Vivo T3 5G Vs Narzo 70 Pro Vs iQOO Z9 5G: 20,000 के बजट में किसे चुनेंगे आप ?

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

भारत में अगर आप 20,000 के बजट में स्मार्टफोन खरीदने जायेंगे, जो देखेंगे कि प्रतियोगिया काफी ज़्यादा है। ऐसे में इसी प्रतियोगिता में तीन कंपनियों ने नए स्मार्टफोन शामिल किये हैं। मार्च के इस महीने में ही Realme Narzo 70 Pro, Vivo T3 5G और iQOO Z9, तीनों के 20,000 रुपए के बजट में भारतीय बाज़ार में दस्तक दी है। तीनों की कीमतों में कोई ख़ास अंतर नहीं है, और तीनों की नए स्मार्टफोन हैं, जो AMOLED डिस्प्ले और Android 14 सॉफ्टवेयर के साथ उपलब्ध होंगे। ऐसे में इस बजट में आप इन लेटेस्ट फोनों में से कौन सा फ़ोन चुनेंगे ? आइये Vivo T3 5G Vs Narzo 70 Pro Vs iQOO Z9 5G की तुलना करके आपकी इस मुश्किल को आसान करते हैं।

Vivo T3 5G Vs Narzo 70 Pro Vs iQOO Z9 5G: कीमतें

Vivo T3 5G को आप नीले (Cosmic Blue) और हल्के हरे (Cystal Flake) रंगों में खरीद सकते हैं। SBI और HDFC कार्डों से भुगतान करने पर 2,000 रुपए की इंस्टेंट छूट मिल जाएगी।

  • 8+128GB – 19,999 रुपए
  • 8+256GB – 21,999 रुपए

Realme Narzo 70 Pro हरे (Glass Green) और सुनहरे (Glass Gold) रंगों में उपलब्ध है। इसके भी दो स्टोरेज मॉडल आये हैं। ICICI बैंक के कार्डों के साथ खरीदने पर 128GB मॉडल पर 1000 रुपए की छूट और 256GB मॉडल पर 2000 रुपए की छूट मिलेगी।

  • 8+128GB – 19,999
  • 8+256GB – 21,999

iQOO Z9 5G दो स्टोरेज वैरिएंट में उपलब्ध है। इसे आप Amazon  और iQOO.com से नीले (Graphene Blue) और हरे (Brushed Green) रंगों में खरीद सकते हैं। ICICI और HDFC बैंक कार्डों के साथ इस फ़ोन पर 2,000 रुपए की छूट मिलेगी। 

  • 8+128GB – 19,999 रुपए
  • 8+256GB – 21,999 रुपए

Vivo T3 5G Vs Narzo 70 Pro Vs iQOO Z9 5G: डिज़ाइन

Vivo T3 5G और iQOO Z9 5G के डिज़ाइन में कोई ख़ास अंतर नहीं है। हम सभी जानते हैं कि iQOO, Vivo की ही सब-ब्रैंड है, और Vivo T3 भी iQOO Z9 5G के रिब्रांडेड वर्ज़न जैसा ही है। इन दोनों स्मार्टफोनों में प्लास्टिक का रियर पैनल है, जिस पर रौशनी पड़ते ही पैटर्न डिज़ाइन दिखता है। हालांकि कैमरा मॉड्यूल के डिज़ाइन को यहां बदला गया है। iQOO Z9 5G में जहां दो बड़े कैमरा कटआउट हैं, जिनमें दो सेंसर हैं, वहीँ Vivo T3 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें प्राइमरी सेंसर के अलावा 2MP का मैक्रो सेंसर और एक फ़्लिकरिंग सेंसर दिया गया है। हालांकि बाकी रंग और बनावट में कोई अंतर नहीं है। यहां तक कि इनके वज़न और मोटाई भी समान हैं।

