iQOO Neo 7 5G रिव्यु का संक्षिप्त विवरण
सम्पादक की रेटिंग: 4/5
डिज़ाइन
डिस्प्ले
परफॉरमेंस
बैटरी
कैमरा
खूबियां
- अच्छी AMOLED डिस्प्ले
- नया पावरफुल चिपसेट
- लम्बी बैटरी लाइफ
- 120W फ़ास्ट चार्जिंग
खामियाँ
- सेल्फी लवर्स के लिए नहीं है
- डिज़ाइन में ज़्यादा बदलाव नहीं है
- ब्लॉटवेयर
- ऑडियो जैक की कमी खलती है
Vivo का सफर भारत में क़ाफी पहले शुरू हुआ था, लेकिन फिर भी काफी समय बाद लॉन्च हुए सब-ब्रैंड iQOO के स्मार्टफोनों ने भी बाज़ार में Vivo ब्रैंड नाम के साथ आने वाले फोनों से ज़्यादा अपनी जगह बना ली है। ख़ासतौर से पिछले साल लॉन्च हुए iQOO Neo 6 के साथ। Neo 6 एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है, लेकिन लोगों ने बीते साल में इसे काफी पसंद किया है और अब कंपनी ने आज iQOO फैंस के लिए इसका सक्सेसर यानि iQOO Neo 7 5G भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर दिया है। iQOO Neo 7 में भी 120Hz डिस्प्ले, 64MP प्राइमरी सेंसर, 5000mAh बैटरी और 120W फ़ास्ट चार्जिंग जैसे पावरफुल फीचरों के साथ कंपनी ने एक बेहतरीन मिड-रेंज विकल्प देने की भरपूर कोशिश की है। लेकिन क्या वास्तव में ये स्मार्टफोन Neo 6 पर एक अच्छा अपग्रेड साबित हो पाता है या नहीं ? ये जानने के लिए इस स्मार्टफोन को पिछले कुछ समय से अपने प्राइमरी फ़ोन के तौर पर इस्तेमाल कर रही हैं और अब आप भी इस सवाल का जवाब हमारे इस iQOO Neo 7 5G रिव्यु में जान सकते हैं।
सीधे जाएँ .
- अनबॉक्सिंग
- कीमतें और उपलब्धता
- डिज़ाइन
- डिस्प्ले
- परफॉरमेंस
- कैमरा
- बैटरी
- क्या आपको iQOO Neo 7 5G खरीदना चाहिए ?
iQOO Neo 7 5G अनबॉक्सिंग

