आज के समय किसी भी काम से फ़ोन उठाओ, जाने-अनजाने हम रील स्क्रॉल करने तक पहुँच ही जाते हैं और थोड़ी भी दिलचस्प रील दिखे तो उसे कई बार देखते हैं और शेयर भी करते हैं। Instagram पर स्क्रॉलिंग के दौरान कुछ रील्स ऐसी ज़रूर दिखती हैं, जिन्हें देखकर खुद भी Instagram reel बनाने का मन करने लगता है। क्या आपके साथ भी ऐसा ही होता है ? यदि आपका जवाब हाँ है, तो सबसे पहले मैं आपको ये बता दूँ कि एक अच्छी और आकर्षक रील बनाना, जिस पर नज़र पड़ते ही, पूरी Instagram reel देखने का मन करे, बजट स्मार्टफोन के साथ संभव नहीं है।
इंस्टाग्राम रील बनाने के लिए क्या चाहिए ?
- Instagram reel बनाने के लिए सबसे पहले एक स्मूथ परफॉरमेंस वाला स्मार्टफोन, जो रील बनाने के बीच में ही लैग न करने लगे, आपको अवश्य चाहिए।
- इसके बाद आपको एक बेहतरीन कैमरा की ज़रुरत है, जो अच्छी क्वॉलिटी की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सके और बारीकी और अच्छे रंगों के साथ फोटो ले सके।
- इसके अलावा फ़ोन में काफी मात्रा में स्टोरेज हो ताकि आप इंस्टाग्राम रील की हैवी फाइलें सेव करके रख सकें। साथ ही नए और अपग्रेडेड कैमरा फ़ीचर भी जैसे कुछ कैमरा मोड, वीडियो एडिटिंग टूल या Galaxy AI के साथ नयी S24 सीरीज़ में आये वीडियो स्लो-मोशन, जेनेरेटिव एडिट जैसे फ़ीचर, जिनसे Instagram रील्स देखने में और आकर्षक बन सकें।
इन सभी फीचरों से लैस एक अच्छा स्मार्टफोन ही एक आकर्षक Instagram reel बनाने में सफल हो सकता है। आइये अब जानते हैं कि बाज़ार में इस समय Instagram reel बनाने के लिए सबसे बेहतर स्मार्टफोन कौन से हैं, जो स्मूथ चलते हैं और जिनकी कैमरा परफॉरमेंस लाजवाब है।
Instagram reel बनाने के लिए 5 सबसे बेहतर स्मार्टफोन विकल्प
iPhone 15 सीरीज़

iPhone के कैमरों को किसी भी परिचय की ज़रुरत नहीं है और Apple इन्हें हर साल बेहतर करने का पूरा प्रयास करता है। मौजूद iPhone 15 सीरीज़ के सभी फोनों के कैमरों में ये बात देखी जा सकती है। किसी भी वीडियो शूट करने वाले या फोटोग्राफर के लिए iPhone 15 सीरीज़ से बेहतर विकल्प नहीं है। इन फोनों के कैमरों में सबसे ख़ास बात है iPhones के ऑप्टिमाइज़ेशन, जिनके साथ आप काफी आसानी से और बारीकी से एडिटिंग कर सकते हैं। फिलहाल इस सीरीज़ में iPhone 15 Pro और Pro Max आपको सबसे बेहतरीन कैमरा का अनुभव देंगे।
iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में 48MP प्राइमरी कैमरा, 12MP अल्ट्रा वाइड और 12MP टेलीफ़ोटो सेंसर मौजूद हैं। फ्रंट कैमरा भी इनमें 12MP का ही है।
iPhone 15 Pro में 3x ज़ूम के साथ टेलीफ़ोटो सेंसर मिलता है, जबकि Max वैरिएंट में 5x टेलीफ़ोटो सेंसर है। ये टेट्राप्रिज़्म डिज़ाइन, OIS, और 3D सेंसर शिफ्ट मॉड्यूल के साथ वीडियो रिकॉर्डिंग को काफी बेहतर बनाता है।
These feature next-generation portraits for sharper detail, more vivid colors, and better low-light performance. You can take portraits without having to switch to Portrait mode. Apple के अनुसार फिलहाल से सबसे बेहतर स्टेबिलाइजेशन सिस्टम है और साथ ही इस बार Night mode को भी और बेहतर किया गया है। इसके अलावा Photonic Engine, और LiDAR स्कैनर जैसी चीज़ें भी इनके कैमरों को सबसे ख़ास बनाती हैं।
Samsung Galaxy S24 सीरीज़

