Realme Narzo 60x Hands-on रिव्यु: बजट स्मार्टफोन बाज़ार में एक ताकतवर दावेदार

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

बजट स्मार्टफोन में बढ़ती प्रतियोगिता के बीच Realme ने Narzo सीरीज़ में एक नया स्मार्टफोन Realme Narzo 60x लॉन्च किया है। अगर आप गौर करें तो ये स्मार्टफोन देखने में बिलकुल Realme 11X 5G जैसा ही है, जो पिछले महीने भारत में लॉन्च हुआ है और इसके स्पेसिफिकेशन भी काफी हद तक समान हैं। हालांकि डिज़ाइन में रियर पैनल पर जो टेक्सचर है, उसमें थोड़ा अंतर है, बाकी देखने में फ़ोन बिल्कुल एक जैसे हैं।

Narzo 60x को हमने थोड़ा इस्तेमाल किया है। फ़ोन में फुल एचडी+ 120Hz डिस्प्ले, MediaTek 6100+ चिपसेट, 50MP प्राइमरी सेंसर जैसे फ़ीचर मौजूद हैं और ये सब केवल 12,999 रुपए की शुरूआती कीमत पर मिलेगा। हालांकि ये Realme 11X के मुकाबले सस्ता है, लेकिन इसमें रैम भी 6GB से कम करके 4GB कर दी गयी है, लेकिन स्टोरेज वही 128GB है।

ये फ़ीचर कीमतों के अनुसार तो अच्छे हैं, लेकिन वास्तव में फ़ोन कैसा है, इसकी थोड़ी जानकारी आपको इस Realme Narzo 60x 5G क्विक रिव्यु में मिल जाएगी।


Realme Narzo 60x 5G कीमतें

  • 4GB + 128GB स्टोरेज – 12,999 रुपए
  • 6GB + 128GB स्टोरज – 14,499 रुपए

Realme Narzo 60x 5G: डिज़ाइन

Realme Narzo 60x 5G प्लास्टिक बॉडी के साथ आता है, लेकिन देखने में ये ग्लास रियर पैनल लगता है। फ़ोन पर एक बड़ा गोल कैमरा मॉड्यूल है और बाकी रियर पैनल पर आपको एक टेक्सचर नज़र आएगा। हमें ये फ़ोन हरे (Stellar Green) रंग में मिला है और इसके रियर पैनल पर जो पैटर्न या टेक्सचर है, उसे कंपनी ने InterstellarX का नाम दिया है। फ़ोन में साइड का फ्रेम भी मेटल से बना लगता है, लेकिन ये भी प्लास्टिक ही है। देखने में ये आपको आकर्षक लग सकता है, लेकिन तभी जब आपको कोई चमकता रंग पसंद हो। हालांकि सादे रंग पसंद करने वालों के लिए ये काले रंग में भी उपलब्ध है।

फ़ोन का डिज़ाइन अच्छा है, लेकिन ये पतला नहीं है। इसकी मोटाई 7.89mm है और साथ ही फ्लैट डिज़ाइन होने के कारण ये हाथ में उतना आरामदायक नहीं है, लेकिन ये समस्या आपको फ़ोन के साथ आने वाले कवर से नहीं आएगी। लेकिन इस बार कंपनी ने फ़ोन के साथ काले शेड का कवर दिया है, जिससे फ़ोन का डिज़ाइन उतना आकर्षक नहीं रह जाता। अभी तक सभी फोनों में पारदर्शी TPU कवर ही आये हैं, इसीलिए ये थोड़ा अजीब तो है।

इसमें दायीं साइड पर वॉल्यूम बटन और पावर बटन हैं और बायीं तरफ आप सिम लगा सकते हैं। निचली एज पर आपको ऑडियो जैक, माइक्रोफोन, स्पीकर और टाइप-सी पोर्ट मिलेंगे। कीमतों को देखते हुए मुझे इस फ़ोन के डिज़ाइन से कोई शिकायत नहीं है, लेकिन कवर पहले आये पारदर्शी कवरों जैसा होता, तभी बेहतर होता।

Realme Narzo 60x 5G: डिस्प्ले

Realme Narzo 60x 5G में 6.72-इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले है। इसमें 120Hz तक की डायनामिक रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 680 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलेगी। फ़ोन बाहर की रौशनी में रिफ्लेक्टिव है, लेकिन इस्तेमाल किया जा सकता है। स्क्रीन में भले ही 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ स्मूथ अनुभव मिलता है, लेकिन इसकी तुलना आप फ्लैगशिप फोनों से नहीं कर सकते और कीमतों के अनुसार न ही करनी चाहिए।

