वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए सरकार ने 31 मार्च, 2024 की डेडलाइन सेट की है। आधार कार्ड से वोटर कार्ड को लिंक करने की प्रक्रिया सरकार ने इसलिए शुरू की, जिससे एक ही व्यक्ति अलग अलग स्थान से वोटर आईडी के लिए रजिस्ट्रेशन न करे। हालांकि फिलहाल ये अनिवार्य नहीं है कि आप आधार कार्ड से वोटर कार्ड को लिंक करें, लेकिन सुविधाजनक ज़रूर होगा। आप इस काम को ऑनलाइन ही घर बैठे कर सकते हैं। यहां हम आपके लिए वो सभी तरीके बता रहे हैं, जिनसे आप आसानी से आधार कार्ड को वोटर आईडी से लिंक कर सकते हैं।
ये पढ़ें: खो गया आधार कार्ड ? इन आसान स्टेप्स के साथ डुप्लीकेट आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन करें अप्लाई
ये पढ़ें: बाल आधार कार्ड में बायोमेट्रिक डिटेल अपडेट करना अनिवार्य, जानिए कैसे और कहाँ करें अपडेट

वोटर आईडी और आधार कार्ड को लिंक कैसे करें ?
1. NVSP वेबसाइट पर आधार कार्ड को वोटर आईडी से लिंक कर सकते हैं
- सबसे पहले आप राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल पर जाएँ।
- इस वेबसाइट पर साइन-अप करें। यदि पहले से अकाउंट है तो मोबाइल नंबर या ई-मेल आईडी के साथ लॉग-इन करें।
- अब यहां Forms में Fill Form 6B पर क्लिक करें।
- अब एक नया फॉर्म खुलेगा, इसमें अपनी मांगी गयी जानकारी भरें।
- इसके बाद अपना आधार नंबर डालें।
- अब आपका जो फ़ोन नंबर आधार के साथ रजिस्टर है, उस पर OTP आएगा।
- अब फ़ोन पर आये OTP को यहां भरें और Preview बटन पर क्लिक करें।
- अब जो भी जानकारी आपने भरी है, उसे एक बार चेक करें और Submit का बटन दबा दें।
2. Voter Helpline ऐप से वोटर आईडी और आधार कार्ड को लिंक करने के लिए अपनाएँ ये स्टेप्स
- इसके लिए आपके फ़ोन में Voter Helpline ऐप होनी ज़रूरी है। ये Google Play स्टोर और Apple स्टोर, दोनों पर उपलब्ध है।
- अब ऐप में New User विकल्प पर जाकर साइन-अप करें। अगर आप पहले से फ़ोन में है तो मोबाइल नंबर और OTP के साथ आगे बढ़ें।
- ऐप के होम पेज पर Voter Registration विकल्प मिलेगा।
- इसमें नीचे स्क्रॉल करें और इसमें ‘Form 6B – Aadhaar Number Submission’ ऑप्शन पर जाएँ।
- अब यहां जो नंबर आधार कार्ड से लिंक हो, वो भरें और OTP पर क्लिक करें।
- अब इस नंबर पर आये OTP को यहां भरें और Verify बटन को दबा दें।
- अब सामने आये पेज पर ‘Yes I have a Voter ID’ जहां लिखा हो, उसे सामने वाले बॉक्स में टिक करें और Next बटन पर क्लिक करें।
- अब यहां वोटर आईडी नंबर और अन्य जानकारी भरें।
- इसके बाद Confirm पर क्लिक कर दें।
3. SMS द्वारा आधार कार्ड से वोटर कार्ड को लिंक करने का तरीका
- सबसे पहले अपने फ़ोन में मैसेज ऐप खोलें।
- अब मैसेज में < वोटर आईडी नंबर >< आधार नंबर > लिखकर इसे 166 पर भेज दें।
- आप ये मैसेज 519569 पर भी भेज सकते हैं।
- इसके बाद आपका वोटर आईडी आधार कार्ड से लिंक हो जायेगा।
4. टोल-फ्री नंबर से भी करा सकते हैं आधार को वोटर आईडी से लिंक
- अपने फ़ोन में डायल पैड खोलें और 1950 डायल करें।
- यहां आपसे वोटर आईडी और आधार कार्ड नंबर पूछा जायेगा।
- दोनों नंबर ध्यान से बताएँ, इसके बाद आपका वोटर कार्ड और आधार कार्ड लिंक कर दिया जायेगा।
- इस नंबर पर आप सोमवार-शुक्रवार सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कॉल कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।