सिम कार्ड द्वारा कॉल करने पर, हमारे फ़ोन में उसकी हिस्ट्री और टेलीकॉम ऑपरेटर द्वारा उस कॉल लॉग के रिकॉर्ड रहते हैं और ऐसे में कई बार फ़ोन पर कोई डिटेल देते समय प्राइवेसी या डाटा लीक होने का डर होता है। हालांकि ऐसे में लोग WhatsApp कॉल की मदद लेते हैं, लेकिन WhatsApp द्वारा भी कॉल रिकॉर्ड रखे जाते हैं और WhatsApp के लिए आपको सिम नंबर की आवश्यकता भी रहती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिना सिम के भी आप प्राइवेट कॉल कर सकते हैं, जिसमें आपके कॉल का कोई रिकॉर्ड या हिस्ट्री नहीं रहेगी। दरअसल, Walkie-Talkie ऐप की मदद से आप सिम कार्ड के बिना भी कॉल कर सकते हैं, जिसकी कोई हिस्ट्री या ज़िक्र कहीं नहीं रहता।
ये पढ़ें: Jio यूज़र कैसे सेट करें Jio कॉलर ट्यून – ये हैं 3 सबसे आसान तरीके
बिना सिम कैसे करें प्राइवेट कॉल
ये काम आप Walkie-Talkie ऐप द्वारा कर सकते हैं। ये ऐप पूरी तरह से फ्री है और iOS और Google Play Store दोनों पर उपलब्ध है। इस ऐप की मदद से आप बिना किसी सिम या नंबर के कुछ ख़ास बातें कर सकते हैं और इन कॉल्स का कहीं कोई रिकॉर्ड भी नहीं रखा जाता। आइये जानते हैं कि इस ऐप एक इस्तेमाल कैसे करें, लेकिन ध्यान रहे कि इसके लिए जिनसे आप बात कर रहे हैं, उनके फ़ोन में भी इस ऐप का फ़ोन ज़रूरी है, तभी आप दोनों तरफ से बिना किसी दुविधा के बात कर पाएंगे।
- सबसे पहले प्राइवेट कॉल करने के लिए Walkie-Talkie App को डाउनलोड करें।
- आप ऐप फ़ोन में खोलें और इसमें लॉग-इन करें।
- लॉग-इन करने के लिए आपको अपनी किसी आईडी का इस्तेमाल करना होगा।
- इसके बाद ऐप आपसे कुछ परमिशन मांगेगी, उन्हें Allow करते जाएँ।
- इसके बाद ऐप के होम पेज पर On Switch के विकल्प पर क्लिक करें।
- अब Frequency पेन पर टैप करें और कोई भी फ्रीक्वेंसी चुनें।
- अब जिससे आप बात करना चाहते हैं, उन्हें भी इस ऐप में यही फ्रीक्वेंसी चुनने को कहें।
- अब आपको इसी फ्रीक्वेंसी के साथ उनका नाम नज़र आएगा।
- अब उनके नाम के आगे के Add Button के साथ उन्हें यहां ऐड करें।
आप Walkie-Talkie पर चैनल भी बना सकते हैं, जिसमें एक साथ 6 लोग बात कर सकते हैं। इसके लिए पहले आपको एक व्यक्ति को ऐड करना होगा, उसके बाद आपको चैनल बनाने का विकल्प मिल जायेगा। आइये जानते हैं Walkie-Talkie पर प्राइवेट चैनल कैसे बनाएं।
- होम स्क्रीन पर Private टॉगल पर जाएँ।
- अब Invite Friends पर क्लिक करें।
- अब उन व्यक्तियों या दोस्तों के नाम पर टाइप करें, जिन्हें आप इस चैनल में जोड़ना चाहते हैं। (ध्यान रहे, इसके लिए उनकी और आपकी फ्रीक्वेंसी एक ही होनी चाहिए)
ये पढ़ें: क्या है e-SIM? Android और iPhones में कैसे एक्टिवेट करें e-SIM?
इन कारणों से प्राइवेट कॉल के लिए कर सकते हैं Walkie-Talkie का इस्तेमाल
- जहां आपको कॉल्स के लिए नंबर रिचार्ज करना पड़ता है, वहीँ ये ऐप पूरी तरह से फ्री है।
- इस ऐप के साथ कोई समय अवधि नहीं है, आप कभी भी, कितने भी समय के लिए इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- इसके लिए आपको ज़रुरत नहीं है।
- इस ऐप द्वारा बात करने पर आपकी प्राइवेसी थोड़ी और बढ़ जाती है।
- इस ऐप के साथ आप एक साथ कई दोस्तों से बात कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।