Adobe Photoshop Alternatives: ये है 5 फोटोशॉप के बेहतरीन विकल्प

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

फोटो एडिटिंग की जब भी बात करें, Adobe Photoshop का नाम सबसे पहले ही लिया जाता है। स्मार्टफोन वर्ज़न के मुकाबले इसका PC वर्ज़न काफी उपयोगी और पावरफुल है, जिसके साथ आप किसी भी फोटो में काफी सुधार कर सकते हैं। हालांकि फिर भी कीमत, कम्पैटिबिलिटी या अपनी अपनी पसंद के कारण कुछ लोगों को शायद ये उतना पसंद नहीं आता, तो ऐसे में कुछ अन्य ऐप भी हैं, जो आपकी प्राथमिकता और पसंद के अनुसार, आपके लिए Adobe Photoshop के विकल्प के तौर पर काम करेंगी। 

इस आर्टिकल में आप Adobe Photoshop के 5 बेहतरीन विकल्पों के बारे में जान सकते हैं। 

Adobe Photoshop के विकल्प – ( Top 5 Alternatives of Adobe Photoshop)

GIMP 

GIMP (GNU Image Manipulation Program)एक प्रोफेशनल, ओपन-सोर्स फोटोग्राफी टूल है। ये Adobe Photoshop का एक अच्छा विकल्प होने के साथ ही मुफ्त भी है और ये Linux, Windows और macOS पर काम करता है। 

Gimp में भी Photoshop की तरह कई प्रोफेशनल स्तर के फंक्शन या टूल मौजूद हैं, जैसे पेंटिंग टूल, कलर करेक्शन, क्लोनिंग, सिलेक्शन, इत्यादि। साथ ही यहां डेवलपर और कलाकारों की एक बड़ी कम्युनिटी भी है, जिन्होंने यहां कई तरह के प्लग-इन बनाये हुए हैं। अगर आप कोई ख़ास फ़ीचर एडिटिंग के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो अपने अनुसार इनमें से किसी प्लग-इन को जोड़ सकते हैं। 

इसका इंटरफेस काफी आसान और कस्टमाइज़ होने वाला है, लेकिन Photoshop से थोड़ा अलग है। यहां आप चीज़ों को वापस हटा सकते हैं और कई विंडोज और टूलबार को एक साथ भी इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि Photoshop के मुकाबले ये थोड़ा धीरे रेस्पॉन्स करता है, लेकिन क्योंकि ये फ्री है, तो इस कमी को नज़रअंदाज़ किया जा सकता है। 

Affinity Photo

Affinity Photo काफी हद तक Photoshop के जैसा ही है। ये Photoshop और अन्य फाइल फॉर्मेट भी सपोर्ट करता है और Photoshop के मुकाबले काफी सस्ता है। इसे आपको एक बार ही खरीदना पड़ेगा, जबकि Photoshop के सब्सक्रिप्शन आपको बार बार लेने होंगे। 

हालांकि फोटोशॉप के मुकाबले कुछ फीचरों की कमी है, जैसे neural filters, लेकिन फिर भी इसमें आपको इसमें ढेरों ज़रूरी फ़ीचर मिल जायेंगे। 

Affinity Photo Mac और Windows के लिए उपलब्ध है और iPad के लिए भी इसका एक अलग वर्ज़न मौजूद है। अगर आपको Adobe Photoshop किसी कारण से पसंद नहीं है, या महंगा लगता है, तो Affinity Photo इसका एक बेहतरीन विकल्प है। 

Photopea

Photopea के लिए आपको कोई ऐप डाउनलोड करने की ज़रुरत नहीं है। अपने ब्राउज़र में बाद www.photopea.com/ टाइप करें और आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। 

ये एक एक एडवांस एडिटर है, जो काफी हद तक Photoshop की तरह ही दिखता है और इसमें काफी सारे प्रो टूल मौजूद हैं। ये लगभग सारे फाइल फॉर्मेट के साथ  Sketch, GIMP और Photoshop PSD फाइल भी सपोर्ट करता है। 

Photopea में आप तस्वीर को लेयर में एडिट कर सकते हैं, और इसमें कई तरह के एडवांस फ़ीचर भी हैं, लेकिन Photoshop के कुछ फ़ीचर जैसे content-aware fill इसमें नहीं है। लेकिन इसकी एक और ख़ासियत ये है कि ये पूरी तरह से फ्री है। हालांकि मुफ्त में मिलने वाले वर्ज़न में ये साइड में ऐड दिखाता है, जबकि प्रीमियम वर्ज़न अगर आप खरीदते हैं तो विज्ञापन भी नहीं दिखते और 30 अतिरिक्त undo भी मिलते हैं।  

 Rebelle

अगर आपको एक बेहतरीन पेंटिंग का अनुभव चाहिए, तो आप Rebelle का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये Photoshop के मुकाबले किफ़ायती भी हिअ और इसमें आपको पुरानी पारम्परिक पेंटिंग जैसी तकनीक मिलेंगी। यहां वॉटरकलर जैसी तकनीक भी हैं, जिनके साथ तस्वीरों को आप बेहद खूबसूरती से सजा सकते हैं। 

इस पर की गयी पेंटिंग, काफी हद तक आपको असल पेंटिंग जैसी ही लगेंगी। यहां इस तरह के टूल हैं, जो चुने हुए रंग को थोड़े बहाव में या बिखरता हुआ सा दिखा सकें। ये रंग कहाँ तक तस्वीर में बहे और किस दिशा में बहे, इसके लिए भी माप निर्धारित कर सकते हैं। 

