फ़ोन में Digilocker पर कॉलेज डिग्री, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे ज़रूरी डॉक्यूमेंट कैसे सेव करें

How to save college degree, RC, aadhar card, pan card and other important documents on Digilocker? Digilocker पर कैसे सेव करें कॉलेज डिग्री, ड्राइविंग लाइसेंस, RC, आधार, पैन कार्ड, व अन्य ज़रूरी डॉक्यूमेंट

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

डिजिलॉकर के साथ लोगों को अपने ज़रूरी दस्तावेज़ (documents) संभालना आसान लगने लगा है। दरअसल, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, RC सब कुछ अपने पर्स में हर समय रख पाना ज़रा मुश्किल है और इनके खोने का डर भी बढ़ जाता है। और इन पहचान पत्रों या कागज़ों का खो जाना किसी के भी सर का दर्द बन सकता है। ऐसे में इन सभी कागज़ों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सेफ रखना और कभी भी, कहीं से भी इनके एक्सेस कर पाना, यही काम, Digilocker हमारे लिए करता है।

Digilocker पर आप अपने सभी ज़रूरी कागज़ों को डिजिटल फॉर्म के रूप में रख सकते हैं और इनकी हार्ड कॉपी या ऑरिजिनल कॉपी घर पर संभाल कर रख सकते हैं। Digilocker एक ऐप है, जो Android और iOS दोनों पर उपलब्ध है और ये बिलकुल मुफ्त है।

आइये इसके बारे में और जानते हैं –

DigiLocker क्या है ?

वैसे तो इसके नाम से ही समझ आता है, लेकिन फिर भी बता दें कि ये एक डिजिटल लॉकर है, जिसमें आप अपने ज़रूरी दस्तावेज़ संभाल सकते हैं। ये एक एप्लीकेशन है, जिसमें किसी भी ज़रूरी कागज़ का डिजिटल कॉपी आप सेव कर सकते हैं और जहाँ भी ज़रुरत हो, ये कॉपी दिखा सकते हैं। ये ऐप भारत सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा लॉन्च की गयी है।

ये सभी जगह मान्य है। सरकार ने भी मोटर व्हीकल एक्ट, सेक्शन 169 के तहत ये मान्य कर दिया है कि रोड पर चेकिंग के दौरान आपकी गाड़ी के ज़रूरी काग़ज़ यानि RC, पॉल्यूशन सर्टिफिकेट, ड्राइविंग लाइसेंस, आप डिजिटल फॉर्म में भी दिखा सकते हैं।

ये सरकार द्वारा सभी डॉक्यूमेंट को एक जगह सेफ रखने की एक अच्छी पहल है। लेकिन इसके लिए आधार कार्ड नंबर का होना आवश्यक है, इसके बिना आप DigiLocker का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।

डिजिलॉकर पर अकाउंट कैसे बनाएं

  1. इस वेबसाइट www.digilocker.gov.in पर जाकर या सीधे प्ले स्टोर से DigiLocker ऐप को डाउनलोड करें।
  • अब ऐप इस्तेमाल करने के लिए अपनी भाषा चुनें।
  • अब नीचे continue का बटन दबाते हुए आगे बढ़ें।
  • अब ये ऐप की जानकारी देगा, उसे पढ़ते हुए Next पर क्लिक करते जाएँ और अंत में ‘Lets Go’ पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने ऐप की UI आएगी, यहां सबसे नीचे ‘Get Started’ पर क्लिक करें।
  • अब सामने आये पेज पर ‘Create account’ पर क्लिक करें।
  • इस पर क्लिक करते ही, नया पेज खुलेगा जहां आपको अपना नाम, नंबर, मेल-आईडी, आधार नंबर जैसे डिटेल देने हैं। इसके बाद ‘Submit’ पर क्लिक करें। यहां वही फ़ोन नंबर दें, जो आपके आधार नंबर से लिंक है।
  • अब फिर नया पेज आएगा, इसमें आपको अपने लिए यूज़र नाम (User name) चुनना है।
  • User name चुनते ही, आपका अकाउंट Digilocker पर एक्टिव हो जायेगा और अब आप इसमें डॉक्यूमेंट सेव कर सकते हैं।

How to Upload Documents in DigiLocker? (Digilocker पर आधार कार्ड व अन्य डॉक्यूमेंट कैसे सेव करें ?)

