाएं। 
  • अब आपके दिए मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, जिसे स्क्रीन में आये बॉक्स में भरें और फिर OK बटन को क्लिक करें। 
  • इसके बाद आपकी इस वेबसाइट पर Login ID बनाने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। 

अब आपको राशन कार्ड के लिए अप्लाई करना है। लेकिन उससे पहले ये जान लें कि इसके लिए आपको किन कागज़ातों या प्रमाण पत्रों की ज़रुरत पड़ेगी। 

ये पढ़ें: Ladli Behna Yojana क्या है जिसमें मिलते हैं सालाना 15,000 रुपए और कैसे करें अप्लाई 

राशन कार्ड (Ration Card) बनवाने के लिए ज़रूरी दस्तावेज़ (प्रमाण पत्र)

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड 
  • बिजली के बिल 
  • आपकी आय के प्रमाण पत्र (सैलरी स्लिप या पासबुक की एंट्री )
  • जाती प्रमाण पत्र 
  • गैस कनेक्शन की डिटेल 
  • सभी सदस्यों के पासपोर्ट साइज़ के फोटो 

इन दस्तावेज़ों के साथ तैयार रहें और फिर आप राशन कार्ड के लिए घर बैठे आवेदन भर सकते हैं। 

ये पढ़ें: PM Kisan Yojana: हर साल 6,000 रुपए पाने के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन, इस महीने सरकार किसानों के अकाउंट में डालेगी पैसे

New Ration Card के लिए कैसे अप्लाई करें ?

  • आप दोबारा NFSA की वेबसाइट पर जाकर Public Login पर जाएँ। 
  • यहां Common Registration Facility में बीच वाला विकल्प लें और लॉगिन आईडी और पासवर्ड के साथ लॉग-इन करें।  
  • यहां आपको Captcha कोड भी भरना होगा। इसके बाद Sign In पर क्लिक करें। 
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उसे भरें और लॉग-इन हो जायेगा। 
  • अब बायीं तरफ Common Registration Facility पर क्लिक करें और New Registration का विकल्प लें। 
  • अब यहां अपने राज्य को चुनें और Submit का बटन दबा दें। 
  • अब एक नए पेज पर आपको एक बड़ा फॉर्म मिलेगा, जिसमें आपको Scheme चुनना है। 
  • अब यहां आपको Beneficiary type में Ration Card चुनना है। 
  • अब बाकी माँगी गयी जानकारी भरें और उसी तरीके से दें जैसे आपने अपने आधार कार्ड में दी है। 
  • अब अपनी जानकारी को अच्छे से चेक करके Save and Continue का बटन क्लिक करें। 
  • अब Address, Bank Account डिटेल, इत्यादि की सही जानकारी देकर फिर Save and Continue पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद परिवार के अन्य सदस्यों के नाम राशन कार्ड में डालने के लिए आप Add Member पर क्लिक करें और इसी तरह उनकी जानकारी भी भरते जाएँ। 
  • ये ध्यान रखें कि ये जानकारी वैसे ही हो जैसे आधार कार्ड में है, क्योंकि आपको पहचान पत्र के रूप में यहां आधार कार्ड अपलोड भी करना होगा।  
  •  अब सभी की जानकारी भरने के बाद पहचान पत्र और घर के पते के लिए प्रमाण पत्र अपलोड करें। 
  • अब आपसे पूछा जायेगा कि परिवार या घर में कंप्यूटर और मोबाइल फ़ोन है या नहीं, इसका जवाब देते हुए Continue का बटन दबाएं और आखिर में nearest Ration Card shop चुनने को कहेगा, उसे ड्रॉप डाउन मेनू में से चुनें। 
  • इसके बाद आपके Ration Card के लिए अप्लाई करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। 
  • अब स्क्रीन पर आये रेफ़्रेन्स नंबर को सेव करके रखें, ताकि आगे आप इससे स्टेटस चेक कर सकें। 

मज़दूरी करने वाले या अन्य वो काम करने वाले लोग, जो अपने परिवार से या गाँव से अलग जाकर कहीं रहते हैं, उन्हें एक ही राशन कार्ड से अनाज मिल सके, इसके लिए सरकार ने One Nation One Ration Card योजना शुरू की है। इस योजना के चलते आप अपने एक ही राशन कार्ड से देश भर में कहीं भी राशन ले सकते हैं।   

Mera Ration App द्वारा देश में कहीं भी राशन कैसे पाएं ?

