पीएम नरेंद्र मोदी ने किसानों को आर्थिक रूप से सहयोग करने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना शुरु की थी। इस योजना का लाभ इस समय देश के लाखों किसान उठा रहे हैं, जिसमें उनके खाते में हर साल 6,000 रुपए की रकम डाली जाती है। इन पैसों को सरकार साल भर में 2,000 रुपए की तीन किश्तों में देती है। जल्दी ही PM Kisan Yojana की 16वीं किश्त आने वाली है, जिसको लेकर किसान उत्साहित हैं। रिपोर्टों के अनुसार ये पैसे फरवरी-मार्च 2024 में किसानों के बैंक अकाउंट में डाले जायेंगे। अगर आप या आपके परिवार के किसी सदस्य को इस योजना का लाभ मिल सकता है, तो आप यहां जान सकते है कि PM Kisan Yojana के लिए कैसे रजिस्टर करें और ऑनलाइन इसकी किश्त के बारे में आप कैसे जान सकते हैं।
ये पढ़ें: Ladli Behna Yojana क्या है जिसमें मिलते हैं सालाना 15,000 रुपए और कैसे करें अप्लाई
PM Kisan Yojana के लिए कैसे अप्लाई करें या कैसे रजिस्टर करें
- पहले पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर जाएं।
- अब बाद होमपेज पर दायीं तरफ New Farmer Registration का विकल्प आएगा, उस पर क्लिक करें।
- अब नया पेज खुलेगा, उसमें दायीं साइड पर भाषा के विकल्पों में से अपनी भाषा चुनें।
- अब Urban Farmer और Rural Farmer रजिस्ट्रेशन में से अपना विकल्प चुनें।
- फिर नीचे अपना आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर, राज्य (State) भरें और Captcha code भरकर Get OTP का बटन दबाएं।
- अब मोबाइल नंबर पर आये OTP को भरें और आगे बढ़ें।
- अब ये आपसे आपकी खेती की ज़मीन का ब्यौरा मांगेगा, उसे भरें।
- ज़मीन से जुड़े दस्तावेज (कागज़) अपलोड करें और Save करें।
- अब अपना फॉर्म सबमिट कर दें।
ये पढ़ें: समग्र आईडी 2024: ऑनलाइन कैसे बनाएं व डाउनलोड करें, जानें आसान स्टेप्स के साथ
PM Kisan App पर पीएम किसान की किश्त के बारे में कैसे जानें
- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में पीएम किसान ऐप को डाउनलोड करें। अगर आप ऐप डाउनलोड नहीं कर रहे हैं, तो इस वेबसाइट- https://pmkisan.gov.in/ पर जाएँ।
- सबसे पहले ये ध्यान रखें, कि आपके अकाउंट का eKYC आपने कराया हुआ हो और अगर अगर नहीं, तो मोबाइल नंबर और OTP के साथ इसे अवश्य करवाएं।
- अब ऐप हो या वेबसाइट, फार्मर कार्नर (farmer corner) में आपको बेनेफिशियरी स्टेटस (Beneficiary Status) में जाना है।
- इसके बाद अपने आधार कार्ड, नाम, शहर, गांव, ज़मीन का खसरा नंबर इत्यादि जैसी सारी जानकारी भरें।
- इसके बाद आपके सामने एक ड्रॉप डाउन लिस्ट में आपको PM किसान योजना की किश्त के बारे में जानकारी मिल जाएगी।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।