Meta Instagram के फीचर्स को लगातार अपडेट करने में लगा हुआ है। पहले स्टोरी, पोस्ट और रील्स में म्यूजिक लगाए जा सकते थें, फिर चैट सेक्शन में नोट्स का फीचर दिया और अब आप अपने Instagram profile पर भी म्यूजिक लगा सकते हैं। इस लेख में हमने बताया हैं, कि Instagram profile पर Music कैसे लगाए?
ये पढ़े: Instagram live video को सेव या डाउनलोड कैसे करें?
Instagram profile पर Music कैसे लगाए?
Instagram profile पर songs लगाना बहुत ही आसान है, नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें, और अपने प्रोफाइल पर सोंग्स लगा कर अपने दोस्तो को बताए कि अभी आप किस मूड में है, या किस तरह की वाइब फील कर रहें हैं।
- सबसे पहले अपने फोन में Instagram ओपन करें।
- अब नीचे की तरफ बने अपने प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करें, और प्रोफाइल सेक्शन में आ जाएं।
- यहां पर “Bio” के नीचे “Edit Profile” ka option दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
- अब थोड़ा स्क्रॉल करने पर “Music” का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
- यहां पर दिख रहे “+” के आइकॉन पर क्लिक करें।
- अब अपनी पसंद का कोई भी म्यूजिक चुनें।
- म्यूजिक की जिस लाइन को प्रोफाइल पर लगाना चाहते है, उस लाइन ट्रिम करें और ऊपर दिख रहे राइट के आइकॉन पर क्लिक करें।
- ऐसा करने पर वो म्यूजिक आपके Instagram profile पर दिखने लगेगा।
ये पढ़े: Movies और TV शो कैसे डाउनलोड करें(6 आसान तरीकें)Movies और TV शो कैसे डाउनलोड करें(6 आसान तरीकें)
FAQ
Q.1 मैं मेरे instagram profile पर music क्यों नहीं लगा पा रहा हूं?
A. इसका एक मात्र कारण ये है, कि अभी ये फीचर सिर्फ बीटा वर्जन में ही उपलब्ध हैं, Meta ने इसे फिलहाल सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं करवाया है।
Q.2 प्रोफाइल ओपन करने पर क्या म्यूजिक अपने आप प्ले होगा?
A. नहीं, प्रोफाइल ओपन करने पर म्यूजिक अपने आप प्ले नही होगा, इसके लिए आपको प्ले बटन पर क्लिक करना होगा।
Q.3 मैं अपने दोस्त के Instagram profile पर म्यूजिक क्यों नहीं देख पा रहा हूं?
A. यदि आपके अकाउंट में ये फीचर उपलब्ध नहीं हुआ है, तो आप किसी और व्यक्ति के प्रोफाइल पर भी म्यूजिक को नहीं देख पाएंगे।
Q.4 क्या मैं Instagram profile पर कोई भी music लगा सकता हूं?
A. आप Instagram profile पर कोई भी music लगा सकते है, लेकिन वो Instagram पर उपलब्ध होना चाहिए।
निष्कर्ष
इस लेख में हमने बताया है कि Instagram profile पर Songs कैसे लगाए?, लेकिन ये फीचर बीटा वर्जन में होने की वजह से कुछ ही यूजर्स को मिल रहा है। भविष्य में Meta इस फीचर को सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कर देगा।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।