iQOO 12 और OnePlus 12 दोनों ही Snapdragon 8 Gen 3 के साथ पहले चीन में लॉन्च हो चुके हैं, लेकिन iQOO 12 भारत में इस नवीनतम चिपसेट के साथ लॉन्च होने वाला पहला फ़ोन है। OnePlus के फ्लैगशिप फ़ोन के तौर पर OnePlus 12 को ही पेश किया है, लेकिन iQOO ने iQOO 12 सीरीज़ में दो फ़ोन (12 और 12 Pro) पेश किये हैं। हालांकि भारत में केवल इसका बेस मॉडल iQOO 12 ही लॉन्च हुआ है, तो हम यहां उसी की तुलना करेंगे। दोनों ही कंपनियों के ये फ़ोन प्रीमियम सेगमेंट में आये हैं, जहां आपको चिपसेट के अलावा कैमरा और डिस्प्ले में भी बेहतरीन अपग्रेड नज़र आएंगे। लेकिन 50 – 60,000 रुपए के बजट में इनमें से अगर चुनना हो, तो कौन-सा नंबर 12 ज़्यादा बेहतर है ? आइये एक तुलना (iQOO 12 Vs OnePlus 12) करके जानते हैं।
ये पढ़ें: iQOO 12 भारत में Snapdragon 8 Gen 3 के साथ लॉन्च होने वाला पहला फ़ोन; जानें क्या है इसकी कीमत
ये पढ़ें: OnePlus 12 – इन कीमतों पर लॉन्च हुआ ये Snapdragon 8 Gen 3 फ़ोन
iQOO 12 Vs OnePlus 12 कीमतें
चीन में iQOO 12 के तीन स्टोरेज विकल्प आये हैं, लेकिन भारत में आप इसे दो ही मॉडलों में खरीद सकते हैं। वहीँ OnePlus 12 चीन में चार स्टोरेज विकल्पों में उपलब्ध है, लेकिन भारत में ये फ़ोन जनवरी 2024 में आने के आसार हैं। 4799 yuan (US$ 677 / Rs. 56,465 approx.) for the 16GB + 512GB model, ) for the 16GB + 1TB model and the top-end
iQOO 12 (भारत में कीमत) | OnePlus 12 (चीन में कीमतें) |
12GB + 256GB – 52,999 रुपए | 12GB + 256GB – 4299 युआन (लगभग 50,650 रुपए) |
16GB + 512GB – 57,999 रुपए | 16GB + 512GB – 4799 युआन (लगभग 56,465 रुपए) |
16GB + 1TB – 5299 युआन (लगभग 62,440 रुपए) | |
24GB + 1TB – 5799 युआन (लगभग 68,335 रुपए) |
iQOO 12 Vs OnePlus 12 डिस्प्ले
OnePlus 12 में 6.82-इंच की QHD+ LTPO AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ सर्टिफिकेशन और 4,500 निट्स तक की ब्राइटनेस के साथ मिलती है। इसमें LTPO पैनल होने के कारण आप डिस्प्ले में कंटेंट के अनुसार रिफ्रेश रेट को 1Hz से 120Hz के बीच में कहीं भी स्विच कर सकते हैं। ये गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 द्वारा सुरक्षित है।
iQOO 12 में 6.78-इंच की 1.5K LTPO AMOLED डिस्प्ले है, जो HDR10+ सपोर्ट और 3,000 निट्स तक की ब्राइटनेस के साथ आएगी। लेकिन यहां आपको रिफ्रेश रेट सपोर्ट 144Hz का मिल रहा है, जो OnePlus 12 के मुकाबले ज़्यादा है, लेकिन वहीँ इसमें ब्राइटनेस थोड़ी कम है। हालांकि 3000 निट्स ब्राइटनेस के साथ भी आप स्क्रीन को बाहर तेज़ रौशनी में इस्तेमाल कर सकते हैं।
iQOO 12 Vs OnePlus 12: प्रोसेसर
इन दोनों ही स्मार्टफोनों में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर है, जो TSMC के सेकंड जनरेशन 4nm फेब्रिकेशन प्रोसेस पर तैयार हुआ है। इस चिपसेट का मुख्य कोर 3.3GHz की क्लॉक स्पीड पर काम करता है और ग्राफ़िक्स के लिए आपको इसमें Adreno 750 GPU मिलता है। हालांकि स्टोरेज विकल्पों में थोड़ा अंतर है। iQOO 12 भारत में 16GB तक की LPDDR5x रैम और 512GB तक की UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आया है, वहीँ OnePlus 12 में 24GB तक की रैम और 1TB तक की UFS 4.0 स्टोरेज है, लेकिन भारत में ये कौन से स्टोरेज मॉडलों में लॉन्च होगा, ये फिलहाल नहीं कहा जा सकता।
iQOO 12 Vs OnePlus 12: कैमरा
iQOO और OnePlus के इन दोनों फ्लैगशिप फोनों में आपको ट्रिपल रियर कैमरा मिलेंगे, लेकिन स्पेसिफिकेशन में थोड़ा अंतर है। iQOO 12 में 50MP का मुख्य कैमरा Omnivision OV50H सेंसर के साथ, सेकेंडरी 50MP अल्ट्रा वाइड कैमरा Samsung JN1 सेंसर के साथ और 64MP का टेलीफ़ोटो पेरिस्कोप लेंस Omnivision OV64B सेंसर के साथ शामिल हैं। वहीँ सेल्फी लेने के लिए इसमें 16MP का पंच-होल सेंसर भी है।
दूसरी तरफ OnePlus 12 के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सोनी के नए सेंसर Sony LYT-808 के साथ आता है। इसके अलावा सेकेंडरी 48MP का अल्ट्रा वाइड लेंस Sony IMX581 सेंसर के साथ हुए तीसरा 64MP का टेलीफ़ोटो पेरिस्कोप कैमरा यहां वही है, जो iQOO 12 में मौजूद है और इसमें भी OmniVision OV64B सेंसर का इस्तेमाल हुआ है।
लेकिन OnePlus के इस फ़ोन में बेहतरीन सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा है।
iQOO 12 Vs OnePlus 12: बैटरी
iQOO 12 में 5000mAh की बैटरी है और 120W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आप इसे आधे घंटे में पूरी तरह चार्ज कर सकते हैं। हालांकि फ्लैगशिप फ़ोन के तौर पर इसमें वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी की कमी ज़रूर है।
वहीँ OnePlus 12 में iQOO 12 से थोड़ी बड़ी 5400mAh की बैटरी है, लेकिन फ़ास्ट चार्जिंग थोड़ी कम 100W की मिलती है। लेकिन वहीँ इसमें वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट है, जो इस समय फ्लैगशिप फोनों का एक महत्वपूर्ण फ़ीचर है। इसमें आपको 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
इन दोनों स्मार्टफोनों के साथ आपको बॉक्स में अडैप्टर भी उपलब्ध कराए जायेंगे।
इसके अलावा इन दोनों फोनों में Android 14 मिलेगा। साथ ही दोनों में पानी से सुरक्षा के लिए सर्टिफिकेशन भी मिलता है। OnePlus का फ़ोन जहां IP65 सर्टिफिकेशन के साथ आता है, वहीँ iQOO 12 को IP64 रेटिंग प्राप्त है। दोनों में ऑडियो जैक नहीं है और बेहतर ऑडियो के लिए स्टीरियो स्पीकर मौजूद हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।