Samsung Galaxy S23+ रिव्यु: पावरफुल परफॉरमेंस के साथ एक बेहतरीन फ्लैगशिप फ़ोन

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

Samsung Galaxy S23+ रिव्यु का संक्षिप्त विवरण:

सम्पादक द्वारा रेटिंग: 4/5

डिज़ाइन

डिस्प्ले

परफॉरमेंस

बैटरी

कैमरा

Rating: 4 out of 5.

Rating: 4 out of 5.

Rating: 4 out of 5.

Rating: 4 out of 5.

Rating: 4 out of 5.

खूबियां

  • फ़ास्ट और सारे काम करने में सक्षम चिपसेट
  • बेहतर कैमरा सेटअप
  • अच्छा ऑडियोविज़ुअल सपोर्ट
  • लम्बी बैटरी लाइफ

कमियां

  • चार्जिंग स्पीड कम है
  • फ़ोन थोड़ा भारी है
  • प्रीमियम फ़ोन में भी ब्लोटवेयर है

Samsung ने हाल ही में Galaxy S23 सीरीज़ के तीन स्मार्टफोनों को भारत में लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन सीरीज़ में Galaxy S23, Galaxy S23+, और Galaxy S23 Ultra शामिल हैं। इनमें से हम हाई-एन्ड मॉडल Galaxy S23 Ultra का रिव्यु पहले ही कर चुके हैं और इस बार हम बात करने वाले हैं, इससे निचले मॉडल Galaxy S23+ की।

Samsung Galaxy S23 Plus के ज़्यादातर स्पेसिफिकेशन, बेस मॉडल Galaxy S23 वाले ही हैं। इन दोनों में में मुख्य अंतर साइज़ का है। Galaxy S23+, बेस वैरिएंट S23 से थोड़ा बड़ा है। ये हैंडसेट काफी पावरफुल फीचरों जैसे Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट, एक बड़ी बैटरी, बेहतरीन सेल्फी कैमरा, इत्यादि के साथ आया है, लेकिन क्या इन फीचरों के लिए लगभग 1 लाख रूपए खर्च करना, सही है ? क्या ये फ़ोन अपनी कीमत जितनी वैल्यू रखता है। आइये इस Galaxy S23+ रिव्यु में जानते हैं।


सीधे जाएँ। …

Samsung Galaxy S23+ : कीमतें और उपलब्धता

Samsung Galaxy S23+ में दो स्टोरेज वैरिएंट आएं हैं।

  • 8GB RAM+256GB स्टोरेज – 94,999 रूपए
  • 8GB RAM+512GB स्टोरेज – 1,04,999 रूपए

ये फ़ोन केवल 2 रंगों में उपलब्ध है – काला (Phantom Black) और क्रीम (Cream)। इसके अलावा इसमें एक और रंग है- ग्रेफाइट के साथ हल्का पीला और ये केवल Samsung वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। इसके अलावा अन्य दो कलर वैरिएंट आप Amazon और Flipkart से खरीद सकते हैं।

Samsung Galaxy S23+ स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशन Samsung Galaxy S23 Plus
सॉफ्टवेयर Android 13 + One UI 5.1
डिस्प्ले 6.6-इंच Dynamic AMOLED FHD+, 120Hz रिफ्रेश रेट
चिपसेट Snapdragon 8 Gen 2
रैम 8GB
स्टोरेज 512GB तक
रियर कैमरे 50MP+12MP+10MP
फ्रंट कैमरा 12MP
बैटरी 4700mAh
चार्जिंग 45W
माप 7.6mm
वज़न 196 ग्राम
कनेक्टिविटी 5G, 4G LTE, WiFi, ब्लूटूथ 5.3, NFC, इत्यादि

Samsung Galaxy S23 Plus अनबॉक्सिंग

Samsung Galaxy S23 Plus एक पतले काले रंग के गत्ते के बॉक्स में आता है। इसमें आपको ये सब चीज़ें मिलेंगी –

