आजकल, कई लोग बेहतरीन कैमरा परफॉरमेंस को ध्यान में रखते हुए भी स्मार्टफोन खरीदते हैं। इस समय भारतीय बाज़ार में कई हाई-एंड स्मार्टफोन्स उपलब्ध हैं, जिनसे यूज़र चाहे तो हाई-रिज़ॉल्यूशन वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है या रात के समय में बेहतरीन लो-लाइट शॉट ले सकता है। स्मार्टफोन के साथ हर जगह अगर कैमरा साथ नहीं लेकर चल सकते हैं, तो इस समय कई फ्लैगशिप स्मार्टफोन हैं, जो आपके स्मार्टफोन की सभी ज़रूरतें पूरी करने के साथ आपको कभी भी और कहीं भी DSLR जैसी हाई-रेज़ॉल्यूशन फोटो लेने में मदद करते हैं। इन स्मार्टफोनों में Google Pixel 7 Pro से लेकर Samsung Galaxy S23 Ultra जैसे कई नाम शामिल हैं। अगर आपके लिए भी अपने बेहतरीन पलों को कैद करना सबसे ज़्यादा महत्वपूर्ण है, तो इस बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन 2023 की सूची में से अपने लिए कोई भी फ़ोन चुन सकते हैं।
Samsung Galaxy S23 Ultra
Samsung Galaxy S23 Ultra का कैमरा इस समय दुनिया भर के बेहतरीन फोनों के कैमरों से एक है। ये फ़ोन 200MP मुख्य कैमरा, 12MP अल्ट्रा वाइड जो कि मैक्रो लेंस का भी काम करता है और एक 10MP के टेलीफ़ोटो लेंस के साथ आता है। इस टेलीफ़ोटो लकैमरा में दो ज़ूम लेंस हैं, जो 3X और 10X ज़ूम के साथ तस्वीरें लेते हैं। 200MP का मुख्य कैमरा बहुत डिटेल के साथ फोटो क्लिक करता है और डिफ़ॉल्ट सेटिंग में Samsung का सॉफ्टवेयर 16-इन-1 पिक्सल बिनिंग तकनीक के साथ 12MP की तस्वीर बनाता है, जिसमें किसी भी 12MP के कैमरे मुकाबले बहुत ज़्यादा डिटेल मिलती है। S23 Ultra के प्राइमरी कैमरे से आप 200MP रेज़ॉल्यूशन के साथ भी फोटो क्लिक कर सकते हैं
Samsung ने यहां टेलीफ़ोटो कैमरा के साथ दो लेंस दिए हैं। इनमें 3X लेंस लगभग 70mm एक्विवैलेन्ट पर फोटो क्लिक कर सकता है और इसे पोर्ट्रेट फोटो लेने में इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीँ 10X लेंस को पेरिस्कोप कैमरा टेक्नोलॉजी के आधार पर दिया गया है, जिससे आप ज़्यादा ज़ूम कर सकते हैं। लेकिन जहां 10X ज़ूम आपको इस कीमत पर उपलब्ध कई फोनों में मिलता है, वहीँ Samsung के इस कैमरा से आप 30X ज़ूम में भी बेहतरीन फोटो क्लिक कर सकते हैं। इसका 30X ज़ूम बाकी सभी स्मार्टफोन कैमरों के मुकाबले बेहतरीन है।
लेकिन कैमरा में इसकी सबसे बड़ी खूबी इसका मुख्य 200MP का कैमरा ही है, जिसमें काफी बड़ा सेंसर है और ये आपको किसी भी परिस्थिति में सबसे यादगार तस्वीरें देने में सक्षम है।
स्पेसिफिकेशन –
- 6.8-इंच QHD+ डायनामिक AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1750 निट्स तक की ब्राइटनेस, गोरिल्ला ग्लास 2 विक्टस
- Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट
- 12GB LPDDR5X रैम, 512GB तक की UFS 4.0 स्टोरेज
- Android 13 के साथ One UI 5.1
- 200MP प्राइमरी सेंसर + 12MP का अल्ट्रा वाइड + 10MP का टेलीफ़ोटो लेंस 3x ज़ूम के लिए + 10MP का पेरिस्कोप लेंस 10x ज़ूम के लिए
- 12MP फ्रंट कैमरा
- 5000mAh की बैटरी, 45W फ़ास्ट चार्जिंग, 10W Qi वायरलेस चार्जिंग
Xiaomi 13 Pro
Xiaomi ने अपने इस फ्लैगशिप फ़ोन के लिए Leica के साथ साझेदारी की है। इसमें भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप ही है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर Sony IMX989 सेंसर के साथ आता है और ये एक 1-इंच का सेंसर है। परफॉरमेंस की बात करें तो, इस फ़ोन का सबसे बड़ा हाईलाइट इसका कैमरा ही है। प्राइमरी कैमरा की तस्वीरें दिन और रात दोनों में काफी डिटेल कैप्चर करती हैं और इनमें डायनामिक रेंज भी काफी अच्छी मिलती है। ख़ास बात ये है कि इसकी कलर साइंस को डेवेलप करने का काम भी Leica ने ही किया है और इसीलिए रंग भी इन फोटो में काफी अच्छे दिखते हैं। लो-लाइट शॉट्स की बात करें तो, ये S23 Ultra से भी बेहतर परफॉरमेंस देता है, हालांकि इसके अलावा अन्य मामलों में ये S23 Ultra से थोड़ा पीछे ही है।
इसके अलावा इसका अल्ट्रा वाइड सेंसर भी काफी अच्छे परिणाम देता है। अच्छी बात ये है कि अल्ट्रा वाइड शॉट्स में रंग बिल्कुल प्राइमरी कैमरा की तस्वीरों के जैसे ही हैं और डिटेलिंग भी अच्छी है। ये कैमरा भी लो-लाइट में अपनी परफॉरमेंस को कम नहीं करता।
