Vivo T3x 5G Vs. Moto G64 5G Vs. Redmi Note 13 5G कौन है बेहतर

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

Vivo ने हाल ही में भारत में अपना नया स्मार्टफोन Vivo T3x 5G लॉन्च किया है, ये एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है जो स्पेसिफिकेशन्स के मामले में Moto G64 5G और Redmi Note 13 5G जैसे अन्य मिड रेंज फ़ोन को टक्कर देता है। यदि आप मिड रेंज स्मार्टफोन लेने का सोच रहे हैं, तो इस लेख में हमनें Vivo T3x 5G Vs. Moto G64 5G Vs. Redmi Note 13 5G की तुलना की है। ये तीनों फ़ोन 5G सेलुलर कनेक्टिविटी के साथ आते हैं और भारत में इनकी कीमत लगभग 15,000 रुपये हैं।

Vivo T3x 5G Vs. Moto G64 5G Vs. Redmi Note 13 5G डिज़ाइन और रंग की जानकारी

Vivo T3x 5G में आगे की तरफ़ पंच-होल डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें तीन तरफ़ सीयमेट्रिकल बेज़ेल्स है। डिस्प्ले के आस पास की बॉउंड्री थोड़ी चौड़ी है। फ़ोन की मोटाई 8 मिमी है और वजन 199 ग्राम है। फ़ोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है। इस फ़ोन में IP64 रेटिंग दी गयी हैं। फ़ोन क्रिमसन ब्लिस और सेलेस्टियल ग्रीन दो रंगो में उपलब्ध हैं।

Moto G64 5G में भी आगे की तरफ़ पंच-होल डिस्प्ले और तीन तरफ़ सीयमेट्रिकल बेज़ेल्स दिए गए हैं। इसकी भी आस पास की बॉउंड्री थोड़ी चौड़ी है।
फ़ोन की मोटाई 8.9 मिमी और वजन 192 ग्राम है। फ़ोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है। इस फ़ोन में IP52 रेटिंग दी गयी हैं। फ़ोन आइस लिलाक, मिंट ग्रीन, और पर्ल ब्लू तीन रंगो में उपलब्ध हैं।

जबकि Redmi Note 13 5G की मोटाई 7.6 मिमी और वजन 174.5 ग्राम है। इसमें आगे की तरफ़ पंच-होल डिस्प्ले और तीन तरफ़ सीयमेट्रिकल बेज़ेल्स दिए गए हैं, लेकिन इसकी आस पास की बॉउंड्री पतली है। इस फ़ोन में IP54 रेटिंग दी गयी हैं। फ़ोन आर्कटिक व्हाइट, प्रिज्म गोल्ड, और स्टील्थ ब्लैक तीन रंगो में उपलब्ध हैं।

Vivo T3x 5G Vs. Moto G64 5G Vs. Redmi Note 13 5G डिस्प्ले की जानकारी

Vivo T3x में 6.72 इंच की एलसीडी स्क्रीन दी गयी है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 396 PPI पिक्सल डेनसिटी और 1,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती हैं।

Moto G64 में 6.5 इंच की IPS स्क्रीन दी गयी है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 950 निट्स की पीक ब्राइटनेस, और पिक्सल डेनसिटी 405 PPI को सपोर्ट करती है।

Redmi Note 13 5G में 6.67 इंच की AMOLED स्क्रीन दी गयी है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 395 PPI पिक्सल डेनसिटी और 1,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है।

Vivo T3x 5G Vs. Moto G64 5G Vs. Redmi Note 13 5G परफॉरमेंस की जानकारी

Vivo में octa-core Snapdragon 6 Gen 1 SoC (4nm) के साथ Adreno GPU दिया गया है। ये फ़ोन OriginOS 4 लेयर के साथ Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। इस फ़ोन में 8GB तक RAM और 128GB तक स्टोरेज ऑप्शंस मिल जाते हैं। इस फ़ोन में आपको दो बड़े Android अपडेट और तीन साल के सुरक्षा अपडेट मिलेंगे।

दूसरी ओर, Moto G64 5G में octa-core MediaTek Dimensity 7025 SoC (6nm) और IMG BXM-8-256 GPU का उपयोग किया गया है। ये फ़ोन My UX लेयर के साथ Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। इस फ़ोन में 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज ऑप्शंस मिल जाते हैं। इस फ़ोन में केवल Android 15 के लिए एक प्रमुख ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेड और तीन साल के सुरक्षा अपग्रेड मिलेगा।

रेडमी नोट 13 5G में MediaTek Dimensity 6080 (6nm) और Mali GPU का उपयोग किया गया है। ये फ़ोन MIUI 14 लेयर के साथ Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। इस फ़ोन में 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज ऑप्शंस मिल जाते हैं। इस फ़ोन में तीन साल के एंड्रॉयड अपडेट और चार साल के सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे, जो बाकि दोनों फ़ोन से बेहतर है।

Vivo T3x 5G Vs. Moto G64 5G Vs. Redmi Note 13 5G कैमरा की जानकारी

Vivo T3x 5G में 50MP (f/1.8) प्राइमरी कैमरा और 2MP (f/2.4) डेप्थ सेंसर का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसके प्राइमरी सेंसर से 30 फ्रेम प्रति सेकंड पर 4K वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता हैं। वीडियो कालिंग के लिए स्मार्टफोन में 8MP (f/2.1) सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Moto G64 5G में 50MP (f/1.8) प्राइमरी सेंसर और 8MP (f/2.2) अल्ट्रावाइड सेंसर का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका फील्ड ऑफ़ व्यू 118-डिग्री है। ये फ़ोन केवल 1080p में वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। वीडियो कालिंग के लिए फ्रंट में (f/2.4) का सेल्फी कैमरा मिलता है।

