Redmi 12 5G रिव्यु: कम बजट में बेहतरीन परफॉरमेंस

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

Redmi 12 5G रिव्यु का संक्षिप्त विवरण

सम्पादक द्वारा रेटिंग: 3.6/5

डिज़ाइन

डिस्प्ले

परफॉरमेंस

बैटरी

कैमरा

Rating: 3.5 out of 5.

Rating: 3.5 out of 5.

Rating: 3.5 out of 5.

Rating: 4 out of 5.

Rating: 3 out of 5.

खूबियां

  • बेहतरीन डिज़ाइन
  • रोज़मर्रा के लिए अच्छी परफॉरमेंस
  • लम्बी चलने वाली बैटरी

खामियां

  • ब्लोटवेयर और स्पैम नोटिफिकेशन
  • कैमरा
  • चार्जिंग स्पीड

Redmi 12 5G भारतीय बाज़ार में लॉन्च हो चुका है। Xiaomi के इस बजट 5G फ़ोन ने भारतीय बाज़ार में काफी आकर्षक कीमत, मात्र 11,999 रुपए में कदम रखा है। इस कीमत के साथ ये फिलहाल भारतीय बाज़ार में सबसे किफ़ायती 5G फ़ोन है। इस स्मार्टफोन में आपको एक स्टाइलिश ग्लास पैनल, एक अच्छा नवीनतम प्रोसेसर, 5000mAh की बड़ी बैटरी जैसे कई फ़ीचर मिलते हैं। क्या आप भी जानना चाहते हैं कि Redmi 12 5G क्या वाकई उतना अच्छा है, जितना इसके फ़ीचर पेपर बताते हैं। आइये हमारे इस Redmi 12 5G रिव्यु में जानते हैं।

सीधा जाएँ..

Redmi 12 5G कीमतें और उपलब्धता

Redmi 12 5G में तीन स्टोरेज विकल्प आये हैं, जिनकी कीमत आप नीचे देख सकते हैं –

  • 4GB रैम + 128GB स्टोरेज – ₹11,999
  • 6GB रैम + 128GB स्टोरेज – ₹13,499
  • 8GB रैम + 256GB स्टोरेज – ₹15,499

इसे आप 4 अगस्त से काले (Jade Black), सिल्वर (Moonstone Silver) और नीले (Pastel Blue) रंगों में Amazon से खरीद सकते हैं।

Redmi 12 5G स्पेसिफिकेशन

मॉडल Redmi 12 5G
सॉफ्टवेयर Android 13 + MIUI 14
डिस्प्ले 6.71-इंच फुल एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट
चिपसेट Snapdragon 4 Gen 2
रैम 4GB/6GB/8GB
स्टोरेज 128GB/ 256GB
रियर कैमरे 50MP+2MP
फ्रंट कैमरा 8MP
बैटरी 5000mAh
चार्जिंग 18W
साइज़ 161.7 x 77.2 x 8.8 mm
वज़न 204 ग्राम
कनेक्टिविटी 5G, 4G LTE, ब्लूटूथ 5.3, ड्यूल बैंड Wi-Fi, USB टाइप-सी पोर्ट, इत्यादि।

Redmi 12 5G रिव्यु: अनबॉक्सिंग

Redmi 12 5G के बॉक्स में आपको फ़ोन से सम्बन्धित सभी ज़रूरी चीज़ें इसके बॉक्स में मिलती हैं। बॉक्स के अंदर मिलने वाली सामग्री में सिम इजेक्टर, एक आधा-पारदर्शी TPU कवर जो आपके फ़ोन को सुरक्षित रखेगा, एक 22.5W का फ़ास्ट चार्जर, एक USB टाइप-ए से टाइप-सी केबल और कुछ ज़रूरी कागज़ शामिल हैं।

  • Redmi 12 5G फ़ोन
  • USB Type-C केबल
  • 22.5W अडैप्टर
  • TPU केस
  • SIM इजेक्टर टूल
  • क्विक गाइड
  • सेफ्टी गाइड

Redmi 12 5G रिव्यु: डिज़ाइन

Redmi 12 5G का डिज़ाइन एक बजट फ़ोन के अनुसार तो कहीं ज़्यादा बेहतर है। ये ग्लास बैक के साथ काफी शानदार लगता है और मेटल फिनिश के साथ दिए गए इसके एज के साथ मिलकर ये आपको हाथ में एक प्रीमियम अनुभव देता है। साथ ही यहां कोई बड़ा सा कैमरा मॉड्यूल देने की बजाय कंपनी ने तीन अलग अलग कैमरा रिंग दिए हैं, जिनमें दो में कैमरा और एक में फ़्लैश लाइट मौजूद है और हमें मिले नीले रंग के वैरिएंट में इन तीन रंगों के साथ ये सादा बैक पैनल काफी अच्छा लग रहा है।

