मई 2024 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

अप्रैल 2024 में कई मिड-रेंज और किफ़ायती स्मार्टफोन भारतीय बाज़ार में दाखिल हुए। इसी तरह मई 2024 का महीना भी स्मार्टफोन जगत में काफी दिलचस्प होने वाला है। इस महीने में कई नए लॉन्च होने वाले हैं, जिनकी चर्चा ज़ोरों पर है। कई स्मार्टफोनों के नामों की पुष्टि हो चुकी है, वहीँ कई फोनों की अफवाहें चारों तरफ गूँज रही है। मई 2024 स्मार्टफोन लॉन्च को लेकर काफी व्यस्त होने वाला है, जिसमें हमें Vivo V30e, Poco F6, Samsung Galaxy M35 जैसे नज़र आएंगे। मई 2024 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफ़ोन की लिस्ट में कई नाम शामिल हैं, जिनकी जानकारी हम विस्तार से इस सूची में यहां बता रहे हैं।

ये पढ़ें: Nothing Phone 3 मॉडल नंबर हुआ लीक, जुलाई में लॉन्च हो सकता है ये प्रीमियम फ़ोन

मई 2024 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन – Upcoming Phones in May 2024

1. Vivo V30e

Vivo V30e 5G भारत में 2 मई, 2024 को लॉन्च होने वाला है। इस फ़ोन में 6.78-इंच की कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले आएगी। इसके अलावा स्नैपडरगों 6 Gen 1 के साथ आने वाले इस फ़ोन में 8GB की रैम के साथ आपको 256GB की स्टोरेज मिल सकती है। कैमरा की बात करें तो, ये 50+8 MP के ड्यूल रियर कैमरा और 50MP सेल्फी सेंसर से लैस होगा। बैटरी यहां 5500mAh की है, जो 44W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगी। भारतीय बाज़ार में आप फ़ोन को लाला और नीले रंगों में खरीद पाएंगे।

2. Samsung Galaxy M35

मई 2024 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन - Upcoming Phones in May 2024

Samsung Galaxy M35 भी कंपनी का मिड-रेंज हैंडसेट है, जो मई, 2024 में आ सकता है। इस फ़ोन की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन सैमसंग इंडिया की वेबसाइट पर इसका सपोर्ट पेज लाइव है और इसे BIS, Geekbench, सहित कुछ बेंचमार्किंग साइटों पर देखा गया है। इसकी बेंचमार्किंग लिस्टिंग बताती हैं कि फ़ोन में 25W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट और बैटरी यहां 6000mAh की हो सकती है। इसके अलावा कंपनी इसे भी अपने ओक्टा कोर Exynos 1380 प्रोसेसर के साथ ही पेश कर सकती है, जिसे हम पहले कई फोनों में देख चुके हैं। अन्य फीचरों में 6.6-इंच की AMOLED डिस्प्ले, 50+13 MP के ड्यूल रियर कैमरा और 13MP का सेल्फी सेंसर शामिल हैं।

ये पढ़ें: iQOO Z9 सीरीज़ लॉन्च; 144Hz डिस्प्ले, Snapdragon 8s Gen 3 जैसे फीचरों के साथ लॉन्च हुए ये फ़ोन

3. Infinix GT 20 Pro

मई 2024 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन - Upcoming Phones in May 2024

Infinix GT 20 Pro भी भारत में मई 2024 में 20,000 रुपए के बजट में दस्तक दे सकता है। इस स्मार्टफोन के भी लगभग सभी फीचर सामने आ चुके हैं और बहुत जल्दी इसके लॉन्च होने के आसार हैं। Infinix GT 20 Pro के साथ ये कंपनी भी किफ़ायती बजट में सभी फोनों को टक्कर देने को तैयार है और इसीलिए इसमें MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर, 5,000mAh की बैटरी और 45W फ़ास्ट चार्जिंग जैसे फ़ीचर दिए गए हैं।

इसके अलावा इस फ़ोन में इसके प्रीडिसेस्सर की तरह थोड़ा ट्रांसपेरेंट डिज़ाइन भी आ सकता है। इस फ़ोन में OLED पैनल का इस्तेमाल हुआ है, जिसमें आपको फुल एचडी+ रेज़ॉल्यूशन, 12GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज मिलेंगे। वहीँ कैमरा की बात करें तो, इसमें 108MP प्राइमरी कैमरा सहित ट्रिपल रियर सेंसर और 32MP का फ्रंट सेंसर आने के आसार हैं।

4. Samsung Galaxy F55

वेगन लैदर के साथ आने वाला ये सैमसंग का पहला फ़ोन हो सकता है। साथ ही Galaxy F55 में Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर देखने मको मिल सकता है। इसके अलावा इसमें 6.7-इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट, 50MP प्राइमरी रियर कैमरा, OIS सपोर्ट जैसे फीचर भी आ सकते हैं। इसके अलावा 5000mAh की बैटरी और 25W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा।

ये पढ़ें: Realme Narzo 70 5G Vs Moto G64 5G: किफ़ायती दाम में कौन है बेहतर साथी ?