Redmi Note 13 5G में ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमे प्राइमरी सेंसर 108MP (f/1.7), 8MP (f/2.2) अल्ट्रावाइड सेंसर, और 2MP (f/2.4) डेप्थ सेंसर शामिल है। हालाँकि, फ़ोन 4K वीडियो शूट नहीं कर सकता। वीडियो कालिंग के लिए फ्रंट में 16MP (f/2.4) सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Vivo T3x 5G Vs. Moto G64 5G Vs. Redmi Note 13 5G बैटरी की जानकारी

बैटरी की बात करें तो Vivo फोन में 6,000 mAh की बैटरी दी गई है, जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Moto G64 5G में भी 6,000 mAh की बैटरी है, जिसमें केवल 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

वहीं Redmi Note 13 5G में 5,000 mAh की बैटरी मिल जाती है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Vivo T3x 5G Vs. Moto G64 5G Vs. Redmi Note 13 5G कीमत की जानकारी

Vivo T3x 5G

  • 4GB of RAM and 128GB of storage: Rs. 13,499
  • 6GB of RAM and 128GB of storage: Rs. 14,999
  • 8GB of RAM and 128GB of storage: Rs. 16,499

Moto G64 5G

  • 8GB of RAM and 128GB of storage: 14,999
  • 12GB of RAM and 256GB of storage: 16,999

Redmi Note 13 5G

  • 6GB of RAM and 128GB of storage Rs. 16,935
  • 8GB of RAM and 128GB of storage: Rs. 18,874
  • 12GB of RAM and 256GB of storage: Rs. 20,796

निष्कर्ष

तीनों मॉडल की तुलना करने पर समझ आता है, कि Moto G64 5G यूजर्स को सबसे बढ़िया वैल्यू देता है, खास तौर पर इसका टॉप वैरिएंट जो मात्र 16,999 रुपये की कीमत में 12GB RAM और 256GB स्टोरेज देता है। यदि आप अच्छा बैटरी बैकअप चाहते है तो Vivo T3x 5G को चुन सकते हैं। डिस्प्ले के मामले में Redmi Note 13 5G बाकि दोनों से आगे है, क्यूंकि इसमें AMOLED डिस्प्ले दिया गया है।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

Akash SharmaAkash Sharma
आकाश शर्मा BCA ग्रेजुएट हैं टेक्नोलॉजी की दुनिया में होने वाली डवलपमेंट को काफी बारीकी से फॉलो करते है | वह पिछले दो वर्षों से एक content writer के रूप में काम कर रहे हैं।

Related Articles

Imageगीकबेंच पर लीक हुए OnePlus Nord 4 के फ़ीचर, जल्दी होगा लॉन्च

OnePlus Nord CE 4 के बाद कंपनी अगले Nord फ़ोन पर काम कर रही है। दरअसल, एक नए OnePlus फ़ोन को हाल ही में गीकबेंच लिस्टिंग पर देखा गया है और रिपोर्टों के अनुसार ये OnePlus Nord 4 हो सकता है। पिछले साल कंपनी ने OnePlus Nord 3 को जुलाई में लॉन्च किया था, लेकिन …

ImageRealme Narzo 70 5G Vs Moto G64 5G: किफ़ायती दाम में कौन है बेहतर साथी ?

Realme ने कल ही अपनी Narzo सीरीज़ में Narzo 70 5G और 70x 5G को लॉन्च किया है। इनमें Narzo 70 5G 15,999 रुपए की कीमत पर आया है। इस बजट में ये स्मार्टफोन आपको AMOLED डिस्प्ले, 45W फ़ास्ट चार्जिंग और ओक्टा कोर MediaTek Dimensity 7050 6nm प्रोसेसर जैसे फीचर ऑफर करता है। हालांकि स्पेसिफिकेशन …

ImageRealme P1 Vs Moto G64: 15,000 के बजट में कौन विजेता ?

Moto G64 5G भारत में कल ही लॉन्च हुआ है, जिसकी शुरूआती कीमत 14,999 रुपए है। इसी बजट में इसी हफ्ते Realme P1 भी लॉन्च हुआ है। ये फ़ोन Realme की नयी किफ़ायती P-सीरीज़ की पहली पेशकश है और इसकी शुरूआती कीमत भी 15,999 रुपए है, लेकिन फिलहाल ये भी 14,999 रुपए में ही उपलब्ध …

ImageMotorola Edge 50 Pro vs Redmi Note 13 Pro 5G कौन हैं बेहतर

हाल ही में भारतीय बाज़ार में  दो नए स्मार्टफोन Motorola Edge 50 Pro और Redmi Note 13 Pro 5G लॉन्च हुए है। कीमत के मामले में Redmi Note 13 Pro 5G सस्ता है, लेकिन फीचर के मामले में  Motorola Edge 50 Pro आगे है, जिसमें Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3, 6.7-inch 1.5K FHD+ pOLED 144Hz …

Image15,000 के बजट में भारतीय बाज़ार में Vivo T3x ने ली एंट्री – क्या Realme P1 से बेहतर होगा ये फ़ोन

Vivo ने आज भारत में अपना नया फ़ोन Vivo T3x लॉन्च किया है। कंपनी की किफ़ायती T-सीरीज़ के इस नए फ़ोन को Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर के साथ बाज़ार में उतारा गया है। Vivo T3x की सीढ़ी टक्कर Realme P1 और Moto G64 से होगी, जो इसी सप्ताह इसी बजट में भारतीय बाज़ार में …

Discuss

Be the first to leave a comment.

Related Products