हालांकि फ़ोन आपको पहली बार में थोड़ा चौड़ा लग सकता है, लेकिन इसके कोने कर्व्ड हैं और इसकी 8.17 मिमी थिकनेस के साथ हाथ में पकड़ने में इसकी ग्रिप अच्छी बनती है और ये काफी सुविधाजनक लगता है। इसके अलावा इतनी कम कीमत पर भी इस फ़ोन में IP53 सर्टिफिकेशन दी गयी है, जिसके साथ ये पानी की हल्की बौछार और थोड़ी धूल का सामना आसानी से कर सकता है।

इसे पलटने में फोन के सामने की तरफ एलसीडी स्क्रीन है, जिसमें तीन तरफ थोड़े स्लिम बेजल्स और नीचे थोड़ा चौड़ा चिन है, और ये इस बजट में आने वाले लगभग फोनों में मिलती है।

इस स्मार्टफोन के डिज़ाइन में एक और चीज़ अच्छी है, वो है इसका साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, जो दाएं तरफ के पॉवर बटन में ही दिया गया है और इसके कारण ये काफी आसानी से अंगूठे या ऊँगली के पहुँच में आ जाता है। इसी के साथ वॉल्यूम के बटन भी दायीं तरफ ही हैं। जबकि नीचे की ओर USB Type-C पोर्ट और स्पीकर ग्रिल हैं और ऊपर इस बजट में सबका पसंदीदा फ़ीचर 3.5 मिमी हेडफ़ोन जैक और IR ब्लास्टर दिया गया है।

कुल मिलाकर, इस स्मार्टफोन को हाथ में पकड़ने का अनुभव भी काफी अच्छा रहा है, जिसमें वज़न को अच्छी तरह से बैलेंस किया गया है और डिज़ाइन भी काफी सुविधाजनक है। हालांकि डिज़ाइन को लेकर एक छोटी सी कमी ये है कि रियर पैनल ग्लास का होने के कारण, इसमें निशान आसानी से लग जाते हैं। फिर भी, Redmi 12 5G का डिज़ाइन अपनी कीमत पर कहीं से भी निराश नहीं करता।

Redmi 12 5G रिव्यु: डिस्प्ले

Redmi 12 5G में 6.71-इंच की डिस्प्ले है, जिसमें ऊपर बीचों-बीच सेल्फी कैमरा के लिए पंच-होल कटआउट दिया गया है और यहां आपको काफी अच्छा 91 प्रतिशत का स्क्रीन-टू-बॉडी-रेश्यो मिलता है। डिस्प्ले में यहां LCD पैनल है, जो आपको फुल एचडी+ रेज़ॉल्यूशन, 550 निट्स की ब्राइटनेस और स्मूथ 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ यहां मिलता है।

हमारे डिस्प्ले के अनुभव की बात करें तो, इस कीमत पर Redmi 12 5G काफी बेहतरीन डिवाइस है। रंगों में डिफ़ॉल्ट सेटिंग में भी डिस्प्ले पर काफी हद तक रंग काफी पंची दिखते हैं और विज़ुअल ब्राइट हैं, हालांकि कलर टोन थोड़ी ब्लू टिंट की तरफ झुकी सी लगती है। बाहर की रौशनी में इसकी 550 निट्स की ब्राइटनेस के साथ फ़ोन पर आसानी से टेक्स्ट पढ़ा जाता है। सूरज की तेज़ रौशनी में भी फ़ोन का इस्तेमाल आप कर पाएंगे।

Redmi 12 की डिस्प्ले के व्यूइंग एंगल थोड़े एवरेज ही हैं, तो यहां आप अपनी अपेक्षाएं कीमतों के अनुसार ही रखें, तो बेहतर है। Xiaomi ने यहां यूज़र इंटरफ़ेस और फ़ोन पर सपोर्टेड ऐप्स को 90Hz रिफ्रेश रेट के अनुसार काफी अच्छे से ऑप्टिमाइज़ किया है, यानि ऐप्स काफी स्मूथ चलती हैं। इसके अलावा ये फोन Widevine L1 सर्टिफिकेशन के साथ आता है, जिससे आप मुख्य OTT ऐप्स जैसे Netflix, Amazon Prime Video पर फुल एचडी रेज़ॉल्यूशन में कंटेंट देख सकते हैं।