हालांकि Samsung Galaxy S24 Ultra का कैमरा सबसे बेहतरीन है, लेकिन अन्य दोनों स्मार्टफोन Galaxy S24 Plus और Galaxy S24 के कैमरा भी काफी बेहतर परिणाम देते हैं। Samsung ने न केवल कैमरा सेंसर अपग्रेड किये हैं, बल्कि नए प्रोसेसर और सॉफ्टवेयर के साथ भी कैमरा प्रोसेसिंग पहले से बेहतर है। S24 Ultra में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर है और इसमें आपको 1TB तक की स्टोरेज भी मिलेगी। फ़ोन में 200MP प्राइमरी सेंसर, 10MP टेलीफ़ोटो सेंसर, 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 50MP का पेरिस्कोप ज़ूम लेंस मौजूद है।
इसका 12MP का फ्रंट कैमरा भी काफी सुन्दर तस्वीरें क्लिक करता है। साथ ही Galaxy AI के नए फीचरों के साथ आप कैमरे का भरपूर इस्तेमाल कर सकते हैं।
Google Pixel 8 Pro

Google Pixel स्मार्टफोन अपने कैमरा के लिए ही जाने जाते हैं। नया Pixel 8 Pro भी कुछ ऐसा ही है, जिसमें आपको 50MP प्राइमरी कैमरा, 48MP अल्ट्रा वाइड और 48MP टेलीफ़ोटो सेंसर दिए गए हैं। साथ ही फ़ोन में Best Take, Magic Editor और Audio Magic Eraser जैसे कैमरा फ़ीचर भी हैं। इसमें Video Boost है, जो Tensor G3 प्रोसेसर और क्लाउड में मौजूद कम्प्यूटेशनल फोटोग्राफी मॉडल का इस्तेमाल करने वाले Google डाटा सेंटर की पावर की सहायता से बेहतरीन HDR+ वीडियो रिकॉर्ड करता है। साथ ही इसका Night Sight Video फ़ीचर रात के समय में भी आपको वीडियो रिकॉर्डिंग में मदद करता है।
सेल्फी के लिए भी इसमें 10.8MP का कैमरा है। इसके अलावा फ़ोन में 6.7-इंच की QHD+ LTPO AMOLED स्क्रीन, 12GB तक की LPDDR5X रैम, 512GB तक की स्टोरेज, और 5,050mAh बैटरी जैसे फ़ीचर मौजूद हैं।
Xiaomi 14

Xiaomi 14 जल्दी ही भारत में लॉन्च होने वाला है। ये एक फ्लैगशिप फ़ोन है जिसमें Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर, 6.36-इंच की 1.5K OLED LTPO डिस्प्ले, 4610mAh की बैटरी, 90W फ़ास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचरों के साथ Leica का ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम भी है।
इस फ़ोन में 50MP प्राइमरी रियर कैमरा Light Fusion 900 सेंसर, Hyper OIS और Leica Summilux लेंस के साथ दिया गया है। इसमें दूसरा कैमरा 50MP का Leica अल्ट्रा-वाइड सेंसर है और तीसरा 50MP का 3.2X Infinity Leica टेलीफ़ोटो कैमरा है। आप इस कैमरा सेटअप के साथ 8K वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं। साथ ही इसमें 32MP का सेल्फी सेंसर भी दिया गया है।
भारत में ये फ़ोन 5 मार्च, 2024 को आने वाला है।
iQOO 12
iQOO 12 भी Snapdragon 8 Gen 3 के साथ स्मूथ परफॉरमेंस देने वाला फ़ोन है। साथ ही इसमें 50MP प्राइमरी सेंसर है, जो बेहद शानदार तस्वीरें क्लिक करता है। इसके अलावा iQOO 11 के 8MP अल्ट्रा वाइड के मुकाबले, इस बार इस फ़ोन में 50MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया गया है और टेलीफ़ोटो सेंसर भी इस बार 64MP का है, जिसके साथ आप 3x ऑप्टिकल ज़ूम और 100x तक डिजिटल ज़ूम में फोटो क्लिक कर सकते हैं।
इसके कैमरा में सुपरमून मोड और HDR जैसे विकल्प भी हैं, जिनके साथ ये कैमरा भी आपकी Instagram reel बनाने में पूरी तरह से सक्षम है। अन्य फीचरों की बात करें तो, 6.78-इंच 1.5K LTPO AMOLED डिस्प्ले, 16GB तक की LPDDR5X रैम, और 120W फ़ास्ट चार्जिंग जैसे फीचर भी इस प्रीमियम फ़ोन का हिस्सा हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।