टेक स्टार्टअप Nothing अपने इनोवेटिव Nothing phone से ट्रेंड में आया था, और अब फिर एक बार सुर्खियों में है। इंटरनेट पर वायरल खबरों के अनुसार कंपनी एक नए फ़ोन पर काम कर रही है, जिसे जल्द ही बाज़ार में पेश किया जा सकता है। ये फ़ोन नथिंग के सब-ब्रांड CMF द्वारा लॉन्च किया जा सकता है। फ़िलहाल कही भी इसके नाम की कोई पुष्टि नहीं की गयी है।
ये पढ़ें: Samsung Galaxy S25 में मिलेंगे नए गैलेक्सी AI फीचर्स; Galaxy S24 FE Codename की खबरें भी लीक
रिपोर्ट्स के अनुसार इस फ़ोन को मॉडल नंबर A015 के साथ देखा गया है, पहले अंदाजे लगाए जा रहे थे कि ये Nothing Phone (3) हो सकता है, लेकिन BIS सर्टिफिकेशन से समझ आता है, कि ये मॉडल CMF By Nothing का है, क्यूंकि Nothing के पिछले मॉडल नंबर का पैटर्न फोन 1 -A063 और फोन 2 -A065 था, जो इससे काफी अलग है।
इससे समझ आता है, कि A015 model CMF brand के अंतर्गत Nothing का एक शानदार एंट्री लेवल स्मार्टफोन हो सकता है। जिसे कंपनी Nothing Phone (3) के साथ इस साल के मध्य में लॉन्च कर सकती है। ये CMF का पहला एंट्री लेवल फ़ोन होने की वजह से हो सकता है, कंपनी इसकी कीमत Nothing Phone 2a से भी कम रखे। कम्पनी द्वारा Nothing Phone 2a 25,000 रूपए की कीमत में पेश किया गया था, उसके अनुसार A015 model की कीमत 20,000 या उससे कम हो सकती हैं।
ये पढ़ें: Nothing Phone 3 मॉडल नंबर हुआ लीक, जुलाई में लॉन्च हो सकता है ये प्रीमियम फ़ोन
यदि आपको CMF के बारे में नहीं पता तो बता दे ये Nothing का सब ब्रांड है, जो CMF Buds, CMF Neckband, CMF GAN charger, और CMF Watch Pro जैसे डिवाइस पर काम करता है। अब इसका नया स्मार्टफोन लांच होने से तकनीक के प्रति उत्साही यूजर्स में इसे लेकर उत्साह बढ़ सकता है, और Nothing phone की तरह ही बाज़ार में ट्रेंड कर सकता है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।