स्पेसिफिकेशन –
- 6.73-इंच QHD+ AMOLED HDR10 + डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1900 निट्स तक की ब्राइटनेस, HDR10+, Dolby Vision, कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस
- Snapdragon 8 Gen 2 4nm चिपसेट
- 12GB तक की LPPDDR5x रैम और 256GB तक की UFS 4.0 स्टोरेज
- 50MP Sony IMX989 सेंसर, Hyper OIS + 50MP अल्ट्रा वाइड सेंसर + 50MP 3.2X टेलीफ़ोटो कैमरा
- 32MP फ्रंट कैमरा
- 4820mAh की बैटरी, 120W फ़ास्ट चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग
Google Pixel 7 Pro
Pixel फोनों की बात करें तो, ये सबसे ज़्यादा अपने कैमरा परफॉरमेंस के लिए ही प्रचलित हैं। Google Pixel 7 Pro का कैमरा भी बेहद ख़ास है। इसमें भले ही सेंसर 1-इंच जितना बड़ा नहीं है, लेकिन इसका 50MP का प्राइमरी कैमरा बेहद खूबसूरत तस्वीरें क्लिक करता है। यहां एक बड़े सेंसर के साथ साथ Google के कैमरा सॉफ्टवेयर के तरीकों को भी इन बेहतरी तस्वीरों का श्रेय जाता है। इसके अलावा Pixel फोनों में काफी अच्छे कैमरा फ़ीचर भी शामिल हैं। इसका Night Sight फ़ीचर भी इन्हीं में से एक है, जिसके साथ फ़ोन अलग-अलग एक्सपोज़र के कई फोटो लेकर, उनसे एक बेहतरीन फोटो बनाता है। इसके अलावा लो-लिगहत में मशीन लर्निंग के साथ भी Pixel 7 Pro फोटो में ब्राइटनेस को थोड़ा और बेहतर करता है।
इसके अलावा इसमें 48MP का टेलीफ़ोटो सेंसर भी है, जो आपको काफी अच्छे पोर्ट्रेट शॉट लेने में मदद करता है और 12MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर भी इसमें आपको मिलेगा। हालांकि कैमरा परफॉरमेंस बहुत अच्छी है, लेकिन Xiaomi 13 Pro के Leica सेंसर इससे थोड़े बेहतर हैं। लेकिन वहीँ फ़ोन के बाकी फीचरों में Google का ये फ़ोन बाज़ी मार जाता है।
स्पेसिफिकेशन
- 6.7-इंच QHD+ LTPO AMOLED डिस्प्ले, 1500 निट्स ब्राइटनेस, कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन
- Google Tensor G2 चिपसेट
- 12GB LPDDR5 रैम, 512GB तक की स्टोरेज
- Android 13
- 50MP + 12MP + 48M, 30x ज़ूम, HDR रिकॉर्डिंग
- 10.8MP फ्रंट कैमरा
- 5000mAh बैटरी, 30W फ़ास्ट चार्जिंग, वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट
iPhone 14 Pro
इस पूरी बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन की लिस्ट में केवल एक यही फ़ोन है, जो एंड्राइड नहीं है। iPhones की बात करें तो, कैमरा के मामले में वीडियो रिकॉर्डिंग इनसे बेहतर कोई फ़ोन नहीं कर सकता। इस बार भी iPhone 14 Pro और Pro Max ही वो दो फ़ोन हैं, जिनसे आप बेहतरीन वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। रिकॉर्डिंग करते करते आप इनके तीनों कैमरों के बीच में स्विच भी कर सकते हैं। इनसे बनी वीडियो स्टेबल, स्मूथ और अच्छी डिटेलिंग के साथ आती है। इस कैमरा परफॉरमेंस के लिए कैमरों के साथ साथ iPhone 14 Pro वैरिएंट्स का चिपसेट भी जिम्मेदार है। ये चिपसेट काफी सक्षम और पावरफुल है, जो बेहद तेज़ी से पिक्चर को प्रोसेस कर सकता है।
iPhone 14 Pro में इसके Cinematic मोड के साथ आप वीडियो में भी बोकेह इफ़ेक्ट दाल सकते हैं। इसके अलावा इन कैमरों के साथ आप कहीं भी अपने बेहतरीन पलों को कैद कर सकते हैं। इन फोटो में रंग भी काफी प्राकृतिक और जीवंत दिखते हैं और डिटेल व डायनामिक रेंज भी काफी अच्छी आती है।
स्पेसिफिकेशन –
- 6.1-इंच OLED Super Retina XDR डिस्प्ले, 2000 निट्स तक ब्राइटनेस, HDR, 120Hz रिफ्रेश रेट सिरेमिक शील्ड प्रोटेक्शन
- सिक्स-कोर A17 Pro 3nm चिपसेट, 16‑कोर न्यूरल इंजन
- 1TB तक की स्टोरेज
- iOS 17
- 48MP 7P लेंस, OIS, 2x टेलीफ़ोटो, फोटोनिक इंजन, ट्रू टोन फ़्लैश, डॉल्बी विज़न के साथ HDR वीडियो रिकॉर्डिंग, 12MP का अल्ट्रा वाइड, 12MP का टेलीफ़ोटो सेंसर 6x तक ऑप्टिकल ज़ूम, 15x तक डिजिटल ज़ूम
- 12MP ट्रू डेप्थ फ्रंट कैमरा
- iPhone 14 Pro dimensions: 147.5×71.5×7.85mm; Weight: 206g
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।