2024 साल के पहले महीने, यानि जनवरी में हमने दो बड़े स्मार्टफोन लॉन्च देखे। इनमें Samsung Galaxy S24 सीरीज़ के तीन फ़ोन और OnePlus 12 सीरीज़ के दो फ़ोन सामने आये। हालांकि इसके अलावा जनवरी का महीना थोड़ा ठंडा रहा। लेकिन फरवरी 2024 में कई स्मार्टफोन एक साथ नज़र आने वाले हैं और सबसे अच्छी बात ये है कि इस बार ये सभी मिड-रेंज सेगमेंट में होंगे। Realme की नयी नंबर सीरीज़ का इंतज़ार भी इसी महीने ख़त्म हो रहा है, जिसका इंतज़ार काफी लोग कर रहे हैं। इसके अलावा iQOO Neo 9 Pro, Nothing Phone 2a और Honor का नया फ़ोन भी फरवरी में ही भारतीय बाज़ार में दस्तक देंगे। आइये जानते हैं कि फरवरी में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन्स की लिस्ट इस बार कितनी लम्बी होने वाली है।
- Samsung Galaxy S24 और S24 Plus लॉन्च: जानें स्पेसिफिकेशन और कीमतें
- इस मामले में सीरीज़ के अन्य दोनों फोनों से अलग होगा Samsung Galaxy S24 Ultra
फरवरी 2024 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन – Upcoming smartphones launching in February 2024
iQOO Neo 9 Pro
iQOO Neo 9 Pro भारत में 22 फरवरी, 2024 को लॉन्च होने वाला है। ये फ़ोन चीन में आये Neo 9 का ही रिब्रांडेड वर्ज़न हो सकता है, जिसमें आपको Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलेगा। साथ ही फ़ोन 12GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज होगी। भारत में Neo 7 Pro 34,999 रुपए की कीमत के साथ आया था, इसे देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि कंपनी Neo 9 Pro को भी भारत में 35 से 40,000 के बजट में पेश करेगी। हालांकि इसके कौन-कौन से वर्ज़न आएंगे, ये अभी सामने नहीं आया है।
iQOO Neo 9 Pro में 6.78-इंच की 1.5K OLED स्क्रीन है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकती है। साथ ही इस Snapdragon 8 Gen 2 पर चलने वाले फ़ोन में LPDDR5x रैम और UFS 4.0 स्टोरेज मिलेगी। इसके अलावा इसमें 50MP प्राइमरी सेंसर Sony IMX920 लेंस के साथ आएगा और सेकेंडरी एक 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस होगा। इसके अलावा फ़ोन में 5,160mAh की बैटरी, 120W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी।
अगर गौर करें तो, इस फ़ोन में लगभग लगभग OnePlus 12R जैसे ही फ़ीचर हैं , जो हाल ही में भारत में लॉन्च हुआ है और इसका बजट भी शायद वही होगा।
ये पढ़ें: iQOO 12 Vs OnePlus 12 ; दोनों Snapdragon 8 Gen 3 फोनों में कौन सा बेहतर ?