 हमने आपको ऊपर राशन कार्ड के लिए अप्लाई करने का तरीका तो बता दिया है। अब आपके पास आपका राशन कार्ड नंबर भी होगा। इसी नंबर और Mera Ration App के साथ आप देश के 32 राज्यों में से कहीं भी राशन कार्ड ले सकते हैं। आइये जानते हैं कैसे –

  • सबसे पहले Mera Ration ऐप डाउनलोड करें। 
  • अब अपने फ़ोन पर इस ऐप को खोलें और यहां Registration पर क्लिक करें। 
  • अब अपने Ration card नंबर को यहां भरें और Submit पर क्लिक करें। 
  • अब आपके सामने आपने राशन कार्ड अप्लाई करते समय दिए गए सदस्यों की डिटेल आ जाएगी। 
  • यहां आप उस सदस्य को चिन्हित कर सकते हैं, जो परिवार से दूर रह रहा है। इसके बाद जहां वो रह रहा है, वो राज्य, जिला, कब तक रहेगा वो समयावधि और उसका मोबाइल नंबर भरें। 
  • बस इसके बाद वो व्यक्ति जहां रह रहा है, वहाँ से राशन ले सकता है।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

Pooja ChaudharyPooja Chaudhary
Pooja has been covering technology and gadgets for more than 5 years. Most of her work has been centred around smartphones and smartphone apps, but she occasionally likes to dabble with content on people and relationships. She is also a bit of a TV junkie and is often trying to make time to catch up with her favourite shows and classic movies.

Related Articles

Imageमई 2024 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन

अप्रैल 2024 में कई मिड-रेंज और किफ़ायती स्मार्टफोन भारतीय बाज़ार में दाखिल हुए। इसी तरह मई 2024 का महीना भी स्मार्टफोन जगत में काफी दिलचस्प होने वाला है। इस महीने में कई नए लॉन्च होने वाले हैं, जिनकी चर्चा ज़ोरों पर है। कई स्मार्टफोनों के नामों की पुष्टि हो चुकी है, वहीँ कई फोनों की …

Imageक्या है NREGA और अपना नाम NREGA जॉब कार्ड लिस्ट में ऑनलाइन कैसे चेक करें (2023)

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act) जिसे ज़्यादातर लोग MGNREGA या NREGA के नाम से जानते हैं, एक राष्ट्रीय योजना है जो भारत की केंद्र सरकार द्वारा संचालित है। इस योजना से जुड़े ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को एक साल में कम से कम 180 दिनों के …

Imageखो गया आधार कार्ड ? इन आसान स्टेप्स के साथ डुप्लीकेट आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन करें अप्लाई

यदि आप भारत के नागरिक हैं, तो आधार कार्ड का मूल्य आपको भी ज़रूर पता होगा। भारत में आपका सबसे महत्वपूर्ण पहचान पत्र आपका Aadhaar card ही है। छोटे बच्चे के स्कूल में दाखिले से लेकर, नौकरी के लिए डॉक्यूमेंट जमा करने तक और हवाई जहाज़ की टिकट बुक करने से लेकर अस्पताल में एडमिट होने …

Imageसीनियर सिटिज़न कार्ड के लिए ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें – How to apply for a senior citizen card online

भारत में सीनियर सिटिज़न (वरिष्ठ नागरिकों) की सुविधाओं का ख़ास ध्यान रखते हुए सरकार ने सीनियर सिटिज़न कार्ड (senior citizen card) की घोषणा की हुई है। इसके अंतर्गत कोई भी व्यक्ति जो भारत का नागरिक है और उसकी उम्र 60 वर्ष से ऊपर है, उसे सरकारी विभागों, अस्पतालों और आर्थिक संस्थाओं (बैंक) में कई लाभ …

ImageAadhaar card PAN card link status online कैसे चेक करे?

यदि आपने बहुत पहले ही अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड बनवा लिया था, तो आपको पता होना चाहिए कि भारतीय कानून के नए प्रावधान के अनुसार आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक होना जरुरी है, नहीं तो आयकर फाइलिंग और रिटर्न के समय परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। यदि आपको नहीं …

Discuss

2 Comments
Be the first to leave a comment.