Samsung Galaxy F54 5G रिव्यु: एक भरोसेमंद मिड-रेंज स्मार्टफोन

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

Samsung Galaxy F54 5G रिव्यु का संक्षिप्त विवरण

सम्पादक की रेटिंग: 3.5/5

डिज़ाइन

डिस्प्ले

परफॉरमेंस

बैटरी

कैमरा

Rating: 3.5 out of 5.

Rating: 3.5 out of 5.

Rating: 3.5 out of 5.

Rating: 4 out of 5.

Rating: 3 out of 5.

खूबियां

  • पतला और हल्का फ़ोन
  • तेज़ प्रोसेसर
  • बड़ी बैटरी
  • 4 Android अपडेट

खामियां

  • खराब थर्मल परफॉरमेंस
  • ब्लोटवेयर
  • बैक पैनल पर धूल और उँगलियों के निशानों का आसानी से लगना
  • 3.5mm ऑडियो जैक नहीं है

Samsung ने अपनी Galaxy F सीरीज़ में एक नया स्मार्टफोन पेश किया है। भारत में Samsung Galaxy F54 5G को मिड-रेंज बाज़ार में लाया गया है। इस फ़ोन में मुख्य रूप से Exynos चिपसेट, एक बड़ी बैटरी, प्राइमरी 108MP का कैमरा और एक बेहतरीन डिज़ाइन देखने को मिलता है। ये स्मार्टफोन 2021 में लॉन्च हुए Samsung Galaxy F52 5G का सक्सेसर है, जिसे आप भारत में Flipkart और Samsung India की वेबसाइट से खरीद पाएंगे। स्पेसिफिकेशन अच्छे हैं, लेकिन असल में क्या इस मिड-रेंज की परफॉरमेंस प्रभावशाली है ? आइये इस Samsung Galaxy F54 5G रिव्यु में जानते हैं कि वास्तविक रूप से फ़ोन इस्तेमाल करने में कितना बेहतर है।

Samsung Galaxy F54 5G की कीमतें

Samsung Galaxy F54 5G केवल एक ही स्टोरेज वैरिएंट में आया है। इसमें 8GB RAM और 256GB की स्टोरेज है, जिसकी कीमत 27,999 रूपए है। आप फ़ोन को दो नीले (Meteor Blue) और सिल्वर (Stardust Silver) रंगों में खरीद सकते हैं। इसकी प्री-बुकिंग आज (6 जून) से ही Flipkart और Samsung India वेबसाइट पर शुरू हो चुकी हैं।

Samsung Galaxy F54 5G अनबॉक्सिंग

Samsung Galaxy F54 5G का बॉक्स भी सभी सैमसंग स्मार्टफोनों के बॉक्स की तरह सफ़ेद रंग है और पतला है। पतला इसलिए क्योंकि इसमें चार्जर नहीं है और कवर भी नहीं है। इसमें आपको स्मार्टफोन यूनिट के साथ सिम इजेक्टर, क्विक गाइड और वारंटी के कागज़ मिलते हैं।

Samsung Galaxy F54 5G स्पेसिफिकेशन

  • माप और वज़न : 164.9 x 77.3 x 8.4 ‎mm; 199 ग्राम
  • डिस्प्ले: 6.7-इंच फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले, 1080 x 2400 पिक्सल रेज़ॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट
  • CPU: Exynos 1380 ; ओक्टा कोर
  • GPU: Mali-G68 MP5 GPU
  • RAM: 8GB
  • स्टोरेज: 256GB
  • रियर कैमरे: 108MP प्राइमरी कैमरा (f/1.8) + 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस + 2MP मैक्रो सेंसर
  • फ्रंट कैमरा: 32MP
  • बैटरी: 6000mAh और 25W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट
  • सॉफ्टवेयर: Android 13 के साथ OneUI 5.1
    अन्य: 2 माइक्रोफोन, साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, ड्यूल बैंड Wi-Fi 802.11 ac (2.4GHz + 5GHz), GPS, ब्लूटूथ 5.3, USB टाइप-सी पोर्ट, NavIC, NFC