iQOO ने इस स्मार्टफोन का बॉक्स यूँ तो साधारण कार्डबोर्ड का ही बनाया है, लेकिन बॉक्स का लुक थोड़ा हटके है। इस काले रंग के बॉक्स का ढक्कन टेढ़ा है और इसे खोलने पर सबसे पहले आपको एक पन्नी में नया iQOO Neo 7 मिलता है। इसके अलावा बॉक्स में जो चीज़ें शामिल हैं, वो हैं –
- एक टाइप-सी टू टाइप-सी केबल
- 120W का फ़ास्ट चार्जर
- फ़ोन के लिए TPU केस
- सिम इजेक्टर पिन
- वारंटी कार्ड व ज़रूरी कागज़
iQOO Neo 7 के स्पेसिफिकेशन और कीमतें
डिवाइस | iQOO Neo 7 |
ओएस | Android 13 के साथ Funtouch OS 13 |
डिस्प्ले | 6.78-इंच AMOLED FHD+ डिस्प्ले |
रेज़ॉल्यूशन | 2400×1080 पिक्सल |
रिफ्रेश रेट | 120Hz रिफ्रेश रेट |
माप | 164.81×76.90×8.58 mm |
वज़न | 193 ग्राम |
बैटरी | 5,000mAh |
प्रोसेसर | MediaTek Dimensity 8200 4nm |
रैम | 8GB, 12GB |
स्टोरेज | 128GB, 256GB, 512GB, 1TB |
रियर कैमरे | 64MP (f/1.79, OIS), 2MP डेप्थ सेंसर (f/2.4), 2MP मैक्रो सेंसर (f/2.4) |
फ्रंट कैमरा | 16MP (f/2.45) फ्रंट कैमरा |
बायोमेट्रिक | इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक |
वायरलेस चार्जिंग | 15W वायरलेस चार्जिंग |
कनेक्टिविटी | 5G SA/NSA, ड्यूल 4G VoLTE, Wi-Fi 6 802.11 ax (2.4GHz + 5GHz), ब्लूटूथ 5.3, GPS/GLONASS, USB टाइप-सी पोर्ट, NFC |
भारत में कीमतें | ₹29,999 / ₹33,999 |
- Samsung Galaxy S23 Ultra रिव्यु: नए अपग्रेडों के साथ बेहतरीन अनुभव
- Redmi Note 12 Pro रिव्यु : क्या ये फ़ोन Redmi Note सीरीज़ की लोकप्रियता को बरकारार रख पायेगा ?
- Realme 10 4G रिव्यु: कीमत कम, लेकिन 5G की दौड़ में क्या सफल होगा ये 4G फ़ोन ?
iQOO Neo 7 5G रिव्यु: डिज़ाइन
iQOO Neo 7 5G में Neo 6 के मुकाबले ज़्यादा बदलाव नहीं किये गए हैं। अगर आप गौर से देखेंगे, तो इनके कैमरा मॉड्यूल में ज़्यादा अंतर नहीं है। फ़ोन का डिज़ाइन लगभग वैसा ही है, बायीं तरफ रेक्टेंगल (आयताकार) शेप में बड़ा कैमरा मॉड्यूल है, जिस पर Neo 6 के मुकाबले में फ़्लैश लाइट की जगह कैमरों के सामने से बदलकर, उनके नीचे कर दी गयी है। इस सेटअप में काले रंग में एक गोलाकार है, जिसमें दो कैमरे मौजूद हैं और उनके नीचे हलके नीले रंग में एक कैमरा चौकोर शेप में अलग से नज़र आता है। इसके नीचे फ़्लैश के अलावा Neo की ब्रैंडिंग भी है, जबकि iQOO की ब्रैंडिंग पैनल पर नीचे बीचों-बीच की गयी है। रियर पैनल पॉलीकार्बोनेट का बना है और इसमें भी फ़ोन पर लाइट का रिफ्लेक्शन पड़ते ही हल्का रंग बदलता हुआ नज़र आता है।
इसमें एक अंतर जो मुझे फ़ोन को हाथ में पकड़ते ही महसूस हुआ, वो ये था कि ये हल्का सा बड़ा है। Neo 6 के मुकाबले में कंपनी ने यहां स्क्रीन साइज़ और वज़न दोनों बढ़ा दिए हैं और इसका कारण है, बैटरी का थोड़ा और बड़ा होना। हालांकि बैटरी के कारण इसकी थिकनेस नहीं बढ़ाई गयी है, ये केवल 8.58mm है, जो कि एक अच्छी बात है। फ़ोन में आगे की तरफ 6.78 इंच की स्क्रीन है, जिसका निचला बेज़ेल बाकियों के मुकाबले हल्का सा मोटा है और ऊपर बीच में कैमरा है। एक चीज़ जो मुझे यहां अच्छी लगी, वो ये कि बड़ी बैटरी और बड़ी डिस्प्ले के बाद भी फ़ोन हाथ में हल्का ही महसूस होता है।

इस स्क्रीन और रियर पैनल के बीच पतला सा एल्युमीनियम फ्रेम है और फ़ोन के चारों कोने कर्व्ड हैं। इसमें मैट फिनिश है, लेकिन हाथ में लेने पर हर बार मुझे ऐसा लगता है कि ये फिसल जायेगा, हालांकि इसके साथ आये कवर को लगाते ही ये समस्या भी सुलझ गयी। इस कवर के साथ कैमरा बम्प भी आसानी से टेबल पर बैठ जाता है और हाथ में इसकी ग्रिप भी बेहतर हो जाती है।
Neo 7 में टॉप एज पर IR ब्लास्टर के साथ नॉइज़ कैंसलेशन माइक्रोफोन है और नीचे की तरफ सिम ट्रे, सेकेंडरी माइक्रोफोन, टाइप-सी पोर्ट और स्पीकर ग्रिल मौजूद है। इस फ्रेम में साइड पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन है और फ़ोन एक हाथ में होने पर भी दोनों तक आसानी से पहुंचा जा सकता है। वहीँ बायीं साइड बिलकुल खाली है।

