google maps ev charging stations: जैसे जैसे इलेक्ट्रिक वाहनों का दौर आ रहा है, हर सेक्टर में बदलाव किये जा रहे हैं। पहले जगह जगह पेट्रोल पंप होते थे अब नए EV स्टेशन खुल रहे हैं, लेकिन जो ड्राइवर EV वाहनों का उपयोग कर रहे है, उनके लिए नजदीकी EV स्टेशन ढूंढ पाना चिंता का विषय हो सकता है। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए google ने अपने मैप्स में कुछ नए बदलाव करने की घोषणा की है।
google ने अपने ब्लॉग पोस्ट में इससे सम्बंधित जानकारी को साझा करते हुए बताया है, कि google maps के माध्यम से EV मालिक आसानी से नजदीकी EV चार्जिंग स्टेशन ढूंढ़ पाएंगे। इसमें चार्जिंग स्टेशन को इंगित करने से लेकर वहाँ तक जाने वाले सरल रास्ते के विषय में रणनीति तैयार की जा रही हैं।
EV वाहनों के लिए नया google maps फीचर (google maps ev charging stations)
AI द्वारा संचालन: AI की सहायता से EV मालिकों के लिए चार्जिंग स्टेशन ढूँढना आसान हो जायेगा। यदि मालिक किसी मल्टी लेवल पार्किंग एरिया में या कठिनाई वाले क्षेत्र में रहता है तो आर्टिफिशल इंटेलिजेंस सटीक रूप से आपकी लोकेशन के आधार पर नजदीकी चार्जिंग स्टेशन के निर्देश देगा। आपकी समीक्षाओ के आधार परAI एक सारांश के रूप में सही मार्ग दिखायेगा।
इन-कार मैप नेविगेशन: google इन-कार मैप नेविगेशन को भी बेहतर बनाने में लगा है। ये फीचर आपकी कार के चार्जिंग स्तर और आस पास के चार्जिंग स्टेशन का रियल टाइम डेटा आपको दिखायेगा, जिससे आपको सही निर्णय लेने में आसानी रहेगी।
चार्जिंग पॉइंट का सुझाव देना: यदि आपने कही जाने का प्लान बनाया है, तो गूगल का ये फीचर आपकी EV कार के बैटरी स्तर, लोकेशन और रास्ते के आधार पर आपको सही सुझाव देगा , ताकि बिना किसी परेशानी के आप एक आसान सफर तय कर पाए। ये फीचर केवल Google के इन बिल्ट सिस्टम वाले EV वाहनों में ही मिलेगा।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।