Lava Blaze Pro 5G रिव्यु: बजट स्मार्टफोनों की रेस में एक मज़बूत दावेदार

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

भारत में मिड-रेंज में कई अच्छे स्मार्टफोन मौजूद हैं, लेकिन अगर बजट स्मार्टफोनों की बात करें, तो कुछ ही दावेदार हैं, जो 5G सपोर्ट के साथ अच्छा परफॉरमेंस देते हैं, जैसे Redmi 12 5G, Narzo 60x, Vivo T2x, इत्यादि । इसी श्रेणी में Lava ने भी अपना नया स्मार्टफोन Lava Blaze Pro 5G लॉन्च किया है। ये कंपनी की Blaze सीरीज़ में नया स्मार्टफोन है, जिसमें 5G सपोर्ट के साथ 6.78-इंच की फुल एचडी+ 120Hz डिस्प्ले, Dimensity 6020 प्रोसेसर, 33W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फ़ीचर हैं, जो आपको इतने कम दाम एक साथ शायद ही किसी फ़ोन में मिलेंगे। हालांकि पेपर पर तो स्पेसिफिकेशन दिखने में अच्छे हैं, लेकिन क्या ये फ़ोन इस्तेमाल करने में उतना ही बेहतर अनुभव दे पायेगा ? आइये इस Lava Blaze Pro 5G रिव्यु में जानते हैं। 

Lava Blaze Pro 5G रिव्यु का संक्षिप्त विवरण

सम्पादक की रेटिंग: 3.7/5

डिज़ाइन

डिस्प्ले

सॉफ्टवेयर

परफॉरमेंस

कैमरा

बैटरी

Rating: 4 out of 5.

Rating: 3.5 out of 5.

Rating: 4 out of 5.

Rating: 3.5 out of 5.

Rating: 2.5 out of 5.

Rating: 3.5 out of 5.

सीधे जाएँ..


खूबियां

  • आकर्षक डिज़ाइन
  • 120Hz फुल एचडी+ डिस्प्ले 
  • स्टॉक एंड्राइड का अनुभव 
  • लम्बी बैटरी लाइफ 
  • अच्छी परफॉरमेंस

खामियां

  • बॉक्सी डिज़ाइन के साथ थोड़ा भारी है 
  • कैमरा एवरेज है 
  • स्टीरियो स्पीकर नहीं है

Lava Blaze Pro 5G की कीमतें


Lava Blaze Pro 5G रिव्यु: डिज़ाइन

फ़ोन के डिज़ाइन की बात करूँ तो, ख़ास तौर से इतनी कम कीमत पर, तो मुझे ये काफी आकर्षक लगा। बॉक्स जैसे डिज़ाइन के साथ आने वाले इस फ़ोन में फ्लैट डिस्प्ले और रियर पैनल है, जिन्हें एक प्लास्टिक फ्रेम से जोड़ा गया है। इसी फ्रेम में दायीं साइड पावर बटन, जिसे फिंगरप्रिंट सेंसर की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है और वॉल्यूम बटन भी हैं। दूसरी साइड पर सिम ट्रे स्लॉट है और नीचे की तरफ, ऑडियो  जैक,माइक्रोफोन, USB टाइप-सी पोर्ट और स्पीकर हैं। 

फ़ोन के रियर पैनल पर मैट फिनिश  के साथ ग्रेडिएंट फिनिश भी है, यानि थोड़ी रौशनी पड़ते ही, ये हल्का-सा चमकने लगता है। हमें यहां काले (Starry Night) रंग का मॉडल मिला है, जो ग्रेडिएंट फिनिश के साथ देखने में काफी आकर्षक लगता है। हालांकि आप इसका दूसरा सफ़ेद रंग का वैरिएंट भी चुन सकते हैं। 

इसके रियर पैनल पर ऊपर दो कटआउट में दो रियर कैमरे भी हैं, हालांकि यहां कोई कैमरा मॉड्यूल अलग से नहीं है, लेकिन कैमरे के आस-पास की जगह को ग्लास फिनिश दिया गया है, जिससे देखने में ये काफी अच्छा लगता है। नीचे Lava 5G की ब्रैंडिंग है। 