इस स्मार्टफोन को आप काले (Interstellar Black) और नीले (Frost Blue) दो रंगो में खरीद सकते हैं। हमें जो रिव्यु यूनिट मिला है, वो नीले रंग का है और मुझे भी इसके हलके रंग बदलने वाले डिज़ाइन के साथ यही रंग ज़्यादा पसंद आया है।
कुल मिलाकर देखें तो, फ़ोन का डिज़ाइन साधारण है, लेकिन हाथ में पकड़ने पर ये अच्छा लगता है। हालांकि डिज़ाइन में एक नयेपन की कमी यहां थोड़ी खलती है।
iQOO Neo 7 5G रिव्यु: डिस्प्ले और ऑडियो
iQOO Neo 7 5G की डिस्प्ले मिड-रेंज सेगमेंट के फोनों को देखते हुए, एक अच्छी डिस्प्ले है। इसमें 6.78 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले है। इसमें कंपनी ने AMOLED पैनल का इस्तेमाल किया है, जिस पर रंग काफी अच्छे नज़र आते हैं। डिस्प्ले में आपको तीन मोड मिलते हैं, जिनमें मुझे इसका natural मोड ज़्यादा पसंद आया, इसमें रंग थोड़े रियल लगते हैं।वहीँ Vivid में ये थोड़े बूस्ट हो जाते हैं। स्क्रीन में 1300 निट्स की ब्राइटनेस है, और दिन की रौशनी में फुल ब्राइटनेस के साथ आप फ़ोन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसमें आपको 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट भी मिलता है, लेकिन ये अडैप्टिव नहीं है। Smart Switch मोड में ऐप या कंटेंट के अनुसार ये स्क्रीन या तो 60Hz पर चलती है या फिर 120Hz पर। उदाहरण के लिए- Google या Discover फीड में स्क्रॉलिंग करते समय ये 120Hz ही रहता है, लेकिन YouTube, Netflix खोलते ही ये 60Hz पर चलने लगता है। अजीब बात ये है कि CoD मोबाइल गेम जैसी ऐप पर भी ये फ़ोन 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ ही काम करता है। हालांकि अगर आप रिफ्रेश रेट सेटिंग्स में जाकर 120Hz को प्रॉपर सेट करते हैं तो, तो बात अलग है। इसके साथ किसी भी ऐप पर स्क्रॉलिंग करने में काफी मज़ा आता है और गेमिंग 90Hz पर चलती है।

iQOO Neo 7 में Widevine L1 और HDR सपोर्ट है, YouTube पर हमने HDR वीडियो चलाकर देखी और नतीजे अच्छे हैं। विज़ुअल्स में शार्पनेस है और व्यूइंग एंगल भी अच्छे हैं। डायनामिक रेंज और रंग भी फ्रेम में काफी अच्छे दिखते हैं। लेकिन अगर आप गौर से देखेंगे, तो लाल और हरे जैसे रंग यहां थोड़े बूस्ट किये हुए नज़र आते हैं। Netflix पर भी हमने Umbrella वेब सीरीज़ चला कर देखी है, जिसके विज़ुअल्स काफी अच्छे थे और तीनों साइड के पतले बेज़ेल के कारण यहाँ स्क्रीन बड़ी भी है और वीडियो देखने में मज़ा भी काफी आता है। सेल्फी कैमरे का आकार भी छोटा है, तो वो आपकी कंटेंट स्ट्रीमिंग में कोई दखल नहीं देता।
अपनी कीमत के अनुसार, हमें इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले से कोई शिकायत नहीं है।


फ़ोन में कॉलिंग के दौरान आवाज़ काफी साफ़ सुनाई देती है। इसके अलावा ऑडियो के लिए एक ही स्पीकर है, लेकिन एक छोटे कमरे में शान्ति से कुछ देखते या सुनते हैं, तो इसका साउंड भी काफी अच्छा है। इसके अलावा आप इसमें वीडियो देखते समय हैडफ़ोन के साथ और बेहतर सुन पाएंगे, जिसके लिए टाइप-सी ऑडियो सपोर्ट है, लेकिन बॉक्स में टाइप-सी से 3.5mm ऑडियो जैक कनेक्टर भी दिया गया है।
iQOO Neo 7 5G रिव्यु: परफॉरमेंस और सॉफ्टवेयर
iQOO Neo 7 MediaTek Dimensity 8200 चिपसेट के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन है। इस ओक्टा कोर प्रोसेसर को 4nm फेब्रिकेशन प्रोसेस पर डिज़ाइन किया गया है, जिसमें प्राइमरी x Arm Cortex-A78 कोर की क्लॉक स्पीड 3.1GHz, 3 Arm Cortex-A78 की स्पीड 3.0 GHz और बाकी 4 पावर एफिशिएंसी Arm Cortex-A55 कोरों को 2.0 GHz की स्पीड पर क्लॉक किया गया है।

