30,000 रुपए में बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन 2023

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

एक बेहतरीन कैमरा वाला स्मार्टफोन चुनना अब इतना आसान नहीं है। स्मार्टफोन के शुरूआती दिनों में स्मार्टफोनों में कैमरा को इतना महत्वपूर्ण नहीं माना जाता था और उस समय iPhones के कैमरे ही, हर तरह से बेहतर थे। लेकिन अब समय बदल चुका है, Samsung, Vivo, OnePlus जैसे Android ब्रैंड भी अब बाज़ार में है। साथ ही पिछले दो दशकों में लोगों के लिए स्मार्टफोन में एक अच्छा कैमरा भी महत्वपूर्ण फ़ीचर है, जिसके कारण अधिकतर एंड्राइड ब्रैंड्स ने इस दिशा में काम किया है और हार्डवेयर के साथ साथ कैमरा सॉफ्टवेयर को भी बेहतर किया है, जिससे अब केवल प्रीमियम ही नहीं, बल्कि मिड-रेंज में भी बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन उपलब्ध हैं। 

आज के समय में 30,000 रुपए के बजट में कई स्मार्टफोन ऐसे हैं, जिनके कैमरा काफी अच्छे हैं। हालांकि इनमें से किसी एक को सर्वश्रेष्ठ कहना सही नहीं होगा, क्योंकि सबकी अपनी विशेषताएं हैं। अगर इस बजट में आपके लिए भी कैमरा एक महत्वपूर्ण फ़ीचर है, तो आप भी इनमें से अपने अनुसार 30,000 में बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन (Best Camera Phones Under 30,000) चुन सकते हैं।  

ये पढ़ें: 2023 में उपलब्ध बेहतरीन 5G स्मार्टफोन

Realme 11 Pro Plus 

बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन

Realme 11 Pro+ में पीछे तीन कैमरे हैं और सामने की तरफ एक। प्राइमरी और सेल्फी सेंसर, दोनों को नए सेंसरों के साथ पेश किया गया है। यहां फोटोग्राफी के लिए 200MP का सैमसंग HP3 सेंसर प्राइमरी सेंसर के रूप में दिया गया है और सेल्फी के लिए 32MP का पंच-होल कैमरा है। 

Realme 11 Pro+ के प्राइमरी कैमरे में 200MP सैमसंग ISOCELL HP3 1/1.4″ सेंसर है। ये सुपर QPD ऑटोफोकस और सुपर OIS सपोर्ट करता है। Super QPD ऑटोफोकस सैमसंग का ही तरीका है और बेहतर ऑटोफोकस करता है। 

इस नए सेंसर के साथ आप 2x और 4x लॉसलेस ज़ूम करके भी तस्वीरें ले सकते हैं। इसका 200MP का प्राइमरी सेंसर, डिफ़ॉल्ट मोड में पिक्सल बिनिंग टेक्नोलॉजी के साथ 12.5MP की हाई-रेज़ॉल्यूशन तस्वीरें लेता है। अल्ट्रावाइड कैमरा 8MP का है, जो Sony IMX355 सेंसर के साथ आता है। तीसरा कैमरा एक मैक्रो सेंसर है, जिसमें f/2.4 अपर्चर लेंस है और ये 4cm पर फिक्स्ड फोकस के साथ मैक्रो शॉट लेने में सक्षम है। 

सेल्फी कैमरा एक 32MP का Sony IMX615 सेंसर है ये एक 21mm, f/2.45 लेंस है। 

इसके प्राइमरी सेंसर से HDR मोड के साथ भी आप फोटो ले सकते हैं और इससे बेहतरीन डायनामिक रेंज और अच्छे रंगों के साथ तस्वीरों को कैद किया जा सकता है। इसमें चार ज़ूम के विकल्प हैं – 0.6x, 1x, 2x, और 4x।

इसके अलावा इससे आप Pro मोड, स्ट्रीट मोड, भी हैं। 

ये पढ़ें: Realme 11 Pro+ रिव्यु : मिड-रेंज में धमाकेदार एंट्री

2. OnePlus 10R

OnePlus 10R का कैमरा OnePlus 10 का मुकाबला तो नहीं कर सकता, लेकिन 30,000 रुपए के बजट में देखें, तो ये काफी अच्छा है।  इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसका प्राइमरी सेंसर 50MP का है, जो Sony IMX766 सेंसर और OIS के साथ आता है। इस कैमरा से ली गयी तस्वीरें, काफी डिटेल और अच्छी डायनामिक रेंज के साथ आती हैं। हालांकि ये तस्वीरें काफी अच्छी हैं, लेकिन OnePlus 11 जैसे फ्लैगशिप फ़ोन के कैमरा से ली गयी फोटो के मुकाबले ये थोड़ी वार्म दिखाई देती हैं, हालांकि इस कीमत पर इस चीज़ से समझौता किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर है और 2MP का मैक्रो सेंसर है। 

