यदि आप भारत के नागरिक हैं, तो आधार कार्ड का मूल्य आपको भी ज़रूर पता होगा। भारत में आपका सबसे महत्वपूर्ण पहचान पत्र आपका Aadhaar card ही है। छोटे बच्चे के स्कूल में दाखिले से लेकर, नौकरी के लिए डॉक्यूमेंट जमा करने तक और हवाई जहाज़ की टिकट बुक करने से लेकर अस्पताल में एडमिट होने तक, हर जगह पहचान पत्र के रूप में यही माँगा जाता है। ऐसे में अगर आपका आधार कार्ड खो गया, तो आप क्या करेंगे ? चिंता मत कीजिए ! आधार कार्ड खो जाने पर आप तुरंत ऑनलाइन दूसरे या डुप्लीकेट आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपके पास आधार नंबर और रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर ज़रूर होना चाहिए। अगर ये नहीं है, तो भी आपको दूसरा आधार कार्ड मिल सकता है, लेकिन उसके लिए ऑफलाइन आधार केंद्र जाकर आवेदन देना होगा। आइये आपको बताते हैं कि डुप्लीकेट या दूसरे आधार कार्ड को आप ऑनलाइन कैसे डाउनलोड कर सकते हैं या ऑफलाइन उसके लिए कैसे आवेदन है।
Aadhaar Card खो जाने ऑनलाइन दूसरा आधार कैसे डाउनलोड करें ?
- सबसे पहले अपने लैपटॉप या स्मार्टफोन में ब्राउज़र में आधार की ऑफिशियल वेबसाइट खोलें या आप सीधे यहां भी क्लिक कर सकते हैं।
- आधिकारिक वेबसाइट पर नीचे आपको Download Adhaar का विकल्प मिलेगा।
- यहां Aadhaar नंबर और Captcha कोड भरें और Send OTP का बटन दबा दें।
- ये OTP आपके आधार के साथ रजिस्टर किये हुए मोबाइल नंबर पर ही आएगा।
- अगले पेज पर मोबाइल पर आये इस OTP को भरें और बस Download का बटन क्लिक करें। आपका आधार कार्ड आपके डिवाइस में डाउनलोड हो जायेगा।
अगर इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आपके पास आधार नंबर नहीं है, तो आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर द्वारा भी इस तरह से Aadhaar Card नंबर निकाल सकते हैं।
ये पढ़ें: पास में नहीं है डेबिट कार्ड, तो आधार कार्ड नंबर से सेट करें UPI PIN; ये हैं आसान स्टेप्स
आधार नंबर भूल जाने पर मोबाइल द्वारा इसे कैसे निकालें ?
- इसके लिए भी आपको सबसे पहले Aadhaar की ऑफिशियल वेबसाइट पर ही जाना होगा। आप यहां भी क्लिक कर सकते हैं।
- यहां आपको नीचे Retrieve EID / Aadhaar number का ऑप्शन दिखेगा, इस पर क्लिक करें।
- अब यहां Adhaar Number पहले से सेलेक्ट किया हुआ होगा, अगर आपको एनरोलमेंट आईडी (EID) चाहिए, तो आप उसे चुन सकते हैं।
- अब इसमें नीचे अपना नाम, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या मेल आईडी और Captcha Code भरकर Send OTP पर क्लिक करें।
- मोबाइल नंबर पर आये OTP को भरें और आपको इसी मोबाइल नंबर पर अब आपको 12 अंकों वाला आधार नंबर मैसेज में मिल जायेगा।
- इसके बाद आप ऑनलाइन दूसरे Aadhaar Card को डाउनलोड करने की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
लेकिन आधार नंबर को निकालने के लिए मोबाइल का इसके साथ पंजीकृत (register) हुआ हो, ये ज़रूरी है। अगर आपका मोबाइल आधार कार्ड के साथ रेजिस्टर्ड नहीं है, तो आपको आधार कार्ड खो जाने की स्थिति में आधार केंद्र जाकर ही, दूसरे आधार का आवेदन देना होगा। इसके लिए आपको नीचे दी गयी प्रक्रिया दोहरानी है।
डुप्लीकेट आधार कार्ड के लिए ऑफलाइन कैसे अप्लाई करें ?
- अपने नज़दीकी आधार सेंटर (जहां भी आधार कार्ड बनते हैं) वहाँ जाएँ।
- यहां इन्हें बताएं कि आपको डुप्लीकेट या दूसरा आधार कार्ड चाहिए।
- ये आपको एक फॉर्म देंगे, इसमें अपनी सभी डिटेल जांच परख कर भरें और एक पहचान पत्र (लाइसेंस, वोटर आईडी) के साथ आधार केंद्र में जमा कर दें।
- यहां अपना मोबाइल नंबर आधार के साथ रजिस्टर करवाना ना भूलें।
- अब बायोमेट्रिक जांच के लिए आपकी फिंगरप्रिंट और तस्वीर भी ली जाएगी, जिसके साथ आपके नए आधार का आवेदन पूरा हो जायेगा।
- इसके लगभग 15 दिन के अंदर आपके घर के पते पर दूसरा आधार पहुँच जायेगा।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।