WhatsApp अपनी लोकप्रियता बनाये रखने के लिए अपने यूज़र्स के लिए लगातार अपडेट देता रहता है। वर्ष 2022 में भी WhatsApp ने नए अपडेट के साथ कई फ़ीचर जैसे WhatsApp Avatar, Community और Status Reactions आदि को ऐप में शामिल किया है। अब हम 2023 की ओर बढ़ रहे हैं, ऐसे में Meta द्वारा संचालित इंस्टेंट मैसेजिंग App अपने उपयोगकर्ताओं के अनुभव और गोपनीयता को बढ़ाने के लिए और अधिक सुविधाएँ लाने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, WhatsApp एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जिससे वेब यूजर्स मल्टीपल चैट को सेलेक्ट कर सकेंगे।
यह भी पढ़े :- iPhone 15 और iPhone 15 Plus, हो सकते हैं सबसे किफ़ायती iPhone
WABetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार प्लेटफॉर्म अब एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जो यूजर्स को WhatsApp डेस्कटॉप बीटा पर कई चैट्स को एक साथ चुनने की सुविधा देगा। इस नई सुविधा के साथ, उपयोगकर्ता अपने डेस्कटॉप पर एक साथ कई सारी चैट्स को चुनकर उन्हें डिलीट कर सकेंगे व और भी काफी कुछ कर पाएंगे।
एक बार आपके चैट मेन्यू में “सेलेक्ट चैट” का ऑप्शन आ जाने के बाद उपयोगकर्ता एक से अधिक चैट का चयन कर, एक साथ कई चैट्स को म्यूट कर सकते हैं या एक साथ कई चैट को अनरीड (Unread ) या रीड (Read) कर सकते हैं।
WhatsApp लाएगा “रिपोर्ट स्टेटस “अपडेट फीचर
इस बीच, WhatsApp एक नई सुविधा पर भी काम कर रहा है जो प्लेटफॉर्म को और अधिक सुरक्षित बना देगा। रिपोर्टों के अनुसार, WhatsApp एक ‘रिपोर्ट स्टेटस फीचर’ विकसित कर रहा है, जो उपयोगकर्ताओं को किसी भी संदिग्ध स्थिति अपडेट की रिपोर्ट करने की अनुमति देगा, जो WhatsApp के नियमों और शर्तों का उल्लंघन कर रहा है। WhatsApp पहले से ही यूज़र्स को संदिग्ध प्रोफाइल और मैसेजेस की रिपोर्ट करने की अनुमति देता है। इस फीचर को जल्द ही बीटा टेस्टिंग के लिए रोल आउट किया जा सकता है। WhatsApp उन्हीं मैसेज या अकाउंट की जाँच परख करेगा, जो यूज़र्स द्वारा रिपोर्ट किये गए होंगे।
WhatsApp ने लॉन्च किया अनडू डिलीट फॉर मी फीचर
WhatsApp ने पिछले हफ्ते सभी के लिए ‘डिलीट फॉर मी’ फीचर लॉन्च कर दिया है। आईओएस(IOS ), एंड्रॉइड और डेस्कटॉप उपयोगकर्ता अब अपने उन मैसेजेस को फिर से देख पाएंगे जो उनके चैट बॉक्स से डिलीट हो गए हैं । इस नए फीचर की सहायता से अब यूजर्स गलती से डिलीट हुए मैसेज को कुछ सेकंड के लिए आसानी से रिकवर कर सकते हैं।
यह भी पढ़े :- WhatsApp में कैसे करे डार्क मोड का इस्तेमाल अपने एंड्राइड या iOS स्मार्टफोन में