WhatsApp अपने उपयोगकर्ताओं को एक अच्छा अनुभव देने के लिए लगातार नए फ़ीचर रोलआउट कर रहा है। इस बार एक ऐसा नया फीचर आया है, जिससे आप एक चैट में कई मैसेज PIN कर सकते हैं। इससे पहले तक एक चैट में केवल एक ही मैसेज PIN किया जा सकता था, लेकिन अब इनकी संख्या को तीन कर दिया गया है। इस नए फ़ीचर के साथ लोगों को चैट में आये या भेजे गए किसी ख़ास या ज़रूरी मैसेज के लिए बार बार चैट स्क्रॉल करने की ज़रुरत नहीं पड़ेगी। बस मैसेज पिन करें और आपको वो सबसे पहले नज़र आएंगे।
पिछले साल, जब से इस मैसेजिंग ऐप में एक मैसेज पिन करने का फ़ीचर आया है, लगभग उसी समय में WhatsApp में एक से ज़्यादा फ़ीचर कैसे पिन किये जाएँ, इस पर टेस्टिंग चल रही थी, इसके बाद ये फीचर पहले बीटा टेस्टरों के लिए लाया गया और अब इसे आम जनता के लिए रोलआउट किया गया है। ये फ़ीचर Android, WhatsApp web और iOS यूज़र्स के लिए उपलब्ध है। आइये जानते हैं कि आप अपने फ़ोन में इस फ़ीचर (WhatsApp में एक से ज़्यादा मैसेज कैसे पिन करें) का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं।
ये पढ़ें: WhatsApp वीडियो कॉल में इस तरह अपनी स्क्रीन शेयर करें
ये पढ़ें: WhatsApp की पांच ऐसी ट्रिक जो आपको ज़रूर पता होनी चाहिए
WhatsApp में एक से ज़्यादा मैसेज कैसे पिन करें – How to Pin Multiple Messages in WhatsApp
- सबसे पहले अपने फ़ोन में WhatsApp ऐप को अपडेट कर लें।
- इसके बाद जिस चैट में आपका वो मैसेज है, जिसे आप पिन करना चाहते हैं, वो खोलें।
- अब इस मैसेज को टैप करके, होल्ड करें।
- अब ऊपर दायीं साइड पर मौजूद तीन डॉट मेनू आइकॉन को दबाएं और सामने आये विकल्पों में से PIN का विकल्प चुनें।
- अब एक पॉप-अप विंडो आएगा, इसमें से वो समय चुनें, जितने समय के लिए आप मैसेज को PIN करके रखना चाहते हैं और Pin का बटन क्लिक करें।
- अब इस चैट में सबसे ऊपर आपको पिन किया हुआ मैसेज नज़र आएगा।




ठीक इसी प्रकार आप इस चैट में दो और मैसेज पिन कर सकते हैं और जब भी आप इन्हें देखना चाहें, चैट में ऊपर ही पिन किये हुए मैसेज पर क्लिक करें। एक-एक क्लिक के साथ आपको चैट में ये तीनों मैसेज पर ले जायेगा। मैसेज कब तक पिन करके रखना है, उसके लिए यहां 24 घंटे, 7 दिन और 30 दिन की अवधि के विकल्प आपको मिलते हैं। लेकिन अगर आप अपने सेलेक्ट किये हुए, इस निश्चित समय से पहले, किसी भी कारण से इस मैसेज को पिन से हटाना चाहें, तो यही प्रक्रिया दोहराएं। चैट में पिन किये हुए मैसेज पर टैप करके होल्ड करें और तीन डॉट मेनू बटन द्वारा Pin की जगह पर Unpin का विकल्प मिलेगा, उसे सेलेक्ट करें।
ये पढ़ें: अब दिल्लीवासी बस की टिकट भी WhatsApp से कर सकेंगे; बस दोहराएं ये आसान स्टेप्स
आप WhatsApp Groups में भी मैसेज को पिन कर सकते हैं, लेकिन ये ध्यान रखें कि ग्रुप के सभी सदस्यों को ये मैसेज पिन किया हुआ नज़र आएगा और साथ ही उन्हें ये भी दिखाई देगा कि ये किसने Pin किया है। लेकिन इसके लिए आपके पास एक्सेस होना चाहिए। दरअसल ग्रुप के एडमिन Settings में जाकर सभी सदस्यों द्वारा WhatsApp में मैसेज पिन करने पर रोक भी लगा सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।