OnePlus Nord CE 4 हाल ही में भारत में लॉन्च हुआ है और फ़ोन की कीमत 25,000 से कम है, जिसके कारण ये अपने बजट में बेहद पसंद किया जा रहा है। इसी कीमत पर कुछ समय पहले भारतीय बाज़ार में Nothing Phone (2a) ने एंट्री ली थी। इस फ़ोन की ख़ासियत इसकी कीमत के साथ इसका डिज़ाइन भी है, जो इसे बाकियों से अलग करता है। दोनों में पावरफुल चिपसेट, बड़ी बैटरी और AMOLED डिस्प्ले हैं, तो इस कीमत पर किसे चुनना बेहतर है ? आइये इस OnePlus Nord CE 4 Vs Nothing Phone (2a) की तुलना करके रिव्यु में जानने की कोशिश करते हैं।
ये पढ़ें: Vivo T3 5G Vs Narzo 70 Pro Vs iQOO Z9 5G: 20,000 के बजट में किसे चुनेंगे आप ?
OnePlus Nord CE 4 Vs Nothing Phone (2a): कीमतें
OnePlus Nord CE 4 दो स्टोरेज वैरिएंट में आया है। फ़ोन की सेल 4 अप्रैल से शुरू होगी। इसे ऑनलाइन चैनलों oneplus.in, OnePlus Store App, Amazon.in और ऑफलाइन OnePlus Store, Reliance Digital, Croma व अन्य बड़े रिटेलरों से खरीद सकते हैं।
- 8+128GB – 24,999 रुपए
- 8+256GB – 26,999 रुपए
Nothing Phone (2a) तीन स्टोरेज वैरिएंट में उपलब्ध है। फ़ोन को काले और सफ़ेद रंगों में Flipkart से ख़रीदा जा सकता है। बैंक और एक्सचेंज ऑफरों के साथ आप इसे 19,999 रुपए तक में भी खरीद पाएंगे।
- 8+128GB – 23,999 रुपए
- 8+256GB – 25,999 रुपए
- 12+256GB – 27,999 रुपए
OnePlus Nord CE 4 Vs Nothing Phone (2a): डिज़ाइन
OnePlus Nord CE 4 के डिज़ाइन में बहुत ज़्यादा नयापन नहीं है। इसमें हरे और काले रंग के विकल्प हैं, जो कि साधारण हैं। हालांकि इसके प्रीडिसेस्सर के मुकाबले में डिज़ाइन में थोड़ा बदलाव है। इस बार दो बड़े कैमरों की जगह एक लम्बा और पतला कैमरा मॉड्यूल है, जिस पर दो छोटे कटआउट में ड्यूल रियर सेंसर दिए गए हैं। मेटल लुक के साथ फ्रेम अच्छा लगता है, जिसके दायीं साइड पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन हैं, वहीँ निचली साइड पर सिम तरय स्लॉट, माइक्रोफोन, टाइप-सी पोर्ट, और स्पीकर हैं।
वहीँ Nothing Phone (2a) का डिज़ाइन थोड़ा ट्रांसपेरेंट है, लेकिन Phone (1) और Nothing Phone (2) के मुकाबले ये थोड़ा अलग है। इसमें कैमरा मॉड्यूल ऊपर बीच में है और ये गोल है। दो कैमरा हॉरिजॉन्टल लाइन में फिट किये गए हैं। कैमरा मॉड्यूल के नीचे एक केबल जाती हुई दिखती है। फ़ोन के डिज़ाइन में रीसायकल टिन, कॉपर और प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है। फ्रंट पर बेज़ेल बहुत पतले हैं, जिसके कारण ये प्रीमियम लगता है। साथ ही सबसे ख़ास है इसका ग्लिफ इंटरफ़ेस जिसके लिए कंपनी ने रियर कैमरा के चारों तरफ तीन LED स्ट्रिप दी हैं। फ़ोन के दायीं एज पर वॉल्यूम और पावर बटन हैं, वहीँ निचली साइड पर सिम ट्रे, टाइप-सी स्लॉट, और स्पीकर हैं।
ये पढ़ें: OnePlus CE 4 भारत में मात्र 23,499 रुपए की कीमत पर लॉन्च हुए
OnePlus Nord CE 4 Vs Nothing Phone (2a): डिस्प्ले
OnePlus Nord CE 4 में 6.7-इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी। हालांकि डिस्प्ले में इसके प्रीडिसेस्सर के मुकाबले कुछ नहीं बदला है, लेकिन स्क्रीन ब्राइट है और रंग भी अच्छे दिखते हैं। साथ ही इसका टच भी काफी रेस्पॉन्सिव है और इसमें आपको OnePlus 12 वाला Aqua Touch फ़ीचर भी दिया गया है, यानि गीले हाथों से भी आप फ़ोन को टच कर सकते हैं। हालांकि इसके बेज़ेल थोड़े मोटे हैं, ख़ासकर निचला।