इसके अलावा Realme Narzo 70 Pro 5G की बात करें तो, ये इस बजट में ग्लास फिनिश के साथ आया है। रियर पैनल का निचला हिस्सा मैट फिनिश के साथ मिलता है, और ऊपरी भाग ग्लॉसी है, जिसके कारण इस पर उँगलियों के निशान बहुत तेज़ी से लगते हैं और ये नाज़ुक भी लगता है। साथ ही इसका कैमरा मॉड्यूल ऊपर बीच में है, जो कि गोल है। ये अन्य दोनों फोनों के मुकाबले में थोड़ा भारी है और इसके किनारे भी थोड़े शार्प हैं, जिससे हाथ में ये थोड़ा असहज महसूस होता है, लेकिन साथ आने वाले कवर से ये मुश्किल भी आसान हो जाती है। लेकिन केवल इसी में आपको 3.5 mm का ऑडियो जैक भी मिलता है। इसके अलावा इन सभी फोनों में ड्यूल स्पीकर मौजूद हैं।

Vivo T3 5G Vs Narzo 70 Pro Vs iQOO Z9 5G: डिस्प्ले

इन तीनों ही स्मार्टफोनों में 6.67-इंच की AMOLED डिस्प्ले है। तीनों में ये स्क्रीन फुल एचडी+ रेज़ॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR सपोर्ट के साथ मिलती है। Realme Narzo 70 Pro 5G में 2000 निट्स तक की ब्राइटनेस है, वहीँ बाकी दोनों में 1800 निट्स तक की ब्राइटनेस मिलेगी। हालांकि बाहर की रौशनी में तीनों स्मार्टफोनों की स्क्रीन पर आराम से टेक्स्ट भी पढ़ा जा सकता है और फुल ब्राइटनेस में आप ऐप इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

रिफ्रेश रेट के लिए इन सभी में High, Standard और Auto Switch के विकल्प हैं और ऑटो स्विच में भी स्क्रीन स्मूथ चलती है। HDR सपोर्ट यहां सभी में है, लेकिन Realme Narzo में Netflix पर HDR कंटेंट चल नहीं पाया, वहीँ iQOO Z9 और Vivo T3 दोनों में Youtube और Netflix पर आप HDR कंटेंट देख सकेंगे। इसके अलावा Vivo और iQOO के फोनों में DT-Star2 Glass प्रोटेक्शन है, वहीँ Realme Narzo की स्क्रीन पर सुरक्षा के लिए कोई ग्लास नहीं है। लेकिन ये फ़ोन Rainwater smarttouch के साथ आता है, जबकि iQOO Z9 5G और Vivo T3 5G में ये फ़ीचर नहीं है।  

Vivo T3 5G Vs Narzo 70 Pro Vs iQOO Z9 5G: परफॉरमेंस

Narzo 70 Pro को Dimensity 7050 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है। वहीँ iQOO Z9 5G और Vivo T3 5G ओक्टा कोर Dimensity 7200 प्रोसेसर पर काम करते हैं। इन सभी में 8GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज मिलती है। रोज़ के सभी कामों में ये तीनों ही स्मार्टफोन काफी अच्छी परफॉरमेंस देने में सक्षम हैं। इनमें से कोई भी मल्टी-टास्किंग में अटकता नहीं है। हालांकि फिर भी Dimensity 7200 प्रोसेसर, Narzo 70 Pro के 7050 से थोड़ा बेहतर है। वैसे तो आप इनमें कोई ख़ास अंतर नहीं बता पाएंगे, लेकिन वीडियो प्रोसेस करते समय और बेंचमार्क टेस्ट के समय ये बात सामने आती है।

हमने iQOO Z9 5G और Realme Narzo 70 Pro पर AnTuTu बेंचमार्क रन किया, जिसमें iQOO का स्कोर 672311 पॉइंट्स आया और Narzo के फ़ोन का स्कोर 607537 रहा।

इसके अलावा तीनों स्मार्टफोन Android 14 के साथ आये हैं। Realme ने इस बार Narzo में realmeUI 5.0 के साथ ब्लोटवेयर फ्री अनुभव देने की कोशिश की है, वहीँ iQOO और Vivo T3 5G में Funtouch OS 14 स्किन है, जिसमें थोड़ा ब्लोटवेयर भी है। इन सभी में आपको 2 सॉफ्टवेयर अपडेट भी मिलेंगे।

