केंद्र सरकार ने जैसे पूरे देश के गरीबों के लिए आयुष्मान जन आरोग्य योजना चलाई है। इसी तरह, राजस्थान सरकार ने अपने राज्य के लोगों के लिए 1 मई 2021 से चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना’ (Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana) शुरू की। इस योजना का उद्देश्य प्रदेश के गरीब और मध्य-वर्गीय लोगों को इलाज के बड़े खर्चों से राहत देना और बेहतर चिकित्सा प्रदान करना है। इस योजना में राजस्थान सरकार लाभार्थियों को 25 लाख रुपये तक का मुफ्त बीमा दे रही है। अगर आप भी अपने लिए इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं या फिर आपका कोई अपना है जो राजस्थान में है और इससे उसे लाभ मिल सकता है, तो यहां आप जान सकते हैं कि इस योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे कर सकते हैं या इसके लिए आवेदन कैसे भर सकते हैं।
क्या है चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना ?
राजस्थान सरकार ने 2021-22 वित्तीय वर्ष में ’यूनिवर्सल हैल्थ कवरेज’ की घोषणा की थी, जिसके चलते मई 2021 में चिरंजीवी स्वस्ति योजना शुरू हुई। इस योजना में आर्थिक रूप से असक्षम प्रदेश के लोगों का स्वास्थ्य या अस्पतालों का खर्चा कम करने की कोशिश की जाती है। इस योजना में जिन लोगों के परिवारों की कुल वार्षिक आय 8 लाख रुपए से कम है, वो सभी इसका लाभ उठा सकते हैं, जिसमें उन्हें 25 लाख रुपए तक का बीमा मिलता है। इस योजना में गंभीर बीमारियों जैसे ब्लैक फंगस, कोविड-19, लकवा, हार्ट सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, ऑर्गन ट्रांसप्लांट, इत्यादि का इलाज करवा सकते हैं।
चिरंजीवी बीमा योजना में कौन से लोग अप्लाई कर सकते हैं ?
- वो राजस्थान के निवासी जो गरीबी रेखा ने नीचे हैं।
- जन आधार कार्ड धारक, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम कार्ड धारक, COVID-19 अनुग्रह सूची में शामिल लोग और सीमांत किसान इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
- राजस्थानी निवासी जिनके परिवार की कुल आय 8 लाख से नीचे हैं, ‘चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना’ का लाभ उठा सकते हैं।
- इसके अलावा वो मध्य वर्गीय परिवार जिन्हें कोई मेडिकल लाभ नहीं मिलता है, 850 रुपये के प्रीमियम को निर्धारित समय पर भरकर इस योजना के लाभार्थी बन सकते हैं।
आइये अब जानते हैं कि आप इस योजना के लिए कैसे आवेदन दे सकते हैं। सबसे पहले तो आपको इसके लिए ऑनलाइन इसकी वेबसाइट पर जाकर ही अप्लाई करना होगा, उसके लिए आपको ये स्टेप्स दोहराने हैं –
चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए कैसे अप्लाई करें
- इस योजना में आवेदन देने के लिए सबसे पहले आपको इनकी आधिकारिक वेबसाइट वेबसाइट पर जाना है।
- अब यहां थोड़ा नीचे स्क्रॉल करते हुए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
- अब सामने आये पेज पर Redirect to SSO बटन दबाएं।
- अगर आपने पहले से रजिस्टर किया हुआ है, तो आप Login ID, Paasword तथा Captcha Code भरकर लॉग-इन करें।
- यदि नहीं, तो रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करें।
- अब यहां सिटीजन, उद्योग और गवर्नमेंट एम्प्लॉई में से अपनी केटेगरी चुनें।
- अब नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक को चुनें।
- अब नए पेज पर अपनी सारी जानकारी भरें और Submit का बटन दबा दें।
- इसके साथ ही इस वेबसाइट पर आपका रजिस्ट्रेशन पूरा होगा।
- अब इस बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए आपको लॉग-इन पर क्लिक करके, अपने यूज़र नेम, पासवर्ड और Captcha कोड के साथ लॉग-इन करना होगा।
- अब नया पेज आएगा जिसमें ABMGRSBY एप्लीकेशन का विकल्प होगा, उस पर क्लिक करें।
- अब नए पेज पर यूज़र नेम और पासवर्ड के साथ आगे बढ़ें। अगर नए यूज़र हैं तो New User का विकल्प चुनें।
- अब सामने आये फॉर्म में अपनी सारी जानकारी दें। इसमें मौजूद जानकारी को सत्यापित करने के लिए मांगे गए दस्तावेज़ या प्रमाणित पत्र जमा करें।
- अब Submit पर क्लिक करते हुए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करें।
चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा में ऑफलाइन आवेदन कैसे दें ?
- अपनी ग्राम पंचायत या ब्लॉक स्तर द्वारा लगाए गए इस योजना के पंजीकरण शिविर में जाकर आवेदन करना होगा।
- अब यहां से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का रजिस्ट्रेशन फॉर्म लेना है।
- फॉर्म भरने के बाद प्रूफ या जानकारी सत्यापित करने के लिए सभी ज़रूरी डॉक्यूमेंट के साथ इसे जमा कर दें।
- अब यहीं से आपको एक रेफरेंस नंबर मिलेगा, जिसके द्वारा आप अपने आवेदन का स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं।
अपने आवेदन या रजिस्ट्रेशन का स्टेटस कैसे चेक करें
- चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब होम पेज पर नीचे ‘रजिस्ट्रेशन की स्थिति खोजें’ विकल्प में अपना जनाधार नंबर डालकर इसका स्टेटस जान सकते हैं।
चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में आवेदन के लिए ज़रूरी प्रमाण पत्र
- जनआधार कार्ड
- जनआधार कार्ड नंबर
- जनआधार कार्ड की पंजीयन रसीद का नंबर
- आधार कार्ड नंबर
- निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आय प्रमाण पत्र
- बीपीएल प्रमाण पत्र
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।