Samsung Galaxy F54 5G रिव्यु: डिज़ाइन

Samsung Galaxy F54 5G हमें सिल्वर रंग में मिला है और पहली झलक की बात करें तो, जैसे ही हमने इसे पॉलिथीन कवर से निकाला, ये काफी चमचमाता हुआ नज़र आया। फ़ोन का रियर पैनल प्लास्टिक का है, लेकिन देखने में ये काफी प्रीमियम है। इसमें ग्रेडिएंट फिनिश नज़र आती है, लेकिन इसी कारण उँगलियों के निशान इसे चुंबक की तरह चिपक जाते हैं और ये बहुत साफ़ साफ़ नज़र भी आते हैं, जिनसे हमें काफी परेशानी हुई। रियर पैनल पर ऊपर बायीं तरफ तीन कटआउट में टी कैमरे हैं, जो हल्के उठे हुए हैं और इनके चारों तरफ सिल्वर रिंग भी है। निचली तरफ बीच में Samsung की ब्रैंडिंग है। हालांकि फ़ोन काफी आकर्षक लगता है, लेकिन थोड़ा बड़ा होने और ग्लॉसी फिनिश मिलने के कारण, ये हाथों से आसानी से फिसल सकता है, जिससे बचने के लिए आपको एक TPU कवर खरीदना पड़ेगा। इसके ग्रेडिएंट डिज़ाइन की झलक आप नीचे तस्वीर में देख सकते हैं।

इसके दायीं एज पर पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर हैं, वहीँ बायीं एज पर SIM ट्रे मौजूद है। नीचे की तरफ USB टाइप-सी पोर्ट, स्पीकर ग्रिल और माइक्रोफोन हैं। फ़ोन में सामने एक बड़ी डिस्प्ले है, जिसकी तीन तरफ पतले बेज़ेल हैं और निचला थोड़ा सा इनके मुकाबले मोटा है और ऊपर बीचों-बीच पंच-होल कटआउट में सेल्फी सेंसर है। फ़ोन को एक हाथ में पकड़ना और इस्तेमाल करना आसान है और ये ज़्यादा भारी भी नहीं लगता, हालांकि इसका वज़न 199 ग्राम है।

फ़ोन पर जब भी रौशनी पड़ती है, इसके रियर पैनल एक इंद्रधनुष जैसे रंगों का इफ़ेक्ट नज़र आता है और इस कारण ये काफी आकर्षक भी लगता है। ये बाकी Samsung फोनों जैसा ही दीखता है, लेकिन काफी प्रीमियम लगता है। हालांकि अगर आपको चमचमाते रंगों से परेशानी है, तो आपको इसका नीले रंग का वैरिएंट पसंद आएगा, लेकिन रंग तो सबकी अपनी पसंद है और इसका सिल्वर रंग का मॉडल हमें पसंद आया।

Samsung Galaxy F54 5G रिव्यु: ऑडियोविज़ुअल (डिस्प्ले व साउंड)

Samsung Galaxy F54 5G में 6.7-इंच की फुल एचडी+ सुपर AMOLED इनफिनिटी ओ डिस्प्ले है। ज़ाहिर है कि Samsung AMOLED स्क्रीन है, तो रंग भी आपको यहां काफी अच्छे और सटीक मिलते हैं। सुन्दर रंगों को दिखाने के अलावा ये स्क्रीन काफी ब्राइट भी है, यहां आपको 800 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है, जिसके साथ दिन की तेज़ रौशनी में भी आप स्क्रीन का इस्तेमाल कर पाएंगे। स्क्रीन में किसी तस्वीर या वीडियो में गहरे और हल्के रंग या धूप और छाँव भी स्पष्ट दिखाई देती है, जिससे इसकी अच्छी डायनामिक रंग का पता चलता है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट है, जिसके कारण गेमिंग हो या स्क्रॉलिंग, काफी स्मूथ चलती है।

Galaxy F54 में HDR10+ सपोर्ट भी है और हमें इस पर YouTube और Netflix दोनों पर कंटेंट देखा और अनुभव अच्छा रहा। फुल स्क्रीन मोड में वीडियो और बेहतर लगते हैं और पंच-होल कैमरा भी इसमें कोई रूकावट नहीं बनता। डिस्प्ले सेटिंग्स में आपको adaptive brightness, eye comfort shield, motion smoothness और कई मोड मिलते हैं, जिससे आप डिस्प्ले को अपने अनुसार ढाल सकते हैं।

