WhatsApp इस समय सबसे ज़्यादा इस्तेमाल की जाने वाली मैसेजिंग ऐप है, जिस पर हम सभी एक दूसरे को टेक्स्ट मैसेज के अलावा ऑडियो या वीडियो मैसेज भी भेजते हैं। साथ ही डॉक्यूमेंट, फोटो और वीडियो कॉलिंग के लिए भी इसका इस्तेमाल काफी किया जाता है। लेकिन इसके अलावा भी इस ऐप से सम्बंधित कुछ ख़ास फ़ीचर या कह लीजिये कि WhatsApp ट्रिक ऐसे हैं, जिन्हें शायद आप में से बहुत से लोग नहीं जानते, लेकिन अगर जान लेंगे, तो इस ऐप का इस्तेमाल और बेहतर तरीके से कर सकेंगे।
क्या आप जानते हैं कि WhatsApp पर आप खुद को भी मैसेज कर सकते हैं या किसी ज़रूरी मैसेज को स्टार करके रख सकते हैं ? ऐसी ही कुछ और भी WhatsApp ट्रिक हैं, जो आपको ज़रूर पता होनी चाहिए।
WhatsApp ट्रिक जो आपको ज़रूर पता होनी चाहिए
- आप खुद को मैसेज कर सकते हैं – अगर आपको कुछ याद रखने के लिए या कोई ज़रूरी चीज़ तुरंत सँभालने के लिए या और किसी उद्देश्य से खुद को WhatsApp पर मैसेज करना है, तो ये काफी आसान है। इसके लिए सबसे पहले WhatsApp पर जाएँ < अब इस ऐप के होम पेज पर दायीं तरफ ऊपर Search का आइकॉन होगा, उस पर क्लिक करें < यहां You लिखकर सर्च करें < अब आपके नाम के साथ You लिखा होगा, उस पर क्लिक करें < अब मैसेज लिखकर खुद को Send कर लें।
- मैसेज एडिट कर सकते हैं – क्या आप जानते हैं कि अगर WhatsApp पर मैसेज भेजने में आपसे कोई गलती हो गयी है, तो भेजने के बाद भी आप उसे एडिट कर सकते हैं या बदल सकते हैं। इसके लिए आपको उस भेजे हुए मैसेज पर क्लिक करना है, जिसमें आप सुधार करना या एडिट करना चाहते हैं। अब ऊपर दायीं तरफ तीन डॉट वाले आइकॉन पर क्लिक करें < आपके सामने Edit का विकल्प आ जायेगा, इसे चुनें < अब इसे एडिट करें और टिक मार्क वाले बटन को दबाते हुए इसे भेज दें। लेकिन ये ध्यान रखें कि इस मैसेज में अंत में छोटा सा Edited लिखा रहेगा। साथ ही मैसेज भेजने के कुछ मिनटों के बाद तक ही आप इसे एडिट कर सकते हैं, उसके बाद आपको Edit का ऑप्शन नहीं मिलेगा।


- बिना नंबर सेव किये WhatsApp पर किसी को मैसेज भेजना – ये WhatsApp ट्रिक भी काफी आसान है। कई बार ऐसा होता है कि हम किसी का नंबर ले लेते हैं और Save नहीं करते या कई बार किसी नंबर केवल एक बार ही बात करनी हो, जैसे Cab ड्राइवर को लोकेशन भेजना। ऐसे में आप इस नंबर को WhatsApp में खुद को भेज दें < अब इस भेजे हुए नंबर पर क्लिक करें < क्लिक करते ही एक पॉप-अप विंडो खुलेगी, जिसमें आपको पास इस नंबर से Chat करने का विकल्प आएगा, इस पर क्लिक करें और आपके सामने इस नंबर के साथ चैट विंडो खुल जाएगी।


- किसी चैट में कोई ख़ास मैसेज सर्च कैसे करें – अगर आपने किसी को कोई मैसेज भेजा है और एक लम्बे समय के बाद आपको वो देखना है, तो सारी चैट स्क्रॉल करने की ज़रुरत नहीं है। आप जिस व्यक्ति की चैट में Search करना चाहते हैं, उसमें जाएँ। दायीं साइड पर तीन डॉट वाले आइकॉन पर क्लिक करें < अब Search विकल्प को चुनें < अब ऊपर उस मैसेज का कोई भी शब्द जो आपको याद हो, उसे लिखें < अब इस शब्द के साथ जो भी मैसेज होंगे, वो आपके सामने आ जायेंगे।



- ज़रूरी मैसेज को स्टार मैसेज करके रखें – WhatsApp पर किसी को मैसेज भेजते समय या किसी ग्रुप में ज़रूरी सूचना देते समय, आपको ऐसा लगे कि ये मैसेज आपको बाद में देखने हैं, तो आप इन्हें Star करके रख सकते हैं। इस ऐप में आप बाद में Starred messages में ये मैसेज आसानी से देख पाएंगे और आपको बार बार किसी ग्रुप या व्यक्ति की चैट में इन्हें सर्च करने की ज़रुरत नहीं पड़ेगी। इसके लिए WhatsApp में कोई भी चैट विंडो खोलें, जिसके किसी मैसेज को आप Star करना चाहते हैं < अब मैसेज पर क्लिक करके होल्ड करें < अब ऊपर एक स्टार का आइकॉन आएगा, उसे क्लिक करते हुए, इस मैसेज को Star कर दें। अब अपने सभी या किसी एक Star मैसेज को देखने के लिए इन स्टेप्स को दोहराएं – चाट विंडो से होम पेज पर वापस जाएँ < अब दायीं साइड में तीन डॉट वाला आइकॉन दबाएं < यहां Starred messages के विकल्प पर क्लिक करें। ये करते ही आपके सारे Starred मैसेज आपके सामने होंगे।


