ऐप्स जो सफर में EV चार्जिंग स्टेशन ढूँढ़ने में करेंगी आपकी मदद; इस तरह इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ बनाएं अपना सफर आसान

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

पिछले साल से इस साल तक का सफर देखें, तो भारत में इलेक्ट्रिक वाहन काफी तेज़ी से बढ़ रहे हैं। हालांकि सड़कों पर इन कारों और स्कूटरों की संख्या में तेज़ी से बढ़ोतरी दर्ज हुई है, लेकिन इनमें दु-पहिया वाहनों की संख्या ज़्यादा है। इस समय इलेक्ट्रिक दु-पहिया वाहनों में पुरानी कंपनियां जैसे Hero, Bajaj और TVS से लेकर नयी Ola और Ather के स्कूटर शामिल हैं। वहीँ गाड़ियों में Tata और MG की इलेक्ट्रिक कार सबसे ज़्यादा नज़र आ रही हैं।

ये सभी ब्रैंड भारत में काफी भरोसेमंद हैं, लेकिन फिर भी लोग पूरी तरह से इलेक्ट्रिक व्हीकल पर भरोसा नहीं कर पाते और उसका सबसे बड़ा कारण केवल एक है। दरअसल, भारत में अब भी पेट्रोल पंप के मुकाबले EV चार्जिंग स्टेशन कम हैं, हालांकि इनकी संख्या समय के साथ बढ़ेगी। लेकिन इससे भी बड़ी समस्या ये है कि अगर लोग सफर पर हैं, तो वर्तमान में मौजूद चार्जिंग स्टेशनों को कैसे तलाशें ? वैसे ये इतना भी मुश्किल नहीं है। इसके लिए आपको कुछ छोटी छोटी बातों का ध्यान रखना है और कुछ ऐप्स भी हैं, जो आपको नज़दीकी EV चार्जिंग स्टेशन ढूंढने में मदद कर सकती हैं।

Google Maps के साथ भी ढूंढ सकते हैं EV चार्जिंग स्टेशन

  • इसके लिए आपको केवल अपने एंड्राइड व iPhone पर Google Maps खोलना है।
  • अब ऊपर दाएं कोने में अपने प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करके, Settings में जाना है।
  • यहां थोड़ा नीचे जाने पर आपको Electric Vehicle Settings नज़र आएगा।
  • इसमें Add Plugs पर टैप करें और अपने वाहन के अनुसार प्लग को चुनें।
  • इसके बाद ये आपको नज़दीकी EV चार्जिंग स्टेशन दिखाना शुरू कर देखा।

इसके अलावा एक और तरीका है, जिससे आप नज़दीकी इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेऑन ढूंढ सकते हैं।

  • अपने Google Maps पर होम पेज में ऊपर कुछ ऑप्शन दिए गए हैं, इन्हें दायीं से बायीं तरफ स्वाइप करने पर आपको More का ऑप्शन दिखेगा, उस पर टैप करें।
  • इसमें नीचे Services में जाएँ, यहां आपको Electric Vehicle Charging का विकल्प नज़र आएगा, इस पर क्लिक करें।
  • अब आपको स्क्रीन पर सभी नज़दीकी EV चार्जिंग स्टेशन दिखा देगा।

ये कंपनियां गाड़ियों के साथ देती हैं चार्जिंग स्टेशन ढूंढने के लिए ये ऐप

Tata आपको केवल अच्छी इलेक्ट्रिक कारें ही नहीं, बल्कि TATA Power जैसी ऐप भी देता है, जिसके साथ आप सफर में नज़दीकी EV चार्जिंग स्टेशन का पता लगा सकते हैं। इसके अलावा Zeon Charging, Statiq और Battre जैसी ऐप्स भी आपको रास्ते में आने वाले चार्जिंग स्टेशनों की जानकारी देंगी।

नज़दीकी इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन बताती हैं ये ऐप्स

Recharge India-Best EV Charging App

Recharge India दिल्ली और पुणे कम्युनिटी द्वारा लॉन्च की गयी ये ऐप उपयोगकर्ताओं को उनके आस-पास के चार्जिंग स्टेशनों की जानकारी देती है। इसके अलावा, इस इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन लोकेटर ऐप को अपडेट रखने के लिए इसमें ये सुविधा भी है कि कोई भी उपयोगकर्ता अगर कम्युनिटी में कोई नया चार्जिंग स्टेशन बना है, तो वो उसे इसमें जोड़ सकता है। इसके लिए उसे केवल एक फॉर्म भरना होगा, जो उन्हें ऑटोमेटिकली डिफ़ॉल्ट मेल ऐप में रीडाइरेक्ट कर देगा। इसके बाद इस फॉर्म में भरी हुई डिटेल “रिचार्ज इंडिया सपोर्ट फोरम” में पहुँच जाएगी और जानकारी की पुष्टि होने पर इस ऐप के स्टेशन डेटाबेस में वो स्टेशन जुड़ जायेगा।

ये ऐप एंड्राइड और iOS दोनों के लिए उपलब्ध है।

PlugNGo

PlugNGo ऐप को EV motors India द्वारा बनाया गया है। ये भी एक अच्छी EV चार्जिंग स्टेशन ढूंढने वाली ऐप है, जो यूज़र को उनके नज़दीकी सभी चार्जिंग स्टेशनों की जानकारी देती है और वो भी काफी आसानी से। इसके अलावा इस ऐप से उपयोगकर्ता खुद चार्जिंग शुरू करने और रोकने का निर्णय ले सकता है और ऐप में मौजूद अलग-अलग पेमेंट के तरीकों कजैसे डेबिट / क्रेडिट कार्ड, वॉलेट, UPI पेमेंट, इत्यादि द्वारा आसानी से पेमेंट भी कर सकता है।