ऑडियो की बात की जाए तो फ़ोन में एक स्पीकर है, जो बॉटम एज पर है, लेकिन ये काफी लाउड है। आप अपने कमरे में गाने सुनने या वीडियो देखने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि अगर आप इससे संतुष्ट नहीं है, तो USB टाइप-सी पोर्ट द्वारा ईयरफ़ोन या ब्लूटूथ द्वारा स्पीकर कनेक्ट कर सकते हैं। कॉलिंग के दौरान भी इसमें ऑडियो साफ़ सुनाई देती है।

Samsung Galaxy F54 5G रिव्यु: परफॉरमेंस और सॉफ्टवेयर

Samsung Galaxy F54 में Exynos 1380 चिपसेट, 8GB की रैम और 256GB की स्टोरेज के साथ आया है। ग्राफ़िक्स के लिए यहां Mali G68 MP5 GPU है। Exynos 1380 एक 5G चिपसेट है, जिसकी क्लॉक स्पीड 2.4GHz तक है और ये रोज़ के साधारण कामों जैसे वेब ब्राउज़िंग, सोशल मीडिया पर स्क्रॉलिंग, कॉलिंग, कई ऐप्स का एक साथ इस्तेमाल करने में पूरी तरह से सक्षम है। आप फ़ोन से कोई भी काम करें, लेकिन इसमें कोई लैग या स्टटर नज़र नहीं आता। इसमें 256GB स्टोरेज आपको ऐप्स स्टोर करने के लिए काफी स्पेस देती है।

हालांकि गेमिंग को लेकर फ़ोन की परफॉरमेंस थोड़ी सीमित हो जाती है। ये फ़ोन CoD मोबाइल और Asphalt 9 जैसे हैवी ड्यूटी गेम रन कर पाता है, लेकिन मीडियम ग्राफ़िक्स और फ्रेम रेट सेटिंग्स के साथ। साथ ही इसकी थर्मल परफॉरमेंस भी लम्बे समय तक गेम खेलने पर जवाब दे जाती है और फ़ोन थोड़ा थोड़ा गर्म होना शुरू हो जाता है।

बेंचमार्क टेस्टिंग में इस फ़ोन ने AnTuTu पर 4,70,118 पॉइंट्स स्कोर किये हैं। हमने इस पर कुछ और बेंचमार्क भी रन किये हैं, जिनके नतीजे आप नीचे देख सकते हैं।

सॉफ्टवेयर साइड पर, इसमें Android 13 आधारित OneUI 5.1 है। ये इस्तेमाल करने में आसान है और नए OneUI के फ़ीचर भी आपको इसमें मिलते हैं, लेकिन ब्लॉटवेयर काफी है। Snapchat, Moj, Facebook, इत्यादि कई ऐप्स पहले से फ़ोन में आपको मिलेंगी। इसके अलावा कंपनी ने इस पर दो Android अपडेट और चार साल तक सिक्योरिटी अपडेट की भी पुष्टि की है।

सॉफ्टवेयर की बात करें तो, Galaxy F54 में Android 13 आधारित Samsung One UI 5.1 OS है। इस नयी UI में काफी ज़्यादा पर्सनलाइज़ करने के विकल्प मिलते हैं। इन विकल्पों में डायनामिक विजेट, मोड, के साथ कस्टम वॉलपेपर को भी एक नया लुक मिलता है। हालांकि ब्लोटवेयर की भी यहां कमी नहीं है। कई ऐप्स पहले से इनस्टॉल्ड हैं जैसे Byjus, phonepe, Snapchat, candy crush, Daily hunt, Spotify इत्यादि। इस स्मार्टफोन की कीमत लगभग 30,000 रूपए है और इस कीमत पर ब्लोटवेयर हटाया जा सकता है। हालांकि आप इन ऐप्स को डिलीट कर सकते हैं।

Samsung की Galaxy F-सीरीज़ का ये डिवाइस 4 Android अपडेट और 5 साल तक के सिक्योरिटी अपडेट के वादे के साथ आया है।

Samsung Galaxy F54 5G रिव्यु: कैमरा

Samsung Galaxy F54 5G में ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद है। इसमें 108MP का प्राइमरी सेंसर, ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ मौजूद है। इस प्राइमरी सेंसर से दिन की रौशनी तस्वीरें साफ़ और बेहद सुन्दर आती हैं। इनमें रंग अच्छे हैं और सटीक भी, जिनके साथ ये प्राकृतिक लगती हैं। तस्वीरों में डिटेल भी काफी मिलती है, ज़ूम करने पर आपको इसमें अच्छी डिटेल दिखेगी। इसमें एक नया astrolapse फ़ीचर है, जिसे ख़ासतौर से रात के तारों और चाँद की तसवीरें लेने के लिए यहां पेश किया गया है।

