iQOO Z9 सीरीज़ में 3 नए स्मार्टफोन लॉन्च किये गए हैं – जिनमें iQOO Z9x, iQOO Z9 और iQOO Z9 Turbo शामिल हैं। ये नयी सीरीज़ iQOO Z7 सीरीज़ की सक्सेसर है और 144Hz AMOLED स्क्रीन, 80W फ़ास्ट चार्जिंग और Snapdragon 8s Gen 3 जैसे फीचरों से लैस है। इनमें iQOO Z9x सबसे किफ़ायती विकल्प है। इसके बाद iQOO Z9 है, जो भारत में लॉन्च हुए iQOO Z9 के मुकाबले काफी अलग है और Z9 Turbo इस सीरीज़ का टॉप-एन्ड सदस्य है।
iQOO Z9x, Z9 और Z9 Turbo की कीमतें
iQOO Z9x | iQOO Z9 | iQOO Z9 Turbo |
8+128GB – 1149 युआन (लगभग ₹13,200) | 8+128GB – 1499 युआन (लगभग ₹17,200) | 12+256GB – 1999 युआन (लगभग ₹23,400) |
8+256GB – 1249 युआन (लगभग ₹14,400) | 8+256GB – 1599 युआन (लगभग ₹18,750) | 16+256GB – 2299 युआन (लगभग ₹27,000) |
12+256GB – 1449 युआन (लगभग ₹17,000) | 12+256GB – 1799 युआन (लगभग ₹21,000) | 12+512GB – 2399 युआन (लगभग ₹28,100) |
12+512GB – 1999 युआन (लगभग ₹23,400) | 16+512GB – 2599 युआन (लगभग ₹30,000) |
iQOO Z9 Turbo स्पेसिफिकेशन
iQOO Z9 Turbo, जो कि इस सीरीज़ का हाई-एन्ड स्मार्टफोन है, में 6.78-इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी। साथ ही इसमें 4500 निट्स तक की ब्राइटनेस, HDR10+ सपोर्ट, और डॉल्बी विज़न सपोर्ट भी है। ये फ़ोन चीन में ओक्टा कोर Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर के साथ आया है और इसमें 16GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज है।
इसके अलावा इसमें 50MP Sony LYT-600 प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा वाइड सेंसर और 16MP के फ्रंट कैमरा हैं। बैटरी भी यहां बड़ी 6,000mAh की है, जो 80W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

iQOO Z9 स्पेसिफिकेशन
iQOO Z9, जो कि इस सीरीज़ का मिड-रेंज मॉडल है, में भी 6.78-इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले ही है। हालांकि इस फ़ोन के लिए कंपनी ने Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर को चुना है, जो कि पावरफुल और नया मिड-रेंज चिपसेट है। इसके साथ भी आपको 12GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज मिलेगी। इसमें भी प्राइमरी सेंसर वही 50MP का हिअ, जो Sony LYT-600 सेंसर के साथ आएगा, लेकिन सेकेंडरी कैमरा के नाम पर आपको इसमें केवल 2MP का डेप्थ सेंसर ही दिया गया है।
इसके अलावा Z9 में 16MP का सेल्फी सेंसर, 6000mAh की बैटरी और 80W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फ़ीचर भी शामिल हैं।
iQOO Z9x स्पेसिफिकेशन

iQOO Z9x, जो कि एक बजट फ़ोन है, वो भारत में हाल ही में लॉन्च हुए Vivo T3x का ही रिब्रांडेड वर्ज़न है। हालांकि डिज़ाइन को काफी हद तक बदल दिया गया है। Snapdragon 6 Gen 1 पर चलने वाले इस फ़ोन में 6.72-इंच की फुल एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले है। इसमें भी 50MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP डेप्थ सेंसर के साथ मौजूद है। हालांकि यहां Sony सेंसर का इस्तेमाल नहीं किया गया है। बैटरी इसमें भी 6000mAh की ही है, लेकिन ये 44W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगी।