मध्य प्रदेश राज्य के सभी निवासियों के लिए समग्र आईडी बनवाना बेहद ज़रूरी है। मध्य प्रदेश में किसी भी सरकारी योजना का लाभ उठाने के लिए भी पहले समग्र आईडी का होना चाहिए। मध्य प्रदेश सरकार के आदेशानुसार ये आईडी सभी नागरिकों के लिए अनिवार्य है, जिससे इनकी जानकारी सरकार के पास रहे और पता चल सके कि किसे कौन सी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए और वर्तमान में कौन-कौन से योजनाओं से वो जुड़ा हुआ है। समग्र आईडी को Samagra Samajik Suraksha Mission ID कहा जाता है और इसके लिए ऑनलाइन ही आवेदन देना पड़ता है। अगर आप भी मध्य प्रदेश के निवासी हैं, या किसी जानकारी के लिए ये आईडी ज़रूरी है, तो यहां जान सकते हैं कि Samagra ID के लिए ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें और इसके लिए आपको किन दस्तावेज़ों की ज़रूरत होगी।
सबसे पहले Samagra ID बनाने के लिए आपके पास कौन से महत्वपूर्ण कागज़ या प्रमाण पत्र होने चाहिए, उनके बारे में जान लेते हैं।
Samagra ID बनवाने के लिए ज़रूरी प्रमाण पत्रों की सूची –
- आधार कार्ड
- दसवीं की मार्कशीट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- मोबाइल नंबर
- पैन कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- पासपोर्ट
- विकलांग होने की दशा में विकलांगता प्रमाण पत्र
इन सभी दस्तावेज़ों को इकठ्ठा करें और अब समग्र आईडी पोर्टल पर जाकर इसके लिए अप्लाई करें। आइये जानते हैं कैसे –
समग्र आईडी के लिए ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें ?
सबसे पहले आप ये जान लीजिये कि Samagra ID दो प्रकार की होती है – परिवार समग्र आईडी और सदस्य समग्र आईडी। लेकिन अगर आपका पंजीकरण परिवार समग्र आईडी में नहीं हुआ, तो आपको सदस्य समग्र आईडी भी नहीं मिलेगी। आइये जानते हैं कि इसके लिए कैसे आवेदान भरें –
- सबसे पहले अपने लैपटॉप या डिवाइस में आपको समग्र पोर्टल (ttps://samagra.gov.in) खोलना होगा। इसके लिए सीधे यहां भी क्लिक कर सकते हैं।
- इसके बाद इसमें बीच वाले सेक्शन में परिवार को पंजीकृत करें के विकल्प पर क्लिक करें।
- अब अगले पेज पर आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर को भरें और उस मोबाइल नंबर पर आये OTP को यहां दर्ज करके नीचे OTP वेरीफाई या सत्यापित करें कि बटन पर क्लिक करें।
- अब एक नए पेज पर आधार और वर्चुअल आईडी के विकल्प आएंगे, इनमें आधार चुनें।
- इसके बाद आधार नंबर भरें और नीचे आये दो विकल्पों – आधार ओटीपी का उपयोग कर सत्यापित करें या फिंगरप्रिंट से इसे सत्यापित करें, इनमें से किसी को चुनें।
- वेरीफाई करते ही, आपके सामने एक फॉर्म खुएलगा, इसमें आपको अपनी नाम, जन्म, आधार, पता, इत्यादि समेत पूरो जानकारी देनी है और अब प्रमाण पत्र के रूप में सभी दस्तावेज़ों (जो हमने ऊपर बताये थे) को अपलोड करना है।
- इसके बाद आप एक बार फॉर्म अच्छे से जांच लें और फिर सबमिट का बटन क्लिक करें।
- अब आपकी समग्र आईडी के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हुई।