Honor X9b
Honor 90 के बाद HTech अपना नया स्मार्टफोन Honor X9b 5G भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। हाल ही में माधव सेठ ने भी नए Honor फ़ोन को टीज़ किया है और फैंस से लॉन्च डेट का अंदाज़ा माँगा है। हाल ही में प्रचलित टिपस्टर पारस गुगलानी ने भी एक पोस्ट शेयर की है, जिसके अनुसार Honor का ये नया फ़ोन 8 या 9 फरवरी को भारत में लॉन्च हो सकता है। साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि Honor Choice Buds के साथ इस फ़ोन की कीमत 35,000 रुपए तक हो सकती है। वहीँ बिना बड्स के और डिस्काउंट ऑफरों के साथ ये फ़ोन शायद 25 से 30,000 रुपए के बजट में आएगा।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, Honor X9b का ग्लोबल लॉन्च पिछले साल हो चुका है, जहां से इसके स्पेसिफिकेशन सामने आये हैं। ये फ़ोन भारत में भी Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर और 12GB तक की रैम व 256GB तक की स्टोरेज के साथ आ सकता है। इसके अलावा इसमें आपको 6.78-इंच की 1.5K कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1200 निट्स की ब्राइटनेस के साथ मिलेगी। स्क्रीन पर SGS ग्लास प्रोटेक्शन मिलने के अभी आसार हैं। फ़ोन में 108MP प्राइमरी सेंसर के साथ 5MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर भी शामिल होगा। फ्रंट कैमरा यहां 16MP का मिलेगा और पावर देने के लिए 35W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5800mAh की बैटरी मिल सकती है।
Realme 12 Pro सीरीज़
Realme 29 जनवरी, 2024 को नयी Realme 12 Pro सीरीज़ लाने वाली है, हालांकि इनकी सेल फरवरी में ही शुरू होगी। इस सीरीज़ में दो स्मार्टफोन Realme 12 Pro और Realme 12 Pro+ भारत में लॉन्च होंगे। अभी तक सामने आयी रिपोर्टों के अनुसार Pro+ वैरिएंट में Snapdragon 7 Gen सीरीज़ का कोई चिपसेट और 12 Pro में Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर आ सकते हैं। साथ ही इन दोनों में कैमरा ख़ास होने वाले हैं, क्योंकि कंपनी इस बार पेरिस्कोप लेंस को टीज़ कर रही है। Realme 12 Pro+ में 50MP का पेरिस्कोप लेंस Sony IMX890 सेंसर के साथ आ सकता है।
इन दोनों स्मार्टफोनों में 6.7-इंच की कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, फुल एचडी+ रेज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकती है। साथ ही दोनों में 5,000mAh की बैटरी 67W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने के कयास लगाए जा रहे हैं।
ये पढ़ें: इन पांच कारणों से OnePlus 12 बन सकता है आपका अगला फ़ोन; न खरीदने के ये हैं कारण
Nothing Phone 2a
Nothing Phone 2a की अफवाहें तो काफी समय से आ रही हैं, लेकिन कंपनी के सीईओ कार्ल पेई ने भी नए साल के मौके पर एक नए फ़ोन को टीज़ किया, जिसे ये कन्फर्म हो गया कि कंपनी जल्दी ही एक नया हैंडसेट लाने वाली है। रिपोर्ट कहती हैं कि फरवरी, 2024 के आखिरी दिनों में MWC 2024 में Nothing 2a को विश्व स्तर पर लॉन्च किया जा सकता है।
इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशनों की बात की जाए तो, ये एक मिड रेंज डिवाइस होगा, जिसमें 6.7-इंच की 120Hz AMOLED डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर, 8+128GB स्टोरेज जैसे फ़ीचर आ सकते हैं। इस हैंडसेट में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप आने का अंदेशा है और कैमरा मॉड्यूल के चारों तरफ तीन स्ट्रिप्स के साथ डिज़ाइन किया गया ग्लिफ इंटरफ़ेस लाइटिंग सिस्टम होगा। ये फ़ोन Android 14 आधारित Nothing OS 2.5 पर काम करेगा।
Realme Note 50
Realme Note 50, जो कि एक बजट फ़ोन है, भी फरवरी, 2024 में भारत में उपलब्ध हो सकता है। ये फ़ोन फिलीपींस में लॉन्च हो चुका है। Realme Note सीरीज़ के इस पहले फ़ोन में लगभग Realme C53 जैसा ही डिज़ाइन है। फिलीपींस में फ़ोन की कीमत 3,599 फिलिपीन पेसो (लगभग 5,400 रुपए) है। भारत में भी लगभग इसी कीमत के आस-पास ये एंट्री ले सकता है।
Realme Note 50 के स्पेसिफिकेशनों की बात करें तो, इसमें 6.74-इंच की HD+ IPS डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी। फ़ोन में UniSOC T612 चिपसेट के साथ Mali G57 MP1 GPU, 4GB की रैम और 64GB की स्टोरेज है। आप इस स्टोरेज को माइक्रो एसडीस स्लॉट के साथ बढ़ा भी सकते हैं। फ़ोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 5000mAh की बैटरी भी है। इसमें आपको 13MP के प्राइमरी सेंसर के साथ एक ब्लैक एंड वाइट सेंसर और एलईडी फ़्लैश रियर पैनल पर नज़र आएंगे। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए केवल 5MP का सेल्फी सेंसर दिया गया है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।