Ladli Behna Yojana मध्य प्रदेश सरकार ने जनवरी 2023 में औरतों को आर्थिक रूप से मज़बूत करने के लिए घोषित की थी। ये योजना पूरब मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गयी थी, लेकिन नए मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री मोहन यादव ने भी इसे आगे जारी रखने का निर्णय लिया है। इस योजना में महिलाओं के खाते में हर महीने 1250 रुपये जमा किये जाते हैं। यानि ग्रामीण वर्ग की महिलाओं को इस योजना के द्वारा 15,000 रुपए की राशि दी जाती है। अगर आप भी इस योजना के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो इन आसान स्टेप्स के साथ आगे बढ़ सकते हैं।
लाड़ली बहना योजना के लिए कौन आवेदन दे सकता है ?
मध्यप्रदेश सरकार की Ladli Behna Yojana 2023 प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक रूप से मज़बूत करने के लिए है इसके लिए मध्य प्रदेश की निवासी महिला जिसकी उम्र 60 साल से कम हो, आवेदन भर सकती है।
- इसमें विवाहित, विधवा तलाकशुदा और अकेली महिलाएं आवेदन भर सकती हैं।
- जिन महिलाओं के घर में कोई अपनी आय पर टैक्स देने वाला या भारत या राज्य सरकार की नौकरी करने वाला व्यक्ति है, वो औरतें इस योजना का हिस्सा नहीं बन सकतीं।
- किसी अन्य सरकारी योजना का लाभ उठाने वाली महिलाएं भी इस योजना से नहीं जुड़ सकती हैं।
- उम्र 21 से 60 साल के बीच होनी चाहिए।
- जो महिला इस योजना के लिए आवेदन देना चाहती है, उसके परिवार की कुल सालाना आय 2.5 लाख रुपए से कम होनी चाहिए।
5 जगहों से कर सकते हैं आवेदन
लाड़ली बहना योजना के लिए आप केवल ऑफलाइन ही अप्लाई कर सकते हैं। इन 5 केंद्रों पर ज़रूरी कागज़ों के साथ जाकर आप इसके लिए आवेदन दे सकते हैं –
- पंचायत केंद्र
- लेखपाल द्वारा
- पंचायत सचिव के जरिए
- गाँव प्रधान के जरिए
- विशेष कैंप कार्यालय में जाकर
Ladli Behna Yojana में आवेदन के लिए अनिवार्य दस्तावेज़
- आधार कार्ड
- आवेदक की पासपोर्ट साइज़ फोटो
- बैंक खाते की डीटेल्स या पास बुक के पहले पेज की फोटो
- मोबाइल नंबर
- घर के पते का प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
ये पढ़ें: आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं, जिसमें सरकार द्वारा मिलता है 5 लाख का बीमा
लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana 2024) के लिए कैसे अप्लाई करें
अगर आप मध्यप्रदेश के निवासी हैं, तो लाड़ली बहना योजना के लिए इस तरह से ऑफलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
- अपने ग्राम पंचायत के दफ्तर जाएँ या गाँव प्रधान / लेखपाल द्वारा लाड़ली योजना का एप्लीकेशन फॉर्म लें।
- इस फॉर्म में सही सही अपनी सारी जानकारी भरें और इस जानकारी को सत्यापित करने वाले सभी दस्तावेज़ के साथ इसे ग्राम पंचायत या वार्ड ऑफिस में जमा करें।
- अब अधिकारी आपके द्वारा दी गयी सारी जानकारी की जांच करके, इसे Ladli Behna Yojana की ऑफिशियल वेबसाइट पर लोड करेगा।
- अब आपकी एप्लीकेशन या आवेदन सेलेक्ट होते ही कुछ दिन में आपके पास SMS और WhatsApp द्वारा सूचना दी जाएगी। (आपकी एप्लीकेशन सेलेक्ट हुई या नहीं ये आप वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं )
- इसके बाद आपके बैंक अकाउंट में प्रति माह 10 तारीख को 1250 रुपये आ जायेंगे।
इस योजना के लिए आवेदन देने के बाद आप अपनी एप्लीकेशन का स्टेटस ऑनलाइन लाड़ली बहना योजना की वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं कि आपके आवेदान स्वीकार हुआ है या नहीं।
ये पढ़ें: प्रधान मंत्री आवास योजना में कैसे करें अप्लाई और स्टेटस कैसे चेक करें
Ladli Behna Yojana रजिस्ट्रेशन स्टेटस को कैसे चेक करें?
लाड़ली बहना योजना के लिए अगर आपने आवेदन किया है, तो फिर स्टेटस को ऑनलाइन चेक किया जा सकता है। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करेंः
- सबसे पहले लाडली बहना योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएँ।
- अब होम पेज पर ही आवेदन और भूगतान की स्थिति के विकल्प पाए जाएँ।
- अब यहां अपना अपना लाडली बहना एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने के बाद मिला आवेदन नंबर भरें।
- इसके बाद Captcha Code डालकर Send OTP का बटन दबा दें।
- अब आपके नंबर पर आयी OTP को यहां भरें और Search या खोजें पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने आपकी एप्लीकेशन की वर्तमान स्थिति आ जाएगी।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।