  • Samsung Galaxy S23+ फ़ोन
  • सिम इजेक्टर पिन
  • USB केबल
  • मैन्युअल

ये पढ़ें: Vivo V27 Pro रिव्यु: एक बेहतरीन मिड-रेंज फ़ोन

Samsung Galaxy S23 Plus रिव्यु: डिज़ाइन

Samsung Galaxy S23 Plus सामने की तरफ से बिल्कुल S22+ जैसा ही दिखता है। हालांकि जब आप इसे पलटके देखेंगे, तो आपको डिज़ाइन में अंतर नज़र आएगा। ये पहले से और सिंपल और बढ़िया लगता है। इस बार इसमें कैमरा मॉड्यूल नहीं हैं और तीनों कैमरों को एक के नीचे एक करके, रियर पैनल में कटआउट देकर, उन्हीं में फिट किया गया है। ये कैमरा रियर पैनल से थोड़े बाहर हैं, लेकिन किसी टेबल या फ्लैट जगह पर रखने पर इतना ज़्यादा कैमरा बम्प नहीं दिखता। वैसे अगर आप एक सादा TPU केस लगाएंगे, तो ये समस्या पूरी तरह हल हो जाती है।

फ़ोन काले और क्रीम कलर वैरिएंट में उपलब्ध है। हमें रिव्यु यूनिट के तौर पर क्रीम कलर मिला है। फ़ोन के रियर पैनल एक स्मूथ फिनिश किया गया है। हालांकि डिज़ाइन सादा है, लेकिन काफी प्रीमियम लगता है। इसमें रियर पैनल पर केवल तीन कैमरे, एक एलईडी फ़्लैश और नीचे सैमसंग की ब्रैंडिंग है। वैसे यहां अलग फ़ोन में थोड़े और कलर वैरिएंट होते, तो ज़्यादा अच्छा होता। Samsung के लैवेंडर (हल्का बैंगनी), हल्का नीला और बर्गंडी कलर वैरिएंट काफी अच्छे होते हैं, जो इस बार नहीं आये। इस क्रीम कलर के अलावा ये काले रंग में भी उपलब्ध है। हालांकि रंग अपनी पसंद की बात है, लेकिन मुझ जैसे किसी व्यक्ति, जिसे थोड़े ब्राइट और ने रंग पसंद हैं, को ये काला रंग कम पसंद आएगा। हालांकि इसका एक स्पेशल कलर वैरिएंट भी आया है, को केवल Samsung की ऑफिशियल वेबसाइट पर ही उपलब्ध है।

Galaxy S23 Plus सामने और पिछली तरफ से फ्लैट है और इसी कारण ये देखने में पतला (7.6mm) भी लगता है। ये दोनों तरफ से Gorilla Glass Victus 2 द्वारा सुरक्षित और इसमें एलुमिनियम फ्रेम, जिनके साथ फ़ोन की बिल्ड क्वालिटी और मज़बूत होती है। फ़ोन का वज़न 196 ग्राम है और ये हाथ में थोड़ा भरी लगता है। फ़ोन को आप एक हाथ से चला पाते हैं, लेकिन थोड़ी परेशानी होती है और इसका कारण ये भी है कि ये आसानी से हाथ से फिसलता है, जिसके कारण आपका अंगूठा आराम से पूरी स्क्रीन पर नहीं चल पाता।

Samsung Galaxy S23+ में पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर, दोनों दायीं तरफ हैं, जबकि बायीं साइड खाली है। फ़ोन के निचले एज पर USB टाइप-सी पोर्ट, सिम त्ट्रे, माइक्रोफोन और स्पीकर ग्रिल मौजूद है। फ़ोन के साइड और चारों कोने, कर्व्ड हैं। इसमें IP68 रेटिंग भी मिलती है, जिसके साथ ये फ़ोन पानी और धूल से सुरक्षित है। कुल मिलाकर, डिज़ाइन सादा और अच्छा है, लेकिन अगर ये थोड़े अलग रंगों में लॉन्च होता, तो और अच्छा लगता।

ये पढ़ें: iQOO 7 Neo 5G रिव्यु: एक मिड-रेंज पावरफुल परफ़ॉर्मर

ये पढ़ें: Redmi Note 12 Pro रिव्यु : क्या ये फ़ोन Redmi Note सीरीज़ की लोकप्रियता को बरकारार रख पायेगा ?