फ़ोन में मौजूद बटन काफी अच्छे से काम करते हैं और फिंगरप्रिंट सेंसर को स्पर्श करते ही, ये तेज़ी से अनलॉक भी होता है। फ़ोन में आगे थोड़े मोटे बेज़ेलों के साथ एक बड़ी डिस्प्ले है, जिसमें ऊपर पंच-होल कटआउट है। 

फ़ोन देखने में काफी अच्छा है, ख़ासतौर से अगर आप इसकी तुलना इस रेंज में उपलब्ध अन्य फोनों से करें, तो ये आपको और भी आकर्षक लगेगा। बॉक्स जैसा डिज़ाइन होने के कारण फ़ोन को पकड़ने में थोड़ी परेशानी हो सकती है, साथ ही इसकी मोटाई भी थोड़ी ज़्यादा 8.9mm है, लेकिन इसके लिए Lava ने इस फ़ोन के साथ कवर भी दिया है, जिसके साथ फ़ोन पर पकड़ अच्छी बनती है। 

Lava Blaze Pro 5G रिव्यु: डिस्प्ले

Lava Blaze Pro 5G में 6.78-इंच की फुल एचडी+ LCD डिस्प्ले है। चूंकि ये एक एलसीडी डिस्प्ले है, तो यहां AMOLED डिस्प्ले जैसे अनुभव की अपेक्षा ना करें, लेकिन फिर इसमें रंग ठीक दिखते हैं और ये भी ये काफी ब्राइट है और दिन में फुल ब्राइटनेस के साथ आप बाहर भी इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। 

इस कीमत पर अधिकतर फ़ोन 90Hz रिफ्रेश रेट तक ही सीमित हैं, लेकिन Blaze Pro में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट है, जिसका असर आप गेमिंग और UI में स्क्रॉलिंग के दौरान साफ़ देख पाएंगे।

डिस्प्ले में रंगों के लिए दो कलर प्रोफाइल हैं, मैंने इसे Normal प्रोफाइल में Warm टोन के साथ इस्तेमाल किया है। इसमें दूसरा Vivid प्रोफाइल है, जिसमें रंग थोड़े ज्यादा चटकीले नज़र आते हैं। इन दोनों में आप रंगों को Default, Warm या Cool रख सकते हैं। 

इसके Night Light विकल्प के साथ कम रौशनी में स्क्रीन का ब्लू लाइट एम्मिशन भी थोड़ा कम हो जाता है, जिससे आँखों पर कम दबाव पड़े। साथ ही इतनी कम कीमत पर ऑल्वेज़-ऑन डिस्प्ले फ़ीचर भी मौजूद है। 

डिस्प्ले अच्छी है, रंग प्राकृतिक नहीं है, लेकिन आँखों को परेशान करें, ऐसे भी नहीं दिखते। HDR सपोर्ट भी इसमें नहीं मिलेगा, लेकिन इस कीमत पर ये ना होना समझा जा सकता है। हालांकि इसमें Widevine L1 सपोर्ट है, जिसके साथ आप Netflix, Prime Video पर HD कंटेंट का लुत्फ़ उठा सकते हैं। 

ऑडियो का यहां आपको बहुत अच्छा अनुभव नहीं मिलेगा। इसमें एक स्पीकर है, जो काफी लाउड है, लेकिन ये स्टीरियो स्पीकर नहीं है। लेकिन आप ब्लूटूथ से बड्स या अन्य कोई स्पीकर इससे कनेक्ट करके, अपने अनुभव को बेहतर बना सकते हैं।

Lava Blaze Pro 5G रिव्यु: कैमरा

इस स्मार्टफोन में 50MP का मुख्य कैमरा, f/1.8 अपर्चर के साथ मिलता है और दूसरा AI कैमरा है। वहीँ सेल्फी के लिए स्क्रीन में ऊपर बीच में 8MP का पंच-होल सेल्फी कैमरा है। कैमरा UI काफी साधारण है। 