इसका मेन कैमरा लो-लाइट में भी काफी अच्छी तस्वीरें लेने में सक्षम है। 

इसका अल्ट्रा वाइड कैमरा भी अच्छी फोटो लेने में सक्षम है, लेकिन लो-लाइट स्थिति बदल जाती है, और तब तस्वीरें उतनी अच्छी नहीं आतीं। वहीँ इसके मैक्रो सेंसर से आप कोई अपेक्षा ना ही रखें, तो बेहतर है। 

जबकि इसका 16MP का सेल्फी कैमरा अच्छी रौशनी में आकर्षक सेल्फी लेता है, जिसमें भरपूर डिटेल मिलती हैं। 

ये पढ़ें: OnePlus Pad Go की लॉन्च की तारीख़ सामने आयी

Moto Edge 40

Motorola Edge 40 में ड्यूल रियर सेंसर हैं, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर और 13MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर शामिल हैं। इसी अल्ट्रा वाइड लेंस से आप आप मैक्रो शॉट भी ले सकते हैं। सेल्फी के लिए इसमें 32MP का कैमरा है। 

प्राइमरी कैमरा की बात करें तो, तो ये इस बजट के अनुसार काफी अच्छी तस्वीरें लेता है, हालांकि कभी कभी ये थोड़ी शार्प हो जाती हैं। कैमरा सॉफ्टवेयर यहां फोटो में डायनामिक रेंज को बेहतर करने का काम करता है। प्राइमरी सेंसर से क्लोज़-अप शॉट भी काफी अच्छे आते हैं। लो- लाइट में भी ये प्राइमरी सेंसर आपको निराश नहीं करता और अच्छे डिटेल और रंगों के साथ आपको एक संतुलित तस्वीर देता है, जिसमें छाया और लाइटें साफ़ दिखती हैं। 

इसका अल्ट्रा वाइड सेंसर भी अच्छा है, हालांकि कोनों में थोड़ा डिस्टॉरशन नज़र आता है, लेकिन इस कीमत पर आप इसे एक कमी के रूप में नहीं देख सकते हैं। इसके अल्ट्रा वाइड सेंसर में भी ऑटोफोकस सपोर्ट है। 

सेल्फी सेंसर भी स्किन टोन के साथ बिना छेड़छाड़ किये, अच्छी तस्वीरें लेता है, बहुत गौर से देखने में इसमें रंग थोड़े अलग लगते हैं, लेकिन फिर ये संतोषजनक है। 

ये पढ़ें: 35,000 रूपए में उपलब्ध बेस्ट स्मार्टफोन (Best smartphone under 35000)

Galaxy F54

बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन

Samsung Galaxy F54 5G का प्राइमरी सेंसर 108MP है, जो OIS और HDR सपोर्ट के साथ आता है। ये सेंसर डिफ़ॉल्ट मोड में 12MP की फोटो क्लिक करता है, हालांकि इसमें 108MP मोड भी है। 12MP वाली तस्वीर भी दिन की रौशनी में भरपूर डिटेल और काफी आकर्षक रंगों के साथ आती है। इसमें क्लोज़-अप भी काफी शार्प दिखते हैं। इससे आप 10X तक डिजिटल ज़ूम भी कर सकते हैं, हालांकि नतीजे उतने अच्छे नहीं हैं। लेकिन डिफ़ॉल्ट मोड में इसकी कैमरा परफॉरमेंस काफी अच्छी है, जो आपको पसंद आएगी। 

रात की रौशनी में भी ये अच्छे रंग कैद करता है और इसमें Night मोड भी है, जिससे ब्राइटनेस थोड़ी बढ़ जाती है। 

इसके अलावा इसका 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा भी काफी अच्छी फोटो लेता है। इसमें रंग अच्छे नज़र आते हैं, लेकिन कोनों में तस्वीर थोड़ी सॉफ्ट हो जाती है, हालांकि ये इस कीमत पर आने वाले सभी स्मार्टफोनों की कमी है। लो-लाइट में Night मोड के साथ भी ये ठीक परिणाम देता है, लेकिन बिना नाईट मोड डिटेल काफी कम जो जाती हैं। इसके अलावा इसका 2MP का मैक्रो सेंसर भी इस बजट में आने वाले अन्य स्मार्टफोनों के मैक्रो सेंसर के मुकाबले अच्छी तस्वीरें लेता है। 

Galaxy F54 में सेल्फी के लिए 32MP का सेंसर है, लेकिन ये भी डिफ़ॉल्ट मोड में 12MP की ही तस्वीर क्लिक करता है, हालांकि ये फोटो काफी डिटेल और अच्छे रंगों और कॉन्ट्रास्ट के साथ आती है। इसमें स्किन टोन भी बिल्कुल नेचुरल (प्राकृतिक) ही रहती है। दिन के समय में इसके नतीजे अच्छे हैं, लेकिन रात में ये थोड़ा कमज़ोर पड़ जाता है। 