इस चिपसेट में MediaTek HyperEngine 6.0 टेक्नोलॉजी भी शामिल है और कंपनी का दावा है कि इससे गेमिंग अनुभव काफी बेहतर होता है। हमने यहां कॉल ऑफ़ ड्यूटी (CoD Mobile) को काफी देर खेलकर देखा है। इस दौरान मैंने रिफ्रेश रेट को 120Hz पर सेट किया था और गेमिंग शुरू होते ही, ये 90Hz पर चलने लगी और ग्राफ़िक्स High पर और फ्रेम रेट Very High पर सेट थे। वाकई ये काफी स्मूथली चला, लगभग 40 मिनट के गेमिंग के दौरान मुझे को लैग देखने को नहीं मिला और फ़ोन का तापमान भी बहुत सामान्य रहा, ये बिलकुल गर्म महसूस नहीं हुआ। फ़ोन में Ultra game मोड में वाइब्रेशन और मोशन कंट्रोल जैसे फीचर भी हैं, जिनके साथ गेमिंग में और भी मज़ा आता है।
दिन भर के भी सभी काम मैंने इस पर किये जैसे इंस्टाग्राम का कुछ समय इस्तेमाल, काफी सारे कॉल, थोड़ी गेमिंग, वीडियो स्ट्रीमिंग, इत्यादि। इतनी ऐप्स के चलने पर कहीं भी फ़ोन में कोई लैग नहीं है और मल्टीटास्किंग काफी स्मूथ है।
इसके अलावा इस पर कुछ सिंथेटिक टेस्ट भी हमने किये हैं, जिनके नतीजे आप नीचे तस्वीरों में देख सकते हैं –




iQOO Neo 7 5G बेंचमार्क स्कोर
बेंचमार्क टेस्ट | स्कोर |
GeekBench 6 (सिंगल और मल्टी स्कोर) | 1200, 3428 |
3D Mark Extreme Stress test | 2214 |
PC Mark Work 3.0 | 10911 |
अब इसके सॉफ्टवेयर के बारे में बात करें तो, Neo 7 में Android 13 के साथ Funtouch OS 13 दिया गया है। इसमें आपको बैटरी प्राइवेसी और पर्सनलाइज़ेशन के भी कई विकल्प मिलते हैं। इसमें आप UI और ऐप्स के आइकॉन के कलर बदल सकते हैं। इसके अलावा इसमें ऐप पिंनिंग, वैदर और AQI कार्ड जैसे फ़ीचर भी हैं। हालांकि जहां कुछ नए फ़ीचर आपको सुविधा देंगे, वहीँ इसका ब्लॉटवेयर एक रुकावट जैसा लगता है। फ़ोन में Netflix Amazon Byju LinkedIn Snapchat और Facebook पहले से इंस्टॉल्ड हैं। हालांकि इन्हें डिलीट भी किया जा सकता है। इसके अलावा यहां Vivo की कुछ ऐप्स भी मिलेंगी।
iQOO Neo 7 5G कैमरा रिव्यु

इस हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है। 64MP का मुख्य कैमरा f/1.79 अपर्चर और OIS के साथ आता है। प्राइमरी कैमरा उम्मीद से बेहतर काम करता है। दिन के समय में लिए गए शॉट्स में आपको भरपूर डिटेल और डायनामिक रेंज नज़र आएगी। तस्वीरों में रंग भी काफी नेचुरल लगते हैं। हालांकि AI के साथ क्लिक हुए शॉट में आपको थोड़ा ज़्यादा सैचुरेशन (saturation) नज़र आएगा, मगर ये मामूली है, और अगर आप कैमरा के बारे में ज़्यादा नहीं जानते हैं, तो ये नज़र नहीं आएगा। इससे लो-लाइट में भी आप अच्छे फोटो ले सकते हैं, हालांकि थोड़ा डिटेलिंग पर असर आता है, लेकिन ज़्यादा नहीं है। इसमें Night Mode भी है, जो काफी कम रौशनी में इस्तेमाल करना ज़्यादा बेहतर होगा।
इसके अलावा अन्य दो 2MP के डेप्थ और मैक्रो सेंसर का योगदान यहां मुझे बस कैमरा की गिनती बढ़ाना ही लगा। इनके परिणाम निराशाजनक ही रहे हैं।





अब इसके सेल्फी कैमरा की बात करें तो, इसमें 16MP का पंच-होल सेल्फी कैमरा यहां f/2.5 अपर्चर के साथ मौजूद है। इससे लिए गए शॉट्स में रंग अच्छे आते हैं, डिटेलिंग भी सही है, लेकिन इसने चेहरे को ज़रुरत से ज़्यादा खूबसूरत बना दिया, जो मुझे पसंद नहीं आया। चेहरे के हर छोटे निशान को ये बिलकुल गायब कर देता है, जिसके बाद ये तस्वीर उतनी सच्ची नहीं लगती। हालांकि अगर आपको सोशल मीडिया के लिए beautification मोड चाहिए, तो ये सेल्फी सेंसर आपके बहुत काम का है।