जहां तक ऑडियो के अनुभव की बात है, तो Redmi 12 5G में एक ही स्पीकर है, जो नीचे की तरफ दिया गया है, और ये इस फ़ोन का बहुत अच्छा फ़ीचर नहीं कहा जा सकता। अगर आपको कंटेंट देखते समय अच्छा ऑडियो चाहिए या गानों के लिए बेहतरीन साउंड की उम्मीद कर रहे हैं, तो आपको अपने थोड़े पैसे किसी अच्छे बड्स पर खर्च करने पड़ेंगे। हालांकि कीमतों को देखते हुए, हम इसके ऑडियो को एक कमी के रूप में पेश नहीं कर सकते।

Redmi 12 5G रिव्यु: परफॉरमेंस

Redmi 12 5G का नया किफ़ायती Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट, अपने प्रीडिसेस्सर Snapdragon 4 Gen 1 पर एक बेहतरीन अपग्रेड है। इसके लिए 4nm नोड प्रोसेस इस्तेमाल किया गया है। Snapdragon 4 Gen 2 में दो परफॉरमेंस कोर, जिनकी क्लॉक स्पीड 2.2GHz है, के साथ 6 एफिशिएंसी कोर (क्लॉक स्पीड 2.0GHz) भी दिए गए हैं। फ़ोन में 8GB तक की रैम है, जिसे आप अतिरिक्त 8GB वर्चुअल रैम तक बढ़ा सकते हैं और साथ ही 256GB तक की UFS 2.2 स्टोरेज मौजूद है।

Geekbench बेंचमार्किंग टेस्ट में Redmi 12 5G का सिंगल कोर स्कोर और मल्टी-कोर स्कोर 754 और 19,100 पॉइंट्स रहा। लेकिन CPU Throttle टेस्ट के दौरान, इसकी परफॉरमेंस थोड़ा थ्रोटल हुई, जब 20 थ्रेड्स इस पर थोड़े लम्बे समय के लिए एक साथ चले। लेकिन ये सिंथेटिक टेस्ट हैं, जो फ़ोन की परफॉरमेंस को अधिकतम तक ले जाकर मापते हैं, जबकि वास्तविकता में देखें तो, Redmi 12 की परफॉरमेंस इसकी कीमत के अनुसार अच्छी है। ये BGMI और COD जैसे गेमों को भी मीडियम ग्राफ़िक्स और फ्रेम रेट सेटिंग्स के साथ बिना किसी रुकावट के चला पाता है। हालांकि हैवी गेमिंग या फ़ोन पर काफी लम्बे समय के इस्तेमाल के बाद, ये थोड़ा गर्म होता है, लेकिन इतना नहीं कि चिंता का विषय बने।

वहीँ सॉफ्टवेयर में, Redmi 12 5G Android 13 आधारित MIUI 14 के साथ आया है। ये एक आसान और देखा हुआ इंटरफ़ेस है, जिसे हमने पहले कई Xiaomi और Redmi स्मार्टफोनों में इस्तेमाल किया है। MIUI 14 एक यूज़र फ्रेंडली इंटरफ़ेस का अनुभव देता है, जिसमें नोटिफिकेशन के लिए अलग से पैनल, एक कन्ट्रोल सेंटर और थोड़े iOS जैसे दिखें वाले फ़ीचर हैं। इसमें कस्टमाइज़ेशन के भी कई विकल्प और कॉल रिकॉर्डिंग व स्क्रीन रिकॉर्डिंग जैसे भी कई ऑप्शन मिलते हैं।

एक और चीज़ ये है कि इस फ़ोन में पहले से कई ऐप्स इनस्टॉल्ड हैं, तो आपको ब्लोटवेयर वाला अनुभव होगा इसके अलावा कुछ स्पैम जैसी नोटिफिकेशन भी आती हैं, जो यहां थोड़ा परेशान करती हैं।

अगर आप ब्लोटवेयर वाला हिस्सा हटा दें, तो कुल मिलाकर, फ़ोन की परफॉरमेंस और सॉफ्टवेयर का अनुभव रोज़मर्रा के कामों के अनुसार संतोषजनक है।

Redmi 12 5G रिव्यु: कैमरा

Redmi 12 5G में रियर पैनल पर ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल हैं। सामने की तरफ, इसमें 8MP का फ्रंट सेंसर स्क्रीन में ऊपर ठीक बीच में पंच-होल में दिया गया है। इसके साथ Xiaomi ने यहां Leica से प्रेरित होकर कुछ दिलचस्प फ़िल्टर भी जोड़ने की कोशिश की है।

