OnePlus ने आखिरकार भारत में OnePlus Nord CE 4 को लॉन्च कर दिया है। ये फ़ोन Qualcomm के लेटेस्ट मिड-रेंज चिपसेट Snapdragon 7 Gen 3 के साथ आया है। फ़ोन के स्पेसिफिकेशन काफी समय से इंटरनेट पर मौजूद हैं और आज के लॉन्च के बाद हम सकते हैं कि उनमें से अधिकतर सही हैं। फ़ोन को बैंक ऑफरों के साथ आप काफी आकर्षक कीमतों पर खरीद सकते हैं।

OnePlus Nord CE 4 की कीमतें और उपलब्धता
OnePlus Nord सीरीज़ के इस मिड-रेंज फ़ोन को आप दो स्टोरेज वैरिएंट में प्राप्त कर सकते हैं। इसकी सेल 4 अप्रैल, 2024 से शुरू होगी और फ़ोन ऑनलाइन चैनलों oneplus.in, OnePlus Store App, Amazon.in और ऑफलाइन OnePlus Store, Reliance Digital, Croma व अन्य बड़े रिटेलरों द्वारा उपलब्ध होगा।
- 8+128GB – 24,999 रुपए
- 8+256GB – 26,999 रुपए
HDFC और ICICI बैंक कार्डों के साथ फ़ोन पर आपको 1,500 रुपए की इंस्टेंट छूट मिलेगी।
OnePlus Nord CE 4 स्पेसिफिकेशन

OnePlus Nord CE 4 में 6.7-इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1100 निट्स तक की ब्राइटनेस के साथ आएगी। Snapdragon 7 Gen 3 के साथ आने वाले इस फ़ोन में 8GB रैम के अलावा 8GB वर्चुअल रैम का विकल्प भी है और साथ ही 256GB तक की UFS 3.1 स्टोरेज है।
फ़ोन में ट्रिपल रियर सेंसर मौजूद हैं, जिनमें 50MP का प्राइमरी रियर कैमरा Sony LYT-600 सेंसर, f/1.8 अपर्चर, OIS के साथ और 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर Sony IMX355 सेंसर के साथ शामिल हैं। इस स्मार्टफोन में 16MP का फ्रंट कैमरा शामिल हैं। साथ ही यहां 100W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 5500mAh की बैटरी मिलेगी। कंपनी का दावा है कि इस तकनीक से ये बड़ी बैटरी मात्र 29 मिनटों में 0 से 100% तक चार्ज हो जाती है। फ़ोन Android 14 के साथ आया है, जिस पर OxygenOS 14 स्किन दी गयी है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।