Samsung Galaxy S23+ रिव्यु: डिस्प्ले और साउंड

Samsung के फ्लैगशिप फोनों में डिस्प्ले ही सबसे ख़ास होती हैं और Galaxy S23+ के साथ ही कुछ ऐसा ही है। इसमें 6.6-इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले है और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ ये काफी स्मूथ और इस्तेमाल करने में बेहतर लगती है। इसमें अधिकतम 1750 निट्स की ब्राइटनेस है और ये सीधे सूरज की रौशनी में भी आसानी से और साफ़ नज़र आती है।

स्क्रीन पर विज़ुअल क्रिस्प, वाइब्रेंट और डिटेल के साथ नज़र आते हैं। गेमिंग हो या फिर वीडियो देखना, इसके व्यूइंग एंगल भी अच्छे हैं। रिफ्रेश रेट भी इस फ़ोन में अडैप्टिव है, यानि ऐप के अनुसार 48Hz से 120Hz तक ये अपने आप एडजस्ट हो जाती है, जिससे बैटरी भी काफी बचती है। सामने एक सेल्फी सेंसर है, जो एक छोटे गोल कटआउट में फिट है, मगर इससे वीडियो देखने या गेमिंग के दौरान कोई असर नहीं पड़ता।

अब साउंड क्वॉलिटी की बात करें तो, इसमें ड्यूल स्टीरियो स्पीकर हैं, एक इयरपीस और बॉटम पर मौजूद स्पीकर ग्रिल। इनके द्वारा काफी अच्छा साउंड आता है। कुल मिलाकर इसकी ऑडियो काफी अच्छी है और यूज़र को यहां ऑडियो और वीडियो मिलाकर कंटेंट देखने का एक बेहतरीन अनुभव मिलता है।

Samsung Galaxy S23+ रिव्यु: कैमरा

Galaxy S23+का कैमरा सेटअप वही है, जो आपको पिछले साल Galaxy S22+ में मिला था। इस स्मार्टफोन में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और एक 10MP का टेलीफ़ोटो लेंस शामिल हैं। हालाँकि फ्रंट पर आपको इस बार 10MP नहीं, बल्कि 12MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

हालाँकि Galaxy S23 Plus का प्राइमरी कैमरा उतना बेहतरीन नहीं है, जितना S23 Ultra का 200MP कैमरा, लेकिन इसका मतलब ये बिलकुल नहीं है, कि ये 50MP का कैमरा अच्छा नहीं। इस 50MP सेंसर से काफी बेहतरीन फोटो क्लिक किये जा सकते हैं, फिर चाहे लाइट कम हो या ज़्यादा। ये तस्वीरें जीवंत, सटीक रंगों वाली और डिटेल से भरपूर होती हैं। आप चाहे इंसान, जानवर या किसी चीज़ की तस्वीर लें या फिर प्रकृति की खूबसूरती को क्लिक करें, ये कैमरा आपको निराश नहीं करता और हर चीज़ काफी अच्छे से कैप्चर होती है। प्राइमरी कैमरा डिफ़ॉल्ट में 12MP की ही तस्वीर लेता है, लेकिन आप इसमें 50MP मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें OIS भी है, जिससे अधिकतर फोटो ब्लर नहीं होतीं। इसकी परफॉरमेंस आप नीचे मौजूद तस्वीरों में देख सकते हैं।

सेकेंडरी 12MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस भी भरपूर रौशनी में अच्छे फोटो लेता है। इन तस्वीरों में भी कोने शार्प हैं और अच्छे डिटेल के साथ नज़र आते हैं। ये कैमरा एक काफ़ी बड़ा एरिया कवर कर पाता है और इनमें रंग भी काफी सुन्दर हैं। हालांकि लो-लाइट में थोड़ी कमी आ जाती है, तो बेहतर है कि उस स्थिति में आप प्राइमरी कैमरा ही इस्तेमाल करें।

10MP का टेलीफ़ोटो लेंस बेहतरीन तस्वीरें क्लिक करने में सक्षम है। इनमें भी एज डिटेक्शन एकदम सही है और ब्लर बैकग्राउंड भी तस्वीर का हिस्सा लगता है, ऐसा नहीं लगता है कि ये अलग से किया गया है। घर या किसी कमरे के अंदर ली गयी तस्वीरें भी काफी साफ़ अच्छी डिटेल के साथ आती हैं।