तस्वीरों की क्वॉलिटी की बात करें तो, इसका प्राइमरी सेंसर, कीमत के अनुसार अच्छा परफॉरमेंस देता है। ये 50MP का प्राइमरी सेंसर पिक्सल बिनिंग तकनीक के साथ 12.5MP की फोटो खींचता है, जिसमें काफी अच्छी डिटेल मिलती है। दिन के समय में इस कैमरा से लिए गए फोटो में डिटेल तो मिलती है, लेकिन डायनामिक रेंज बहुत अच्छी नहीं है। आप देख सकते हैं कि जहां थोड़ी घनी छाया है, उस हिस्से में ये तस्वीर को काला कर देता है। साथ ही तस्वीरों में रंग थोड़े बूस्ट किये हुए लगते हैं, उदाहरण के लिए, नीचे झूले वाली तस्वीर में लाल रंग असल में उतना लाल नहीं था, जितना इसमें दिख रहा है। हालांकि सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करने के अनुसार ये रंग अच्छे लगते हैं, लेकिन प्राकृतिक नहीं। 

वहीँ लो-लाइट में इस कैमरा का परिणाम बहुत अच्छा नहीं है। रात के समय में तस्वीरों में नॉइज़ साफ़ दिखाई देती है और डिटेल भी कम हो जाती है। हालांकि इसमें Night Mode है, जिससे तस्वीरों में ब्राइटनेस थोड़ी बढ़ जाती है, लेकिन फोटो में दिन के जैसी डिटेल नहीं मिलती। लेकिन रात में इंडोर लाइटिंग में ये अच्छे फोटो खींचता है, जैसे नीचे एक खिलौने के फोटो देखें तो, उसमें स्कूटर पर पड़ने वाली छाया और लाइट, दोनों साफ़ साफ़ तस्वीर में कैद हुई हैं।

हालांकि अगर आप कीमतों को ध्यान में रखकर देखें, तो कैमरा अगर बहुत अच्छा नहीं है, तो इसे बुरा भी नहीं कह सकते। 

सेल्फी के लिए इसमें आगे 8MP का सेंसर है और भरपूर रौशनी में इसके नतीजे भी अच्छे हैं, लेकिन लो-लाइट में आप इससे ज़्यादा उम्मीद ना करें, तो बेहतर है।  

कैमरा फीचरों में नाईट  मोड,पोर्ट्रेट, प्रो, वीडियो, फिल्म, ब्यूटी, GIF, स्लो-मोशन, टाइम-लैप्स, इंटेलीजेंट स्कैनिंग, इत्यादि शामिल हैं।

Lava Blaze Pro 5G रिव्यु: सॉफ्टवेयर

Lava के इस फ़ोन में Android 13 सॉफ्टवेयर है। इसमें आपको कोई कस्टम UI स्किन नहीं मिलेगी। मैं इससे पहले Oppo का फ़ोन इस्तेमाल कर रही थी, तो ये मेरे लिए थोड़ा अलग है, लेकिन ये काफी आसान और साफ़-सुथरी UI है। सबसे अच्छी बात ये है कि इसमें कोई ब्लोटवेयर नहीं है। फ़ोन में केवल Google की ऐप्स हैं, और आपको अपने अनुसार ऐप्स डाउनलोड करने के लिए भरपूर स्पेस मिलता है। हालांकि इसमें कितने अपडेट मिलेंगे, इसे लेकर कंपनी ने कुछ नहीं कहा है।


इस बजट में स्टॉक एंड्राइड के साथ आने वाला केवल यही एक 5G फ़ोन है। फ़ोन में Google का ही डायलर है, फोटो देखने के लिए कोई gallery या Photo ऐप भी अलग से नहीं है। Google Photos में ही आप फोटो देख सकते हैं। यानि यहां कोई थर्ड पार्टी ऐप्स आपको नहीं मिलेंगी।