  • अकाउंट बनाने के बाद, Digilocker ऐप को फ़ोन में खोलेंयहीं आपको नीचे आधार कार्ड, पैन कार्ड के विकल्प दिखाई देंगे, और भी दस्तावेज़ों या डॉक्यूमेंट के लिए आप इसी मेनू को स्क्रॉल कर सकते हैं।
  • उदाहरण के लिए, जैसे हमें PAN card इसमें सेव करना है, तो हमने यहां पैन कार्ड पर क्लिक किया।
  • इसके बाद अगले पेज पर ‘Income Tax Department’ लिखा है, वहाँ क्लिक किया।
  • अब एक फॉर्म आता है, जिस पर सारी डिटेल पहले से भरी (Autofill) होती हैं, जो आपने अकाउंट बनाते वक़्त डाली थीं। बस यहां आपको PAN Number (पैन नंबर) और अपना नाम डालना है।
  • इसके बाद नीचे ‘Get Document’ पर क्लिक करें।
  • अब आपका वेरीफाई किया हुआ PAN कार्ड आपके पास इस ऐप में आ जायेगा।
  • ये आपको नीचे ‘Issued’ सेक्शन में मिल जायेगा।
  • इसके अलावा जो डॉक्यूमेंट यहां नहीं हैं, उन्हें आप Menu में जाकर ‘QR scanner’ से स्कैन करके यहां सेव कर सकते हैं। जैसे -गाड़ी या बाइक का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट, इंश्योरेंस, मार्कशीट, इत्यादि, किसी सरकारी संस्था या विभाग या सरकारी दफ्तर का आईडी कार्ड।

ये पढ़ें: Facebook अकाउंट परमानेंट डिलीट कैसे करें या डीएक्टिवेट कैसे करें

Digilocker में सेव किये हुए डॉक्यूमेंट कहाँ ढूंढें ?

इस एप्लीकेशन पर सबसे अच्छी बात यही है कि यहां आपको ये डॉक्यूमेंट या पहचान पत्र अपलोड नहीं करने हैं। बल्कि सभी डॉक्यूमेंट आपके डिटेल भरते ही यहां सरकार द्वारा वेरीफाई होते हुए, सम्बंधित संस्थाओं द्वारा अपने आप सेव हो जाते हैं। साथ ही ये डॉक्यूमेंट कहीं भी दिखाने पर मान्य होते हैं।

आइये आपको बताते हैं कि ये सभी डॉक्यूमेंट सेव होने के बाद आप Digilocker में कहाँ इन्हें देख सकते हैं।

  • सबसे पहले फ़ोन में ऐप खोलें।
  • अब होम पेज पर नीचे जो विकल्प आ रहे हैं, उनमें तीसरा विकल्प ‘Issued’ क्लिक करें।
  • यहां आपको आपके सेव किये हुए डॉक्यूमेंट मिल जायेंगे।
  • उदहारण के लिए, हमने PAN card सेव किया था, तो आप तस्वीरें नीचे देख सकते हैं।

Digilocker पर आप कौन-से डॉक्यूमेंट / सर्टिफिकेट/ पहचान पत्र सेव कर सकते हैं ?

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • दसवीं (10th) का सर्टिफिकेट
  • बारहवीं (12th) का सर्टिफिकेट
  • ज़्यादातर यूनिवर्सिटी की डिग्री /डिप्लोमा (2016 या उसके बाद की)
  • कोविड-19 का सर्टिफिकेट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • गाड़ी की RC
  • राशन कार्ड
  • रेजिडेंस (घर) सर्टिफिकेट
  • पेंशन सर्टिफिकेट
  • ITI सर्टिफिकेट
  • NEET सर्टिफिकेट
  • व अन्य कई संस्थाओं / यूनिवर्सिटी के कई ज़रूरी आईडी कार्ड / सर्टिफिकेट इत्यादि, जिन्हें आप होम पेज से ‘Explore More’ करके ‘Category’ में ढूंढ सकते हैं।

ये पढ़ें: PF अकाउंट से ऑनलाइन घर बैठे ही निकाल सकते हैं पैसा, आसान है तरीका

DigiLocker App के बारे में अन्य सवाल (Digilocker FAQ)