यहां व्यूफाइंडर खुलते ही, आपको कई मोड नज़र आएंगे जैसे Pro Video, Night, Panorama, Super slow-motion, Slow motion, hyper-lapse, single take, Expert Raw, इत्यादि। यहां एक और मोड है, जो काफी मज़ेदार है, वो है Food मोड। दरअसल ये किसी भी तरह के खाने की फोटो खींचने के लिए है।

अब सेल्फी कैमरा की बात करें तो, ये भी काफी अच्छा है। Galaxy S22 Plus के मुकाबले में यहां थोड़ी बेहतर तस्वीरें मिलेंगी, ख़ासतौर से अच्छी रौशनी में। ये सेल्फी सेंसर इंसान के चेहरे पर फोकस रखते हुए, तस्वीरों में शार्पनेस और अच्छी डिटेल कैद कर पाता है। चेहरा भी इसमें बिल्कुल असली यानी नैचरल लगता है।

इसके अलावा ये कैमरे अच्छी वीडियो भी शूट करने में सक्षम हैं। इसके प्राइमरी सेंसर से आप 30FPS पर 8K में शूट कर सकते हैं। साथ ही इसका Super Steady mode उन लोगों के लिए काफी मददगार है, जिनके हाथ वीडियो बनाते हुए स्थिर नहीं रहते।

Samsung Galaxy S23+ रिव्यु: परफॉरमेंस

Galaxy S23 Plus को चलाने के लिए यहां कंपनी ने लेटेस्ट फ्लैगशिप चिपसेट Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 को चुना है। इसके साथ इसमें 8GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज दी गयी है। हमें 256GB स्टोरेज मॉडल मिला है, तो डॉक्यूमेंट, वीडियो, फोटो, इत्यादि सब सेव करके रखना आसान रहा। ये नवीनतम फ्लैगशिप चिपसेट काफी तेज़ और कार्य कुशल है। Samsung Galaxy S23+ वो सं कुछ आराम से कर पाता है, जो आप अपने स्मार्टफोन के साथ करना चाहें। इस पर काफी सारी ऐप्स एक साथ आसानी से बैकग्राउंड में रन करती हैं और इनमें आप काफी स्मूथली स्विच कर सकते हैं।

रोज़मर्रा के कामों को इस फ़ोन पर कर पाना, काफी आसान रहा, फिर चाहे वो सोशल मीडिया पर स्क्रॉल करना हो या फिल्में देखना। इस पर एनीमेशन बेहद स्मूथ है और गेमिंग के दौरान इसकी परफॉरमेंस हमारी उम्मीद से काफी बेहतर रही। इस स्मार्टफोन पर हैवी गेम जैसे Free Fire Max, CoD Mobile और Apex Legends काफी अच्छे से खेल पाते हैं। सेटिंग्स हाई रखने पर भी गेमिंग के दौरान कोई रुकावट या फ्रेम ड्रॉप का हमें सामना नहीं करना पड़ा।

हमने इस पर कुछ बेंचमार्क टेस्ट भी किये हैं, जिनके नतीजे आप तस्वीरों में नीचे देख सकते हैं। एक और चीज़, जो हमने यहां देखी, वो है थर्मल परफॉरमेंस में सुधार। Galaxy S22+ लम्बे समय तक गेमिंग करने के दौरान थोड़ा गर्म हो जाता है। जबकि Galaxy S23+ के साथ हमारा अनुभव अलग रहा और ये काफी समय गेम खेलने के बाद भी गर्म नहीं हुआ। हालांकि कैमरा लेंस पास हल्की गर्माहट महसूस होती है, लेकिन वो बहुत आम है।

अब सॉफ्टवेयर की बात करें तो, ये स्मार्टफोन One UI 5.1 यूज़र इंटरफ़ेस पर चलता है, जो कि Android 13 पर आधारित है। इसमें आपको ढेरों कस्टमाइज़ेशन और पेर्सनलाइज़ेशन के विकल्प मिलते हैं, जिनके साथ One UI काफी मज़ेदार और यूज़र फ्रेंडली रहा। इसमें आपको लॉक स्क्रीन शॉर्टकट्स के साथ भी कोई भी ऐप खोल सकते हैं। फ़ोन में लॉक स्क्रीन को दबाये रखने पर आपको नोटिफिकेशन और क्लॉक का लुक बदलने का विकल्प मिलता है। थीम में जाकर आप नयी थीम चुन सकते हैं, जिसके साथ ऐप के आइकॉन पूरी तरह से बदल जाते हैं और ये काफी अच्छा फ़ीचर है।

