एक अच्छे ट्रिप पर तस्वीरें लिए बिना कोई नहीं लौटता, लेकिन उन्हीं तस्वीरों को सोशल मीडिया पर एक ही तरह के कपड़ों में पोस्ट करना थोड़ा बोरिंग लगता है ना ! अब हर फोटो के लिए कपड़े बदलना तो संभव नहीं है, लेकिन AI आपके लिए ऐसा कर सकता है। जी हाँ ! आज के समय में हम और आप देख ही रहे हैं कि AI काफी कुछ करने में सक्षम है। इसी तरह कई AI ऐप्स ऐसी हैं, जिनके द्वारा आप अपनी फोटो में अपने कपड़ों के रंग और स्टाइल को थोड़ा बदल सकते हैं और इसे लिए आपको केवल अपना स्मार्टफोन चाहिए। यहां हम आपको ऐसी ही AI ऐप्स के बारे में बताने वाले हैं, जिनके द्वारा आप अपनी किसी भी फोटो में AI की मदद से कपड़ों के रंग और स्टाइल को बदल सकते हैं (Change Clothes Color & Style Using AI) –
AI टूल्स के साथ अपने फोटो में बदलाव करके आप उन्हें अपने अनुसार पर्सनलाइज़ कर सकते हैं। साथ ही ये बहुत बेहतर तरीके से तस्वीरों में कपड़ों के स्टाइल को बदलते हैं, जिससे लगता है, मानो आपने उन्हीं कपड़ों में तस्वीरें ली हैं। ये सभी टूल्स पूरी तरह से मुफ्त हैं और बेहद आसान हैं, जिनसे साथ आप अपनी हर एक फोटो को एक नया लुक दे सकते हैं।
3 AI टूल्स जिनके साथ फोटो में कपड़े और स्टाइल बदल सकते हैं – How to Change Clothes Color & Style Using AI
Canva
Canva एक ऐप है, जो Apple App Store और Google Play Store, दोनों पर उपलब्ध है। आप इसे अपने स्मार्टफोन में मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं। आइये जानते हैं कि इस ऐप की मदद से आप फोटो में कपड़े और स्टाइल कैसे बदल सकते हैं।
- सबसे पहले Canva में अपनी आईडी के साथ लॉगिन करें।
- इसके बाद ये आपसे पूछेगा कि आप Canva किस उद्देश्य से इस्तेमाल कर रहे हैं, यहां Personal चुन लें।
- अगले पेज में नोटिफिकेशन ऑन करनी है, तो Turn On Notifications का बटन दबाएं या ऊपर दायीं तरफ से Skip भी कर सकते हैं।
- होम पेज पर नीचे बीच में + आइकॉन के साथ फोटो अपलोड करें।
- इसे फोटो एक्सेस करने की परमिशन दें।
- अब यहां नीचे Gallery विकल्प पर क्लिक करें।
- अब फोटो चुनकर, नीचे Add To Page का बटन दबा दें।




- अब ऊपर दायीं तरफ Edit का बटन दबाएं।
- इसके बाद नीचे आये विकल्पों में से Effects चुनें।
- अब Magic Edit के ऑप्शन पर क्लिक करें।



- अब उस एरिया को ब्रश करें या मार्क करें, जहां आप बदलाव चाहते हैं।
- इसके बाद Continue का बटन दबा दें।
- अब Description दें कि आप कैसे कपड़े चाहते हैं और Generate पर क्लिक कर दें।
- अब इस तरह से AI कुछ परिणाम दिखायेगा, जिनमें से आप अपने अनुसार बदल सकते हैं और ऊपर मौजूद बटन से इस फोटो को Save कर सकते हैं।



Facetune Editor
Facetune Editor भी एक AI ऐप है, जिसके साथ आप अपनी फोटो में अपना फैशन स्टाइल बदल (Change Clothes Color & Style Using AI) सकते हैं। ये इस्तेमाल करने में आसान है और मुफ्त भी।
- Facetune Editor ऐप में लॉगिन करें।
- अब ऐप खोलें और “Start retouching” पर क्लिक करें।
- अब आप जिसमें कपड़े बदलना चाहते हैं, वो फोटो चुनें।
- अब टूलबार में Outfits खोजें और इस पर क्लिक करें।
- अब जो ऑउटफिट पसंद आये, उसे चुनें।
- बाद अब AI आपकी फोटो को प्रोसेस करेगा और तस्वीर में आपकी ड्रेस बदल जाएगी।
- अब इस फोटो को आप Save बटन के साथ अपने फ़ोन में सेव कर लें।
ये पढ़ें: Adobe Photoshop Alternatives: ये है 5 फोटोशॉप के बेहतरीन विकल्प
Adobe Firefly
AI द्वारा फोटो में कपड़े कैसे बदलें (how to Change Clothes Color & Style Using AI), इसके लिए आप एक अन्य ऐप Adobe Firefly का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ये भी एक एडवांस AI इमेज एडिटर है, जिससे आप अपनी तस्वीर में कई बदलाव कर सकते हैं। आइये जानते है कि इसकी मदद से आप फोटो में कपड़ों के रंग व स्टाइल को कैसे बदल सकते हैं।
- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन या लैपटॉप पर ब्राउज़र में Adobe Firefly सर्च करें और खोलें।
- दायीं साइड पर मौजूद Sign-In विकल्प से साइन इन करें।
- अब Terms and Conditions में Agree and Continue बटन को दबाएं।
- इसके बाद यहां Adobe Firefly ऐप पर क्लिक करें।


- इसके होम पेज पर थोड़ा नीचे स्क्रॉल करने पर Generative Fill विकल्प को चुनें।
- अब अगले पेज पर फोटो अपलोड करें।


- आप फोटो के नीचे Brush Settings द्वारा ब्रश का साइज़ चुनें और + आइकॉन पर क्लिक करें।
- अब उस कपड़े को ब्रश द्वारा चुनें जिसे आप बदलना चाहते हैं।
- इसके बाद डिस्क्रिप्शन में लिखें आपको कैसे स्टाइल के साथ कपड़े चाहिए और Generate पर क्लिक करें।


- अब AI प्रोसेसिंग द्वारा तस्वीर में जो बदलाव होंगे, उसके कुछ विकल्प आपको दिखाए जायेंगे, जो अच्छा लगे उसे चुनें और Keep बटन दबा दें।
- आप इसे ऊपर मौजूद Download बटन से अपने डेस्कटॉप या स्मार्टफोन में सेव भी कर सकते हैं।


अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।