आजकल इंटरनेट पर किसी भी फोटो को फ़िल्मी सितारों के चेहरे लगाकर दिखाया जा रहा है या किसी फिल्ल्मस्टार या अच्छी जगह पर किसी की भी फोटो लेकर लोग उसमें अपना चेहरा लगा देते हैं। दरअसल ये और कुछ नहीं बल्कि AI की मदद से की जाने वाली फेस स्वैपिंग है, जो आप भी आसानी से कर सकते हैं। आप खुद सोचिये किसी और तस्वीर में या किसी कार्टून करैक्टर पर आपका चेहरा। आइये इसके बारे में थोड़ा विस्तार से जानते हैं और साथ ही ये भी जानते हैं कि ऐसे कौन-से टूल हैं, जो आपको फेस स्वैपिंग (face swapping) करने में मदद कर सकते हैं।
किसी भी तस्वीर में कैसे लगाएं अपना चेहरा?
दरअसल, किसी भी फोटो में फिर चाहे वो इंटरनेट से डाउनलोड की गयी हो, आपकी खुद की हो, कोई काल्पनिक या किसी कार्टून की, आप कहीं पर भी अपना या किसी और का चेहरा AI टूल्स की मदद से लगा सकते हैं। ये आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल इंटरनेट पर बिलकुल फ्री में उपलब्ध होते हैं और बेहद आसानी से इन्हें इस्तेमाल किया जा सकता है। आप इन टूल्स पर फोटो अपलोड करके, फिर चाहे वो किसी एक का हो ग्रुप सेल्फी, आप इनमें चेहरों को किसी भी अन्य चेहरे या जानवर या कार्टून की तस्वीर से बदल सकते हैं।
आइये जानते हैं उन 5 बेस्ट AI टूल्स के बारे में, जिनसे आप फेस स्वैपिंग कर सकते हैं।
फोटो में चेहरे बदलने के लिए ये हैं 5 बेस्ट टूल (5 best tools for face swapping)
1. Remaker AI Face Swap
- सबसे पहले ब्राउज़र में Remaker AI Face Swap खोलें।
- अब यहां बायीं साइड पर ऊपर Upload Original Image पर जाएँ और जिस फोटो में चेहरा बदलना चाहते हैं, उसे अपलोड करें।
- इसके बाद इसके ठीक साथ में Upload Target Face वाली जगह में वो फोटो डालें, जिसका चेहरा आप लगाना चाहते हैं।
- अब नीचे Swap का बटन दबा दें।
- कुछ सेकेंडों में फोटो में चेहरा बदल जायेगा और आप नीचे मौजूद डाउनलोड बटन से अपने डिवाइस में सेव कर सकते हैं।
Vidnoz AI
- ये भी एक फ्री AI टूल है। इसके लिए अपने ब्राउज़र में Vidnoz लिखें और सबसे पहले आने वाले लिंक पर क्लिक करें। आप यहां भी क्लिक कर सकते हैं
- इसमें ऊपर दूसरे सेक्शन Free AI Tools पर क्लिक करते ही आपको Photo Face Swap और Video Face Swap के विकल्प मिल जायेंगे।
- इसके अलावा कुछ एडिटिंग फ़ीचर यहां फ्री नहीं होंगे।
- इस टूल को इस्तेमाल करने के लिए आपको दायीं साइड ऊपर की तरफ मौजूद Login ऑप्शन से पहले Google id के साथ लॉग-इन करना होगा।
Deepswap.ai
- Deepswap.ai एक आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस प्लैटफॉर्म है। ये भी आप ब्राउज़र में लिखकर आसानी से ढूंढ सकते हैं या यहां क्लिक कर सकते हैं।
- होम पेज पर ही आपको Edit Face Now का बटन मिलेगा, इस पर क्लिक करें।
- अब नए पेज में Upload File का बटन दिखेगा, जिस पर क्लिक करने पर ये आपसे Sign-in करने को कहेगा।
- अपने Google अकाउंट के साथ साइन-इन करें।
- इसके बाद फोटो अपलोड करें और उसे चेहरा बदल सकते हैं।
Magichour.ai
Magichour.ai AI टूल के साथ आपको बेहतरीन एडिटिंग विकल्प मिलते हैं। ये प्लैटफॉर्म आपको Face Swap, Video Swap, Animation, Video-to-Video और Text-to-video जैसे कई विकल्प देता है। ये फ्री टूल है, लेकिन Google id के साथ साइन-इन करना होगा।
- सबसे पहले Magichour.ai पर जाएँ।
- अब यहां अपनी गूगल आईडी के साथ लॉग-इन करें।
- अब होम पेज पर आपको Face Swap व अन्य विकल्प मिल जायेंगे।
Miocreate
- Miocreate फ्री AI टूल है, जिसके होम पेज पर ही आपको Face Swap का बटन मिल जायेगा।
- इसमें लॉग-इन करने की ज़रुरत नहीं है।
- पहले होम पेज पर Face Swap का बटन दबाएं।
- अब दूसरे पेज पर वो फोटो जिसमें आप अपनी तस्वीर लगाना चाहते हैं।
- दूसरे नंबर पर वो फोटो जिसका चेहरा आप पहले फोटो पर लगाना चाहते हैं (ये एक व्यक्ति की फोटो ही होनी चाहिए)।
- अब नीचे Swap Face Now जा बटन दबाएं और दायीं साइड पर तस्वीर बनकर तैयार होगी, जिसे नीचे इसे डाउनलोड करने का विकल्प भी होगा।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।