Motorola Edge 50 Pro vs Redmi Note 13 Pro 5G कौन हैं बेहतर

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

हाल ही में भारतीय बाज़ार में  दो नए स्मार्टफोन Motorola Edge 50 Pro और Redmi Note 13 Pro 5G लॉन्च हुए है। कीमत के मामले में Redmi Note 13 Pro 5G सस्ता है, लेकिन फीचर के मामले में  Motorola Edge 50 Pro आगे है, जिसमें Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3, 6.7-inch 1.5K FHD+ pOLED 144Hz display जैसे कई फीचर्स दिए गए है। इस लेख में हमनें Motorola Edge 50 Pro vs Redmi Note 13 Pro 5G की पूरी जानकारी दी हैं, ताकि नए यूजर्स को इनमें से अपने लिए सही फ़ोन चुनने में आसानी हों। 

Motorola Edge 50 Pro vs Redmi Note 13 Pro 5G specifications

Motorola Edge 50 Pro vs Redmi Note 13 Pro 5G स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी

SPECSEDGE 50 PRONOTE 13 PRO 5G
Display 6.7-inch 1.5K FHD+ pOLED 144Hz display6.67-inch 120Hz 1.5K AMOLED 120Hz display
Rear cameras50MP  + 13MP + 10MP200MP + 8MP + 2MP
Front Camera50MP selfie camera 16MP front camera
ProcessorQualcomm Snapdragon 7 Gen 3Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2
RAM & storageUp to 12GB+256GB
Battery and charging4,500mAh (up to 125W wired charging, 50W wireless charging)5,100mAh (67W wired charging)

Motorola Edge 50 Pro vs Redmi Note 13 Pro 5G Design की जानकारी 

Motorola Edge 50 Pro का डिज़ाइन काफी स्टाइलिश है। इस फ़ोन में 3डी कर्व्ड डिस्प्ले और पतले बेज़ल का इस्तेमाल किया गया है, डिस्प्ले को नौच रखा गया है और सेंटर में एक सेल्फी कैमरा है। पिछले हिस्से को अट्रैक्टिव बनाने के लिए वीगन लेदर से कवर किया गया है। पीछे ट्रिपल कैमरा और एक LED फ़्लैश लाइट दी गयी है, फ़ोन के बीच में  Motorola का लोगो दिया गया है। फ़ोन के दाहिनी तरफ वॉल्यूम बटन और पावर बटन दिया गया है। चार्जिंग के लिए फ़ोन के नीचले हिस्से में USB Type-C port दिया गया है, इसके अतिरिक्त  सिम ट्रे को भी निचले हिस्से में ही रखा गया है। इसमें आपको तीन कलर ऑप्शंस मिलते है, लक्स लैवेंडर, मूनलाइट पर्ल और ब्लैक ब्यूटी। 

Redmi Note 13 Pro 5G में नौच डिस्पले मिलेगा जिसके बीच में एक सेल्फी कैमरा दिया गया है। पिछला हिस्सा लगभग Motorola Edge 50 Pro की तरह ही है, बस वीगन लेदर की जगह ग्लास पैनल का इस्तेमाल किया गया है, और फ़ोन को कूल लुक देने के लिए कैमरा सेटअप में तीन रंगो का उपयोग किया गया है। दाहिनी तरफ नीचे की ओर Redmi का लोगो है। हैडफ़ोन कनेक्ट करने के लिए 3.5 मिमी हेडफोन जैक दिया गया है, इसके अतिरिक्त आईआर ब्लास्टर भी शामिल है। ये फ़ोन तीन रंगो में उपलब्ध हैं, कोरल पर्पल, मिडनाइट ब्लैक और आर्कटिक व्हाइट।     

Motorola Edge 50 Pro vs Redmi Note 13 Pro 5G Display की जानकारी 

Motorola Edge 50 Pro में  6.7-इंच 1.5K pOLED 3D डिस्प्ले दिया गया है, जो  2,000 nits ब्राइटनेस, 144Hz रिफ्रेश रेट, और HDR10+ को सपोर्ट करता है। आँखों के लिए इसमें SGS आई प्रोटेक्शन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। मोटोरोला के अनुसार यह पहला ट्रू कलर डिस्प्ले है जिसे पैनटोन द्वारा सर्टिफिकेशन दिया गया है। किनारों पर ambient lighting वाला फीचर दिया है, जो देखने में काफी अच्छी लगती हैं। 

