Realme ने आज भारत में Realme 12x 5G को लॉन्च किया है। ये फ़ोन Realme 12 नंबर सीरीज़ में चौथा फ़ोन है और साथ ही सबसे सस्ता 5G फ़ोन भी। कंपनी के इसे “Entry-Level 5G Killer” टैग लाइन के साथ पेश किया है। फ़ोन देखने में स्टाइलिश है और 10,000 के बजट में इसमें 120Hz डिस्प्ले, Dimensity 6100+ चिपसेट एयर 45W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फ़ीचर दिए गए हैं। आइये जानते हैं कि इस बजट में किन कारणों से ये फ़ोन ख़ास है।
ये पढ़ें: Vivo T3 5G Vs Narzo 70 Pro Vs iQOO Z9 5G: 20,000 के बजट में किसे चुनेंगे आप ?
Realme 12x 5G कीमतें और उपलब्धता
Realme 12x 5G बैंगनी (Twilight Purple) और हरे (Woodland Green) रंगों में आया है। फ़ोन को आप 4+128GB मॉडल (कीमत 11,999 रुपए) और 6+128GB मॉडल (13,499 रुपए) और 8+128GB मॉडल (14,999 रुपए) में खरीद सकते हैं।
Realme 12x 5G को खरीदने के 5 कारण
- Realme 12x 5G में 120Hz डिस्प्ले है, जो कि इस कीमत पर कम ही देखने को मिलती है। इसकी 6.72-इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले, 950 निट्स तक की ब्राइटनेस के साथ आएगी।
- फ़ोन का डिज़ाइन भी, कीमत के अनुसार काफी प्रीमियम है। कंपनी ने बहुत हद तक इसे Narzo 70 Pro जैसा ही रहा है। इसके एक रियर पैनल पर 3D जुबली ब्रेसलेट और पॉलिशड सनबर्स्ट डायल (कैमरा मॉड्यूल का गोल डायल) के साथ फ़ोन का डिज़ाइन देखने में अच्छा है। साथ ही ये मात्र 7.69mm का है और वज़न भी मात्र 188 ग्राम हैं।
- फ़ोन में ओक्टा कोर MediaTek Dimensity D6100+ चिपसेट है, जो 6nm प्रोसेस पर बेस्ड है और ये 5G चिप इस बजट के अनुसार काफी अच्छा परफॉरमेंस देने की क्षमता रखता है। साथ ही इसमें वेपर चैम्बर कूलिंग सिस्टम भी है, जो इस बजट में और किसी अन्य फ़ोन में नहीं है।
- ये फ़ोन 45W SUPERVOOC चार्जिंग तकनीक के साथ आता है, इस बजट में अधिकतर फ़ोन 10W चार्जिंग और कुछ एक 33W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आते हैं। वहीँ इसमें सबसे तेज़ फ़ास्ट चार्जिंग है। इस तकनीक के साथ इस फ़ोन की 5000mAh की बैटरी मात्र 30 मिनटों में 50% तक चार्ज हो जाती है।
- इस फ़ोन में भी Narzo 70 Pro की ही तरह रेन वॉटर स्मार्ट टच फीचर है। साथ ही ये फ़ोन IP54 सर्टिफिकेशन के साथ आता है। इसके अलावा फ़ोन में 50MP का AI प्राइमरी सेंसर भी इसकी एक ख़ासियत है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।