स्क्रीन पर हल्का ब्लू टिंट नज़र आता है, लेकिन डिस्प्ले सेटिंग्स में Screen Colour mode ऑप्शन में जाकर आप इसे Natural पर सेट करें और स्लाइडर को थोड़ा Warm साइड पर रखें, तो ये थोड़ा बेहतर हो जाता है। कुल मिलाकर इसका डिस्प्ले रोज़ के कामों के दौरान मुझे ठीक लगा।

Realme Narzo 60x 5G: कैमरा

Realme Narzo 60x 5G में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा f/1.8 अपर्चर के साथ और सेकेंडरी 2MP का पोर्ट्रेट लेंस शामिल हैं। रियर मॉड्यूल पर ही एलईडी फ़्लैश लाइट भी है, जो इन कैमरों के नीचे दी गयी है। सेल्फी के लिए इसमें 8MP का लेंस डिस्प्ले में ऊपर बीच में पंच-होल कटआउट में मौजूद है।

इसके पप्राइमरी कैमरा से तस्वीरें अच्छी आती हैं, लेकिन ये रंगों को थोड़ा बूस्ट कर देता है। हालांकि डिटेल अच्छी मिलती है। हमने इसे बहुत ज़्यादा टेस्ट नहीं किया है, लेकिन आप कुछ कैमरा सैंपल नीचे देख सकते हैं।

Narzo 60x 5G: सॉफ्टवेयर और परफॉरमेंस

Realme Narzo 60x 5G में ओक्टा कोर Dimensity 6100+ 6nm चिपसेट है। साथ में 6GB तक की LPDDR4x रैम और 128GB की UFS 2.2 स्टोरेज है। स्टोरेज आपको थोड़ी कम लग सकती है, लेकिन ऐसे में फ़ोन में मौजूद माइक्रो एसडी स्लॉट के साथ आप इसे 2TB तक बढ़ा सकते हैं। ये वही चिपसेट है, जिसके साथ पिछले महीने Realme 11x 5G को लॉन्च किया गया है। ये प्रोसेसर रोज़मर्रा के कामों को आसानी से कर लेता है। गेमिंग मैंने बहुत ज़्यादा टेस्ट नहीं की, लेकिन इस चिपसेट के साथ आप CoD और PUBG जैसे खेल भी खेल सकते हैं, लेकिन मीडियम ग्राफ़िक्स और फ्रेम रेट पर।

मैंने इसे कुछ ही समय इस्तेमाल किया है, जिसमें कई ऐप्स एक साथ चलायीं, कॉलिंग भी की और इस दौरान मुझे कोई लैग नहीं दिखा।

सॉफ्टवेयर साइड पर, Narzo 60x में Android 13 आधारित realmeUI 4.0 है। फ़ोन में कई ऐप्स पहले से मौजूद हैं, जैसे FinShell Pay, Paytm, Linkedin, Candy Crush, Josh, Netflix, Royal Match Game, इत्यादि।

Realme Narzo 60x 5G: बैटरी

Realme के इस नए बजट फ़ोन में भी 5,000 mAh की ही बैटरी है और फ़ोन के साथ आपको चार्जिंग केबल और 33W का अडैप्टर मिलता है। इस चार्जर के साथ फ़ोन को 0 से 100% तक चार्ज होने में लगभग 75-80 मिनट का समय लगता है। मेरे इस्तेमाल के दौरान में थोड़ी कंटेंट स्ट्रीमिंग की और बाकी कॉलिंग व कुछ ऐप्स का इस्तेमाल, तो मुझे इसे दिन भर में चार्ज करने की ज़रुरत नहीं पड़ी। फ़ोन में Power Saving Mode है, जिसके साथ ये आपको लगभग 2 दिन का बैटरी बैकअप दे सकता है।

REALME NARZO 60X 5G फर्स्ट इम्प्रेशन:

Realme Narzo 60x की कीमत 12,999 रुपए से शुरू होती है। इस कीमत पर ये आपको एक अच्छा डिज़ाइन ऑफर करता है, ख़ासतौर से युवाओं के लिए। फ़ोन देखने में सस्तेपन का अनुभव नहीं देता। डिस्प्ले और परफॉरमेंस भी रोज़मर्रा के अनुसार संतोषजनक है। इसके अलावा इस बजट में इसकी रियर कैमरा परफॉरमेंस भी अच्छी है, हालांकि सेल्फी कैमरा हमने अभी टेस्ट नहीं किया है, इसके लिए आपको हमारे रिव्यु का इंतज़ार करना होगा।

फ़ोन में दो वैरिएंट उपलब्ध हैं और 120Hz डिस्प्ले, 50MP प्राइमरी कैमरा, 33w फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे स्पेसिफिकेशन भी हैं, जो अपनी कीमत के अनुसार आपको निराश नहीं करते हैं।

Pooja ChaudharyPooja Chaudhary
Pooja has been covering technology and gadgets for more than 5 years. Most of her work has been centred around smartphones and smartphone apps, but she occasionally likes to dabble with content on people and relationships. She is also a bit of a TV junkie and is often trying to make time to catch up with her favourite shows and classic movies.

Related Articles

Imageफ़ास्ट USB-C पोर्ट के साथ iPhone 15 में मिल सकते हैं यह 8 फीचर्स

टेक दिग्गज Apple, एक्शन से भरपूर वर्ष के लिए अपनी कमर कस रही है। उम्मीद की जा रही है, कि स्मार्टफोन निर्माता अपने iPhone 15 सीरीज़ को इस साल के सितंबर माह तक लॉन्च कर देगी। हालाँकि, अभी iPhone 15 की आधिकारिक लॉन्च में बहुत समय बचा हुआ है, लेकिन लॉन्च से पहले ही फोन …

ImageRealme Narzo 50 Pro रिव्यु: रोज़मर्रा के इस्तेमाल के लिए 20,000 रूपए में एक अच्छा विकल्प

Realme Narzo 50 Pro रिव्यु का संक्षिप्त विवरण: सम्पादक की रेटिंग: 3.5/5 डिज़ाइन डिस्प्ले परफॉरमेंस बैटरी कैमरा खूबियाँ अच्छी परफॉरमेंस 90Hz AMOLED डिस्प्ले लम्बी बैटरी लाइफ हल्का डिज़ाइन खामियाँ एवरेज सेकन्डरी कैमरे ऑडियो क्वालिटी उतनी अच्छी नहीं है Realme ने Narzo सीरीज़ की शुरुआत सस्ते स्मार्टफोनों के साथ की थी। इस सीरीज़ में पिछले साल लॉन्च …

ImageRealme Narzo 50A क्विक रिव्यु, फर्स्ट इम्प्रैशन और FAQ (प्रश्न-उत्तर)

Realme ने अपनी Narzo सीरीज़ में दो और नए स्मार्टफोनों को जगह दी है – Realme Narzo 50A and Narzo 50i। ये दोनों ही एंट्री-लेवल रेंज में आने वाले स्मार्टफोन हैं, जिनमें कीमत के अनुसार बेहतर फीचर देने की कोशिश की गयी है। यहां आज हम इनमें से Narzo 50A पर रौशनी डालने वाले हैं, …

ImageMoto G64 5G भारत में लॉन्च; 15,000 के बजट में Redmi, Realme फोनों का तगड़ा दावेदार

15,000 के बजट में 5G स्मार्टफोनों की कतार में Motorola ने एक नया स्मार्टफोन जोड़ दिया है। कम्पनी ने आज ही भारतीय में नया Moto G64 5G लॉन्च किया है। ये 5G स्मार्टफोन MediaTek के Dimensity 7025 प्रोसेसर के साथ आया है। इसके अलावा फ़ोन में फुल एचडी+ LCD डिस्प्ले है और ये 6000mAh की …

ImageLava Blaze Pro 5G रिव्यु: बजट स्मार्टफोनों की रेस में एक मज़बूत दावेदार

भारत में मिड-रेंज में कई अच्छे स्मार्टफोन मौजूद हैं, लेकिन अगर बजट स्मार्टफोनों की बात करें, तो कुछ ही दावेदार हैं, जो 5G सपोर्ट के साथ अच्छा परफॉरमेंस देते हैं, जैसे Redmi 12 5G, Narzo 60x, Vivo T2x, इत्यादि । इसी श्रेणी में Lava ने भी अपना नया स्मार्टफोन Lava Blaze Pro 5G लॉन्च किया …

Discuss

Be the first to leave a comment.

Related Products