लो-लाइट में भी ये प्राइमरी कैमरा अपना काम बखूबी करता है।

इसका 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा भी अच्छा फील्ड ऑफ़ व्यू कैप्चर करता है। दिन की रौशनी में वाइड एंगल शॉट्स में भी आपको काफी डिटेल मिलेंगे, लेकिन रौशनी के कम होते ही, इसकी परफॉरमेंस में भी कमी दिखने लगती है, हालांकि ये कीमत के अनुसार समझा जा सकता है। तीसरा कैमरा यहां 2MP का मैक्रो लेंस है, जो यहां केवल नंबर बढ़ाने का काम करता। इससे आप अच्छे मैक्रो शॉट्स की उम्मीद नहीं रख सकते।

कैमरा फीचरों में आपको एक Fun मोड भी मिलता है, जिसमें 16 इन-बिल्ट इफ़ेक्ट हैं, जिसके साथ आप काफी अनोखे और अलग अलग स्टाइल में फोटो क्लिक कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें एक सिंगल टेक फ़ीचर भी है, जो चार तस्वीरों को एक सिंगल शॉट में कैप्चर करता है।

सामने की तरफ, इसमें 32MP का सेल्फी सेंसर है, जो दिन के समय में काफी अच्छी तस्वीरें लेता है, जिनमें डिटेल काफी मात्रा में है और रंग भी सटीक हैं। लो-लाइट में भी इसकी परफॉरमेंस आपको निराश नहीं करती। तस्वीरों में फोकस सब्जेक्ट पर ही नज़र आता है और साथ ही स्किन या व्यक्ति का रंग भी प्राकृतिक ही रहता है।

Samsung Galaxy F54 5G रिव्यु: बैटरी

Samsung Galaxy F54 5G में 6000mAh की बैटरी है। ये बड़ी बैटरी अच्छे ख़ासे स्मार्टफोन के उपयोग के बाद भी, आराम से एक दिन तक चार्जर की आवश्यकता महसूस नहीं होने देती और मॉडरेट या साधारण तौर पर इस्तेमाल करते हैं, तो ये लगभग 1.5 दिन तक चल जाती है। फ़ोन पर लम्बे गेमिंग सेशन, वीडियो एडिटिंग, ढेर सारा कंटेंट देखना, अगर आपके इस्तेमाल में शामिल है, तो आपको इसे दिन में एक बार फुल चार्ज करना होगा। लेकिन चार्ज करने के लिए चार्जर या तो आपके आप पहले से होना चाहिए या आपको खरीदना पड़ेगा।

ये स्मार्टफोन 25W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। इस स्पीड के साथ ये बैटरी फुल चार्ज होने में लगभग 1 घंटा और 40 मिनट का समय लेती है, जो आज के फ़ास्ट चार्जिंग के ज़माने में काफी ज़्यादा लगता है।

रिव्यु वर्डिक्ट : क्या आपको Samsung Galaxy F54 5G खरीदना चाहिए ?

Samsung Galaxy F54 5G एक बेहतर मिड-रेंज स्मार्टफोन है, लेकिन ये इसी रेंज में उपलब्ध Poco F5 और iQOO Neo 7 जितने बेहतरीन फीचरों के साथ नहीं आता। हालांकि फिर भी ये एक बेहतरीन और किफ़ायती स्मार्टफोन है। चिपसेट परफॉरमेंस, 108MP का कैमरा, 6000mAh की बैटरी और एक आकर्षक AMOLED डिस्प्ले जैसे फीचरों के साथ फ़ोन इस रेंज में उपलब्ध पावरफुल स्मार्टफोनों की सूची में आता है।

वहीँ Neo 7 और Poco F5 से इसके डिज़ाइन की तुलना की जाए, तो ये स्मार्टफोनों उनके मुकाबले काफी प्रीमियम लुक और अनुभव देता है। इसमें ग्लॉसी फिनिश के साथ एक ग्लास बैक जैसा अनुभव मिलता है। इसके अलावा फ़ोन के प्राइमरी कैमरा और सेल्फी कैमरा की परफॉरमेंस भी काफी ज़बरदस्त है। इसमें मुख्य कमी जो आपको मिलेगी, वो है स्लो चार्जिंग स्पीड और गेमिंग परफॉरमेंस। इन दो जगहों पर फ़ोन में सुधार की आवश्यकता है। हालांकि बड़ी बैटरी के साथ आपको इसे दिन में बार बार चार्ज करना नहीं पड़ेगा और अगर गेमिंग आपकी प्राथमिकता नहीं है, तो आप Samsung Galaxy F54 पर दृष्टि ज़रूर डाल सकते हैं।