Lava Blaze Pro 5G रिव्यु: परफॉरमेंस

Lava Blaze Pro 5G ओक्टा कोर MediaTek Dimensity 6020 7nm चिपसेट के साथ आया है। इसमें दो प्राइमरी Cortex-A76 कोर की क्लॉक स्पीड 2.2GHz है और बाकी के छः Cortex-A55 कोरों को 2.0 GHz की स्पीड पर क्लॉक किया गया है। साथ में Mali-G57 MC2 950MHz GPU है। इसमें 8GB तक की LPDDR4X रैम है और 128GB तक की UFS 2.2 स्टोरेज मिलती है। 

परफॉरमेंस के बारे में कहूं तो, रोज़ के कामों में मुझे कोई कमी  ,फिर चाहे वो मल्टी-टास्किंग हो या सोशल मीडिया सर्फिंग। मैंने दिन भर में इस पर कॉल के अलावा मैसेज, WhatsApp से फोटो भेजना, सोशल मीडिया ऐप्स का इस्तेमाल और थोड़ी गेमिंग भी की। फ़ोन कहीं रुकता नहीं है, हालांकि लम्बी गेमिंग में आपको फ्रेम ड्रॉप देखने को मिल सकते हैं। बेंचमार्क टेस्टिंग के दौरान भी फ़ोन ज़्यादा गर्म नहीं हुआ। 

इस फ़ोन पर आप हल्के गेम खेल सकते हैं, लेकिन हैवी गेम जैसे Asphalt 9, BGMI, जैसे गेम इस पर आप लम्बे समय तक नहीं खेल सकते हैं। हालांकि ग्राफ़िक्स और फ्रेम रेट को कम पर सेट करके आप इन खेलों को थोड़ी देर आनंद ले सकते हैं। 

हमने  इसकी  परफॉरमेंस को जांचने के लिए कुछ बेंचमार्क टेस्ट किये हैं, जिनके नतीजे आप नीचे देख सकते हैं। 

Honor 90 रिव्यु: बैटरी

इस बजट 5G स्मार्टफोन में 5000mAh की बिल्ट-इन बैटरी है और ये मेरे इस्तेमाल के दौरान एक दिन आराम से चलती है। सुबह फुल चार्ज करने के बाद, मैंने इस पर बेंचमार्क टेस्ट किये, कुछ कैमरा सैंपल भी क्लिक किये और साथ ही मैसेज, Phone, WhatsApp, Instagram, Hotstar जैसी ऐप्स का थोड़े-थोड़े समय इस्तेमाल किया। इसके बाद भी ये फ़ोन सुबह से रात तक आराम से चला, इस दौरान मैंने स्क्रीन को कई बार 120Hz पर भी इस्तेमाल किया। तो कुल मिलाकर बैटरी बैकअप अच्छा है। साथ ही इसमें 33W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फ़ोन के साथ 33W का चार्जर भी मिलता है। इस चार्जर के साथ इस फ़ोन की बैटरी लगभग 1 घंटे 45 मिनट में फुल  चार्ज हो जाती है। 

तो कीमत के अनुसार, फ़ोन की बैटरी और फ़ास्ट चार्जिंग काफी अच्छे हैं। 

रिव्यु वर्डिक्ट: क्या आपको Lava Blaze Pro 5G खरीदना चाहिए ?

मात्र 12,499 रुपए में Lava Blaze Pro 5G एक बेहतरीन बजट स्मार्टफोन है। अगर आप इसी बजट में एक अच्छी डिस्प्ले, लम्बी बैटरी लाइफ और भरोसेमंद चिपसेट के साथ एक फ़ोन चाहते हैं, तो आप इसे चुन सकते हैं। इसमें 120Hz डिस्प्ले, Dimensity 6020 चिपसेट, और स्टॉक एंड्राइड के साथ एक अच्छा अनुभव मिलता है। लेकिन अगर स्मार्टफोन में कैमरा आपकी प्राथमिकता है, तो आपको इस बजट में उपलब्ध अन्य स्मार्टफोन विकल्प देखने चाहिए। 

क्यों खरीदें?