Rebelle में Photoshop की तरह कई एडवांस फ़ीचर भी हैं जैसे pigment colour mixing, Photoshop plugin; Express Oils, sketching, डिजाइनिंग, इत्यादि और ये ट्रेडिशनल टच भी देती है। इन्हीं कारणों से Adobe Photoshop के विकल्प की लिस्ट में शामिल है। इसका प्रोफेशनल सॉफ्टवेयर Escape Motions Rebelle का फोकस ट्रेडिशनल मीडिया पर रखता है और उसे डिजिटली सबसे बेहतर तरीके से प्प्रस्तुत करने में मदद करता है। 

Pixlr

Pixlr एक तीन टूल वाली ऐप है, जो आपके ब्राउज़र में भी काम करती है और iOS व एंड्राइड स्टोर पर इसकी ऐप भी उपलब्ध है। इसका पहला टूल Pixlr X है, जो कि फोटो एडिटिंग के लिए इस्तेमाल होता है और इसमें कई वन क्लिक एडिट फ़ीचर और अच्छे इफ़ेक्ट मौजूद हैं। इसका इंटरफ़ेस भी Adobe Photoshop जैसा ही है, तो इस्तेमाल करने में आसानी होगी। 

वहीँ इसका दूसरा टूल Pixlr E है, जो कि और बेहतर है। इसमें आपको एडिटिंग के कई उपयोगी फ़ीचर मिलेंगे। इसके अलावा तीसा टूल Pixlr BG है, जो कि एक AI-पावर टूल है और मुख्यत: तस्वीरों में से बैकग्राउंड हटाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। 

हालांकि आप ब्राउज़र में या ऐप डाउनलोड करके इन तीनों टूल्स को मुफ्त में इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन इनके बेहतरीन एडवांस फ़ीचर आपको इसके प्रीमियम वर्ज़न को खरीदने पर ही मिल पाएंगे। 

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

Pooja ChaudharyPooja Chaudhary
Pooja has been covering technology and gadgets for more than 5 years. Most of her work has been centred around smartphones and smartphone apps, but she occasionally likes to dabble with content on people and relationships. She is also a bit of a TV junkie and is often trying to make time to catch up with her favourite shows and classic movies.

Related Articles

ImageiQOO Z9 सीरीज़ लॉन्च; 144Hz डिस्प्ले, Snapdragon 8s Gen 3 जैसे फीचरों के साथ लॉन्च हुए ये फ़ोन

iQOO Z9 सीरीज़ में 3 नए स्मार्टफोन लॉन्च किये गए हैं – जिनमें iQOO Z9x, iQOO Z9 और iQOO Z9 Turbo शामिल हैं। ये नयी सीरीज़ iQOO Z7 सीरीज़ की सक्सेसर है और 144Hz AMOLED स्क्रीन, 80W फ़ास्ट चार्जिंग और Snapdragon 8s Gen 3 जैसे फीचरों से लैस है। इनमें iQOO Z9x सबसे किफ़ायती विकल्प …

Imageअगर फोटोग्राफी का रखते है शौक तो यह 8 एप्लीकेशन आएँगी आपको पसंद

जब भी बात आती है स्मार्टफोन खरीदने की तो ग्राहक हमेशा ही कैमरा को एक महत्वपूर्ण जगह देते है। कुछ यूजर तो सिर्फ कैमरा प्रदर्शन को ध्यान में रख कर डिवाइस को खरीद लेते है। लेकिन यह भी सच है की डिवाइस में कितना भी बेहतर कैमरा सेटअप दिया जाये आपको कभी न कभी इमेज …

Imageकैसे इस्तेमाल करे किसी भी एंड्राइड स्मार्टफोन में Time-lapse फोटोग्राफी फीचर

आज के समय में स्मार्टफोन कैमरा ने डिजिटल कैमरा को भी काफी चीजों में पीछे छोड़ दिया है। आज के समय में स्मार्टफोन कैमरा काफी एडवांस्ड हो गये है। VGA कैमरा क्वालिटी से आज ट्रिपल कैमरा सेटअप तक का सफ़र काफी आकर्षक रहा है। Samsung Galaxy S9 हो या Huawei P20 या OnePlus 6, ये …

ImageSamsung Galaxy M55 alternatives: 27,000 के बजट में ये सभी बेहतरीन फ़ोन देंगे सैमसंग के इस फ़ोन को टक्कर

इस महीने Samsung का Galaxy M55 5G भारतीय बाज़ार में लॉन्च हो गया है। कंपनी ने फ़ोन को मिड रेंज में 26,999 रुपए की कीमत पर पेश किया है, लेकिन इस रेंज में भारतीय बाज़ार में पहले से इसके कई अन्य बेहतरीन स्मार्टफोन उपलब्ध है। इसी बजट में POCO, HONOR, Redmi, Realme जैसी कंपनियों ने …

Image29 फरवरी से बंद हो रहा है Paytm – ये 5 डिजिटल पेमेंट ऐप्स हैं सबसे बेहतर विकल्प

Paytm Payment Bank के खिलाफ RBI द्वारा लिए गए निर्णयों के अनुसार Paytm की कई सुविधाएं आगामी 29 फरवरी से बंद होने वाली हैं। इनमें Paytm वॉलेट, फास्टैग, Paytm Payments Bank में पैसे जमा करना, UPI द्वारा किसी भी तरह का लेनदेन, जैसी सभी सेवाएं शामिल हैं।हालांकि पेटीएम आरबीआई के साथ इन मुद्दों को …

Discuss

Be the first to leave a comment.