ये पढ़ें: Samsung Galaxy F54 5G रिव्यु: एक भरोसेमंद मिड-रेंज स्मार्टफोन

Poco F5

बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन

The POCO F5 का 64MP का मुख्य कैमरा रौशनी होने पर अच्छे नतीजे देता है, जिनमें बारीक डिटेल, संतुलित रंग नज़र आते हैं। HDR के साथ इन तस्वीरों में ये कॉन्ट्रास्ट और एक्सपोज़र को और बेहतर करता है, जिससे फोटो और सुन्दर लगती है।  साथ ही लो-लाइट में भी ये कैमरा बिलकुल निराश नहीं करता और बिना किसी कमी के अच्छी डिटेल के साथ आपको सुन्दर शॉट क्लिक करके देता है 

इसमें सेकेंडरी कैमरा 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस है, जो अच्छी फोटो लेता है, लेकिन ये प्राइमरी सेंसर का मुकाबले नहीं कर पाती और इसमें डिटेल उतनी कड़क नहीं रहतीं। इसके अलावा 2MP का तीसरा कैमरा एक मैक्रो सेंसर है और थोड़ा आश्चर्यचकित करते हुए, ये भरपूर रौशनी में अच्छी फोटो लेता है, जिसमें डिटेल भी मिलती हैं। 

इसका फ्रंट कैमरा 16MP का है और इसके नतीजे भी आपको पसंद आएंगे। इससे ली गयी सेल्फी में चेहरे की डिटेल अच्छी तरह से दिखती है।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

Pooja ChaudharyPooja Chaudhary
Pooja has been covering technology and gadgets for more than 5 years. Most of her work has been centred around smartphones and smartphone apps, but she occasionally likes to dabble with content on people and relationships. She is also a bit of a TV junkie and is often trying to make time to catch up with her favourite shows and classic movies.

Related Articles

Imageफ़ास्ट USB-C पोर्ट के साथ iPhone 15 में मिल सकते हैं यह 8 फीचर्स

टेक दिग्गज Apple, एक्शन से भरपूर वर्ष के लिए अपनी कमर कस रही है। उम्मीद की जा रही है, कि स्मार्टफोन निर्माता अपने iPhone 15 सीरीज़ को इस साल के सितंबर माह तक लॉन्च कर देगी। हालाँकि, अभी iPhone 15 की आधिकारिक लॉन्च में बहुत समय बचा हुआ है, लेकिन लॉन्च से पहले ही फोन …

ImageSmartprix People’s Choice Award 2018 – चुने अपने पसदीदा स्मार्टफोन को और जीते आकर्षक इनाम (अपडेट)

पुरे साल एक से बढ़कर एक आकर्षक स्मार्टफोन लांच किए गए है और अब यह साल भी अपने आखिरी महीने में खड़ा है तो समय है पुरे साल के प्रदर्शन पर एक नज़र डालने का। इस साल स्मार्टफोन में बेसिक फीचर के साथ बहुत ही क्रिएटिव फीचर देखने को मिले है अब वह चाहे पॉप-अप …

Imageस्मार्टफोन ट्रेंड 2019: कौन सी नयी टेक्नोलॉजी बनेंगी नया ट्रेंड?

2018 का पूरा साल नए ट्रेंड और कुछ बेहतरीन स्मार्टफोनों से भरा हुआ प्रतीत होता है जब भी हम सोचते है की यह एक परफेक्ट डिवाइस साबित हो सकती है तभी कोई स्मार्टफोन मेकर एक ऐसी टेक्नोलॉजी के साथ एक नयी डिवाइस पेश करता है की सीमायें फिर बदल जाती है। ड्यूल कैमरा सेटअप से …

ImageRealme C65 Dimensity 6300 चिपसेट और 50MP कैमरा के साथ मात्र 9,999 रुपए में लॉन्च

Realme ने अपनी बजट स्मार्टफोन C-सीरीज़ में नया फ़ोन Realme C65 5G पेश किया है। इस स्मार्टफोन में मात्र 10,000 रुपए में 5G सपोर्ट, 120Hz डिस्प्ले, ओक्टा कोर Dimensity 6300 चिपसेट और 5000mAh बैटरी जैसे फ़ीचर मिलेंगे। ये स्मार्टफोन भारत में इस बजट में Galaxy F14 और Poco M6 Pro जैसे स्मार्टफोनों को टक्कर देगा। …

ImageInfinix Smart 8 रिव्यु; क्या 7,000 से कम में बेस्ट है ये फ़ोन ?

Infinix ने Smart 8 सीरीज़ में दूसरा स्मार्टफोन और साल 2024 में अपना पहला डिवाइस Infinix Smart 8 भारतीय बाज़ार में उतार दिया है। ये फ़ोन दिसंबर 2023 में आये Infinix Smart 8 HD से थोड़ा अलग है, जिसे मात्र 6,299 रुपए में पेश किया गया था। इस नए Smart 8 की कीमत इससे कुछ …

Discuss

Be the first to leave a comment.