डिफ़ॉल्ट सेटिंग में, फ़ोन का प्राइमरी कैमरा पिक्सल बिनिंग तकनीक के साथ 12.5MP की तस्वीरें ही लेता है, जो दिन की रौशनी में अच्छी आती हैं। ये कैमरा कुल मिलाकर एक्सपोज़र अच्छे से क्लिक करता है, लेकिन जो छाया वाला क्षेत्र या जगह है, वो सही तरह से कैप्चर नहीं कर पाता। हालांकि रंग थोड़े चटकीले होते हैं, लेकिन ठीक नज़र आते हैं। इसके अलावा ये फ़ोन 50MP मोड के साथ आपको पूरे रेज़ॉल्यूशन के साथ तस्वीरें लेने का मौका भी देता है। हालांकि इसके साथ भी तस्वीरों की क्वॉलिटी में बहुत ज़्यादा अन्तर नज़र नहीं आता, लेकिन शार्पनेस थोड़ी बढ़ जाती है। लेकिन इस 50MP मोड से फोटो में थोड़े ग्रेन दीखते हैं और कुछ जगहों पर रंग भी थोड़े फीके पड़ जाते हैं। इसके अलावा यहां पोर्ट्रेट मोड भी है, लेकिन ये भी सब्जेक्ट से बैकग्राउंड में बहुत अच्छे से अन्तर नहीं कर पाता, जिससे सब्जेक्ट पर हल्का सा ब्लर प्रभाव दिखता है।

लो-लाइट में भी इस कैमरा की परफॉरमेंस थोड़ी और कमज़ोर पड़ जाती है। बेहतर होगा कि आप रात के समय में night mode का इस्तेमाल करें। रात में ली गयी तस्वीरों में कई बार थोड़ी नॉइज़ या हल्की फ़्लेयरिंग की झलक दिखती है। सामने वाला 8MP का कैमरा दिन की तेज़ रौशनी में अच्छी तस्वीरें लेता है, लेकिन स्किन (त्वचा या आपके रंग) टोन थोड़ी बदल जाती है, साथ ही चेहरे की डिटेल भी उतनी सटीक नहीं है। हालांकि कीमत के अनुसार आप इसे परखें तो बेहतर होगा।

तो कुल मिलाकर, ये फ़ोन आपको प्राइमरी कैमरा के साथ अच्छी परफॉरमेंस देता है, ख़ासतौर से भरपूर रौशनी में। लेकिन कुछ जगह ऐसी हैं, जहां थोड़ा और बेहतर होता, तो ज़्यादा अच्छा था, ख़ासकर लो-लाइट और पोर्ट्रेट मोड में। वहीँ इसका 2MP का मैक्रो कैमरा यहां केवल नाम के लिए ही है।

Redmi 12 5G रिव्यु: बैटरी

Redmi 12 5G का बैटरी परफॉरमेंस वाकई काफी अच्छा है। फ़ोन में 5000mAh की बैटरी है। हैवी यूसेज के दौरान, जिसमें कैमरा का ज़्यादा इस्तेमाल, लगातार सोशल मीडिया पर बने रहना या पूरे दिन कंटेंट स्ट्रीमिंग करना, जैसी गतिविधियों के साथ भी ये बैटरी आराम से 5 घंटे का बैटरी बैकअप देती है। हालांकि अगर साधारण तौर पर करें जैसे WhatsApp, मेल करना, कॉलिंग, थोड़ी कंटेंट स्ट्रीमिंग इत्यादि, तो भी ये लगभग 6-7 घंटे चल जाती है।

एक जगह जहां Redmi 12 में कमी आती है, वो है इसकी चार्जिंग स्पीड। हालांकि बॉक्स में 22.5W का चार्जर दिया गया है, लेकिन ये Redmi 12 5G केवल 18W चार्जिंग सपोर्ट है, जिसका मतलब है, इसे 0 से 100% तक चार्ज होने में लगभग c2 घंटे का समय लगेगा।

रिव्यु वर्डिक्ट: क्या आपको Redmi 12 5G खरीदना चाहिए ?

