POCO ने भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन Poco C61 लॉन्च किया है। C-सीरीज़ में ये कंपनी का नया फ़ोन है। इस नए बजट फ़ोन के डिज़ाइन में काफी बदलाव नज़र आ रहे हैं। रियर पैनल पर बीचे में एक बड़ा गोल कैमरा मॉड्यूल है और ग्लास फिनिश दी गयी है। इसके अलावा आगे स्क्रीन पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 है। इसके अलावा इस फ़ोन में 90Hz डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी, Android 14 जैसे फ़ीचर शामिल हैं। आइये इसके बारे में विस्तार से बात करते हैं।
Poco C61 की कीमतें और उपलब्धता
POCO C61 भारत में दो स्टोरेज विकल्पों में आया है। इसमें 4+64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 7,499 रुपए है और 6GB+128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 8,499 रुपए है। इस फ़ोन को आप 28 मार्च, 2024 से खरीद सकते हैं।
Poco C61 स्पेसिफिकेशन

Poco C61 में 6.71-इंच की HD+ LCD डिस्प्ले है। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट है और स्क्रीन पर सुरक्षा के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 भी है। ये 4G डिवाइस है, जो ओक्टा कोर MediaTek Helio G36 पर काम करता यही और Poco C51 के इस सक्सेसर में आपको 6GB तक की रैम और 128GB तक की स्टोरेज मिलती है। फ़ोन में Android 14 सॉफ्टवेयर मौजूद है।
इसके अलावा फ़ोन में रियर पैनल पर एक ही कैमरा मिलेगा, जो कि 8MP का है और सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए यहां 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस कीमत पर भी कंपनी ने यहां 5000mAh की बैटरी दी है, लेकिन फ़ास्ट चार्जिंग यहां नहीं मिलेगी, जो कि इस कीमत पर समझा जा सकता है।