PlugNGo ऐप में भी यूज़र किसी नए चार्जिंग स्टेशन को डाटाबेस में जोड़ सकते हैं। साथ ही इस ऐप पर अलग-अलग चार्जिंग स्टेशनों के रियल-टाइम अपडेट भी देख सकते हैं और ये आपको चार्जिंग स्टेशन तक का रास्ता भी बताती है।

Fortum Change and Drive India

हमारी EV चार्जिंग स्टेशन ढूंढने वाली ऐप्स में Fortum Charge & Drive India भी शामिल है। ये ऐप पूरे भारत में आपको लगभग सभी चार्जिंग स्टेशनों की जानकारी दे सकती है और इसका नेटवर्क काफी अच्छा है। इस ऐप पर आपको अपनी आईडी और OTP के साथ रजिस्टर करना होगा और अकाउंट बनाना होगा। जैसे ही आप ऐप को सेटअप कर लेते हैं, ये आपको आपके सभी नज़दीकी चार्जिंग स्टेशन और उन तक पहुँचने का सबसे बेहतर रास्ता बताती है। इसमें भी आपको चार्जिंग शुरू करने और रोकने की छूट मिलती है और साथ ही भुगतान के भी कई विकल्प इसमें मौजूद हैं।

ChargeGrid

ChargeGrid चार्जिंग स्टेशन लोकेटर ऐप की खासियत है, इसमें मिलने वाले फ़ीचर। इस ऐप को Magenta Power ने लॉन्च किया था और इसका नेटवर्क भी काफी अच्छा है, जो आपको सभी नज़दीकी चार्जिंग स्टेशनों की जानकारी देने में सक्षम है। ChargeGrid एक ऐसी ऐप है, जो आपको सबसे ज़्यादा चार्जिंग स्टेशन दिखाती है। इसमें आपको एक लिस्ट में नज़दीकी चार्जिंग स्टेशनों की जानकारी मिलती है और साथ ही उनका मैप भी। इसके अलावा आप इन सभी चार्जिंग स्टेशनों की रियल-टाइम अपडेट भी ले सकते हो।

इसमें चार्जिंग स्टेशन दिखाने के लिए दो मोड हैं – लिस्ट मोड और मैप मोड। साथ ही ये ऐप आपको 24/7 कॉल सपोर्ट भी ऑफर करती है। ये ऐप केवल एंड्राइड पर उपलब्ध है और आप ऐप में से ही कैशलेस पेमेंट कर सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

Pooja ChaudharyPooja Chaudhary
Pooja has been covering technology and gadgets for more than 5 years. Most of her work has been centred around smartphones and smartphone apps, but she occasionally likes to dabble with content on people and relationships. She is also a bit of a TV junkie and is often trying to make time to catch up with her favourite shows and classic movies.

Related Articles

Imageन कोई कॉल हिस्ट्री, न सिम की ज़रुरत – कैसे करें प्राइवेट कॉल

सिम कार्ड द्वारा कॉल करने पर, हमारे फ़ोन में उसकी हिस्ट्री और टेलीकॉम ऑपरेटर द्वारा उस कॉल लॉग के रिकॉर्ड रहते हैं और ऐसे में कई बार फ़ोन पर कोई डिटेल देते समय प्राइवेसी या डाटा लीक होने का डर होता है। हालांकि ऐसे में लोग WhatsApp कॉल की मदद लेते हैं, लेकिन WhatsApp द्वारा …

Imageयहां से खरीदें इलेक्ट्रिक कार: सरकार की तरफ से 1 लाख की सब्सिडी और रजिस्ट्रेशन फीस माफ़

उत्तर प्रदेश में जो लोग नयी गाड़ी खरीदने वाले हैं, उनके लिए तो ये एक तरह से रहने दिवाली का तोहफा ही है। हाल ही में उत्तर प्रदेश की नई Electric Vehicle Manufacturing and Mobility Policy-2022 को कैबिनेट में मंज़ूरी दे दी गयी है और अब UP में इलेक्ट्रिक वाहन ( Electric Car In UP …

Imageइन 10 बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइकों के साथ अब होगा आपका सफर आसान

भारत में धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या काफी बढ़ चुकी है। सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ाने के लिए पेश की गयी सब्सिडी पॉलिसी हो या प्रदूषण के कारण या फिर पेट्रोल के बढ़ते दामों के कारण, अब सड़कों पर काफी तादाद में इलेक्ट्रिक व्हीकल नज़र आने लगे हैं, जिनमें से दुपहिया यानि इलेक्ट्रिक स्कूटर …

Imageअब EV कार मालिक Google Maps में नजदीकी EV चार्जिंग स्टेशन खोज पाएंगे

google maps ev charging stations: जैसे जैसे इलेक्ट्रिक वाहनों का दौर आ रहा है, हर सेक्टर में बदलाव किये जा रहे हैं। पहले जगह जगह पेट्रोल पंप होते थे अब नए EV स्टेशन खुल रहे हैं, लेकिन जो ड्राइवर EV वाहनों का उपयोग कर रहे है, उनके लिए नजदीकी EV स्टेशन ढूंढ पाना चिंता का …

ImageVivo V30e 5500 mAh बैटरी के साथ जल्द ही भारतीय बाजार में होगा लॉन्च

Vivo जल्द ही भारतीय बाज़ार में अपना नया फ़ोन Vivo V30e पेश करने वाला है। ड्यूल रियर कैमरा सेटअप वाले इस फ़ोन में 5,500 mAh का बैटरी बैकअप मिलने वाला है, जो 44W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता। कंपनी ने बैटरी हेल्थ के विषय में 4 साल का वादा करते हुए ये भी …

Discuss

Be the first to leave a comment.