Redmi 12 5G उनके लिए एक अच्छा विकल्प है, जो इस बजट को ध्यान में रखकर एक अच्छी परफॉरमेंस और गेमिंग वाला फ़ोन ढूंढ रहे हैं। फ़ोन का डिज़ाइन काफी आकर्षक है और इसकी बैटरी लाइफ भी लम्बी है, जो पूरा दिन आराम से आपका साथ देती है। हालांकि इस कीमत पर मिलने वाले अन्य स्मार्टफोनों की तुलना में, ये एक अच्छे कैमरा और चार्जिंग स्पीड के मामले में थोड़ा पीछे रह जाता है। हालांकि ये फ़ीचर इसे एक बुरा फ़ोन प्रमाणित नहीं करते हैं, लेकिन जिनके लिए बेहतरीन फोटोग्राफी या फ़ास्ट चार्जिंग ही प्राथमिकताएं हैं, उन्हें थोड़ा सोचना पड़ेगा। लेकिन अगर कैमरा आपकी पहली ज़रुरत नहीं है, तो इस कीमत पर काफी कम अच्छे 5G फ़ोन उपलब्ध हैं, जिनमें से ये एक है।

क्यों खरीदें ?

  • बेहतरीन डिज़ाइन
  • रोज़मर्रा के लिए अच्छी परफॉरमेंस
  • लम्बी चलने वाली बैटरी

क्यों ना खरीदें ?

  • ब्लोटवेयर और स्पैम नोटिफिकेशन
  • कैमरा
  • चार्जिंग स्पीड

Pooja ChaudharyPooja Chaudhary
Pooja has been covering technology and gadgets for more than 5 years. Most of her work has been centred around smartphones and smartphone apps, but she occasionally likes to dabble with content on people and relationships. She is also a bit of a TV junkie and is often trying to make time to catch up with her favourite shows and classic movies.

Related Articles

Imageमई 2024 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन

अप्रैल 2024 में कई मिड-रेंज और किफ़ायती स्मार्टफोन भारतीय बाज़ार में दाखिल हुए। इसी तरह मई 2024 का महीना भी स्मार्टफोन जगत में काफी दिलचस्प होने वाला है। इस महीने में कई नए लॉन्च होने वाले हैं, जिनकी चर्चा ज़ोरों पर है। कई स्मार्टफोनों के नामों की पुष्टि हो चुकी है, वहीँ कई फोनों की …

ImageXiaomi Redmi Note 8 Pro रिव्यु

लगभग 6 7 साल पहले इंडियन ब्रांड काफी अच्छा काम करते हुए अपनी डिवाइस में मीडियाटेक चिपसेट का इस्तेमाल करते हुए दिखाई देते थे। शाओमी ने कोई पहली बार स्नैपड्रैगन चिपसेट का इस्तेमाल नहीं किया लेकिन दमदार और बेहतर परफॉरमेंस चिपसेट के इस्तेमाल की तरफ इन्होने ही ध्यान दिया था। (Redmi Note 8 Pro Read …

ImageSamsung Galaxy M13 5G रिव्यु: 13,999 रूपए में एक अच्छा 5G स्मार्टफोन विकल्प

Samsung Galaxy M13 5G रिव्यु: संक्षिप्त विवरण सम्पादक की रेटिंग: 3.5/5 डिज़ाइन डिस्प्ले परफॉरमेंस बैटरी कैमरा खूबियाँ 90Hz डिस्प्ले लम्बी बैटरी लाइफ 50MP प्राइमरी कैमरा खामियाँ LCD डिस्प्ले 15W चार्जिंग फ्रंट कैमरा अच्छा नहीं है टेक्नोलॉजी की दौड़ में Samsung भी अब पीछे नहीं रहना चाहता है और इसीलिए लगभग हर महीने कंपनी का कोई …

ImageRealme 12x 5G 12,000 रुपए से कम में होगा लॉन्च, सामने आये सभी स्पेक्स

Realme Narzo 70 Pro के बाद कंपनी भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन पेश करने वाली है। इस बार रियलमी की नयी नंबर 12 सीरीज़ में एक और नया सदस्य जुड़ेगा। कंपनी पिछले कुछ समय से अपने नए फ़ोन Realme 12X 5G को टीज़ कर रही है। ये फ़ोन भारत में 2 अप्रैल, 2024 को आने …

ImageSamsung Galaxy M55 alternatives: 27,000 के बजट में ये सभी बेहतरीन फ़ोन देंगे सैमसंग के इस फ़ोन को टक्कर

इस महीने Samsung का Galaxy M55 5G भारतीय बाज़ार में लॉन्च हो गया है। कंपनी ने फ़ोन को मिड रेंज में 26,999 रुपए की कीमत पर पेश किया है, लेकिन इस रेंज में भारतीय बाज़ार में पहले से इसके कई अन्य बेहतरीन स्मार्टफोन उपलब्ध है। इसी बजट में POCO, HONOR, Redmi, Realme जैसी कंपनियों ने …

Discuss

1 Comment
Dilip kumar chourey
Dilip kumar chourey
@dilip_kajixuru
8 months ago

Redmi 12 5g dual sim card +1 memory card slot available

Reply