Samsung Galaxy F54 5G क्यों खरीदें

  • पतला और हल्का फ़ोन
  • तेज़ प्रोसेसर
  • बड़ी बैटरी
  • 4 Android अपडेट

Samsung Galaxy F54 5G क्यों ना खरीदें

  • खराब थर्मल परफॉरमेंस
  • ब्लोटवेयर
  • बैक पैनल पर धूल और उँगलियों के निशानों का आसानी से लगना
  • 3.5mm ऑडियो जैक नहीं है

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

Pooja ChaudharyPooja Chaudhary
Pooja has been covering technology and gadgets for more than 5 years. Most of her work has been centred around smartphones and smartphone apps, but she occasionally likes to dabble with content on people and relationships. She is also a bit of a TV junkie and is often trying to make time to catch up with her favourite shows and classic movies.

Related Articles

Image24 अप्रैल को Realme लॉन्च करने वाला है दो नए स्मार्टफोन; ये हैं इनके नाम और फ़ीचर

Realme Narzo 70x 5G की खबर तो पहले ही आ चुकी है कि कंपनी इस फ़ोन को भारत में 24 अप्रैल, 2024 को लॉन्च करने वाली है। अब Realme ने इस Narzo 70 सीरीज़ में एक नए फ़ोन की घोषणा की है, जो कल ही लॉन्च होने वाला है। कल भारत में Realme Narzo 70 …

ImageRealme 11 Pro+ Vs Samsung Galaxy F54 5G: एक ही कीमत, लेकिन विजेता कौन ?

भारत में मिड-रेंज स्मार्टफोनों का बाज़ार काफी तेज़ी से बढ़ रहा है। लगभग सभी कंपनियां इस रेंज में अपने नए और बेहतर स्मार्टफोन पेश कर रही हैं। Samsung और Realme ने इसी सप्ताह 30,000 रूपए के बजट में अपने नए 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किये हैं, जिनमें पहले के मुकाबले पावरफुल चिपसेट, बेहतरीन कैमरे …

Imageभारत में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy F54; जानें स्पेसिफिकेशन और कीमतें

सैमसंग ने आज भारत में अपनी Galaxy F-सीरीज़ में Samsung Galaxy F54 को भारत में लॉन्च किया है। ये स्मार्टफोन मिड-रेंज सेगमेंट में आया है, जहां पहले से काफी प्रतियोगी स्मार्टफोन मौजूद हैं, जैसे iQOO Neo 7, Moto Edge 40, Poco F5, इत्यादि। इसमें आपको AMOLED डिस्प्ले, Exynos 1380 चिपसेट और 6000mAh बैटरी मिलेंगे। ये …

ImageSamsung Galaxy A35 5G रिव्यु: 30,000 के बजट में स्टाइलिश डिज़ाइन

भारत में मिड-रेंज स्मार्टफोनों का बाज़ार काफी गर्म है और ऐसे में 30,000 रुपए के बजट में सैमसंग ने Samsung Galaxy A35 5G को लॉन्च किया है। इसके साथ Samsung Galaxy A55 5G भी भारतीय बाज़ार में आया है, जो इससे तो महंगा है। फिलहाल हम यहां ज़्यादा किफ़ायती वैरिएंट Galaxy A35 के बारे में …

ImagePoco X6 Pro 5G रिव्यु: मिड-रेंज में एक दमदार दावेदार

Poco हमेशा हाई-परफॉरमेंस फोनों को कम-से-कम दामों पर लॉन्च करने की कोशिश करता है। इसी कोशिश के साथ कंपनी ने X-सीरीज़ में एक नया मिड-रेंज स्मार्टफोन Poco X6 Pro भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी इस Pro वैरिएंट को Dimensity 8300 Ultra चिपसेट और 512GB तक की स्टोरेज के साथ लेकर आयी है। इस …

Discuss

Be the first to leave a comment.