बात करे Redmi Note 13 Pro 5G की तो इसमें आपको 6.67-इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले मिल जायेगा, जो 1,800 nits ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। यह डिस्प्ले 100 प्रतिशत DCI-P3 कलर गैमट को सपोर्ट करता है, इसके अतिरिक्त इसमें डॉल्बी विजन और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस मिलता है। इस डिस्प्ले को वाइडवाइन L1 सर्टिफिकेशन भी मिला है।    

Motorola Edge 50 Pro vs Redmi Note 13 Pro 5G Camera की जानकारी 

कंपनी ने Motorola Edge 50 Pro के प्राइमरी कैमरा में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल OIS कैमरा, 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 10 मेगापिक्सल टेलीफ़ोटो कैमरा शामिल है। यह कैमरा सेटअप 3x ऑप्टिकल ज़ूम और 30x हाइब्रिड ज़ूम और  f/1.4 का अपर्चर की सुविधा देता है। सेल्फी लवर्स के लिए इसमें आपको 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। 

Redmi Note 13 Pro 5G में  200 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जो Samsung ISOCELL HP3 OIS+EIS sensor के साथ आता है। इसके साथ ही 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल  लेंस और  2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस भी शामिल है। अच्छी सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

Motorola Edge 50 Pro vs Redmi Note 13 Pro 5G performance की जानकारी 

Motorola Edge 50 Pro में 4nm Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 SoC का इस्तेमाल किया गया है। अच्छी परफॉरमेंस के लिए इसमें 12GB तक RAM और 256GB तक की स्टोरेज ऑप्शन दिए गए हैं। यह फ़ोन Android 14 पर काम करता है, जिस पर Hello UI स्किन है। 

दूसरी ओर Redmi Note 13 Pro 5G में Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 chipset का इस्तेमाल किया गया है। इसमें भी 12GB तक RAM और 256GB तक की स्टोरेज ऑप्शन दिए गए हैं। यह फ़ोन MIUI 14 आधारित Android 14 पर काम करता है। 

Motorola Edge 50 Pro vs Redmi Note 13 Pro 5G Battery Backup की जानकारी

Motorola Edge 50 Pro में 4,500mAh  की बैटरी दी गयी है, जो 125W वायर्ड और 50W वायरलेस फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, इसके अतिरिक्त इसमें 10W रिवर्स वायरलेस रिवर्स चार्जिंग का भी ऑप्शन हैं। इसके 8GB RAM+128GB वाले वेरिएंट में सिर्फ 68W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। 

बात करे Redmi Note 13 Pro 5G की तो ये फ़ोन 5,100mAh की बैटरी बैकअप ले साथ आता है, ये बैटरी 67W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती हैं।  

Motorola Edge 50 Pro vs Redmi Note 13 Pro 5G IP ratings की जानकारी 

Motorola Edge 50 Pro में IP68 rating मिलती है, जिससे ज्यादा समय तक फ़ोन पानी में होने पर भी डैमेज नहीं होता है। वही दूसरी ओर Redmi Note 13 Pro 5G में IP54 rating मिलती हैं, ये फ़ोन भी वाटरप्रूफ है लेकिन पानी में होने पर फ़ोन डैमेज होने के चान्सेस थोड़े कम हो जाते हैं। 

Motorola Edge 50 Pro vs Redmi Note 13 Pro 5G Price की जानकारी 

Variant EDGE 50 PRONOTE 13 PRO
8GB+128GBRs 25,999
8GB+256GBRs 31,999Rs 27,999
12GB+256GBRs 35,999Rs 29,999

