ऐसे करें अपने वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक

वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक क्यों और कैसे करें ? जानें ये ज़रूरी बातें और इन्हें लिंक करने का तरीका (How to link Voter card with Aadhaar card)

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

भारतीय निर्वाचन आयोग (Election Commission of India – ECI) सारे भारतीय नागरिकों से अपने वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की मांग कर रहा है। दरअसल, ये मांग इलेक्शन लॉ एक्ट 2021 के आधार पर की गयी है, जिससे ये जानने में आसानी रहे कि एक चुनाव क्षेत्र से कोई भी व्यक्ति एक से ज़्यादा बार रजिस्टर तो नहीं है। या फिर किसी व्यक्ति ने अलग-अलग जगहों से वोटर कार्ड तो नहीं बनवाया है।

भारतीय निर्वाचन आयोग, वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए कह ज़रूर रहा है, लेकिन अभी ये एक अपील ही है और ऐसा करना अनिवार्य नहीं है। ECI के स्पष्ट भी किया है कि फिलहाल किसी भी मतदाता का नाम सूची से नहीं हटाया जायेगा, फिर चाहे वो आधार और वोटर कार्ड को लिंक करता है या नहीं करता है। लेकिन ऐसा करने से मतदाता और निर्वाचन आयोग, दोनों को सहूलियत ज़रूर होगी। साथ ही अगर आप गलती से दो बार रिजस्टर हो गए हैं, तो स्वत: ही आपका एक रजिस्ट्रेशन रद्द हो जायेगा।

आधार कार्ड को वोटर कार्ड से लिंक करना क्यों ज़रूरी है ?

वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए इलेक्शन लॉ एक्ट (चुनाव कानून (संशोधन) अधिनियम 2021) के तहत आधार नंबर को मतदाता सूची से जोड़ने का अभियान शुरू हुआ, जिससे फ़र्ज़ी वोटिंग पर देशभर में रोक लगाई जा सके। विधि एवं न्याय मंत्री, किरण रिजिजू ने इस बात को राज्यसभा में उठाया था। इससे कोई भी व्यक्ति यदि वो एक स ज़्यादा चुनाव क्षेत्र से वोटिंग कर रहा है, तो पकड़ा जायेगा।

तो, अब अगर आप अपने आधार कार्ड को वोटर कार्ड से लिंक करने के बारे में सोच रहे हैं, तो हम हम आपको बता दें कि ये बेहद आसान है और इसे आप ऑनलाइन घर बैठे ही कर सकते हैं। आधार कार्ड को वोटर कार्ड से कैसे लिंक किये जाये, इसकी आसान गाइड आप यहां मिल जाएगी, जिसके साथ आप इस कार्य को घर पर आराम से बैठके कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने हैं।

वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करें
  • सबसे पहले वोटर हेल्पलाइन ऐप अपने फ़ोन में डाउनलोड करें।
  • अब इसे खोलें और ऐप की शर्तों को पढ़कर ‘I Agree’ बटन के साथ उन्हें मानते हुए आगे बढ़ें।
  • अब पहले विकल्प ‘Voter Registration’ पर क्लिक करें।
  • अब सामने आये पेज में Electoral Authentication Form (फॉर्म 6B) पर क्लिक करके, इसे खोलें।
  • अब ‘Lets Start’ का बटन आएगा, उसे दबाएं।
  • अब मोबाइल नंबर माँगा जायेगा, जहां आपको वो नंबर देना है, जो आपके आधार से लिंक है।
  • जो नंबर आपने दिया है, उस पर OTP आएगा, उसे भरें।
  • अब ‘Yes I Have Voter ID’ का बटन आएगा, उस पर क्लिक करें और ‘Next’ का बटन दबाएं।
  • आपके सामने एक नया पेज आएगा, इसमें Voter Card नंबर, शहर इत्यादि डिटेल भरकर ‘Fetch details’ के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब ‘Proceed’ का बटन दबाएं।
  • अब सामने आये पेज पर फिर अपना मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर और जगह इत्यादि भरकर ‘Done’ पर क्लिक करें।
  • अब सामने फॉर्म 6B प्रीव्यू के लिए आएगी, यहां भरी हुई सारी डिटेल अच्छे से जांच लें, ताकि कोई गलती न हो।
  • इसके बाद फॉर्म 6B को सबमिट या जमा करने के लिए ‘Confirm’ का बटन दबा दें और बस हो गया।
Pooja ChaudharyPooja Chaudhary
Pooja has been covering technology and gadgets for more than 5 years. Most of her work has been centred around smartphones and smartphone apps, but she occasionally likes to dabble with content on people and relationships. She is also a bit of a TV junkie and is often trying to make time to catch up with her favourite shows and classic movies.

Related Articles

ImageiQOO Z7 5G vs Poco X5 5G: 20,000 रूपए में कौन सा स्मार्टफोन बेहतर ?

मार्च के महीने में ही भारतीय बाज़ार में दो नए बजट 5G स्मार्टफोन लॉन्च हुए। इनमें iQOO Z7 5G और Poco X5 5G के नाम शामिल हैं। दोनों की शुरूआती कीमत 20,000 रूपए से कम ही है और दोनों में दो स्टोरेज वैरिएंट पेश किये हैं। आइये जानते हैं कि इनमें से इस बजट में …

Imageअब IRCTC से आधार लिंक करना हुआ ज़रूरी, नहीं तो आएगी ये बाधा

भारत में इस समय हर नागरिक की पहचान उसका आधार कार्ड ही है। बैंक में अकाउंट खोलने से लेकर बच्चे के स्कूल में एडमिशन तक आधार कार्ड अब अनिवार्य है। यहां तक कि अगर आप कहीं घूमने जा रहे हैं, तो एयरपोर्ट और होटल चेक-इन के समय पर भी ये पहचान पत्र के रूप में …

Imageअपने आधार कार्ड के दुरूपयोग को रोकने के लिए इस तरह डाउनलोड करें मास्क आधार कार्ड (Masked Adhaar Card)

हाल ही में UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण – Unique Identification Authority of India) ने एक एडवाइजरी जारी की थी, जिसमें उन्होंने देश के नागरिकों को उनके आधार कार्ड के दुरूपयोग को लेकर चेताया था। इसके लिए UIDAI आधार कार्ड का नया वर्ज़न मास्क्ड आधार कार्ड (Masked Adhaar Card) भी निकाला, ताकि आप अपने आधार …

Imageवोटर आईडी को आधार कार्ड के साथ कैसे लिंक करें, 31 मार्च है इसकी डेडलाइन

वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए सरकार ने 31 मार्च, 2024 की डेडलाइन सेट की है। आधार कार्ड से वोटर कार्ड को लिंक करने की प्रक्रिया सरकार ने इसलिए शुरू की, जिससे एक ही व्यक्ति अलग अलग स्थान से वोटर आईडी के लिए रजिस्ट्रेशन न करे। हालांकि फिलहाल ये अनिवार्य नहीं …

Imageआसानी से बदलें आधार कार्ड का फोटो, बस फॉलो करें ये स्टेप्स

आधार कार्ड हर भारतीय नागरिक की पहचान है। इसकी शुरुआत सरकार द्वारा 2010 में की गयी थी। साल 2010 से अभी तक आधार कार्ड के विषय में कई बदलाव किये गए हैं, और अपने आधार कार्ड को अपडेट करवाना हर भारतीय नागरिक के लिए ज़रूरी है। आज के समय में आधार कार्ड के बिना हम …

Discuss

2 Comments
User
B l Meena
Anonymous
1 year ago

बंशीलाल मीणा

Reply

Related Products