Nothing Phone (2a) में भी 6.7-इंच की फुल एचडी+ AMOLED स्क्रीन है, जो अडैप्टिव रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती है। स्क्रीन को आप 30Hz से 120Hz के बीच स्विच कर सकते हैं। 1300 निट्स ब्राइटनेस के साथ स्क्रीन काफी ब्राइट है। इसमें बेज़ेल भी पतले हैं और साथ ही स्क्रीन पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा भी है।
OnePlus Nord CE 4 Vs Nothing Phone (2a): प्रोसेसर
OnePlus Nord CE 4 को कंपनी ने Qualcomm के लेटेस्ट मिड-रेंज चिप के साथ रिलीज़ किया है। ये फ़ोन Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट पर काम करता है और साथ में Adreno 720 GPU है। इसमें आपको 8GB की रैम के साथ 256GB तक की UFS 3.1 स्टोरेज मिलेगी। सॉफ्टवेयर साइड पर ये फ़ोन Android 14 आधारित Oxygen OS 14 के साथ आया है और इसमें आपको 2 सॉफ्टवेयर अपडेट व तीन साल तक सिक्योरिटी पैच मिलेंगे।
दूसरी तरफ, Nothing Phone (2a) में ओक्टा कोर MediaTek Dimensity 7200 Pro प्रोसेसर के साथ Mali-G610 MC4 GPU मौजूद है। इस चिप के साथ बेहतर परफॉरमेंस तो मिलेगा, साथ ही 12GB की रैम और 256GB तक की स्टोरेज के साथ काफी स्टोरेज भी है। ये फ़ोन Android 14 के साथ आया है, जिस पर Nothing OS 2.5 स्किन है। कंपनी ने इस पर तीन सॉफ्टवेयर अपडेट का वादा किया है।
OnePlus Nord CE 4 vs Nothing Phone (2a): कैमरा
OnePlus Nord CE 4 में ड्यूल रियर सेंसर हैं। इनमें 50MP का Sony LYT-600 प्राइमरी सेंसर OIS के साथ और 8MP का Sony IMX355 अल्ट्रा वाइड कैमरा f/2.2 अपर्चर के साथ शामिल हैं। सामने की तरफ 16MP का सेल्फी सेंसर है। इसका 50MP प्राइमरी सेंसर काफी अच्छा है, इस Sony LYT-600 सेंसर को हम पहले भी कुछ फोनों में देख चुके हैं, ये अच्छी तस्वीरें लेने में सक्षम है, फिर चाहे दिन का समय हो या रात। इस फ़ोन से पोर्ट्रेट शॉट्स भी अच्छे मिलते हैं। वहीँ सेल्फी सेंसर भी अपनी कीमत के अनुसार आपको निराश नहीं करता।
वहीँ Nothing Phone (2a) में 50MP Sony IMX890 प्राइमरी सेंसर और 50MP Samsung JN1 अल्ट्रा वाइड सेंसर के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप ही है। हालांकि सेल्फी के लिए यहां 32MP का कैमरा स्क्रीन में ऊपर पंच-होल में फिट किया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर भी अच्छे रंग और भरपूर डिटेल के साथ बेहतरीन फोटो क्लिक करता है, हालांकि Nord CE 4 का प्राइमरी लेंस इससे थोड़ा बेहतर है। साथ ही अल्ट्रा वाइड लेंस भी यहां लैंडस्केप में सुन्दर तस्वीरें खींचने के लिए अच्छा है। इस बजट में ये इस Nord फ़ोन के सेल्फी शूटर से बेहतर है।
OnePlus Nord CE 4 Vs Nothing Phone (2a): बैटरी
OnePlus Nord CE 4 में 5,500mAh की बैटरी है, जो 100W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है कंपनी का कहना है कि इस तकनीक के साथ ये बैटरी मात्र 29 मिनटों में फुल चार्ज हो जाती है।
वहीँ Nothing Phone (2a) में इससे थोड़ी छोटी 5000mAh की बैटरी है। साथ ही इसके केवल 45W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट ही मिलेगा, जो कि Nord CE 4 के मुकाबले काफी स्लो है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।