निष्कर्ष 

दोनों ही फ़ोन में अपनी कीमत के अनुसार अच्छे फीचर्स मिल रहे हैं, Motorola Edge 50 Pro के फीचर्स  ज्यादा हैं, लेकिन कीमत भी ज्यादा हैं, वही दूसरी ओर Redmi Note 13 Pro 5G में कम फीचर्स है, लेकिन इस फ़ोन की कीमत भी कम हैं। यह यूजर पर निर्भर करता है कि उसके बजट के अनुसार उसके लिए कौनसा फ़ोन सही हैं। यदि आप अच्छे फीचर्स चाहते हैं, तो Motorola Edge 50 Pro के साथ जा सकते हैं और यदि आपका बजट कम हैं तो Redmi Note 13 Pro 5G आपके लोए बेस्ट ऑप्शन रहेगा। दोनों ही फ़ोन की कीमत में लगभग 4000 से 6000 रूपए का अंतर हैं।         

Akash SharmaAkash Sharma
आकाश शर्मा BCA ग्रेजुएट हैं टेक्नोलॉजी की दुनिया में होने वाली डवलपमेंट को काफी बारीकी से फॉलो करते है | वह पिछले दो वर्षों से एक content writer के रूप में काम कर रहे हैं।

Related Articles

Imageन कोई कॉल हिस्ट्री, न सिम की ज़रुरत – कैसे करें प्राइवेट कॉल

सिम कार्ड द्वारा कॉल करने पर, हमारे फ़ोन में उसकी हिस्ट्री और टेलीकॉम ऑपरेटर द्वारा उस कॉल लॉग के रिकॉर्ड रहते हैं और ऐसे में कई बार फ़ोन पर कोई डिटेल देते समय प्राइवेसी या डाटा लीक होने का डर होता है। हालांकि ऐसे में लोग WhatsApp कॉल की मदद लेते हैं, लेकिन WhatsApp द्वारा …

ImageRealme 10 Pro+ 5G Vs Redmi Note 12 Pro+ 5G: कौन सा आपके लिए ज़्यादा बेहतर ?

Realme ने भी हाल ही में Realme 10 Pro सीरीज़ को भारत में लॉन्च किया है। और अब Realme की सबसे बड़ी प्रतियोगी कंपनी Redmi ने भी इसी बजट में Redmi Note 12 सीरीज़ को आज भारत में लॉन्च किया है। Realme 10 Pro सीरीज़ में जहां दो स्मार्टफोन आये हैं, वहीँ Redmi ने तीन …

ImagePoco M4 Pro 5G Vs Vivo T1 5G Vs Redmi Note 11T 5G: जानें कौन किस पर भारी

भारत में Poco M4 Pro 5G लॉन्च हो चुका है। किफ़ायती रेंज में भारत में आया ये फ़ोन, काफी अच्छे फीचरों से लैस है। साथ ही इसमें 7 5G बैंड का सपोर्ट है। फ़ोन में तीन स्टोरेज वैरिएंट हैं जिनकी कीमत 15,000 से 20,000 रूपए के बीच है और अगर आप लगभग इसी कीमत में …

ImageVivo T3x 5G Vs. Moto G64 5G Vs. Redmi Note 13 5G कौन है बेहतर

Vivo ने हाल ही में भारत में अपना नया स्मार्टफोन Vivo T3x 5G लॉन्च किया है, ये एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है जो स्पेसिफिकेशन्स के मामले में Moto G64 5G और Redmi Note 13 5G जैसे अन्य मिड रेंज फ़ोन को टक्कर देता है। यदि आप मिड रेंज स्मार्टफोन लेने का सोच रहे हैं, तो इस …

ImageMotorola Edge 50 Ultra, Edge 50 Fusion हुए लॉन्च, जाने स्पेसिफिकेशन्स, कैमरा, और कीमत के बारे में

Motorola ने अपने दो नए फ़ोन Motorola Edge 50 Ultra, Edge 50 Fusion लॉन्च कर दिए हैं। दोनों फ़ोन को कंपनी द्वारा वैश्विक बाज़ार में लॉन्च किया गया है। दोनों ही फ़ोन में Qualcomm Snapdragon chipsets का उपयोग किया गया है, इनके अतिरिक्त कंपनी ने edge सीरीज का एक और फ़ोन Motorola Edge 50 Pro …

Discuss

Be the first to leave a comment.