Poco X6 Neo vs Realme 12 5G: 15,999 के बजट में कौन है विजेता ?

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

Poco X6 Neo और Realme 12 5G, दोनों ही हाल ही में भारतीय बाज़ार में आये हैं। Poco और Realme, दोनों प्रतियोगी कंपनियां हैं, जिन्होंने अपने ये नए फ़ोन किफ़ायती बजट में लॉन्च किये हैं। Realme 12 5G और Poco X6 Neo दोनों ही 15,000 से 17,000 रुपए के बजट में भारत में आये हैं। एक में Dimensity 6100+ है और दूसरा Dimensity 6080 प्रोसेसर के साथ आया है, जिसकी परफॉरमेंस हम पहले कई बजट फोनों में देख चुके हैं। आइये जानते हैं कि Poco X6 Neo Vs Realme 12 5G में कौन सा फ़ोन है, जो इस बजट में बेहतर है ?

Realme 12 5G और Poco X6 Neo की कीमतें

Realme 12 5G बैंगनी (Twilight Purple) और हरे (Woodland Green) रंगों में उपलब्ध है। इसे आप Flipkart और realme.com से खरीद सकते हैं।

  • 6GB + 128GB – 16,999 रुपए
  • 8GB + 128GB – 17,999 रुपए

Poco X6 Neo काले (Astral Black), नीले (Horizon Blue) और नारंगी (Martian Orange) रंगों में उपलब्ध है। ये फ़ोन दो स्टोरेज वैरिएंट में Flipkart पर उपलब्ध है।

  • 8 + 128GB – 15,999 रुपए
  • 12 + 256GB – 17,999 रुपए

Poco X6 Neo vs Realme 12 5G: डिज़ाइन

Poco X6 Neo 5G और Realme 12 5G के डिज़ाइन में काफी अंतर है। हालांकि दोनों ही स्लिम फ़ोन हैं, लेकिन Realme 12 5G का वज़न थोड़ा ज़्यादा (188 ग्राम) है, वहीँ Poco X6 Neo में 175 ग्राम वज़न है। साथ ही Poco के फ़ोन में काफी पतले बेज़ेल हैं। इसका डिज़ाइन थोड़ा बॉक्स जैसा है और इसमें कैमरा बायीं साइड पर मौजूद हैं और कैमरा मॉड्यूल आयातकार है। वहीँ Realme 12 5G में एक ज़्यादा प्रीमियम लैदर फिनिश है, जिस पर कैमरा मॉड्यूल गोल है और ये रियर पैनल पर बीचों-बीच है।

Poco X6 Neo vs Realme 12 5G: डिस्प्ले

Realme 12 5G में 6.72-इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले है। ये डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट, 950 निट्स तक की ब्राइटनेस के साथ आएगी। हालांकि इसमें स्क्रीन पर कोई प्रोटेक्शन ग्लास नहीं है।

दूसरी तरफ POCO X6 Neo 5G 6.67-इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें भी 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 1000 निट्स तक की ब्राइटनेस मिलेगी, लेकिन साथ ही स्क्रीन की सुरक्षा के लिए यहां कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 भी मौजूद है।

डिस्प्ले का आकार और रेज़ॉल्यूशन लगभग दोनों में समान है, लेकिन Poco के फ़ोन की स्क्रीन यहां ज़्यादा सुरक्षित है।

Poco X6 Neo

Poco X6 Neo vs Realme 12 5G: चिपसेट

Poco X6 Neo 5G की बात करें तो, इसमें ओक्टा कोर Dimensity 6080 6nm चिपसेट है, जिसकी परफॉरमेंस हम पहले कई फोनों जैसे Redmi Note 13, Infinix Note 30, इत्यादि में भी देख चुके हैं। इसके साथ इसमें 12GB तक की LPDDR4x रैम और 256GB तक की UFS 2.2 स्टोरेज है। माइक्रो एसडी स्लॉट के साथ आप फ़ोन की स्टोरेज को 1TB तक बढ़ा भी सकते हैं।

Realme 12 5G में ओक्टा कोर MediaTek Dimensity 6100+ चिपसेट है, जो कि नया है। इसमें भी 8GB तक की रैम, लेकिन दोनों वैरिएंट में स्टोरेज यहां सिर्फ 128GB की ही है। हालांकि सॉफ्टवेयर साइड पर इसका पलड़ा भारी है, क्योंकि इसमें Android 14 आधारित realme UI 5.0 सॉफ्टवेयर है, वहीँ Poco X6 Neo में Android 13 पर MIUI स्किन दी गयी है।

Poco X6 Neo vs Realme 12 5G: कैमरा

Poco X6 Neo 5G में 108MP का प्राइमरी सेंसर है, जो f/1.7 अपर्चर के साथ आता है। साथ में 2MP का डेप्थ सेंसर जो f/2.4 अपर्चर के साथ आएगा। सेल्फी के लिए इस फ़ोन में आगे स्क्रीन में ऊपर बीच में 16MP का पंच-होल सेंसर है।

Realme 12 5G में भी यही कैमरा कैमरा सेटअप है। भले ही कैमरा मॉड्यूल का डिज़ाइन अलग है, लेकिन इसमें भी 108 MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। लेकिन Realme ने यहां सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए केवल 8MP का फ्रंट कैमरा दिया है।

Poco X6 Neo vs Realme 12 5G: बैटरी

इन दोनों स्मार्टफोनों में 5000mAh की बैटरी है, लेकिन फ़ास्ट चार्जिंग की क्षमता यहां आपको निर्णय लेने में मदद करेगी। जहां Poco X6 Neo 5G 33W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है, वहीँ Realme 12 सीरीज़ के इस नए फ़ोन में 45W SUPERVOOC फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी है। दोनों ही स्मार्टफोनों के साथ आपको अडैप्टर और चार्जिंग केबल मिलती है।

कौन सा फ़ोन बेहतर है ?

