OnePlus ने कुछ ही साल पहले अपनी Nord सीरीज़ की शुरुआत की थी, जिसके साथ कंपनी मिड-रेंज बाज़ार में अपनी पकड़ बनाने की कोशिश कर रही है। आने अगले सप्ताह 1 अप्रैल, 2024 को OnePlus का नया मिड-रेंज स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 4 भारतीय बाज़ार में लॉन्च होगा। सम्भावना है कि इसे 25,000 से 30,000 रुपए की कीमत में पेश किया जायेगा। इस कीमत पर कई स्मार्टफोन पहले से उपलब्ध हैं, हालांकि Nord CE 4 में नया Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट होगा, जिसके साथ अभी तक काफी कम फ़ोन आये हैं। कंपनी की मानें तो, ये अपने प्रीडिसेस्सर से 15% परफॉरमेंस देने में सक्षम हैं। इस स्मार्टफोन के लगभग सभी फ़ीचर लॉन्च से पहले ही सामने आ चुके हैं। क्या इन स्पेसिफिकेशनों के लिए आपको इस फ़ोन का इंतज़ार करना चाहिए ? आइये जानते हैं।
ये पढ़ें: Vivo T3 5G Vs Narzo 70 Pro Vs iQOO Z9 5G: 20,000 के बजट में किसे चुनेंगे आप ?
OnePlus Nord CE 4 की कीमतें
OnePlus का ये फ़ोन 1 अप्रैल, 2024 को लॉन्च होने वाला है। कंपनी की तरफ से फ़ोन की कीमत पर कोई टिप्पणी नहीं की गयी है, लेकिन इसके प्रीडिसेस्सर की कीमतों को देखते हुए और हाल ही में आये लीक के आधार पर बताया जा रहा है कि फ़ोन को 30,000 रुपए से कम में ही उपलब्ध कराया जायेगा। हालांकि OnePlus ने लॉन्च डेट 1 अप्रैल रखी है, तो लोग कमेंट कर रहे हैं कि फ़ोन वास्तव में आएगा या ये एक April Fool वाला मज़ाक है। कंपनी का कहना है कि “हमने डाइस घुमा दिया है, बाकी आपको 1 अप्रैल को ही पता चलेगा।”
OnePlus Nord CE 4 स्पेसिफिकेशन (अनुमानित)
सामने आये टीज़र और लीक के अनुसार ये फ़ोन हरे (Celadon Marble) और डार्क ग्रे (Dark Chrome) रंगों में आ सकता है। फ़ोन के रियर पैनल पर दो कैमरे नज़र आ रहे हैं। इनमें से एक 50MP का प्राइमरी सेंसर हो सकता है, वहीँ दूसरा 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा होने के आसार हैं। आगे की तरफ इसमें 6.7-इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले होगी, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकती है। हालांकि कंपनी का दावा है कि इसमें आपको शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलेगा।
OnePlus Nord CE 4 के स्टोरेज की जानकारी भी कंपनी ने अपने X अकाउंट से पहले ही साझा कर दी है। इसमें 256GB तक की 256GB UFS 3.1 स्टोरेज आएगी, जिसे माइक्रो एसडी स्लॉट के साथ 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसका बेस वैरिएंट 128GB इंटरनल मेमोरी के साथ आ सकता है।
ये पढ़ें: Samsung Galaxy A35 5G रिव्यु: 30,000 के बजट में स्टाइलिश डिज़ाइन

OnePlus के आने वाले इस मिड-रेंज में नए प्रोसेसर के साथ फ़ास्ट परफॉरमेंस का वादा किया गया है। साथ ही इसमें फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी बेहतर होगा। ये फ़ोन 80W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आ सकता है और बैटरी इसमें 5500mAh की हो सकती है। इसके अलावा ये फ़ोन Android 14 आधारित OxygenOS 14 के साथ आएगा।
फ़ोन में काफी अच्छे फ़ीचर नज़र आ रहे हैं, अब देखना ये है कि कंपनी इसे भारत में किस कीमत पर लेकर आती है। अगर फ़ोन की कीमत 25,000 से कम है, तो Snapdragon 7 Gen 3 के साथ ये एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।