5. Motorola Edge 50 Fusion

मई 2024 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन - Upcoming Phones in May 2024

Moto Edge 50 सीरीज़ में ये दूसरा फ़ोन होगा और ये 30,000 रुपए के बजट में आ सकता है। Snapdragon 7s Gen 2 के साथ आने वाले इस डिवाइस में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच की फुल एचडी+ pOLED डिस्प्ले आएगी। इसके अलावा 50MP का प्राइमरी कैमरा OIS के साथ आ सकता है और साथ में 13MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर आने की सम्भावना है। वहीँ सेल्फी के लिए इसमें 32MP का पंच-होल सेंसर है। भारत में ये फ़ोन Moto Edge 50 Neo के नाम से भी आ सकता है।

6. Google Pixel 8a

मई 2024 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन - Upcoming Phones in May 2024

14 मई 2024 को Google I/O में Google Pixel 8a भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दस्तक देने वाला है। इस फ़ोन में 6.1-इंच की OLED डिस्प्ले मिलेगी, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकती है। साथ ही ये मिड-रेंज फ़ोन नए Tensor G3 प्रोसेसर के साथ आएगा, जिसमें 128GB तक की स्टोरेज होगी। कैमरा की बात करें तो, इसमें ड्यूल रियर सेंसर आएंगे, जिनमें 64MP का प्राइमरी कैमरा और 13MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर शामिल हैं। वहीँ सेल्फी के लिए आपको यहां 8MP के कैमरा से काम चलाना पड़ेगा। इसमें बैटरी भी थोड़ी छोटी 4500mAh की होगी, जो 27W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आएगी।

ये पढ़ें: न कोई कॉल हिस्ट्री, न सिम की ज़रुरत – कैसे करें प्राइवेट कॉल

7. OnePlus Nord 4

मई 2024 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन - Upcoming Phones in May 2024

OnePlus Nord 4 में 6.67-इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले आ सकती है और परफॉरमेंस के लिए इसमें Snapdragon 7+ Gen 3 मिलने के आसार हैं। इसके अलावा इस फ़ोन में 50MP LYT-600 प्राइमरी कैमरा और 8MP अल्ट्रा वाइड लेंस आने के आसार हैं। साथ ही OnePlus इस नए मिड-रेंज डिवाइस को 100W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश कर सकता है और बैटरी यहां 5500mAh की होगी। ये फ़ोन मई के अंत तक बाज़ार में आ सकता है।

8. Poco F6

Poco का ये नया मिड-रेंज भी भारत में मई के महीने में आ सकता है, इसकी काफी चर्चा इस समय हो रही है। ये मिड-रेंज डिवाइस भी काफी बेहतरीन फीचरों से भरपूर होगा, जैसे ओक्टा कोर Snapdragon 8s Gen 3, 90W फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक और 120Hz डिस्प्ले।

Poco F6 में LPDDR5x रैम और UFS 4.0 स्टोरेज होने की आशंका है। इसके अलावा इसमें 6.67-इंच की 1.5K OLED डिस्प्ले आएगी, जिसमें 2400 निट्स तक की ब्राइटनेस मिल सकती है। फ़ोन में 50MP LYT 600 प्राइमरी सेंसर, 8MP का सेकेंडरी कैमरा और 20MP का सेल्फी सेंसर मिल सकते हैं। बैटरी इसमें 5000mAh की होगी।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

Pooja ChaudharyPooja Chaudhary
Pooja has been covering technology and gadgets for more than 5 years. Most of her work has been centred around smartphones and smartphone apps, but she occasionally likes to dabble with content on people and relationships. She is also a bit of a TV junkie and is often trying to make time to catch up with her favourite shows and classic movies.

Related Articles

ImageJio e-SIM को कैसे एक्टिवेट करें ?

फिज़िकल सिम की जगह e-SIM के कई फायदे हैं, जो हम आपको पहले बता चुके हैं। ऐसे में अगर आप भी फिज़िकल सिम की जगह e-SIM अपने फ़ोन में एक्टिवेट करना चाहते हैं, तो इसका तरीका बहुत ही आसान है। यहां हम Jio eSIM के बारे में बात कर रहे हैं। आपके Android या iPhone, …

Imageमई 2023 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन – Upcoming smartphones in May 2023

अप्रैल में काफी बेहतरीन स्मार्टफोन भारतीय बाज़ार में पेश किये गए, जिनमें Asus ROG Phone 7 सीरीज, Realme Narzo N55, OnePlus Nord CE 3 Lite और भी कई नाम शामिल हैं। अब अप्रैल अपने अंत की तरफ है और मई में कौन से स्मार्टफोन आने वाले हैं, इसकी चर्चा शुरू हो गयी है। मई 2023 …

ImageGoogle Pixel Fold का लाइव-वीडियो लीक हुआ, दमदार फीचरों से लैस होगा फ़ोन

Google I/O 2023 मई में होने वाला है और आसार हैं कि इसमें कंपनी अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन Google Pixel Fold लॉन्च करे। इस नए फोल्डेबल स्मार्टफोन के लीक हम कई समय से देखते आ रहे हैं। इसकी तस्वीरें भी लीक हुईं हैं, लेकिन आज पहली बार इस फोल्डेबल डिवाइस का एक लाइव-वीडियो सामने आया …

Imageमार्च 2024 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन

फरवरी 2024 में OnePlus 12 और iQOO Neo 9 Pro के दो पॉपुलर फ़ोन छोड़कर बाकी महीना थोड़ा ठंडा रहा। हालांकि आने वाले महीने यानि मार्च 2024 में ऐसा नहीं होने वाला है। मार्च 2024 में कई ऐसे स्मार्टफोन बाज़ार में आने वाले हैं, जिनसे आप काफी प्रभावित हो सकते हैं। MWC 2024 में कई …

फरवरी 2024 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन – Upcoming smartphones launching in February 2024

2024 साल के पहले महीने, यानि जनवरी में हमने दो बड़े स्मार्टफोन लॉन्च देखे। इनमें Samsung Galaxy S24 सीरीज़ के तीन फ़ोन और OnePlus 12 सीरीज़ के दो फ़ोन सामने आये। हालांकि इसके अलावा जनवरी का महीना थोड़ा ठंडा रहा। लेकिन फरवरी 2024 में कई स्मार्टफोन एक साथ नज़र आने वाले हैं और सबसे अच्छी …

Discuss

Be the first to leave a comment.