दोनों की अपनी अपनी खूबियाँ और खामियाँ हैं। हालांकि कीमतों के आधार पर Realme थोड़ा महंगा लगता है। 16,999 रुपए की कीमत पर इसमें आपको 6GB की रैम और 128GB की स्टोरेज मिलती है, वहीँ 17,999 रुपए में यहां 8GB की रैम और 128GB की स्टोरेज है, जबकि इसी कीमत पर Poco X6 Neo का 12+256GB वर्ज़न उपलब्ध है। साथ ही Poco के फ़ोन में जो चिपसेट है, वो पुराना और भरोसेमंद है और स्क्रीन पर भी कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 है। दूसरी तरफ Realme 12 5G का डिज़ाइन इससे ज़्यादा प्रीमियम है। साथ ही ये फ़ोन एक नए चिपसेट,, बेहतर फ़ास्ट चार्जिंग क्षमता के साथ आएगा। इसके अलावा एक और बड़ा अंतर ये है कि Realme 12 5G में Android 14 है, जबकि Poco Android 13 के साथ रिलीज़ हुआ है, हालांकि इसमें अपडेट मिल जायेगा, लेकिन इसके अनुसार Realme में एक अपडेट इससे ज़्यादा होगा।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

Pooja ChaudharyPooja Chaudhary
Pooja has been covering technology and gadgets for more than 5 years. Most of her work has been centred around smartphones and smartphone apps, but she occasionally likes to dabble with content on people and relationships. She is also a bit of a TV junkie and is often trying to make time to catch up with her favourite shows and classic movies.

Related Articles

ImageRealme Narzo 70 5G Vs Moto G64 5G: किफ़ायती दाम में कौन है बेहतर साथी ?

Realme ने कल ही अपनी Narzo सीरीज़ में Narzo 70 5G और 70x 5G को लॉन्च किया है। इनमें Narzo 70 5G 15,999 रुपए की कीमत पर आया है। इस बजट में ये स्मार्टफोन आपको AMOLED डिस्प्ले, 45W फ़ास्ट चार्जिंग और ओक्टा कोर MediaTek Dimensity 7050 6nm प्रोसेसर जैसे फीचर ऑफर करता है। हालांकि स्पेसिफिकेशन …

ImagePoco F5 5G Vs iQOO Neo 7: कौन किस पर

Poco ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Poco F5 5G लॉन्च कर दिया है। ये स्मार्टफोन Snapdragon 7+ Gen 2 के साथ भारत में आने वाला पहला स्मार्टफोन है और बाज़ार में इसे मिड-रेंज सेगमेंट में उतारा गया है, जहां पहले से कई अच्छे स्मार्टफोनों के बीच काफी प्रतियोगिता है। ये स्मार्टफोन 30,000 रूपए के …

ImageRedmi Note 11SE Vs Realme 9i 5G : अभी लॉन्च हुए इन दोनों किफ़ायती फोनों में कौन-सा बेहतर

Redmi ने अपनी किफ़ायती Redmi Note 11 सीरीज़ में नया फोन Redmi Note 11SE लॉन्च किया है। ये एक 4G फोन है, जिस MediaTek Helio G95 चिपसेट के साथ पेश किया गया है। इसी महीने Redmi की प्रतियोगी कंपनी Realme भी इसी बजट में अपना नया फोन Realme 9i 5G लेकर आई है, जिसमें Dimensity …

ImageRealme P1 Vs Moto G64: 15,000 के बजट में कौन विजेता ?

Moto G64 5G भारत में कल ही लॉन्च हुआ है, जिसकी शुरूआती कीमत 14,999 रुपए है। इसी बजट में इसी हफ्ते Realme P1 भी लॉन्च हुआ है। ये फ़ोन Realme की नयी किफ़ायती P-सीरीज़ की पहली पेशकश है और इसकी शुरूआती कीमत भी 15,999 रुपए है, लेकिन फिलहाल ये भी 14,999 रुपए में ही उपलब्ध …

ImageMoto G64 5G भारत में लॉन्च; 15,000 के बजट में Redmi, Realme फोनों का तगड़ा दावेदार

15,000 के बजट में 5G स्मार्टफोनों की कतार में Motorola ने एक नया स्मार्टफोन जोड़ दिया है। कम्पनी ने आज ही भारतीय में नया Moto G64 5G लॉन्च किया है। ये 5G स्मार्टफोन MediaTek के Dimensity 7025 प्रोसेसर के साथ आया है। इसके अलावा फ़ोन में फुल एचडी+ LCD डिस्प्ले है और ये 6000mAh की …

Discuss

Be the first to leave a comment.

Related Products