यहां कई थीम के लिए आपको शुल्क देना होगा, लेकिन कई थीं फ्री भी हैं। सैमसंग ने इस फ़ोन के साथ 4 साल के सॉफ्टवेयर अपडेट और 5 साल तक के सिक्योरिटी अपडेट का वादा किया है। ये One UI 5 विज्ञापन रहित है, लेकिन कुछ ऐप्स हैं, जो पहले से फ़ोन में डाउनलोड हैं। हालांकि इनमें से कुछ काम की भी हैं जैसे LinkedIn, Spotify, Netflix, इत्यादि। वैसे इन्हें भी आप अपनी सुविधानुसार अनइन्स्टॉल कर सकते हैं।

Samsung Galaxy S23+ रिव्यु: बैटरी

Samsung Galaxy S23+ में 4700mAh की बैटरी, जो कि पीछे साल के Galaxy S22+ के मुकाबले 200mAh ज़्यादा है। इस थोड़ी बड़ी बैटरी और Galaxy S23 सीरीज़ के लिए बेहतर तरीके से ऑप्टिमाइज़ किये हुए Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट के साथ यहां बैटरी परफॉरमेंस काफी बेहतर है। फुल चार्ज होने के बाद ये लगभग 1 पूरा दिन और दूसरे दिन में लगभग आधा दिन चली। हैवी यूसेज के बाद भी ये पूरा एक दिन आराम से चलती है। जिन्हें लम्बे समय तक गेमिंग का शौक है, उनके लिए भी अच्छी ख़बर ये है कि ये बैटरी जल्दी से घटती नहीं है। लगभग 40-45 मिनटों तक FreeFire Max खेलने के बाद बैटरी केवल 12-14% तक कम हुई।

लेकिन यहां चार्जिंग स्पीड वही पिछले साल वाली है। ये भी 45W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ ही आया है। हमने आपको बताया भी है कि धीमी चार्जिंग स्पीड, S-सीरीज़ स्मार्टफोनों की कमी है, जो अब भी जारी है और इसके साथ फ़ोन को चार्ज होने में एक घंटे से ज़्यादा का समय लगता है। एक और परेशानी ये है कि बॉक्स में आपको चार्जर नहीं मिलेगा।

Samsung Galaxy S23 Plus में 15W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी है, तो आप इससे कोई अन्य वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करने वाले फ़ोन या Qi चार्जिंग अक्सेसरी जैसे ईयरबड्स को भी चार्ज कर सकते हैं।

रिव्यु का निष्कर्ष : क्या आपको Samsung Galaxy S23 Plus खरीदना चाहिए ?

Samsung Galaxy S23+, इस फ्लैगशिप S23 सीरीज़ का बीच वाला मॉडल है और इसमें अधिकतर स्पेसिफिकेशन इस सीरीज़ के बाकी दो स्मार्टफोनों से मिलते जुलते ही हैं। पिछले साल के S22+ के मुकाबले देखें तो, यहां कुछ अपग्रेड किये गए हैं। इनमें थोड़ी बड़ी बैटरी, बेहतर थर्मल परफॉरमेंस, और पहले से अच्छा सेल्फी कैमरा शामिल हैं। वहीँ 45W चार्जिंग और डिस्प्ले वही पहले जैसे हैं। इन सबके बावजूद, ये एक प्रीमियम स्मार्टफोन है, जो हाथ में भी आपको एक उत्तम श्रेणी के फ़ोन का अनुभव देता है और देखने में भी काफी अच्छा लगता है। हालांकि फ़ोन थोड़ा बड़ा है, लेकिन अगर आपको इस साइज़ में एक प्रीमियम फ़ोन चाहिए, तो आप इसको देखे बिना अपना निर्णय नहीं ले सकते। वहीँ आप थोड़े छोटे फ़ोन के शौक़ीन हैं, तो इस सीरीज़ का Galaxy S23 आपके लिए बेहतर विकल्प होगा और साथ ही वो इससे लगभग 20,000 रूपए सस्ता है।

