Realme Narzo 70 Pro के बाद कंपनी भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन पेश करने वाली है। इस बार रियलमी की नयी नंबर 12 सीरीज़ में एक और नया सदस्य जुड़ेगा। कंपनी पिछले कुछ समय से अपने नए फ़ोन Realme 12X 5G को टीज़ कर रही है। ये फ़ोन भारत में 2 अप्रैल, 2024 को आने वाले है। अभी लॉन्च में कुछ दिन बाकी है, लेकिन इसके मुख्य फ़ीचर वेबसाइट पर लिस्ट कर दिए गए हैं, साथ ही इसकी कीमतों को भी कंपनी ने टीज़ किया है। Realme 12X 5G में फुल एचडी+ डिस्प्ले, 120Hz रेफ़्रेशः रेट, Dimensity 6100+ चिपसेट और 45W फ़ास्ट चार्जिंग जैसे स्पेसिफिकेशन नज़र आएंगे।
ये पढ़ें: Samsung Galaxy M55 लॉन्च हुआ, जानें किन खूबियों के साथ ये भारत में दे सकता है दस्तक
क्या होगी Realme 12X 5G की कीमत ?
Realme 12x भारत में Flipkart पर उपलब्ध होगा। फ़ोन 2 अप्रैल को आएगा, लेकिन Flipkart पर इसके सभी फ़ीचर और कीमतों की जानकारी भी लिस्ट कर दी गयी है। इस पेज पर आप इस फ़ोन के प्रीडिसेस्सर के साथ इसकी तुलना भी देख सकते हैं। कंपनी ने यहां साफ़ इशारा दिया है कि स्पेसिफिकेशन में अपग्रेड तो मिलेंगी ही, साथ ही कीमतें भी कम की गयीं हैं।
Realme 12x 5G स्पेसिफिकेशन
will be priced under Rs. 12,000 in India. It will also support 45W SuperVOOC fast charging.The handset is confirmed to feature a इस स्मार्टफोन में 6.72-इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी। साथ ही इस बार 950 निट्स तक की ब्राइटनेस मिलेगी। 12,000 से कम कीमत पर Realme का ये पहला 5G फ़ोन होगा, जो कि अच्छी बात है। हालांकि चिपसेट इसमें वही है, जो पिछले साल 11x 5G में था। इसे भी Dimensity 6100+ प्रोसेसर के साथ पेश किया जायेगा, लेकिन इस बार वेपर चैम्बर कूलिंग सिस्टम भी होगा, जो इसके प्रीडिसेस्सर में नहीं है।
ये पढ़ें: Vivo T3 5G Vs Narzo 70 Pro Vs iQOO Z9 5G: 20,000 के बजट में किसे चुनेंगे आप ?
फ़ोन में 50MP के प्राइमरी रियर कैमरा के साथ 2MP का सेकेंडरी सेंसर होगा। सामने की तरफ इसमें 8MP के पंच-होल सेल्फी सेंसर के आने के आसार हैं। Realme 12x 5G में कंपनी ने फ़ास्ट चार्जिंग को भी बेहतर किया है। ये फ़ोन 33W की बजाय 45W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा और इसमें 5000mAh की बैटरी होगी। इसमें हमें नया फ़ीचर Air Gesture भी देखने को मिल सकता है, जो हाल ही में Narzo 70 Pro 5G में नज़र आया है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।