आज भारत में Poco ने अपना नया स्मार्टफोन Poco X6 Neo लॉन्च किया है। ये Poco X6 सीरीज़ में POCO X6 Pro और X6 के बाद तीसरा स्मार्टफोन है। नया Neo वर्ज़न अन्य दोनों वैरिएंट के मुकाबले में ज़्यादा किफ़ायती है, हालांकि डिज़ाइन इसका भी वैसा ही है। फ़ोन में ड्यूल रियर सेंसर, Dimensity 6080 चिपसेट, फुल एचडी+ डिस्प्ले और 108MP का कैमरा जैसे फ़ीचर मौजूद हैं। आइये इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: Poco X6 Pro 5G रिव्यु: मिड-रेंज में एक दमदार दावेदार
Poco X6 Neo कीमतें और उपलब्धता
Poco X6 Neo दो स्टोरेज विकल्पों में आया है। फ़ोन में 8GB की रैम और 128GB की स्टोरेज मौजूद है। इस फ़ोन की अर्ली सेल Flipkart पर आज शाम 7 बजे से शुरू होगी।
- 8GB + 128GB – 19,999 (अर्ली सेल में 15,999 रुपए)
- 12GB + 256GB – 21,999 रुपए (अर्ली सेल में 17,999 रुपए)
ये पढ़ें: मार्च 2024 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन
Poco X6 Neo स्पेसिफिकेशन
Poco X6 Neo किफायती दाम में एक स्लिम फ़ोन है, जिसकी मोटाई 7.69mm है। कंपनी खुद इसे ‘Xtra Thin’ बुला रही है। इसमें 93.3% स्क्रीन-टू-बॉडी-रेश्यो के साथ काफी स्लिम बेज़ेल हैं। फ़ोन को आप नारंगी (Martian Orange), नीले (Horizon Blue) और काले (Astral Black) रंगों में खरीद सकते हैं।
ये फ़ोन MediaTek Dimensity 6080 चिपसेट पर काम करता है, जिसके साथ आपको इसमें Mali G57 GPU, LPDDR4X रैम, और UFS 2.2 की स्टोरेज मिलती है। फ़ोन में 6.6-इंच की AMOLED फुल एचडी+ डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गयी है। इसमें 1000 निट्स तक की ब्राइटनेस मिलेगी। Android 13 आधारित इस फ़ोन में कंपनी की तरफ से दो और सॉफ्टवेयर अपडेट और तीन साल तक के सिक्योरिटी पैच आपको मिलेंगे। हालांकि ये एक बाहय अच्छी डील नहीं है, क्योंकि अन्य स्मार्टफोन इस समय Android 14 के साथ ही रिलीज़ हो रहे हैं। इस फ़ोन में आपको Android 15 तक सॉफ्टवेयर अपडेट दिए जायेंगे।
कैमरा की बात करें तो, इतनी कम कीमत पर भी Poco X6 Neo में 108MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 2MP का एक अन्य सेंसर भी मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फ़ोन में भी आपको 16MP का सेंसर आगे की तरफ मिलेगा। वहीँ बैटरी की बात की जाए तो, 5000mAh की बैटरी के साथ ये फ़ोन आपको एक लम्बी पारी देने में सक्षम होगा। साथ ही फ़ोन के साथ यहां 33W का फ़ास्ट चार्जर मिल रहा है। अन्य फीचरों में WiFi 5, 3.5mm ऑडियो जैक, ब्लूटूथ 5.3, ड्यूल स्टीरियो स्पीकर, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और IP54 सर्टिफिकेशन शामिल हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।