क्यों खरीदें

  • फ़ास्ट और सारे काम करने में सक्षम चिपसेट
  • बेहतर कैमरा सेटअप
  • अच्छा ऑडियोविज़ुअल सपोर्ट
  • लम्बी बैटरी लाइफ

क्यों ना खरीदें

  • चार्जिंग स्पीड कम है
  • फ़ोन थोड़ा भारी है
  • प्रीमियम फ़ोन में भी ब्लोटवेयर है
Pooja ChaudharyPooja Chaudhary
Pooja has been covering technology and gadgets for more than 5 years. Most of her work has been centred around smartphones and smartphone apps, but she occasionally likes to dabble with content on people and relationships. She is also a bit of a TV junkie and is often trying to make time to catch up with her favourite shows and classic movies.

Related Articles

Imageफ़ास्ट USB-C पोर्ट के साथ iPhone 15 में मिल सकते हैं यह 8 फीचर्स

टेक दिग्गज Apple, एक्शन से भरपूर वर्ष के लिए अपनी कमर कस रही है। उम्मीद की जा रही है, कि स्मार्टफोन निर्माता अपने iPhone 15 सीरीज़ को इस साल के सितंबर माह तक लॉन्च कर देगी। हालाँकि, अभी iPhone 15 की आधिकारिक लॉन्च में बहुत समय बचा हुआ है, लेकिन लॉन्च से पहले ही फोन …

ImageSamsung Galaxy S23 Geekbench पर आया नज़र, स्पेसिफिकेशन लीक

Samsung Galaxy S23 सीरीज़ अगले साल लॉन्च होगी, लेकिन कम्पनी इस पर काम शुरू कर चुकी है और इसकी खबरें भी आना शुरू हो गयी हैं। एक के बाद एक, इसके कई लीक नज़र आ रहे हैं, जो हमें फ़ोन के बारे में काफी कुछ बताते हैं। लेकिन हाल ही में इसे Geekbench बेंचमार्किंग साइट पर …

ImageSamsung Galaxy S23 Ultra रिव्यु: नए अपग्रेडों के साथ बेहतरीन अनुभव

Samsung Galaxy S23 Ultra रिव्यु का संक्षिप्त विवरण सम्पादक की रेटिंग: 4.2/5 डिज़ाइन डिस्प्ले परफॉरमेंस बैटरी कैमरा खूबियां खामियाँ Samsung Galaxy S23 Ultra भारत में पिछले सप्ताह ही लॉन्च हुआ है और ये Galaxy S22 Ultra का सक्सेसर है, जिसने Galaxy Note सीरीज़ की जगह ली और ये सफल भी हुआ। अब Galaxy S23 Ultra …

ImageSamsung Galaxy M55 alternatives: 27,000 के बजट में ये सभी बेहतरीन फ़ोन देंगे सैमसंग के इस फ़ोन को टक्कर

इस महीने Samsung का Galaxy M55 5G भारतीय बाज़ार में लॉन्च हो गया है। कंपनी ने फ़ोन को मिड रेंज में 26,999 रुपए की कीमत पर पेश किया है, लेकिन इस रेंज में भारतीय बाज़ार में पहले से इसके कई अन्य बेहतरीन स्मार्टफोन उपलब्ध है। इसी बजट में POCO, HONOR, Redmi, Realme जैसी कंपनियों ने …

ImageSamsung Galaxy M55 5G Vs Nothing Phone (2a): 26,999 में कौन सा फ़ोन चुनेंगे आप ?

25-26,000 रुपए के बजट में भारत में बाज़ार में काई अच्छे स्मार्टफोन उपलब्ध हैं। हाल ही में आया Nothing Phone (2a) इसी बजट में एक अलग डिज़ाइन के साथ प्रचलित हो रहा है और इसके स्पेसिफिकेशन भी अच्छे हैं। अब Samsung ने भी Galaxy M-सीरीज़ के नए स्मार्टफोन के साथ इस बजट में वापसी की …

Discuss

Be the first to leave a comment.