Vivo T3 5G Vs Narzo 70 Pro Vs iQOO Z9 5G: कैमरा

कैमरा में सबसे बड़ा अंतर जो यहां देखने को मिलता है, वो ये कि Realme Narzo 70 Pro 5G में 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा है, जबकि बाकी दोनों स्मार्टफोनों में अल्ट्रा वाइड सेंसर नहीं है।

Narzo 70 Pro 5G में 50MP का प्राइमरी कैमरा Sony IMX890 सेंसर, f/1.88 अपर्चर और OIS के साथ मिलता है। Sony IMX890 सेंसर की परफॉरमेंस हम पिछले साल के कुछ फ्लैगशिप फोनों में भी देख चुके हैं और ये वाकई काफी अच्छी फोटो लेता है। इसके अलावा इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो सेंसर भी है। सेल्फी के लिए भी इसमें आपको 16MP का पंच-होल सेंसर f/2.45 अपर्चर के साथ मिलेगा।

इसके विपरीत iQOO Z9 5G में ड्यूल रियर सेंसर ही हैं, जिनमें 50MP का प्राइमरी कैमरा Sony IMX882 सेंसर, f/1.79 अपर्चर, OIS और EIS सपोर्ट के साथ आता है। वहीँ दूसरा 2MP का डेप्थ सेंसर f/2.4 अपर्चर के साथ आएगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें भी 16MP पंच-होल फ्रंट कैमरा है। Vivo T3 5G में भी ये दोनों कैमरा समान हैं, हालांकि एक अन्य सेंसर यहां फ़्लिकरिंग सेंसर के तौर पर दिया गया है, जिसका कोई ख़ास इस्तेमाल नहीं है। सेल्फी सेंसर यहां भी 16MP का ही है। लेकिन इन दोनों में अल्ट्रा-वाइड कैमरा नहीं मिलेगा, जो थोड़ा निराशाजनक है।

यहां हम कह सकते हैं कि कैमरा के मामले में Realme Narzo 70 Pro बेहतर है।

Vivo T3 5G Vs Narzo 70 Pro Vs iQOO Z9 5G: बैटरी

इन तीनों स्मार्टफोनों में 5000mAh की बैटरी है। iQOO Z9 और Vivo T3, Narzo के मुकाबले पतले हैं, फिर भी इनमें 5,000mAh की बैटरी को जगह दी गयी है, हालांकि फ़ास्ट चार्जिंग के मामले में ये दोनों थोड़े पीछे रह गए हैं। इन दोनों में 44W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दी गयी है, जिसके साथ फ़ोन को चार्ज होने में लगभग 1 घंटे का समय जाता है।

वहीँ Realme Narzo 70 Pro 5G में 67W SuperVOOC फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी मिलती है। इस तकनीक के साथ ये बैटरी मात्र 20 मिनटों में 50% तक और लगभग 45 से 50 मिनटों में 100% तक चार्ज हो जाती है।

Vivo T3 5G Vs Narzo 70 Pro Vs iQOO Z9 5G: 20,000 रुपए के बजट में कौन बेहतर है ?

इन तीनों स्मार्टफोनों की कीमतों में बिल्कुल भी अंतर नहीं है। हालांकि बैंक ऑफरों के बाद जहां Narzo 70 Pro के बेस वैरिएंट में केवल 1,000 रुपए की छूट है, वहीँ बाकी दोनों में 2,000 रुपए का डिस्काउंट मिलता है। लेकिन Realme अपने इस फ़ोन के साथ फ्री बड्स भी ऑफर कर रही है, तो कीमतों यहां वही हैं। हालांकि iQOO Z9 5G और Vivo T3 5G प्लास्टिक बॉडी के साथ थोड़े ज़्यादा आरामदायक लगते हैं और साथ ही ये पतले भी हैं। वहीँ Narzo 70 Pro 5g ग्लास बॉडी के साथ स्टाइलिश है, लेकिन इसी कारण से थोड़ा भारी है और हाथ में बाकी दोनों के मुकाबले थोड़ा कम आरामदायक है। इसके अलावा ग्लास बॉडी पर कोई सुरक्षा भी नहीं है।