  • क्या Digilocker पर डॉक्यूमेंट डाउनलोड करने पड़ते हैं?
  • नहीं, सर्टिफिकेट / डॉक्यूमेंट की डिटेल भरने के बाद, ये सरकारी मंत्रालयों या विभागों द्वारा वेरीफाई करके, वहीँ सेव हो जाते हैं।
  • क्या Digilocker को इस्तेमाल करने के लिए फीस / सब्सक्रिप्शन या कोई अन्य शुल्क लगता है ?
  • नहीं, Digilocker बिलकुल फ्री ऐप है।
  • क्या Digilocker सुरक्षित है ?
  • हाँ, Digilocker, भारत सरकार, सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा पेश की गयी ऐप है। और सरकार दके निर्देशन में काम करती है, इसीलिए पूरी तरह सुरक्षित है।
  • Digilocker पर स्टोरेज की क्या क्षमता है ?
  • यहां प्रत्येक अकाउंट या व्यक्ति के लिए 1GB स्टोरेज फ्री है।
  • क्या Digilocker को बिना आधार कार्ड के इस्तेमाल कर सकते हैं ?
  • नहीं, Digilocker पर अकाउंट बनाने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है। इसके बिना आप यहां अकाउंट नहीं बना सकते और आपको जो स्टोरेज यहां मिलती है, वो भी आधार से लिंक होती है। बिना आधार नंबर के इस ऐप का उपयोग संभव नहीं है।
  • Digilocker पर किस फॉर्मेट में फाइल अपलोड कर सकते हैं ?
  • अन्य डॉक्यूमेंट जो इसमें नहीं है, उन्हें आप QR कोड से स्कैन करके यहां अपलोड कर सकते हैं। ये फाइलें PDF, JPEG और PNG फॉर्मेट में सेव की जा सकती हैं।
  • अगर Digilocker का कोड / पासवर्ड भूल गए तो क्या करें ?
  • डिजिलॉकर में पासवर्ड की ज़रुरत नहीं है। इसमें आप आधार नंबर या मोबाइल नंबर से लॉग-इन करें, OTP आएगा उसे भरें और लॉग-इन हो जायेगा।
Pooja ChaudharyPooja Chaudhary
Pooja has been covering technology and gadgets for more than 5 years. Most of her work has been centred around smartphones and smartphone apps, but she occasionally likes to dabble with content on people and relationships. She is also a bit of a TV junkie and is often trying to make time to catch up with her favourite shows and classic movies.

Related Articles

Imageइस वजह से दिया जाता है Samsung Galaxy डिवाइस में Maintenance Mode फीचर, ऐसे करें इसका इस्तेमाल

Samsung ने अपने स्मार्टफोन्स में One UI 5 के साथ, Maintenance Mode फीचर की सुविधा भी दी है, जो आपके फोन के डेटा को सुरक्षित रखता है। यदि आपका फोन खराब हो गया है और आपको उसे ठीक कराने के लिए सर्विस सेंटर पर छोड़ना पड़ेगा। ऐसी स्तिथि में आपके फोन का डेटा असुरक्षा के …

Imageजाने कैसे जोड़े DigiLocker में अपने आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस को

आज के टेक्नोलॉजी से भरपूर समाज में लगभग सभी पब्लिक या सरकारी विभागों में अब डिजिटलाइजेशन की प्रक्रिया पाने चरम पर देखी जा सकती है। कही भी यात्रा करते समय अपने साथ पेपर-डॉक्यूमेंट को लेकर जाना हमेशा से ही थोडा परेशानी भरा साबित होता है क्योकि इनके खोने पर आपको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ …

Imageड्राइविंग लाइसेंस में घर बैठे ही ऑनलाइन नए घर का पता कैसे अपडेट करें

ड्राइविंग लाइसेंस बहुत ही ज़रूरी डॉक्यूमेंट या कागज़ात है, जिसे सभी को गाड़ी या दुपहिया वाहन चलाते समय हमेशा अपने साथ रखना होता है। साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस को आप किसी भी कार्य में एड्रेस प्रूफ (घर के पते का प्रमाण पत्र) के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। तो ज़ाहिर है कि ये …

ImageScreen mirroring क्या है? और Android को टीवी पर कैसे कास्ट करें

प्रेजेंटेशन हो या दोस्तों को कुछ दिखाना हो छोटे से फ़ोन में देखना मुश्किल हो जाता है। इसका सबसे आसान तरीका screen mirroring है। यदि आप इसके विषय में नहीं जानते है, तो इस लेख में हमनें Screen mirroring क्या है? और Android को टीवी पर कैसे कास्ट करें? Screen mirroring क्या है? Screen mirroring …

ImageInstagram live video को सेव या डाउनलोड कैसे करें?

यदि इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर हैं, और अक्सर लाइव आकर अपने फैंस के प्रश्नो के उत्तर देना और उनसें इंटरैक्ट होना पसंद करते हैं। कई बार अपने उस लाइव सेशन को सेव करना चाहते हैं, ताकि किसी अन्य प्लेफॉर्म पर या बाद में अपने ही इंस्टाग्राम पर शेयर कर सके, जिससे इंगेजमेंट बढे और अकाउंट में ग्रोथ …

Discuss

1 Comment
Be the first to leave a comment.