  • आकर्षक डिज़ाइन
  • 120Hz फुल एचडी+ डिस्प्ले 
  • स्टॉक एंड्राइड का अनुभव 
  • लम्बी बैटरी लाइफ 
  • अच्छी परफॉरमेंस

क्यों नहीं खरीदें

  • बॉक्सी डिज़ाइन के साथ थोड़ा भारी है 
  • कैमरा एवरेज है 
  • स्टीरियो स्पीकर नहीं है
Pooja ChaudharyPooja Chaudhary
Pooja has been covering technology and gadgets for more than 5 years. Most of her work has been centred around smartphones and smartphone apps, but she occasionally likes to dabble with content on people and relationships. She is also a bit of a TV junkie and is often trying to make time to catch up with her favourite shows and classic movies.

Related Articles

ImageWhatsApp के वो छुपे हुए फ़ीचर जिन्हें जानकर आप चौंक जाएंगे

WhatsApp लगातार अपने यूज़र्स के लिए नए फ़ीचर लाता रहता है, जिससे ऐप सुविधाजनक और उपयोगी बनी रहे। किसी ख़ास कॉन्टैक्ट के लिए कस्टम नोटिफिकेशन लगाने से लेकर मैसेज पिन करने और अपना अवतार बनाने तक, इसमें कई ऐसे फ़ीचर हैं, जिन्हें बहुत से लोग नहीं जानते। ये ऐप अपने यूज़र्स को कई ऐसे ख़ास …

Image2022 के बेस्ट बजट स्मार्टफोन; किफायती रेंज में भारत में उपलब्ध बेहतरीन फ़ोन

2022 शुरू हो गया है। पिछले साल में कोरोना जैसी बीमारी से उभरने के बाद, स्मार्टफोन के बाज़ार में लगभग सभी बड़े ब्रैंड अपने नए फोनों के साथ नज़र आये। हालांकि मिड-रेंज और हाई-एन्ड स्मार्टफोनों की सूची में भी काफी नए फ़ोन सामने आये, लेकिन बजट स्मार्टफोन, जिनकी भारत में सबसे ज़्यादा मांग है, इस …

ImageSamsung Galaxy F23 5G रिव्यु

Samsung Galaxy F23 5G: रिव्यु समरी सम्पादक की रेटिंग – 3.75/5 डिज़ाइन डिस्प्ले कैमरा बैटरी परफॉरमेंस खूबियाँ बेहतरीन कैमरा अच्छी रंगीन डिस्प्ले 5G कनेक्टिविटी फ़ास्ट चार्जिंग UI अच्छी है खामियाँ Netflix के लिए HDR10 सपोर्ट नहीं है एवरेज साउंड क्वॉलिटी साधारण डिज़ाइन धूल से प्रोटेक्शन के लिए कोई रेटिंग नहीं है बॉक्स में चार्जर नहीं …

ImageiQOO Z9s 5G रिव्यु: 20,000 के बजट में एक पावरफुल परफ़ॉर्मर

iQOO Z9s सीरीज़ भारत में 19,999 रुपए की शुरूआती कीमत पर लॉन्च हुई है। इस सीरीज़ का बेस मॉडल iQOO Z9s 5G Dimensity 7300 प्रोसेसर के साथ आया है, जिसे हम कई फोनों में देख चुके हैं। चिपसेट के अलावा फ़ोन में Pro मॉडल के मुकाबले में ज़्यादातर फ़ीचर समान हैं और कीमतें कम। Z9s …

ImageInfinix GT 20 Pro रिव्यु: 25,000 के बजट में एक बेहतर गेमिंग फ़ोन

Infinix ने GT 10 Pro 5G के सक्सेसर Infinix GT 20 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया है। अपने प्रीडिसेस्सर की ही तरह ये भी एक गेमिंग फ़ोन है। हालाँकि इसे और बेहतर बनाने के लिए कंपनी के यहां कुछ ख़ास फ़ीचर जोड़े हैं। इस फ़ोन को लेकर कंपनी का उद्देश्य है 25,000 रुपए …

Discuss

Be the first to leave a comment.