रियर कैमरा में आपको Portrait, Vlog Movie, Slo-mo, Pano, Pro, 64MP, Time-Lapse, Sports, इत्यादि मोड भी मिलते हैं, जिनके साथ आप इसके कैमरा द्वारा थोड़ा और खेल सकते हैं।
iQOO Neo 7 5G रिव्यु: बैटरी

बैटरी में यहां कंपनी ने काफी अच्छा अपग्रेड दिया है। iQOO Neo 6 में जहां 4700mAh की बैटरी और 80W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट था। वहीँ नए iQOO Neo 7 में 5000mAh की बैटरी है और साथ में 120W फ़्लैश फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। इस समय पर लगभग सभी फ़ोन 5000mAh बैटरी के साथ आ रहे हैं, लेकिन बैटरी लाइफ में अंतर फिर भी रहता है। Neo 7 उन स्मार्टफोनों में से है जिसका बैटरी बैकअप काफी अच्छा है। मैंने गेमिंग भी की, पूरे दिन ऐप्स का इस्तेमाल, कॉलिंग, थोड़ा म्युज़िक ऐप्स को चलाया और इन सबके बाद भी दिन ख़त्म होने पर इसमें 30% बैटरी बची हुई थी।
फ़ास्ट चार्जिंग भी इसमें कमाल की है। फ़ोन मिलने पर मैंने इसकी बैटरी पूरी ख़त्म करने के बाद इसे बॉक्स में साथ आये 120W फ़ास्ट चार्जर से ही चार्जिंग पर लगाया और मात्र 10 मिनट में ये 50% चार्ज हो गया। 0 से 100% तक चार्ज होने में इसे लगभग 25 मिनट का समय लगता है। हालांकि अगर आप चार्जिंग के दौरान भी फ़ोन को इस्तेमाल करते रहते हैं, तो थोड़ा फर्क और आ जाता है (लेकिन चार्जिंग के दौरान फ़ोन का इस्तेमाल करना नहीं चाहिए)। इस्तेमाल के बाद हम कह सकते हैं कि बैटरी बैकअप और चार्जिंग स्पीड उम्मीद से बेहतर है।
iQOO Neo 7 5G रिव्यु: वर्डिक्ट

iQOO Neo 7 एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है, और इसकी कीमतों के अनुसार देखें तो ये एक पॉवरफुल फ़ोन है। फ़ोन में अपनी रेंज में उपलब्ध अन्य फोनों के अनुसार, डिस्प्ले अच्छी है, ब्राइटनेस और व्यूइंग एंगल काफी अच्छे हैं। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को गेमिंग के लिए भी बेहतर बताया है और वाकई में इस नए चिपसेट और कूलिंग सिस्टम के साथ ये एक बेहतरीन गेमिंग परफॉरमेंस देता है। हालांकि सेकेंडरी कैमरा यहां बहुत अच्छे नहीं है, लेकिन ये एक कैमरा सेंट्रिक फ़ोन भी नहीं है। इसके बावजूद भी इसका प्राइमरी सेंसर और फ्रंट कैमरा अपना काम अच्छा करते हैं। इसके अलावा इस रेंज में ये फ़ोन अपनी बैटरी और फ़ास्ट चार्जिंग के ज़रिए एक कदम और आगे है।
30,000 के बजट में ये एक बेस्ट स्मार्टफोन कहा जा सकता है। लेकिन अगर डिज़ाइन और कैमरा आपकी प्राथमिकता है, तो आपको अन्य विकल्प देखने चाहिए। वहीँ आपको एक पावरफुल, रोज़मर्रा में अच्छी परफॉरमेंस देने वाला फ़ोन चाहिए, तो आप iQOO Neo 7 के बारे में सोच सकते हैं।
क्यों खरीदें iQOO Neo 7 5G:
- अच्छी AMOLED डिस्प्ले
- नया पावरफुल चिपसेट
- लम्बी बैटरी लाइफ
- 120W फ़ास्ट चार्जिंग
क्यों नहीं खरीदें iQOO Neo 7 5G:
- सेल्फी लवर्स के लिए नहीं है
- डिज़ाइन में ज़्यादा बदलाव नहीं है
- ब्लॉटवेयर
- ऑडियो जैक की कमी खलती है