देश में नागरिकों को आर्थिक रूप से लाभान्वित करने के लिए कई राज्यों में अलग अलग तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं। उत्तर प्रदेश ने भी कुछ समय पहले बिजली बिल माफी योजना उदघाटन किया था। पहले इस योजना का लाभ उठाने की अंतिम तारीख़ 31 दिसम्बर, 2023 तक थी, लेकिन अब इस अवधि को बढ़ाकर 16 जनवरी, 2024 तक कर दिया गया है।
आर्थिक रूप से कमज़ोर या गरीबी रेखा के नीचे वाले लोगों को उत्तर प्रदेश द्वारा बिजली बिल माफी योजना के तहत 45,000 रुपए तक की छूट दी जा रही है। इसमें उनका पूरा बिल या पिछले कुछ महीनों से जमा हुआ बिल में 45,000 रुपए मांग किये जाएंगे। इसके लिए आपको उत्तर प्रदेश बिजली विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर खुद को रजिस्टर करना होगा और फिर बिल माफ़ी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आइये जानते हैं कि इस बिजली बिल माफ़ी योजना का लाभ पाने के लिए आप ऑनलाइन किस तरह से आवेदन दे सकते हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार के बिजली बिल माफी योजना का लाभ पाने के लिए ज़रूरी शर्तें –
- उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- अगर आप घर के बिजली बिल को मांग करवाना चाहते हैं, तो घर पर 1000 वॉट से अधिक का कोई भी बिजली उपकरण नहीं होना चाहिए।
- इस योजना ला लाभ उन्हीं को मिलेगा, जो 2 किलोवाट से कम के बिजली मीटर का इस्तेमाल कर रहे हैं।
- इस योजना के तहत उद्योग बिजली कनेक्शन या अन्य व्यापार सम्बन्धी बिजली कनेक्शन के लिए कोई लाभ नहीं मिलेगा।
- ये योजना गरीब या पिछड़े हुए मजदूर वर्ग के लिए ही मान्य है।
अगर आप इन शर्तों के बाद, खुद को इस योजना का लाभ उठाने के लिए योग्य पाते हैं, तो नीचे सीए आसान स्टेप्स के साथ आगे बढ़ सकते हैं।
बिजली बिल माफ़ी योजना के लिए कैसे अप्लाई करें –
- सबसे पहले uppcl की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
- अब यहां दायीं तरफ OTS प्रकरण सामान्य पंजीकरण पर क्लिक करें।

- अब एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको अपना District यानि ज़िला और बिजली बिल वाला अकाउंट नंबर (आपके सभी पुराने बिजली बिलों में ये अकाउंट नंबर लिखा होता है) भरना है।
- इसके बाद नीचे Check Eligibility का बटन दबाएं, जिससे आपको पता चलेगा कि आप इस योजना का लाभ उठाने योग्य हैं या नहीं।

- इस मैसेज को देखने के बाद, Proceed बटन को दबाएं।
- अब लॉग-इन पेज आएगा, अगर आपने पहले इस वेबसाइट पर रजिस्टर किया हुआ है, तो ड्राप डाउन मेनू में से अपना बिजली विभाग चुनें और अकाउंट नंबर, पासवर्ड और Captcha कोड डालकर login का बटन क्लिक कर दें। अगर नहीं तो आप LOGIN के नीचे Register Here के विकल्प पर क्लिक करें

- रजिस्टर करने के लिए सबसे पहले आपको फिर अपना ज़ोन, अकाउंट नंबर(बिल वाला अकाउंट नंबर, जो बिल पर लिखा हो) और बिल नंबर भरना होगा।
- अब Continue पर क्लिक करें।
- एक नया पेज आएगा, जिसमें आपका नाम, अकाउंट नंबर, बिल नंबर, इत्यादि भरा हुआ होगा, आपको नीचे ई-मेल, नया पासवर्ड, पासवर्ड कन्फर्म करना, इत्यादि भरकर Submit पर क्लिक करें।
- अब रजिस्टर करने की प्रक्रिया पूरी हुई, इसके बाद आपको इसी पेज पर बायीं तरफ ऊपर Login का बटन दबाना है।

- अब फिर ज़ोन, अकाउंट नंबर और पासवर्ड भरें और Captcha कोड भरते हुए Login का बटन दबाएं।
- अब आपको इसमें My Account सेक्शन में Account Information पर क्लिक करें।

- अब नया पेज आएगा, जहां आपके अकाउंट की जानकारी होगी। अगर आप योजना का लाभ उठाने योग्य हैं, तो इस पेज पर आपका बिल, बिल पर लगने वाला ब्याज (यदि है तो), कितनी छूट मिलेगी, रजिस्ट्रेशन फीस कितनी होगी, इत्यादि सारी जानकारी दी गयी होगी। इसमें Option 1 के आगे Select का बटन दबाएं।
- अब नीचे Proceed for Registration पर टैप करें।

- अब अगले पेज पर आपको पैसों का भुगतान करना है।
- यहां विभिन्न पेमेंट मोड आपको मिल जायेंगे। यहां रजिस्ट्रेशन फीस लिखी होगी। अभी केवल आपको यही देना है।

- पेमेंट पूरी होते ही, आपके सामने नया पेज आएगा, जैसा लिखा होगा की पेमेंट पूरी हुई।
- इसके बाद आपको लगभग 24 घंटे बाद दोबारा इसी वेबसाइट पर लॉगिन करके Pay Bill के विकल्प पर जाना है, जहां छूट के बाद बची हुई राशि लिखी होगी और आपको इसी तरह उसका भी भुगतान करना है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।