डिस्प्ले यहां तीनों की अच्छी है और परफॉरमेंस में भी कोई ख़ास अंतर नहीं है, लेकिन बेंचमार्क टेस्ट के अनुसार iQOO और Vivo में Narzo से थोड़ी ही सही पर बेहतर परफॉरमेंस मिलती है। वहीँ कैमरा और फ़ास्ट चार्जिंग के मामले में Realme Narzo 70 Pro इन दोनों से बेहतर है।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

Pooja ChaudharyPooja Chaudhary
Pooja has been covering technology and gadgets for more than 5 years. Most of her work has been centred around smartphones and smartphone apps, but she occasionally likes to dabble with content on people and relationships. She is also a bit of a TV junkie and is often trying to make time to catch up with her favourite shows and classic movies.

Related Articles

ImageiQOO Z7 5G vs Poco X5 5G: 20,000 रूपए में कौन सा स्मार्टफोन बेहतर ?

मार्च के महीने में ही भारतीय बाज़ार में दो नए बजट 5G स्मार्टफोन लॉन्च हुए। इनमें iQOO Z7 5G और Poco X5 5G के नाम शामिल हैं। दोनों की शुरूआती कीमत 20,000 रूपए से कम ही है और दोनों में दो स्टोरेज वैरिएंट पेश किये हैं। आइये जानते हैं कि इनमें से इस बजट में …

ImageRealme 12x 5G 12,000 रुपए से कम में होगा लॉन्च, सामने आये सभी स्पेक्स

Realme Narzo 70 Pro के बाद कंपनी भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन पेश करने वाली है। इस बार रियलमी की नयी नंबर 12 सीरीज़ में एक और नया सदस्य जुड़ेगा। कंपनी पिछले कुछ समय से अपने नए फ़ोन Realme 12X 5G को टीज़ कर रही है। ये फ़ोन भारत में 2 अप्रैल, 2024 को आने …

Imageअप्रैल 2024 में आने वाले स्मार्टफोन – Upcoming smartphones in April 2024

मार्च में भारतीय बाज़ार में हमने कई बेहतरीन मिड-रेंज स्मार्टफोन जैसे Realme Narzo 70 Pro, Samsung Galaxy A55, iQOO Z9, Nothing Phone 2a के साथ Xiaomi 14 जैसे प्रीमियम स्मार्टफोन भी लॉन्च होये देखे। अब बारी है अप्रैल 2024 की, जिसमें कई स्मार्टफोन ब्रैंड अपने नए स्मार्टफोनों के साथ बाज़ार में उतरने वाली हैं। अप्रैल …

ImageiQOO Z9s 5G रिव्यु: 20,000 के बजट में एक पावरफुल परफ़ॉर्मर

iQOO Z9s सीरीज़ भारत में 19,999 रुपए की शुरूआती कीमत पर लॉन्च हुई है। इस सीरीज़ का बेस मॉडल iQOO Z9s 5G Dimensity 7300 प्रोसेसर के साथ आया है, जिसे हम कई फोनों में देख चुके हैं। चिपसेट के अलावा फ़ोन में Pro मॉडल के मुकाबले में ज़्यादातर फ़ीचर समान हैं और कीमतें कम। Z9s …

ImageOnePlus Nord CE 3 Vs iQOO Z7 Pro 5G: 25,000 के बजट में किसे चुनेंगे आप ?

iQOO ने हाल ही में भारत में अपना नया स्मार्टफोन iQOO Z7 Pro 5G (रिव्यु) लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 23,999 रुपए से शुरू होती है। फ़ोन मिड-रेंज है, लेकिन परफॉरमेंस काफी अच्छी है। AnTuTu पर इसका स्कोर 728000 पॉइंट्स और Geekbench पर 1182 (सिंगल कोर) और 2676 (मल्टी-कोर) है। लेकिन इसी बजट में OnePlus …

Discuss

Be the first to leave a comment.