- इसके बाद एक पंजीकरण फॉर्म खुल कर सामने आएगा, जिसमें आपको आधार कार्ड के हिसाब से सभी डिटेल को दर्ज करना होगा। इसके बाद सभी जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करें।
ये पढ़ें: आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं, जिसमें सरकार द्वारा मिलता है 5 लाख का बीमा
समग्र आईडी के लिए ऑफलाइन कैसे अप्लाई करें
अगर आप समग्र आईडी के लिए ऑफलाइन अप्लाई करना चाहते हैं, तो आपको अपनी ग्राम पंचायत या ज़िला पंचायत के दफ्तर में जाकर अप्लाई करना होगा। इसके लिए वहाँ के कर्मचारी को संपर्क करें और उनके द्वारा मांगी गयी सारी जानकारी विस्तार से और सही सही दें। इस जानकारी को वो ऑनलाइन समग्र पोर्टल पर आपके नाम से दर्ज करेंगे, जिससे आपकी परिवार समग्र आईडी के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी होगी।
समग्र आईडी नंबर आ जाने के बाद इसका eKYC करवाना भी ज़रूरी है।
ये पढ़ें: राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ? – How to apply for Ration Card online
समग्र आईडी पोर्टल पर e-KYC कैसे करें
- eKYC करने के लिए भी आपको सबसे पहले समग्र पोर्टल पर जाना होगा। अब इसमें दायीं साइड के सेक्शन में eKYC करें के विकल्प पर जाएँ।
- इसके बाद दूसरे पेज पर अपना समग्र आईडी कार्ड नंबर भरें और कॅप्टचा कोड भरकर Search या खोजें के बटन पर क्लिक करें।
- अब अगले पेज पर मोबाइल नंबर भरें और इस पर OTP को भरें। इसके बाद आपके समग्र आईडी से जुडी सारी जानकारी आपको नज़र आएगी।
- अब आपको मध्य प्रदेश में आपके पास अपनी ज़मीन है या नहीं इसका उत्तर देना है।
- अब नया eKYC का पेज आएगा, यहाँ भी आपको आधार और वर्चुअल आईडी में से एक को चुनना है। इसके बाद मोबाइल नंबर या फिंगरप्रिंट की सहायता से इसे सत्यापित करना है।
- इसमें आप ओटीपी द्वारा वेरीफाई करने का विकल्प चुनें।
- अब मोबाइल नंबर भरने का ऑप्शन आएगा, इसे भरकर OTP का बटन दबाएं।
- अब मोबाइल पर आये OTP को यहां भरें और eKYC की प्रक्रिया को पूरा करें। (मोबाइल नंबर पर ओटीपी द्वारा सत्यापित करना बेहतर विकल्प है)।
ये पढ़ें: Ladli Behna Yojana क्या है जिसमें मिलते हैं सालाना 15,000 रुपए और कैसे करें अप्लाई
समग्र आईडी का स्टेटस कैसे चेक करें ?
- इसके लिए समग्र प्रोफाइल अपडेट करें के सेक्शन में eKYC स्थिति जानें के विकल्प पर क्लिक करना है।
- इसके बाद एक नया पेज आएगा, जिसमें Samagra ID और Captcha कोड भरकर नीचे खोजें बटन को दबा दें।
- इसके बाद आपके सामने समग्र आईडी का स्टेटस आ जायेगा।
Samagra ID डाउनलोड कैसे करें ?
- समग्र आईडी डाउनलोड करने का विकल्प भी आपको इस वेबसाइट के होम पेज पर ही मिलेगा।
- इसके लिए सबसे पहले समग्र पोर्टल पर जाएँ।
- यहां समग्र में परिवार / सदस्य पंजीकृत करें सेक्शन में समग्र परिवार कार्ड या सदस्य कार्ड प्रिंट करें विकल्प करें।
- नया पेज आएगा, उसमें फैमिली या Samagra आईडी भरें और समग्र परिवार कार्ड प्रिंट करें पर क्लिक कर दें।
- क्लिक करते ही ये कार्ड आपके डिवाइस में PDF फॉर्मैट में डाउनलोड हो जायेगा।
- इसी प्रक्रिया से आप समग्र सदस्य कार्ड भी प्रिंट कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।